Naval Kishor Fagana

Naval Kishor Fagana ��

* #दिं: 07 जुलाई 2025** े_श्रृंगार आरती दर्शन 🌸🙏*      *༺꧁🌺जय श्री सांवरिया सेठ जी🌺꧂༻** ालिक_म्हारो_सांवरो🙇🏻🙌🏻💞*
07/07/2025

* #दिं: 07 जुलाई 2025*
* े_श्रृंगार आरती दर्शन 🌸🙏*

*༺꧁🌺जय श्री सांवरिया सेठ जी🌺꧂༻*
* ालिक_म्हारो_सांवरो🙇🏻🙌🏻💞*

06/07/2025
* #दिं: 05 जुलाई 2025** े_श्रृंगार आरती दर्शन 🌸🙏*      *༺꧁🌺जय श्री सांवरिया सेठ जी🌺꧂༻** ालिक_म्हारो_सांवरो🙇🏻🙌🏻💞*
05/07/2025

* #दिं: 05 जुलाई 2025*
* े_श्रृंगार आरती दर्शन 🌸🙏*

*༺꧁🌺जय श्री सांवरिया सेठ जी🌺꧂༻*
* ालिक_म्हारो_सांवरो🙇🏻🙌🏻💞*

04/07/2025

पिछले हफ़्ते मुझे अपनी एक पोस्ट पर 40 से ज़्यादा रिएक्शन मिले! मुझे सपोर्ट करने के लिए आप सभी का धन्यवाद! 🎉

* #दिं: 01 जुलाई 2025** े_श्रृंगार आरती दर्शन 🌸🙏*      *༺꧁🌺जय श्री सांवरिया सेठ जी🌺꧂༻** ालिक_म्हारो_सांवरो🙇🏻🙌🏻💞*
01/07/2025

* #दिं: 01 जुलाई 2025*
* े_श्रृंगार आरती दर्शन 🌸🙏*

*༺꧁🌺जय श्री सांवरिया सेठ जी🌺꧂༻*
* ालिक_म्हारो_सांवरो🙇🏻🙌🏻💞*

* #दिं: 30 जून  2025** े_श्रृंगार आरती दर्शन 🌸🙏*      *༺꧁🌺जय श्री सांवरिया सेठ जी🌺꧂༻** ालिक_म्हारो_सांवरो🙇🏻🙌🏻💞*
30/06/2025

* #दिं: 30 जून 2025*
* े_श्रृंगार आरती दर्शन 🌸🙏*

*༺꧁🌺जय श्री सांवरिया सेठ जी🌺꧂༻*
* ालिक_म्हारो_सांवरो🙇🏻🙌🏻💞*

.🙏🏻🌻🙏🏻🌻🙏🏻🌻🙏🏻🌻🙏🏻*मूर्ख वह नहीं जो पढ़ नहीं सका,**मूर्ख तो वह है जिसने पढ़कर भी सोचना छोड़ दिया।*आजकल ज्यादातर रिश्ते का म...
30/06/2025

.🙏🏻🌻🙏🏻🌻🙏🏻🌻🙏🏻🌻🙏🏻
*मूर्ख वह नहीं जो पढ़ नहीं सका,*
*मूर्ख तो वह है जिसने पढ़कर भी सोचना छोड़ दिया।*

आजकल ज्यादातर रिश्ते का मतलब सिर्फ़ मतलब ही है.!!

🙏🏻🌸🙏🏻🌸🙏🏻🌸🙏🏻🌸🙏🏻

*अपमान का उत्तर संयमता से देना ही तुम्हारी महानता होगी।*

अगर मनचाहा सब कुछ मिलने लगा तो फिर, क्या सपने और क्या जिंदगी !

