बलिया24न्यूज

बलिया24न्यूज Ballia24News is a platform to present social events truthfully

28/07/2025

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर संगोष्ठी का आयोजन

सिकन्दरपुर।।
स्थानीय मदरसा दारुल ओलूम सरकार आसी सिकन्दरपुर में भारत के पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन के नाम से प्रसिद्ध स्वर्गीय डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जी की 10वीं पुण्यतिथि पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मदरसा के छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें उनकी रचनात्मकता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण का प्रदर्शन किया गया।

*मदरसा के प्रधानाचार्य का संदेश*

मदरसा के प्रधानाचार्य मोहम्मद रहमतुल्ला ने छात्र-छात्राओं को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की शिक्षा, विज्ञान के क्षेत्र में किए गए अविष्कारों और राष्ट्र निर्माण के प्रति उनकी सकारात्मक दृष्टिकोण को अपने अंदर विकसित करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि मदरसे में पढ़ने वाले बच्चे अन्य बच्चों की तरह ही मेहनती और बुद्धिमान हैं और हमारी काबिलियत पर किसी को उंगली नहीं उठानी चाहिए।

मु. हामिद और मु. आदिल ने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन का संक्षिप्त परिचय और उनके विचारों को साझा किया। उन्होंने कहा कि "सपना वह नहीं है जो आप सोते समय देखते हैं, यह वह है जो आपको सोने नहीं देता" और "अपनी पहली जीत के बाद आराम मत करो क्योंकि अगर आप दूसरी बार असफल हुए तो और भी लोग यह कहने के लिए तैयार होंगे कि आपकी पहली जीत सिर्फ भाग्य थी।"

इस अवसर पर एहसान अहमद, मु. हामिद, फिरोज अख्तर, मु. इमाम अख्तर, मु. खुर्शीद, नसीम अहमद, मु. शोएब, शाहिद अली, मु. मोहासिन, वासिल अली, खुर्शीद अहमद, मु. आदिल, फसाहत हुसैन, मु. अलाउद्दीन, गुलाम मुजतबा, मु. फुर्कानुल्लाह, मु. असलम, वाहिद अली आदि उपस्थित रहे।

चोरी की दो मोटर साइकिल बरामद, दो नफर अभियुक्त गिरफ्तारबलिया,26जुलाई।पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में अप...
26/07/2025

चोरी की दो मोटर साइकिल बरामद, दो नफर अभियुक्त गिरफ्तार

बलिया,26जुलाई।पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में फेफना पुलिस टीम ने चोरी की दो मोटर साइकिल बरामद की और दो नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा मय 02 अदद जिन्दा कारतूस सहित 01 अदद नाजायज चाकू बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम शिवम सिंह और मनीष जयसवाल हैं, जो अलीनगर थाना सराय लखनसी जनपद मऊ के निवासी हैं। दो नफर बाल अपचारी भी पुलिस अभिरक्षा में लिए गए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

हत्या का प्रयास करने वाले 2 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तारबलिया,26जुलाई।पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं...
26/07/2025

हत्या का प्रयास करने वाले 2 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

बलिया,26जुलाई।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान में बांसडीह रोड पुलिस टीम द्वारा 2 नफर वांछित अभियुक्तों राहुल गोड़ पुत्र अनिल कुमार गोड़ और सुनील कुमार गोड़ पुत्र बंझु गोड़ निवासी सराक थाना बांसडीहरोड जनपद बलिया को एसएस पैरामाउंट स्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया। दोनों के खिलाफ मु0अ0स0 125/25 धारा 3(5)/109/115(2)/351(3)/352/131 बीएनएस के तहत मामला दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 अजय कुमार सिंह, हे0का0 संदीप गुप्ता, का0 राहुल यादव और का0 हरिकेश यादव शामिल थे।

लखनेश्वर डीड शिव मंदिर पर रुद्राभिषेक पुजा का हुआ आयोजन रसड़ा ,बलिया,26जुलाई। सावन के पावन पवित्र माह में  ऐतिहासिक  लखन...
26/07/2025

