बलिया24न्यूज

बलिया24न्यूज Ballia24News is a platform to present social events truthfully

 #निरिक्षण करने आए  #डीआरएम को ट्रेनो के ठहराव के लिए दिया पत्रक #बलिया रेलवे स्टेशन रसड़ा का निरिक्षण करने आये आशीष जैन ...
15/10/2025

#निरिक्षण करने आए #डीआरएम को ट्रेनो के ठहराव के लिए दिया पत्रक

#बलिया

रेलवे स्टेशन रसड़ा का निरिक्षण करने आये आशीष जैन डी आर एम वाराणसी को समाजिक कार्यकर्ता विश्वजीत जायसवाल ने रसडा़ रेलवे सम्बन्धित मांगो को लेकर पत्रक सौपा।पत्रक रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को सम्बोधित था ।पत्रक मे दिया गया कि पूर्वोत्तर रेलवे NER के अंतर्गत फेफना इंदारा रेल खंड के मध्य में रसहा रेलवे स्टेशन स्थित है जो एक बड़ी आबादी जनसंख्या के लिए रेल पात्री सुविधा हेतु प्रमुख स्टेशन है किन्तु आज तक इस रेलवे स्टेशन से दिल्ली जम्मूतवी के लिए कोई रेल सेवा उपलब्ध नहीं है रसड़ा क्षेत्र वासियों को इन स्थानों की रेल यात्रा के लिए लगभग 50 किलोमीटर दूर अन्य स्टेशनों का सहारा लेना पड़ता है ज्यादातर नई ट्रेनों का संचालनर छपरा बलिया गाजीपुर सिटी औड़िहार रेल खंड से किया जाता है बलिया फेफना रसड़ा इन्दारा रेलखंड को उपेक्षित किया जाता है ।पत्रक मे सामिजिक कार्यकर्ता ने अनुरोध किया है कि 04089/0-4090 आनन्द विहार - घटना स्पेशल व 04095/04096 मानन्द विहार पाटलिपुत्र (पटना) दोनों ट्रेनों में से किसी एक ट्रेन को औड़िहार से वाया मऊ रसड़ा होकर चलाया जाए और और साथ में भविष्य में छपरा या बलिया रूट से जम्मूतवी के लिए संचालित होने वाली किसी भी ट्रेन को वाया रसड़ा मऊ होकर चलाया जाए और गाड़ी संख्या 15715/15716 गरीब नवाज एक्सप्रेसव 13509/13510 गोण्डा आसनसोल एक्सप्रेस का रसड़ा रेलवे स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव प्रदान किया जाए और भविष्य में छपरा बलिया रसडा़ इंदारा रेल खंड पर नई ट्रेनों के संचालन किया जाए

 #मदरसा  #दारुल  #ओलूम में  #धूमधाम से मनाई गई  #डॉ.  #एपीजे  #अब्दुल  #कलाम की  #जयंती   बलिया,उत्तर प्रदेश।  मदरसा दार...
15/10/2025

#मदरसा #दारुल #ओलूम में #धूमधाम से मनाई गई #डॉ. #एपीजे #अब्दुल #कलाम की #जयंती

बलिया,उत्तर प्रदेश।

मदरसा दारुल ओलूम सरकार आसी सिकन्दरपुर में बुधवार 15 अक्टूबर को
भारत रत्न, पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई।
इस अवसर पर मदरसा के छात्र-छात्राओं और शिक्षक- शिक्षिकाओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया।

इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापकों ने डॉक्टर अब्दुल कलाम की जिंदगी से जुड़ी हुई बातों पर अपने-अपने विचार व्यक्ति किए।

मदरसा के प्रधानाचार्य #मोहम्मद #रहमतुल्लाह ने छात्र-छात्राओं को बताया कि डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में महान उपलब्धियां हासिल की थीं।
उनका पूरा नाम डॉ. अबुल पाकिर जैनुलआब्दीन अब्दुल कलाम था और वे मिसाइल मैन और जनता के राष्ट्रपति के नाम से भी जाने जाते थे।
वे भारतीय गणतंत्र के ग्यारहवें निर्वाचित राष्ट्रपति थे और एक प्रख्यात वैज्ञानिक और अभियन्ता के रूप में विख्यात थे।

