Ballia News - बलिया समाचार

Ballia News - बलिया समाचार बलिया का हर न्यूज़ आप तक सबसे तेज ।
BALLIA NEWS ( बलिया समाचार ) न्यूज़ सबसे तेज आप तक

16/09/2025

गोरखपुर मे 19 वर्षीय छात्र दीपक गुप्ता को मुँह में गोली मार कर हत्या..अति दुखद !
👇🏻👇🏻👇🏻

15/09/2025

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खत्म होने के बाद एक ऐसा वाकया हुआ जिसने सबको हैरान कर दिया। पाकिस्तानी टीम मैच...
15/09/2025

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खत्म होने के बाद एक ऐसा वाकया हुआ जिसने सबको हैरान कर दिया। पाकिस्तानी टीम मैच के बाद मैदान में हाथ मिलाने के लिए भारतीय खिलाड़ियों का इंतजार करती रही, लेकिन भारतीय टीम बिना हाथ मिलाए ही सीधे अपने ड्रेसिंग रूम की ओर चली गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम का दरवाजा भी बंद कर लिया और पाकिस्तानी प्लेयर्स से मुलाकात नहीं की। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बहस छिड़ गई है।

रूस के कामचटका क्षेत्र के पूर्वी तट के पास 7. 1 तीव्रता का भूकंप आया है. इसका केंद्र 10 किमी की गहराई पर था. भूंकप की वज...
13/09/2025

रूस के कामचटका क्षेत्र के पूर्वी तट के पास 7. 1 तीव्रता का भूकंप आया है. इसका केंद्र 10 किमी की गहराई पर था. भूंकप की वजह से 300 किमी के दायरे में आने वाले समुद्र तटों पर सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. ये झटके कामचटका प्रायद्वीप में आए 8. 8 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के एक महीने बाद आए हैं. कामचटका प्रायद्वीप एक ऐसा इलाका है, जहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं. पिछले महीने आए भूकंप की वजह से रूस, अमेरिका, जापान, हवाई, चिली, कोस्टा रिका और अन्य देशों में भी सुनामी की चेतावनी जारी हुई थी

| |

दिल्ली और बॉम्बे हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। दिल्ली हाईकोर्ट को मिले धमकी भरे ई-मेल में कहा गया है कि जज ...
12/09/2025

दिल्ली और बॉम्बे हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। दिल्ली हाईकोर्ट को मिले धमकी भरे ई-मेल में कहा गया है कि जज रूम में तीन बम रखे गए हैं। इसके साथ ही दोपहर दो बजे तक कोर्ट परिसर खाली करने की बात कही गई है। हालांकि, अब तक पुलिस और सुरक्षाकर्मियों को सर्च ऑपरेशन के दौरान दिल्ली या बॉम्बे हाईकोर्ट परिसर में कोई भी संदिग्ध सामान नहीं मिला है।

धमकी के बाद दिल्ली हाईकोर्ट परिसर खाली कराया गया। वकील और जज हाईकोर्ट से बाहर निकल चुके हैं। दिल्ली हाई कोर्ट की ऑफिशियल मेल आईडी पर धमकी आई है। मेल में साफ लिखा है कि दोपहर की नमाज के बाद दिल्ली हाईकोर्ट में धमाका होगा। इसी वजह से सुरक्षा अधिकारियों ने पहले दिल्ली हाईकोर्ट ही खाली कराया है। मेल कहां से आया जांच की रही है।

तमिलनाडु को बदनाम करने की कोशिश
मेल में कहा गया है कि तमिलनाडु ने पाकिस्तान के साथ हाथ मिला लिए हैं और कोर्ट परिसर में तीन बम रखे गए हैं। इसके साथ ही दो बजे तक परिसर खाली करने की चेतावनी दी गई है। हाईकोर्ट स्टाफ को संबोधित करते हुए मेल में लिखा गया है कि डॉ. शाह फैसल नाम के शिया मुस्लिम ने पटना में 1998 के बम विस्फोट को दोहराने के लिए कोयंबटूर में पाकिस्तानी आईएसआई सेल के साथ सफलतापूर्वक संपर्क स्थापित कर लिया है।

11/09/2025

लखनऊ में भीषण दुर्घटना…टैंकर से टकराकर रोडवेज बस खाई में पलटी, पांच की मौत… दुर्घटनास्थल पर मची है अफरा तफरी
👇👇

09/09/2025

#जिला_बलिया
गांव बंजारी सराया
श्री राम नवमी यादव जी के पुत्र बेचन यादव जी के जन्मदिन के अवसर पर गाँव में भव्य भंडारा आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बजरंगी, गोलू और रमेश की अगुवाई में सैकड़ों साधु-संत और ग्रामीणों ने श्रद्धापूर्वक प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे का आयोजन भाईचारे और सामाजिक एकता के प्रतीक के रूप में हुआ।

भारतेन्दु हरिश्चन्द्र (9 सितंबर 1850-6 जनवरी 1885) आधुनिक हिंदी साहित्य के पितामह कहे जाते हैं। वे हिन्दी में आधुनिकता क...
09/09/2025