लखनेश्वर डीड शिव मंदिर पर रुद्राभिषेक पुजा का हुआ आयोजन

रसड़ा ,बलिया,26जुलाई। सावन के पावन पवित्र माह में ऐतिहासिक लखनेश्वर डीह किला पर शिव मंदिर पर रुद्राभिषेक पूजा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें समस्त शिव भक्तों ने पुजा पाठ कार्यक्रम में सहभागिता किया। रुद्राभिषेक में मुख्य रूप से अविनाश सिंह, इंद्रजीत सिंह, ठाकुर मंगल सिंह सेंगर,शिवेंद्र बहादुर, मयंक शेखर तिवारी, नीरज सिंह, अंकित सिंह,अभिषेक सिंह, निर्मल पाण्डेय,
सोनू , आनंद सिंह, संजय सुर्य वंसी, रागिनी सिंह, आदि लोगों ने भगवान शिव को रुद्राभिषेक पूजा पाठ, रसड़ा क्षेत्र वासियों ने सहभागिता करते हुए सहयोग किया, रुद्राभिषेक पूजा कार्यक्रम हवन पुर्ण कार्यक्रम शुक्रवार सफल हुआ। सहभागिता करने एवं सहयोग करने वाले समस्त सम्मानीय शिव भक्तों के सहयोग से सम्पन्न हुआ।उक्त कार्यक्रम का आयोजन बीजेपी कार्यकर्ताओ द्वारा कराराया गया। लखनेश्वर डीह शिव मंदिर का इतिहास बहुत पुराना है। त्रेता युग में गुरु वशिष्ट के साथ राम लक्ष्मण बक्सर जाते समय यहां शिवलिंग की स्थापना कर पूजा किए थे। पूजा करने के बाद बक्सर पहुंचे जहां प्रभु राम ने ताड़का का बद्धकर यज्ञ संपन्न कराये थे।

दो ट्रैक्टरो के खाई में पलटने से दो घायल एक मौत एक गंभीररसड़ा,बलिया,26जुलाई।रसडा़-सलेमपुर मार्ग के जाम गांव स्थित पावर ह...
26/07/2025

दो ट्रैक्टरो के खाई में पलटने से दो घायल एक मौत एक गंभीर

रसड़ा,बलिया,26जुलाई।रसडा़-सलेमपुर मार्ग के जाम गांव स्थित पावर हाउस के निकट गुरुवार की देर रात एक दुर्घटना में दो ट्रैक्टर खाई में पलट गए। इस हादसे में एक चालक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना उस समय हुई जब बिहार के भागलपुर जिले के खरीबजार थाना क्षेत्र के ताजी पुड़िया गांव के दो युवक अलग-अलग ट्रैक्टर से सिंगही से जाम की ओर जा रहे थे। 22 वर्षीय भोला कुमार और 23 वर्षीय सोनू कुमार दोनों रसड़ा क्षेत्र के जाम में एक ठेकेदार के यहां रहकर विद्युत पोल लगाने का कार्य करते थे। टेढ़ी पुलिया के पास ओवरटेक करने के प्रयास में दोनों ट्रैक्टर आपस में टकरा गए। इसके बाद दोनों वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गए। चीख-पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को ट्रैक्टर से निकालकर रसड़ा अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने भोला कुमार को मृत घोषित कर दिया। वहीं सोनू कुमार की हालत गंभीर होने के रेफर कर दिया गया।पुलिस ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर उचित कार्रवाई शुरू कर दी।

विद्युत वितरण खण्ड बलिया नगर एवं रसड़ा के कार्यालय पर मेगा कैम्प का हुआ आयोजनबलिया। त्रिदिवसीय विद्युत सेवा महा अभियान के...
26/07/2025

