Ballia fame

Ballia fame ballia page हमारा उद्देश्य बलिया की सुप्रसिद

 #ददरी_मेला 📍जो बलिया शहर से 5 किमी (3.1 मील) दूर, NH 31 के पास और बलिया शहर के बस स्टेशन से 3 किमी (1.9 मील) की दूरी पर...
12/08/2024

#ददरी_मेला 📍
जो बलिया शहर से 5 किमी (3.1 मील) दूर, NH 31 के पास और बलिया शहर के बस स्टेशन से 3 किमी (1.9 मील) की दूरी पर आयोजित किया जाता है। बलिया का ददरी मेला हर वर्ष कार्तिक पूर्णिमा से आरम्भ होता है। इसमें मुख्यतः पशुओं का ,दैनिक उपयोग की वस्तुओं का क्रय-विक्रय किया जाता है। इस मेले की ऐतिहासिकता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि चीनी यात्री #फाह्यान तक ने इस मेले का अपनी पुस्तक में जिक्र किया है। यह मेला महर्षि भृगु के शिष्य दर्दर मुनी के सम्मान में सालाना आयोजित किया जाता है। यह एक महीने का मेला दो चरणों में आयोजित किया जाता है। पहला चरण कार्तिक पूर्णिमा की शुरुआत से दस दिन पहले शुरू होता है, जिसके दौरान व्यापारी बिक्री / खरीद के लिए पूरे भारत से मवेशियों की कुछ उत्कृष्ट नस्लें लाते हैं.
ददरी मेला बलिया जिले की पहचान जैसा है. तकरीबन महीने भर चलने वाले इस लाजवाब और अनूठे मेले की शुरुआत कार्तिक पूर्णिमा से हो जाती है. ये दिन हिंदू श्रद्धालुओं के बहुत खास होता हैं. गंगा में स्नान, दान और पूजन के साथ बलिया के आस पास के लोग महर्षि भृगु के मंदिर में जा कर उन्हें जल चढ़ाते हैं. ये भी रिवायत है कि पूर्णिमा के दिन इन कार्यक्रमों के बाद लोग सपरिवार गुड़ की जिलेबी या अपनी रुचि से दूसरी मिठाइयां खाते हैं. बहुत से लोगों के लिए ‘जिलेबी’ खाने का ये कार्यक्रम ददरी मेले में ही होता है. इस इलाके में प्रचलित भोजपुरी में इसे जिलेबी ही कहते हैं. भृगु ही वे ऋषि हैं जिन्होंने विष्णु की छाती पर लात मारी थी. इससे जुड़ी बहुत सी कथाएं लोक में प्रचलित हैं, लेकिन एक बात जो समझ में आती है वो ये कि धार्मिक मान्यता के मुताबिक जगत्पालक विष्णु व्यवस्था के प्रतीक हैं और उन पर चरण प्रहार का ऋषि का फैसला विद्रोह का. लगता है कि इसी मिथकीय विद्रोह ने बलिया के पानी को बगावत की धार दे दी. यही वजह है कि बलिया वालों को बागी बलिया कहना सुनना अच्छा लगता है. जन सामान्य के लिए ददरी के मेला का आकर्षण यहां आने वाला सर्कस, जादू के खेल, नौटंकी और मीना बाज़ार को लेकर होता है. साथ ही अलग अलग क्षेत्रों में बनाए जाने वाले कपड़ों की दुकाने भी बड़ी संख्या में यहां आती है. वैसे तो किसी भी मेले की तरह ही यहां भी जरूरत की हर छोटी बड़ी चीजें लोगों को एक जगह अपेक्षाकृत रियायती दाम पर मिल जाती हैं. कभी बिहार के आरा, छपरा, बक्सर से लेकर ग़ाज़ीपुर, आज़मगढ़ बनारस जैसी जगहों से भी लोग ददरी मेले में आ कर खरीददारी और मेले का लुत्फ उठाया करते रहे हैं.