प्रधानाचार्य ने कहा कि डॉ. कलाम ने सिखाया कि जीवन में चाहे जैसी भी परिस्थिति क्यों न हो।

जब आप अपने सपने को पूरा करने की ठान लेते हैं तो उन्हें पूरा करके ही रहते हैं। उनके विचार आज भी युवा पीढ़ी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं।
🌖🌖🌖🌖🌗🌗🌗🌗🌗🌗🌗
मदरसा दारुल ओलूम सरकार आसी सिकन्दरपुर में मनाई गई भारत रत्न, पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती

https://youtu.be/4wI3hbbPe2o?si=Uo6A_7VKQ92wiQjF
🌗🌗🌗🌗🌗🌗🌗🌗🌗🌗🌗

नसीम अहमद, फिरोज अख्तर, मुहम्मद हामिद, मुहम्मद खुर्शीद, मुहम्मद शोएब, शाहिद अली, मुहम्मद दानिश, मुहम्मद मोहसीन, वासिल अली, इमाम अख्तर, खुर्शीद अहमद, मुहम्मद आदिल, फसाहत हुसैन, मुहम्मद अलाउद्दीन, गुलाम मुजतबा, मुहम्मद फुर्कानुल्लाह, नुदरत फातिमा, वाहिद अली आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

गैर इरादतन हत्या से सम्बन्धित 03 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार बलिया- पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह के निर्देशन में जनपद...
15/10/2025

गैर इरादतन हत्या से सम्बन्धित 03 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

बलिया- पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं आपराधियों के विरूद्ध तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बैरिया मो0 फहीम कुरैशी के कुशल नेतृत्व में थाना बैरिया पुलिस टीम को मिली सफलता ।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 14.10.2025 को थाना स्थानीय पर वादी मुकदमा द्वारा उसके भाई व रिश्तेदार को ईंट ,पत्थर ,फाइटर से मारने पीटने जिससे दवा इलाज के दौरान वादी मुकदमा के भाई की मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ जिसके आधार पर थाना स्थानीय द्वारा मु0अ0सं0 382/25 धारा 105/115(2)/191(2)/3(5) भा0न्या0सं0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । विवेचना के क्रम में व0उ0नि0 श्री प्रभाकर शुक्ल मय हमराह पुलिस टीम के साथ कस्बा बैरिया में मौजूद थे कि मुखबिर खास की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तगण *1. विरेन्द्र यादव पुत्र स्व0 शिवजी यादव 2. सुदामा यादव पुत्र स्व0 शिवजी यादव 3. प्रभुनाथ यादव पुत्र स्व0 शिवजी यादव निवासीगण सोनबरसा थाना बैरिया जनपद बलिया* को सोनबरसा दोकटी मार्ग के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
#बलिया UP Police

05 करोड़ से अधिक लागत वाली 49 परियोजनाओं की डीएम ने की समीक्षा #राजकीय  #पॉलिटेक्निक  #कॉलेज  #जिगिरिसड़ में निर्माण कार...
15/10/2025

05 करोड़ से अधिक लागत वाली 49 परियोजनाओं की डीएम ने की समीक्षा

#राजकीय #पॉलिटेक्निक #कॉलेज #जिगिरिसड़ में निर्माण कार्य अपूर्ण पाए जाने पर, डीएम ने संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब करने के दिए निर्देश

