15/10/2025
#निरिक्षण करने आए #डीआरएम को ट्रेनो के ठहराव के लिए दिया पत्रक
#बलिया
रेलवे स्टेशन रसड़ा का निरिक्षण करने आये आशीष जैन डी आर एम वाराणसी को समाजिक कार्यकर्ता विश्वजीत जायसवाल ने रसडा़ रेलवे सम्बन्धित मांगो को लेकर पत्रक सौपा।पत्रक रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को सम्बोधित था ।पत्रक मे दिया गया कि पूर्वोत्तर रेलवे NER के अंतर्गत फेफना इंदारा रेल खंड के मध्य में रसहा रेलवे स्टेशन स्थित है जो एक बड़ी आबादी जनसंख्या के लिए रेल पात्री सुविधा हेतु प्रमुख स्टेशन है किन्तु आज तक इस रेलवे स्टेशन से दिल्ली जम्मूतवी के लिए कोई रेल सेवा उपलब्ध नहीं है रसड़ा क्षेत्र वासियों को इन स्थानों की रेल यात्रा के लिए लगभग 50 किलोमीटर दूर अन्य स्टेशनों का सहारा लेना पड़ता है ज्यादातर नई ट्रेनों का संचालनर छपरा बलिया गाजीपुर सिटी औड़िहार रेल खंड से किया जाता है बलिया फेफना रसड़ा इन्दारा रेलखंड को उपेक्षित किया जाता है ।पत्रक मे सामिजिक कार्यकर्ता ने अनुरोध किया है कि 04089/0-4090 आनन्द विहार - घटना स्पेशल व 04095/04096 मानन्द विहार पाटलिपुत्र (पटना) दोनों ट्रेनों में से किसी एक ट्रेन को औड़िहार से वाया मऊ रसड़ा होकर चलाया जाए और और साथ में भविष्य में छपरा या बलिया रूट से जम्मूतवी के लिए संचालित होने वाली किसी भी ट्रेन को वाया रसड़ा मऊ होकर चलाया जाए और गाड़ी संख्या 15715/15716 गरीब नवाज एक्सप्रेसव 13509/13510 गोण्डा आसनसोल एक्सप्रेस का रसड़ा रेलवे स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव प्रदान किया जाए और भविष्य में छपरा बलिया रसडा़ इंदारा रेल खंड पर नई ट्रेनों के संचालन किया जाए