पारंपरिक मिठाइयों का जलवा कायम
अब तो दूसरी जगहों के मेलों की ही तरह ददरी में भी तरह तरह के फूड स्टॉल लगने लगे हैं. लेकिन यहां पारंपरिक तौर पर गुड़ से बनी ‘जिलेबी’ का ही राज रहा है. जिन लोगों ने अपने छटेपन में इसका रसीला जायका चखा है, उनके लिए मेले का जायका वही जिलेबी ही है. इसके अलावा बलिया में खास तौर से बनने वाली चीनी की मिठास में पगी, मैदे और खोए से गोल गोल टिकरी का स्वाद भी लोगों को लुभाता है. आकार में ये मिठाई न तो बहुत बड़ी होती है और न छोटी. किसी किसी को ये चपटा किए गए गुलाब जामुन की तरह लग सकती है. बड़ी ही आसानी से इसके रसिया दो से तीन टिकरी खा कर ही कम या ज्यादा मिठाई खाने के बारे में सोचते हैं.

मीना बाजार
महिलाओं के लिए खास आकर्षण मेले का मीना बाजार होता है. नाम के मुताबिक ही इसमे उनकी रूचि का सब कुछ मिलता है. चूड़िया, बिंदी, तेल, इत्र और सजने सवंरने का सारा सामान इसमें मिलता है. शादियों का मौसम शुरु होने के ठीक पहले लगने वाले इस मेले में बहुत सारे लोग पहले के समय में अपने बेटे- बेटियों की शादी के लिए भी सामान खरीद कर रख लिया करते थे.

मेले का एक बड़ा हिस्सा मनोरंज का होता है. इसमें मनोरंजन की पारंपरिक विधाएं पूरे दमखम के साथ दिखती है. आम तौर पर सरकस यहां आता ही है. इसके अलावा नौटंकी, जादू का खेल और मौत का कुआं वगैरह खूब शानदार ढंग से चलता है. गंगा की गोदी में चलने वाले इस मेले में अब भी अदब और अदीबों की परंपरा कायम है. यहां कवि सम्मेलन और मुशायरे में देश के दिग्गज कवि और शायर शामिल होते हैं. ध्यान रखने वाली बात है कि भारतेंदु हरिश्चंद्र ने मेले में हिंदी को लेकर ऐतिहासिक भाषण दिया था जिसे आज भी पढ़ाया बताया जाता है. आज भी सांस्कृतिक आयोजन भारतेंदु मंच के तहत ही किए जाते हैं.

नोट. इसके बारे में आप भी आगे कुछ लिख सकते है। 🙏

11/04/2024

Please follow the page

भोजपुरी का बवाल
10/04/2024

भोजपुरी का बवाल

"cement craft कमाल भोजपुरी में 😱😱" search- #...

09/02/2023

दारू महंगा हो गईल बा जी..🤣

20/01/2023
Subscribe our you tube chanal for more updates
17/01/2023

Subscribe our you tube chanal for more updates

News and history

Follow our Instagram for more updates
17/01/2023

Follow our Instagram for more updates

17/01/2023

** ज़िन्दगी कितनी लम्बी और बड़ी है मायने नहीं रखता, उनन दिनों में कितना जिया मायने रखता है**

बलिया का लाल मनन दूबे की अंतिम विदाई आपके ज़िन्दगी को दर्शाती है मनन दूबे नमन आपको 🙏🙏🙏

🙏जयंती विशेष 🙏 #बागी  #बलिया  #मंगल
19/07/2022

🙏जयंती विशेष 🙏
#बागी
#बलिया
#मंगल

🙏बाबा बालेश्वर नाथ 🙏
14/07/2022

🙏बाबा बालेश्वर नाथ 🙏

    घुघुआ मानाउपजे धानापुरानी भीति गिरलीनई भीति उठलीओनिए से आवेलेबबुनी के मामानाक कान छेदावेलेबाली पहिनावेलेसम्हरिए बुढ़...
13/07/2022




घुघुआ माना
उपजे धाना
पुरानी भीति गिरली
नई भीति उठली
ओनिए से आवेले
बबुनी के मामा
नाक कान छेदावेले
बाली पहिनावेले
सम्हरिए बुढ़िया माई
कपार फूट जाई।

भोजपुरी बेल्ट में ऐसा बचपन एंजॉय करने वाली हमारी पीढ़ी शायद आखिरी थी 😇

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ballia fame posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ballia fame:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share