विद्युत वितरण खण्ड बलिया नगर एवं रसड़ा के कार्यालय पर मेगा कैम्प का हुआ आयोजन

बलिया। त्रिदिवसीय विद्युत सेवा महा अभियान के आखिरी दिन जनपद बलिया में आयोजित मेगा कैम्पो का निरीक्षण किया गया है। विद्युत वितरण खण्ड बलिया नगर एवं विद्युत वितरण खण्ड रसड़ा के खण्डीय कार्यालय पर आयोजित मेगा कैम्प में आये विद्युत उपभोक्ताओं से प्रबन्ध निदेशक महोदय द्वारा स्वयं जानकारी ली। श्री लाल सिंह, अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत वितरण बलिया द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद बलिया अन्तर्गत सभी खण्डो में अब तक कुल 1468 शिकायतों के सापेक्ष 345 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया तथा शेष बचे शिकायतों का निस्तारण 07 कार्य दिवस में पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जायेगा। कैम्प में भारी संख्या में शिकायत कर्ता को देखते हुए प्रबन्ध निदेशक महोदय द्वारा उपभोक्ताओं से प्राप्त सभी शिकायतों का निस्तारण महाअभियान के उदेश्य के अनुरूप त्वरित, संतोषजनक एवं गुणवता पूर्ण समाधान करने का निर्देश उपस्थिति अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिया गया।

जनपद बलिया में स्थित कार्यशाला केन्द्र बलिया का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान श्री विवेक सिंह, सहायक अभियन्ता, विद्युत कार्यशाला केन्द्र बलिया द्वारा अवगत कराया गया कि क्षतिग्रस्त वितरण परिवर्तकों को बदलने हेतु विभिन्न क्षमता के 214 अदद रिपेयरिंग वितरण परिवर्तक रखे गये है। वर्तमान में औसतन 26 अदद वितरण परिवर्तक क्षतिग्रस्त हो रहे है जिन्हे समयावधि में बदला जा रह है। प्रबन्ध निदेशक महोदय द्वारा सहायक अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि देर रात तक अधिक से अधिक परिवर्तकों का रिपेयरिंग कर भण्डार में रखना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान श्री रामबाबू, मुख्य अभियन्ता (वितरण) आजमगढ़ क्षेत्र आजमगढ़, श्री लाल सिंह, अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत वितरण मण्डल, बलिया, श्री अभिषेक सिंह यादव अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड रसड़ा बलिया, श्री नरेन्द्र प्रकाश अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड बलिया नगर बलिया एवं श्री रंजीत चैधरी अधिशासी अभियन्ता विद्युत परीक्षण बलिया उपस्थिति रहें।

डीएम व एसपी ने परीक्षा केन्द्रों का लिया जायजाजिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने शनिवार को जनप...
26/07/2025

डीएम व एसपी ने परीक्षा केन्द्रों का लिया जायजा

जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने शनिवार को जनपद में 27 जुलाई को होने वाली आरओ/एआरओ की परीक्षा को सकुशल संपन्न कराए जाने एवं परीक्षा की तैयारियों को देखते हुए मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज/स्नाकोत्तर महाविद्यालय बलिया, सेंट जेवियर स्कूल धरहरा एवं इंटर कॉलेज सुखपुरा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कंट्रोल रूम, सीसीटीवी कैमरा, शौचालय की साफ सफाई, विद्युत, पंखा, प्रकाश की व्यवस्था एवं जनरेटर की व्यवस्था की जांच की। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सीसीटीवी क्रियाशील रहें, परीक्षार्थियों के बैठने की सीटिंग प्लान आज ही निर्धारित कर लिया जाए, लाइट जाने पर जनरेटर की व्यवस्था सुनिश्चित करें और सभी कक्षाओं में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था होनी चाहिए और पंखे की व्यवस्था सुचारू रूप से की जाए।

फूलन देवी की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलिपूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी जी ने बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के नार...
25/07/2025