#बलिया14अक्टूबर। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद की बड़ी निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने 05 करोड़ रुपए से अधिक लागत वाली 49 निर्माण परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और धीमी गति या लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार भी लगाई।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रत्येक परियोजना के लिए एक नोडल अधिकारी नामित किया जाए ताकि कार्यों में पारदर्शिता और गति बनी रहे। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में लापरवाही या अनावश्यक देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय, हुसैनाबाद में निर्माण कार्य प्रगति पर है। सेतु निगम, चितबड़ागांव और नरही की परियोजनाओं पर भी कार्य जारी है। पुलिस लाइन में 150 पुलिसकर्मियों के लिए हॉस्टल/बैंक के निर्माण कार्य में लापरवाही पाए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और स्पष्ट किया कि अगर विभाग कार्य समय से पूरा नहीं कर सकता, तो तत्काल शासन को पत्र भेजा जाए।राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज जिगिरिसड़ में निर्माण कार्य अभी तक अधूरा है, जिस पर डीएम ने संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिलकहर का निर्माण कार्य भी अधूरा पाए जाने पर जिलाधिकारी ने शासन को पत्र लिखने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने ने कहा कि जनहित से जुड़ी इन परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा में हर हाल में पूर्ण किया जाए। इसमें किसी भी स्तर की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी, और संबंधित अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से निभाएं। बैठक में सीडीओ ओजस्वी राज, सीआरओ त्रिभुवन एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 #प्रधानमंत्री  #सूर्य घर  #योजना में  #रैंकिंग  #सुधारने के लिए डीएम सख्त, विभागवार लक्ष्य तय #बलिया14अक्टूबर। सीएम डैश...
15/10/2025

#प्रधानमंत्री #सूर्य घर #योजना में #रैंकिंग #सुधारने के लिए डीएम सख्त, विभागवार लक्ष्य तय

#बलिया14अक्टूबर। सीएम डैशबोर्ड के संबंध में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना और स्टांप रजिस्ट्रेशन की रैंकिंग में गिरावट पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि योजनाओं की प्रगति में तेजी लाई जाए और निर्धारित समय सीमा के भीतर लक्ष्य पूरे किए जाएं।
प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना में जिले की रैंकिंग ‘सी’ श्रेणी में आने पर डीएम ने कहा कि कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने विभागवार लक्ष्य निर्धारित करते हुए अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।विभागवार लक्ष्य इस प्रकार निर्धारित किए गए जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग शिक्षकों के माध्यम से 500 लाभार्थी, जिला विद्यालय निरीक्षक 50 लाभार्थी, कृषि विभाग किसानों से 20 लाभार्थी, खाद्य विभाग/विक्रेता 50 लाभार्थी, खाद की दुकानें 100 लाभार्थी, जिला पूर्ति अधिकारी (कोटेदार) 50 लाभार्थी, पंचायती राज विभाग 200 लाभार्थी, जिला पंचायत राज अधिकारी (कर्मचारी) 50 लाभार्थी, कलेक्ट्रेट कर्मचारी 30 लाभार्थी, नगर पालिका (25 वार्ड) 50 लाभार्थी, जिला विकास अधिकारी 185 लाभार्थी, आरएडी विभाग 17 लाभार्थी,
ग्राम विकास विभाग 100 लाभार्थी,
एएमएआई 500 लाभार्थी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी 30 लाभार्थी, डीआरडीए 05 लाभार्थी, राजस्व विभाग (लेखपाल/कानूनगो) 225 लाभार्थी, एलआरएम 200 लाभार्थी, मुख्य चिकित्साधिकारी 50 लाभार्थी, डीएफओ 100 लाभार्थी। जिलाधिकारी ने स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन की रैंकिंग में भी ‘सी’ ग्रेड आने पर नाराजगी जताई और निर्देश दिए कि रैंकिंग सुधार हेतु त्वरित कदम उठाए जाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त योजना का कार्य इस माह के अंत तक हर हाल में पूर्ण किया जाए। बैठक में सीडीओ ओजस्वी राज, सीआरओ त्रिभुवन एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

जिले में 03 नवम्बर को आयोजित होगी  #मुख्यमंत्री  #सामूहिक  #विवाह,  #डीएम ने दिए तैयारियों के निर्देश #बलिया14अक्टूबर। म...
15/10/2025

जिले में 03 नवम्बर को आयोजित होगी #मुख्यमंत्री #सामूहिक #विवाह, #डीएम ने दिए तैयारियों के निर्देश

