Abhay Yadav

Abhay Yadav Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Abhay Yadav, Digital creator, Dopahi agarouli, Ballia.

13/09/2025

शराब *पीने* वाले को *शराबी* कहते हैं,
तो *चाय पीने* वाले को क्या कहेंगे? 😃😆😁😝😋

1. चायबाज़ 😆
2. चायी ❤️
3. चाबी 😂
4. चाय प्रेमी 😜

11/09/2025

*"हर अंधेरा एक नए उजाले की निशानी है 🌅✨*
*बस भरोसा रखो, समय चाहे जैसा भी हो, गुजर ही जाता है।"*
Dhruv Rathee

जिन चीजों को पहले एमएमएस कहा जाता था,आज कल इसे फेसबुक पर कंटेट कहा जाता है..👌👏💔
30/08/2025

जिन चीजों को पहले एमएमएस कहा जाता था,
आज कल इसे फेसबुक पर कंटेट कहा जाता है..👌👏💔

30/08/2025

प्रेमानंद महाराज को सैकड़ो लोग किडनी देने के लिए तैयार हैं...

जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी को आंखें दान करने के लिए कोई आगे क्यों नहीं आया...?🤔🤔

बिहार में 38 जिले ही है... 😁😂 क्या नेता बनेगा रे तू
20/08/2025

बिहार में 38 जिले ही है... 😁😂 क्या नेता बनेगा रे तू

20/08/2025

आपका तर्कशील होना उन्हीं को खलता है..

जिनकी जीविका आपके मूर्ख होने से चलती हो !!

15/05/2025

15 शहीद जवानों में आठ यादव और दोगले लोग यादव को गुंडा कहते हैं राष्ट्र भक्ति का प्रमाण पत्र देते हैं

वोट लेवे के बा त इसे सब नु करे के पङी .....     ゚
13/05/2025

वोट लेवे के बा त इसे सब नु करे के पङी .....

10/05/2025

जो कहता था कि मैं आया हूं मां गंगा का लाल बनकर,
वो आज रह गया है अमेरिका का दलाल बनकर,100%

बूझो तो जानें..?

09/05/2025

कितने आदमी थे बे ।
सरकार आदमी नही दो औरते थी बस
😄😄😄

08/05/2025

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की ओर से लगातार की जा रही गोलीबारी में भारत के 5 जवान शहीद होने की दुःखद खबर सामने आई है , उनका ये बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और इस कायराना हरकत का जवाब उन्हें जरूर मिलेगा ।

वीरगति को प्राप्त हुए शहीदों को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं , ईश्वर से प्रार्थना करता हूं उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे इस दुःख की घड़ी में समस्त भारतवासी शहीदों के परिवारों के साथ है।

1. दिनेश शर्मा, पलवल हरियाणा
2.सचिन यादव, महार रेजीमेंट, नांदेड़ महाराष्ट्र
3.कमल कंबोज, हिसार हरियाणा
4.अमित चौधरी, चरखी दादरी हरियाणा
5 सूरज यादव इटवा उत्तर प्रदेश


वक़्फ़ से कई गुना ज़्यादा जमीन तो ब्राह्मण, ठाकुर और भूमिहार के पास है बिहार में इस पर कब सवाल उठेगा. जातिवार सर्वे बताता ह...
04/05/2025

वक़्फ़ से कई गुना ज़्यादा जमीन तो ब्राह्मण, ठाकुर और भूमिहार के पास है बिहार में इस पर कब सवाल उठेगा. जातिवार सर्वे बताता है कि भूमिहार की जनसंख्या 3% से भी कम है और ज़मीन पर कब्ज़ा लगभग 40% है. जो 90% हैं उनके पास 15% भी ज़मीन नहीं है. पूरे देश की स्थिति कमोबेश यही है. भूमि सुधार भी जातिवार जनगणना का हिस्सा होना चाहिये.
आज अगर ब्यूरोक्रेसी, न्यायपालिका, मीडिया या कॉर्पोरेट में 90-80% सवर्ण भरा हुआ है उसकी जड़ पुश्तैनी ज़मीन है न कि मेरिट.

Address

Dopahi Agarouli
Ballia
277401

Telephone

+919120363103

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Abhay Yadav posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Abhay Yadav:

Share