भारतेन्दु हरिश्चन्द्र (9 सितंबर 1850-6 जनवरी 1885) आधुनिक हिंदी साहित्य के पितामह कहे जाते हैं। वे हिन्दी में आधुनिकता के पहले रचनाकार थे। इनका मूल नाम 'हरिश्चन्द्र' था, 'भारतेन्दु' उनकी उपाधि थी। उनका कार्यकाल युग की सन्धि पर खड़ा है। उन्होंने रीतिकाल की विकृत सामन्ती संस्कृति की पोषक वृत्तियों को छोड़कर स्वस्थ परम्परा की भूमि अपनाई और नवीनता के बीज बोये। हिन्दी साहित्य में आधुनिक काल का प्रारम्भ भारतेन्दु हरिश्चन्द्र से माना जाता है। भारतीय नवजागरण के अग्रदूत के रूप में प्रसिद्ध भारतेन्दु जी ने देश की गरीबी, पराधीनता, शासकों के अमानवीय शोषण का चित्रण को ही अपने साहित्य का लक्ष्य बनाया। हिन्दी को राष्ट्र-भाषा के रूप में प्रतिष्ठित करने की दिशा में उन्होंने अपनी प्रतिभा का उपयोग किया। ब्रिटिश राज की शोषक प्रकृति का चित्रण करने वाले उनके लेखन के लिए उन्हें युग चारण माना जाता है।

भारतेन्दु बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। हिन्दी पत्रकारिता, नाटक और काव्य के क्षेत्र में उनका बहुमूल्य योगदान रहा। हिन्दी में नाटकों का प्रारम्भ भारतेन्दु हरिश्चन्द्र से माना जाता है। भारतेन्दु के नाटक लिखने की शुरुआत बंगला के विद्यासुन्दर (1867) नाटक के अनुवाद से होती है। यद्यपि नाटक उनके पहले भी लिखे जाते रहे किन्तु नियमित रूप से खड़ीबोली में अनेक नाटक लिखकर भारतेन्दु ने ही हिन्दी नाटक की नींव को सुदृढ़ बनाया। उन्होंने 'हरिश्चन्द्र चन्द्रिका', 'कविवचनसुधा' और 'बाला बोधिनी' पत्रिकाओं का संपादन भी किया। वे एक उत्कृष्ट कवि, सशक्त व्यंग्यकार, सफल नाटककार, जागरूक पत्रकार तथा ओजस्वी गद्यकार थे। इसके अलावा वे लेखक, कवि, सम्पादक, निबन्धकार, एवं कुशल वक्ता भी थे। भारतेन्दु जी ने मात्र चौंतीस वर्ष की अल्पायु में ही विशाल साहित्य की रचना की। उन्होंने मात्रा और गुणवत्ता की दृष्टि से इतना लिखा और इतनी दिशाओं में काम किया कि उनका समूचा रचनाकर्म पथदर्शक बन गया।

धनबाद के कतरास में लगभग 4,5 घर को जमीन खा गई,प्रशाशन का कहना है 5 से 6 लोगों की मौत हुई। अंदाजा लगाइए क्या एक घर में एक ...
09/09/2025

धनबाद के कतरास में लगभग 4,5 घर को जमीन खा गई,प्रशाशन का कहना है 5 से 6 लोगों की मौत हुई। अंदाजा लगाइए क्या एक घर में एक ही आदमी था। सर्विस वैन 400 फिट गहराई में समा गई।कुछ लोगों को रेस्क्यू किया गया है।

09/09/2025

बिहार में नेपाल हिंसा के बाद सीमावर्ती क्षेत्रों में हाई अलर्ट, सीमा हुई सील

अररिया: नेपाल में ओली सरकार के खिलाफ हो रहे उग्र प्रदर्शन के कारण अररिया जिले से सटे नेपाल बॉर्डर पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बॉर्डर पर सुरक्षा बल अलर्ट हैं और नेपाल से भारत प्रवेश करने वालें लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

सीमावर्ती क्षेत्रों में अलर्ट: गौरतलब है कि अररिया जिले से नेपाल की खुली सीमा लगभग 85 किलोमीटर है. नेपाल बॉर्डर से सटे अररिया के घुरना थाना, बसमतिया, फुलकाहा, जोगबनी, कुआड़ी और सिकटी थाना क्षेत्र में अलर्ट किया गया है.

बिहार के सात जिलों का बॉर्डर सील: बता दें कि बिहार के सात जिलों का बॉर्डर सील किया गया है. जिसमें पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, अररिया, सुपौल, पूर्वी चंपारण और किशनगंज शामिल है. एसएसबी 56वीं और एसएसबी 52वीं द्वारा भी खुली सीमा पर नजर रखी जा रही है.

''अररिया जिले से सटे नेपाल बॉर्डर पर स्थित सभी सीमावर्ती थाना और एसएसबी को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही नेपाल से भारत प्रवेश करने वालों पर नजर रखी जा रही है''. -अंजनी कुमार, पुलिस अधीक्षक, अररिया

पड़ोसी मुल्क नेपाल में फेसबुक, इंस्टाग्राम समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगाए जाने को लेकर युवक सड़कों पर उतर ...
08/09/2025

पड़ोसी मुल्क नेपाल में फेसबुक, इंस्टाग्राम समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगाए जाने को लेकर युवक सड़कों पर उतर आए. काठमांडू समेत कई शहरों में जमकर तोड़फोड़ और आगजनी हुई है. हालात पर काबू पाने के लिए कर्फ्यू लगाया गया और सेना की तैनाती की गई है. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि सरकार बैन हटाए और पारदर्शिता लाए.

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Ramaesawr Kumar, Sonu Kushwaha, Shivjee Prasad Yadav, Shi...
05/09/2025

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Ramaesawr Kumar, Sonu Kushwaha, Shivjee Prasad Yadav, Shivangi Kumari, Sanjeev Kumar, Annpurna Rai, संजय चौधरी, Hamara Purvanchal

Address

Ballia
277001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ballia News - बलिया समाचार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ballia News - बलिया समाचार:

Share