#बलिया14अक्टूबर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन आगामी 03 नवंबर को पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कार्यक्रम से जुड़े सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और स्पष्ट रूप से कहा कि सभी तैयारियाँ समय से पहले पूरी कर ली जाएं, ताकि आयोजन में किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। उन्होंने संबंधित विभागों को कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई, टेंट, मंच व्यवस्था, पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य सुविधा, सुरक्षा एवं यातायात नियंत्रण, आदि के लिए जिम्मेदारी सौंपी। साथ ही उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि विवाह में शामिल होने वाले सभी जोड़ों के दस्तावेजों का समय से सत्यापन किया जाए और लाभार्थियों को योजना के तहत मिलने वाली सहायता समय पर उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों की बेटियों के लिए वरदान स्वरूप है। इसका उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को समान अवसर प्रदान करना है। उन्होंने सभी अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए कार्यक्रम को भव्य, गरिमामय और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने का आह्वान किया। बैठक में सीडीओ ओजस्वी राज सीआरओ त्रिभुवन, जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
#बलिया

 #जिले के ऐसे  #पंजीकृत  #निर्माण  #श्रमिको 15 अक्टूबर तक कराए नवीनीकरण #बलिया। श्रम परिवर्तन अधिकारी जितेंद्र कुमार ने ...
15/10/2025

#जिले के ऐसे #पंजीकृत #निर्माण #श्रमिको 15 अक्टूबर तक कराए नवीनीकरण

#बलिया। श्रम परिवर्तन अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया है कि जिले के ऐसे पंजीकृत निर्माण श्रमिको जिनके द्वारा अपना नवीनीकरण नहीं कराया गया है, वे नजदीकी जनसेवा केंद्र/ओपन पोर्टल (upbocw.in) के माध्यम से 15 अक्टूबर तक अपना नवीनीकरण व अंशदान जमा करा दें, अन्यथा की दशा में उनका पंजीयन बोर्ड द्वारा निष्क्रिय सूची में डाल दिया जाएगा। जिससे बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में उनके द्वारा आवेदन हितलाभ प्राप्त करने की कार्यवाही संपादित नहीं की जा सकेगी।

 #उत्तर  #प्रदेश  #शासन द्वारा  #दशमोत्तर  #छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2024-25 के तहत जे.एन.सी.यू. के वं...
15/10/2025

#उत्तर #प्रदेश #शासन द्वारा #दशमोत्तर #छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2024-25 के तहत जे.एन.सी.यू. के वंचित छात्रों को पुनः अवसर

#बलिया - जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय एवं समस्त सम्बंद्ध महाविद्यालयों के ऐसे विधार्थी जिन्होंने वित्तीय वर्ष 2024-25 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत छात्रवृत्ति हेतु आवेदन करने से वंचित रह गये थे, उन सभी वंचित समस्त वर्गों के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति पोर्टल पुनः खोला गया है। डॉ छबिलाल, नोडल अधिकारी, छात्रवृत्ति ने शासन द्वारा दिये गये विवरण की जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान द्वारा मास्टर डाटा लॉक करना (कक्षा 11-12 को छोड़कर) 10 से 14 अक्टूबर तक निर्धारित किया गया है। छात्रों द्वारा रजिस्ट्रेशन/ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 से 31 अक्टूबर निर्धारित है। इसके उपरांत छात्रों द्वारा फाइनल प्रिंट आउट निकालना एवं उसकी हार्ड कॉपी को छात्रों द्वारा वांछित संलग्नको सहित 01 नवम्बर तक अपने शिक्षण संस्थान में जमा करना होगा। 02 नवम्बर तक शिक्षण संस्थान द्वारा आवेदन पत्र को ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करने के उपरांत पुनः त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्रों को छात्रों के स्तर से 08 नवंबर से 11 नवंबर 2025 तक सही करना होगा। अंत में 12 नवंबर को छात्रों द्वारा आवेदन पत्र को जमा करना एवं संस्थान द्वारा पुन: अग्रसारित करना निर्धारित किया गया है। नोडल अधिकारी ने उक्त विवरण के अनुसार छात्रों से निर्धारित समय में आवेदन पूर्ण करने की बात कही है।
विगत सत्र में आवेदन करने से वंचित समस्त छात्र पुनः आवेदन कर छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त करें और अपने अध्ययन को सकुशल पूर्ण करें। विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री एस एल पाल ने शासन के इस कदम के लिए धन्यवाद दिया है और समस्त सम्बंद्ध महाविद्यालयों से यह उम्मीद की है कि शासन द्वारा दिये गये समय सीमा में छात्रवृत्ति से सम्बंधित समस्त प्रकियाओं को पूर्ण कर ले। विश्वविद्यालय में छात्रवृत्ति से सम्बंधित समस्त दायित्वों को तकनीकी सहायक श्री आकाश कुमार द्वारा सम्पन्न किया जा रहा है।