*🙏🏻🌹सुप्रभात🌹🙏🏻*
🙏🏻🌻🙏🏻🌻🙏🏻🌻🙏🏻🌻

आज के दर्शन श्री सांवलिया सेठ जी 🙏🙏🚩🚩 #दिं: 29 जून  2025* े_श्रृंगार आरती दर्शन 🌸🙏   ༺꧁🌺जय श्री सांवरिया सेठ जी🌺꧂༻ ालिक_...
29/06/2025

आज के दर्शन श्री सांवलिया सेठ जी 🙏🙏🚩🚩
#दिं: 29 जून 2025*
े_श्रृंगार आरती दर्शन 🌸🙏
༺꧁🌺जय श्री सांवरिया सेठ जी🌺꧂༻
ालिक_म्हारो_सांवरो🙇🏻🙌🏻💞

*🌳🦚आज की कहानी🦚🌳**💐💐ईश्वर पर भरोसा💐💐*एक राजा बहुत दिनों से पुत्र की प्राप्ति के लिए आशा लगाए बैठा था लेकिन पुत्र नहीं हु...
23/06/2025

*🌳🦚आज की कहानी🦚🌳*

*💐💐ईश्वर पर भरोसा💐💐*

एक राजा बहुत दिनों से पुत्र की प्राप्ति के लिए आशा लगाए बैठा था लेकिन पुत्र नहीं हुआ। उसके सलाहकारों ने तांत्रिकों से सहयोग लेने को कहा।

सुझाव मिला कि किसी बच्चे की बलि दे दी जाए तो पुत्र प्राप्ति हो जायेगी।

राजा ने राज्य में ढिंढोरा पिटवाया कि जो अपना बच्चा देगा,उसे बहुत सारा धन दिया जाएगा।

एक परिवार में कई बच्चें थे,गरीबी भी थी।एक ऐसा बच्चा भी था,जो ईश्वर पर आस्था रखता था तथा सन्तों के सत्संग में अधिक समय देता था।

परिवार को लगा कि इसे राजा को दे दिया जाए क्योंकि ये कुछ काम भी नहीं करता है,हमारे किसी काम का भी नहीं है।

इसे देने पर राजा प्रसन्न होकर बहुत सारा धन देगा
ऐसा ही किया गया। बच्चा राजा को दे दिया गया।

राजा के तांत्रिकों द्वारा बच्चे की बलि की तैयारी हो गई।

राजा को भी बुलाया गया। बच्चे से पूछा गया कि तुम्हारी आखिरी इच्छा क्या है ?

बच्चे ने कहा कि ठीक है ! मेरे लिए रेत मँगा दिया जाए रेत आ गया।

बच्चे ने रेत से चार ढेर बनाए। एक-एक करके तीन रेत के ढेरों को तोड़ दिया और चौथे के सामने हाथ जोड़कर बैठ गया उसने कहा कि अब जो करना है करें।

यह सब देखकर तांत्रिक डर गए उन्होंने पूछा कि ये तुमने क्या किया है?

पहले यह बताओ। राजा ने भी पूछा तो बच्चे ने कहा कि
पहली ढेरी मेरे माता पिता की है मेरी रक्षा करना उनका कर्त्तव्य था परंतु उन्होंने पैसे के लिए मुझे बेच दिया।

इसलिए मैंने ये ढेरी तोड़ी दूसरी मेरे सगे-सम्बन्धियों की थी। उन्होंने भी मेरे माता-पिता को नहीं समझाया।

तीसरी आपकी है राजा क्योंकि राज्य की प्रजा की रक्षा करना राजा का ही धर्म होता है परन्तु राजा ही मेरी बलि देना चाह रहा है तो ये ढेरी भी मैंने तोड़ दी।

अब सिर्फ अपने सद् गुरु और ईश्वर पर ही मुझे भरोसा है इसलिए यह एक ढेरी मैंने छोड़ दी है।

राजा ने सोचा कि पता नहीं बच्चे की बलि देने के पश्चात भी पुत्र प्राप्त हो या न हो,तो क्यों न इस बच्चे को ही अपना पुत्र बना ले।

इतना समझदार और ईश्वर-भक्त बच्चा है।इससे अच्छा बच्चा कहाँ मिलेगा ?

राजा ने उस बच्चे को अपना पुत्र बना लिया और राजकुमार घोषित कर दिया।

जो ईश्वर और सद् गुरु पर विश्वास रखते हैं,उनका बाल भी बाँका नहीं होता है।

हर मुश्किल में एक का ही जो आसरा लेते हैं,उनका कहीं से किसी प्रकार का कोई अहित नहीं होता है।

Address

Bairat

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Naval Kishor Fagana posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share