Balaghat news 24x7

Balaghat news 24x7 we want to serve a loyal and authentic news of balaghat district madhya pradesh

एक मंच,पूरा जिला,

22/09/2025

उन्नति प्रगति विकास सब पैदा हो रहे अपने बालाघाट में 😂🤣🤣🤣👌😂

चकाचक हाइवे... सन्नाटा फ्लाइओवर... बालाघाट

#भारत #हिन्दुस्तान

22/09/2025

बालाघाट जिले की ये कौन सी जगह है? पहचानने वाले ही बता पाएंगे...

ानो #बालाघाट_को_जानो

 #बालाघाट बालाघाट, मलाजखंड, बैहर एवं कटंगी में आयुष विभाग द्वारा सफाई मित्रों की स्वास्थ्य जांच की गई      17 सितंबर से ...
21/09/2025

#बालाघाट
बालाघाट, मलाजखंड, बैहर एवं कटंगी में आयुष विभाग द्वारा सफाई मित्रों की स्वास्थ्य जांच की गई

17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत 20 सितंबर को आयुष विभाग के चिकित्सकों ने नगरीय क्षेत्र के सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।

जिला आयुष अधिकारी डा मिलिंद चौधरी ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत 20 सितंबर को नगर पालिका बालाघाट, मलाजखंड, नगर परिषद बैहर एवं कटंगी में सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और दवाएं और स्वस्थ रहने के लिए मार्गदर्शन दिया गया। नगरपालिका बालाघाट में आयुष एवं होमियोपैथी डॉ दीपाली वाकड़े, डॉ रतन दीप पटेल एवं डॉ विनोद धुर्वे ने सफाई मित्रों के स्वास्थ्य की जांच की । इसी प्रकार शासकीय आयुर्वेद चिकित्सालय एवं होम्योपैथी औषधालय बैहर की डा हवेलियां कुतरे, डा देवेश चौहान एवं डा मयंक उईके द्वारा बैहर नगरपालिका के सफ़ाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। नगरपालिका कटंगी में डॉ मृदुल चौकसे, डॉ विशाखा मेश्राम, डॉ पुष्पराज धुर्वे एवं पैरामेडिकल स्टाफ़ नंदोरा, जरमोहगाँव एवं परसवाड़ा ने उपस्थित रहकर सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।

19/09/2025

बालाघाट की वादियाँ... ये मौसम और हसीं सफऱ

अत्यंत दुःखद....
19/09/2025

अत्यंत दुःखद....

अबोबो... अपने बालाघाटी तो जोरदार धूम मचा रहे सोशल मीडिया में... बस देखना है कि अपने बालाघाटी भाई लोग इनको पहचानते हैं कि...
18/09/2025

अबोबो... अपने बालाघाटी तो जोरदार धूम मचा रहे सोशल मीडिया में... बस देखना है कि अपने बालाघाटी भाई लोग इनको पहचानते हैं कि नहीं?

कौन कौन किसको जानता है?

शायद हम पहली पीढ़ी हैं, जिसने लोगो के नामो से योजनाओं परियोजनाओं का नामकरण देखा है, और बाद में सिर्फ पद के नामो से नामकरण...
18/09/2025

शायद हम पहली पीढ़ी हैं, जिसने लोगो के नामो से योजनाओं परियोजनाओं का नामकरण देखा है, और बाद में सिर्फ पद के नामो से नामकरण देखा है... पहली और आख़री पीढ़ी....

उदाहरण :- इंदिरा आवास योजना... प्रधानमंत्री आवास योजना

BJP INDIA Balaghat City Real Congress

2.5 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर धारी... बैहर की राजकुमारी,नाम?देखते हैं कितनी समझ है सोशल मिडिया की आपको बालाघाटी Baihar New...
17/09/2025

2.5 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर धारी... बैहर की राजकुमारी,नाम?

देखते हैं कितनी समझ है सोशल मिडिया की आपको बालाघाटी
Baihar News 24×7

16/09/2025

किसी ने अपवाह उड़ा दिया था कि बैहर से मोहगांव की सड़क गायब हो गई है, माथा चकराया, देखने गए तो पता चला कि गप्प उड़ाया गया है, सड़क तो है... हल्की हल्की दिख भी रही है, गड्डे तो एकाद जगह ही हैं...हम सब मस्त हैं, एक नंबर

#रोड

सोशल मिडिया के सितारे अपने बालाघाटी.... जिले का नाम रोशन करेंगे, कुछ तो बड़ा करेंगे
11/09/2025

सोशल मिडिया के सितारे अपने बालाघाटी.... जिले का नाम रोशन करेंगे, कुछ तो बड़ा करेंगे

07/09/2025

अजब गजब जुगलबंदी...

Address

Kali Putli Chock
Balaghat
481001

Telephone

+918989054050

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Balaghat news 24x7 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Balaghat news 24x7:

Share