Ghanshyam singh

Ghanshyam singh हम वही बनते हैं जो हम सोचते है...... जैसे लोगों के साथ अपना समय बिताते हैं. जिनके साथ उठते बैठते हैं

28/11/2025
28/11/2025
27/11/2025

— अज्ञेय 🌻

27/11/2025

❤️❤️ जिंदगी में एक बार ऐसा समय जरूर आता है जब आप सफल हो जाते हैं तो आपकी सारी कमियां, आपके ऐब, आपकी गलतियां भी लोगों को हुनर नजर आती है...................🙏

27/11/2025

गलतियां हमें कमजोर नहीं
और भी बेहतर बनाती है।
सिर्फ सीखते जाओ।

🌹HAPPY MORNING 🌹    किसी के लिए समर्पण करना मुश्किल नहीं है, मुश्किल है, उस व्यक्ति को ढूंढना.. जो आप के समर्पण की कद्र ...
26/11/2025

🌹HAPPY MORNING 🌹
किसी के लिए समर्पण करना
मुश्किल नहीं है, मुश्किल है,
उस व्यक्ति को ढूंढना..
जो आप के समर्पण की कद्र करें !!!
❤️ अनंत सुप्रभात 🙏gs👏💕

16/11/2025

🌹 HAPPY SUNDAY 🌹
दुसरो को सुनाने के लिए अपनी
आवाज ऊँची मत करो बल्कि
अपना व्यक्तित्व इतना ऊँचा बनाओ
कि आपको सुनने के लिए
लोग इंतज़ार करे..!⭐
भला का उल्टा लाभ,
दया का उल्टा याद,
भला करके देखिए लाभ में रहेंगे
दया करके देखिए याद में रहेंगे..!!
💔अनंत सुप्रभात 🙏❤️gs ✨🤝

15/11/2025

डेढ़ महीना गांव में ठहर जाओ,तो गाँववाले बतियाएंगे "लगता है इसका नौकरी चला गया है
सुबह दौड़ने निकल जाओ तो फुसफुसाएंगे “लग रहा इसको शुगर हो गया है ...."
कम उम्र में ठीक ठाक कमाना शुरू कर दिये तो आधा गाँव मान लेगा कि बाहर में दू नंबरी काम करता है।
जल्दी शादी कर लिये तो “बाहर कुछ इंटरकास्ट चक्कर चल रहा होगा इसलिये बाप जल्दी कर दिये "।
शादी में देर हुईं तो_" ओकरे घरवा में बरम बा!....लइका मांगलिक है कवनो गरहदोष है, औकात से ढेर मांग रहे है "।
बिना दहेज़ का कर लिये तो “ लड़की प्रेगनेंट थी पहले से, इज़्ज़त बचाने के चक्कर में अरेंज में कन्वर्ट कर दिये लोग"।
खेत के तरफ झाँकने नही जाते तो “अबहिन बाप का पैसा है तनी"।
खेत गये तो “ देखे ना,अब चर्बी उतरने लगा है "।
मोटे होकर गांव आये तो कोई खलिहर ओपिनियन रखेगा “ बीयर पीता होगा "।
दुबले होकर आये तो “ लगता है गांजा चिलम पीता है टीबी हो गया "।
बाल बढ़ा के जाओ तो, लगता है, ई कोनो ड्रामा कंपनी में नचनिया का काम करता है....।
कुल मिलाकर गाँव में बहुत मनोरंजन है.....

इसलिये वहाँ से निकले लड़के की चमड़ी इतनी मोटी हो जाती है कि आप बाहर खडे होकर गरियाइये वो या तो कान में इयरफोन ठूंस कर सो जायेगा या फिर उठकर आपको लतिया देगा लेकिन डिप्रेशन में न जायेगा.......।
इस पर ज़ब गाँव से निकला लड़का बहुत उदास दिखे तो समझना कोई बड़ी त्रासदी है......💛

Address

Delhi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ghanshyam singh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share