फूलन देवी की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि

पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी जी ने बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के नारायणपुर बघौता में पूर्व सांसद स्वर्गीय फूलन देवी जी की 24वीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि फूलन देवी जी ने एक गरीब मल्लाह परिवार से उठकर उत्पीड़न, जातिवाद और पितृसत्ता के खिलाफ अदम्य साहस के साथ लड़ाई लड़ी और चंबल के बीहड़ों से संसद तक का उनका सफर नारी शक्ति और सामाजिक न्याय का प्रेरणादायी प्रतीक है। उनके संघर्ष और बलिदान ने लाखों महिलाओं को अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर रामगोविन्द चौधरी जी के साथ कई प्रमुख लोग उपस्थित थे, जिनमें रामबृक्ष चौधरी निषाद, मंटू साहनी, रविशंकर, रमेश बिंद, जितेंद्र, रोहित, सुजीत बिंद, शिवानंद बिंद, राम प्यारे निषाद, मनोज वर्मा, विधानसभा अध्यक्ष उदय बहादुर सिंह, युवजन सभा राष्ट्रीय सचिव अमित सिंह, महासचिव चंद्रशेखर यादव, सपा नेता विनय गोंड, भगवान वर्मा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख बेरुआरबरी अशोक यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। सभी ने फूलन देवी जी के योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शों को जीवित रखने का संकल्प लिया। रामगोविन्द चौधरी जी ने कहा कि आज हम उनके योगदान को याद करते हैं और उनके आदर्शों को जीवित रखने का संकल्प लेते हैं। फूलन देवी जी का जीवन और संघर्ष हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहेगा।

बाइक और ई-रिक्शा की टक्कर में युवक गंभीर रूप से घायलसिकन्दरपुर, बलिया,24जुलाई।। क्षेत्र के कांशीराम आवास के सामने एक दर्...
24/07/2025

बाइक और ई-रिक्शा की टक्कर में युवक गंभीर रूप से घायल

सिकन्दरपुर, बलिया,24जुलाई।। क्षेत्र के कांशीराम आवास के सामने एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें बाइक और ई-रिक्शा की टक्कर में बाइक सवार अश्वनी राजभर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

हादसा उस समय हुआ जब अश्वनी राजभर बेल्थरा रोड की तरफ से आ रहे थे और उनकी बाइक असंतुलित होकर खड़ी ई-रिक्शा से टकरा गई। ई-रिक्शा चालक धनु गोंड नवानगर ब्लॉक के सामने अपनी ई-रिक्शा खड़ी करके कुछ सामान ले रहे थे।

मौके पर इकट्ठा लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंचे थाना इंचार्ज प्रवीण कुमार सिंह ने घायल को लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने अश्वनी राजभर को बलिया के लिए रेफर कर दिया।

चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पितबलिया,24जुलाई।बलिया के रसड़ा में चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर क्रांतिकारी स्म...
24/07/2025

चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित

बलिया,24जुलाई।
बलिया के रसड़ा में चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर क्रांतिकारी स्मारक समिति के सदस्यों द्वारा शहीद चौक पर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। वक्ताओं ने चंद्रशेखर आजाद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके साहस, बलिदान और देशभक्ति की भावना को याद किया।

आजाद का जन्म 23 जुलाई 1906 को मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के भाबरा में हुआ था। उन्होंने अपनी शिक्षा बनारस में पूरी की और गांधीजी के असहयोग आंदोलन से जुड़े। आजाद ने काकोरी षड्यंत्र और लाहौर में पुलिस अधीक्षक के दफ्तर पर हमले में सक्रिय भाग लिया और अंततः 27 फरवरी 1931 को अलफ्रेड पार्क में स्वयं को गोली मारकर मातृभूमि के लिए प्राणों की आहुति दे दी। इस अवसर पर कृष्णानंद पांडेय, दुर्गेश त्रिपाठी, संजय यादव, सुजीत सिंह, संजय चौधरी, मुलायम यादव आदि लोग मौजूद रहे।

जनमानस का जीवन सुखमय शांतिमय हो के लिए की गई भगवान विश्वकर्मा की पूजारसड़ा ,बलिया,24जुलाई।श्रावणी अमावस्या को विश्वकर्मा...
24/07/2025

जनमानस का जीवन सुखमय शांतिमय हो के लिए की गई भगवान विश्वकर्मा की पूजा

रसड़ा ,बलिया,24जुलाई।श्रावणी अमावस्या को विश्वकर्मा मंदिर श्रीनाथ मठ रसडा़ पर भगवान विश्वकर्मा के विधि विधान से पूजा की गई और कामना की गई की भगवान क्षेत्र परिवार समाज देश प्रदेश को प्रगति के मार्ग प्रशस्त करें समाज द्वेष मुक्त हो भाईचारे को बढा़वा मिले एक दूसरे के सहयोग की भावना जगे ताकि पूरे देश के जनमानस का जीवन सुखमय शांतिमय प्रगति के साथ बीत सके। आपसी चर्चा में विशाल भंडारे कराने पर किया गया विचार। जिसके लिए पुनः बैठक कर लिया जाएगा निर्णय। क्योंकि प्रत्येक अमावस्या को पूजा करते हुए लगभग 3 वर्ष हो गए अभी तक विशाल भंडारा नहीं हुआ। भगवान विश्वकर्मा के पूजन में विश्वकर्मा पूजन के साथ कथा भी हुई 108 नाम की आहुति दी गई आरती हुआ प्रसाद वितरण किया गया। यह पूजा श्री लखनेश्वर विश्वकर्मा सेवा समिति के द्वारा करायी गयी जिसमे समिति के अध्यक्ष दीनदयाल शर्मा, कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा ,चौधरी प्रेम कुमार शर्मा,डॉक्टर भूवनेश्वर विश्वकर्मा,अखिलेश शर्मा,डाॅ.रामजी प्रसाद वर्मा,लल्लन शर्मा,प्रभुनाथ शर्मा,हंसदेव शर्मा,सुनील कुमार इतियादि विश्वकर्मा भक्त सामील रहे।

जे एन सी यू के बी.एससी. कृषि विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण सफलतापूर्वक सम्पन्नजननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के बी.एसस...
23/07/2025

जे एन सी यू के बी.एससी. कृषि विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण सफलतापूर्वक सम्पन्न

जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के बी.एससी. कृषि चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण भारतीय सब्ज़ी अनुसंधान संस्थान (IIVR), वाराणसी में दिनांक 22 जुलाई 2025 को सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर डॉ. गोविंद पाल द्वारा विद्यार्थियों को सब्ज़ी उत्पादन एवं अनुसंधान से संबंधित विशेष व्याख्यान प्रदान किया गया और उन्नत किस्मों, कीट प्रबंधन, उत्पादन विधियों एवं अनुसंधान की नवीनतम प्रगति पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

भ्रमण के दौरान छात्रों को संस्थान के विभिन्न विभागों, प्रयोगशालाओं एवं अनुसंधान इकाइयों का भ्रमण कराया गया, जिससे उन्हें कृषि संबंधित विषयों पर विभिन्न उपयोगी जानकारी मिली। IIVR के अनीश सिंह, डॉ शिवम सिंह, डॉ बृजेश मौर्य, एवं डॉ रजत सिंह ने भी विद्यार्थियों को तकनीकी जानकारियाँ देने एवं समन्वय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

विश्वविद्यालय के तीन प्राध्यापकगण — डॉ. लाल विजय सिंह, डॉ. ऋषभ मौर्य, एवं डॉ. अमर सिंह — उपस्थित रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षण के साथ-साथ क्षेत्रीय अनुभव भी प्रदान किया। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कुलपति प्रो. संजीत गुप्ता एवं कुलसचिव श्री एस. एल. पाल को विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया गया, जिनके समर्थन एवं सक्रिय नेतृत्व के कारण यह शैक्षणिक भ्रमण सफलतापूर्वक संपन्न हो सका।

Address

Ballia

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when बलिया24न्यूज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share