 #फार्मर  #रजिस्ट्री को लेकर  #प्रशिक्षण  #आयोजित,  #मिशन मोड में कार्य करने के निर्देश #जिले में 16  #अक्टूबर से 15 नवम...
15/10/2025

#फार्मर #रजिस्ट्री को लेकर #प्रशिक्षण #आयोजित, #मिशन मोड में कार्य करने के निर्देश

#जिले में 16 #अक्टूबर से 15 नवम्बर तक गांव-गांव में कैंप लगाकर अभियान चलाकर फार्मर रजिस्ट्री किया जाए

#बलिया- जनपद में किसानों की योजनाओं हेतु फार्मर रजिस्ट्री को लेकर एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार को गंगा बहुउद्देशीय सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में पंचायत सहायक, रोजगार सेवक, कृषि विभाग के अधिकारी, लेखपाल, कानूनगो एवं अन्य संबंधित कर्मचारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में फार्मर रजिस्ट्री की प्रक्रिया को वीडियो के माध्यम से विस्तारपूर्वक समझाया गया और उपस्थित कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान भी किया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि बलिया जिले की स्थिति फार्मर रजिस्ट्री के मामले में बेहद पीछे है। ऐसे में सभी संबंधित कर्मचारियों को मिशन मोड में कार्य करना होगा। उन्होंने कहा, किसानों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य है। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में 16 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक विशेष अभियान चलाकर प्रत्येक राजस्व ग्राम में एक-एक कैम्प का आयोजन कराते हुए फार्मर रजिस्ट्री का कार्य निर्धारित अवधि में पूर्ण कराया जाना सुनिश्चत करें। साथ ही उन्होंने कहा कि बिना रजिस्ट्री के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाएगा।उन्होंने कानूनगो को निर्देश दिया कि धारा 24, 116 व 34 के अंतर्गत पैमाइश की रिपोर्ट समय से भेजी जाए।उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को आने वाले त्योहारों की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गरीब आदमी की सेवा करना सबसे बड़ा पुन्य है। इस प्रशिक्षण में सीडीओ ओजस्वी राज, सीआरओ त्रिभुवन एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 #बसपा  #नेता  #श्रीकृष्ण  #भारती की पत्नी  #उषा  #देवी का निधन #बलिया -  #बहुजन  #समाज  #पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्...
15/10/2025

#बसपा #नेता #श्रीकृष्ण #भारती की पत्नी #उषा #देवी का निधन

#बलिया - #बहुजन #समाज #पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिलाप्रभारी कृष्ण भारती की पत्नी श्रीमती उषा देवी का निधन सोमवार को उनके पैतृक गांव हड़सर में हो गया। उनके निधन की खबर सुनते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

परिजनों के अनुसार, श्रीमती उषा देवी कुछ समय से अस्वस्थ चल रही थीं। उनके निधन से परिवार सहित पूरे क्षेत्र में गहरा शोक व्याप्त है। अंतिम संस्कार डूहा घाट पर किया गया।

इस दुखद समाचार पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के लोगों ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

 #स्वदेशी  #मेला - 2025 का  #छठा  #दिवस :  #बढ़ती  #लोकप्रियता और  #उद्यमिता को मिला नया  #आयाम #बलिया  स्वदेशी मेला-202...
15/10/2025

#स्वदेशी #मेला - 2025 का #छठा #दिवस : #बढ़ती #लोकप्रियता और #उद्यमिता को मिला नया #आयाम

#बलिया स्वदेशी मेला-2025 का छठा दिवस आज उत्साह, उमंग और निरंतर बढ़ती लोकप्रियता के साथ संपन्न हुआ। मेले में नागरिकों की भारी भीड़ देखने को मिली, जिससे यह आयोजन जनपद बलिया में आकर्षण का प्रमुख केंद्र बना हुआ है।
आज मेले के अवसर पर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत 5 लाभार्थियों को चेक वितरण किया गया। यह चेक माननीय जिलाधिकारी श्री मंगला प्रसाद सिंह द्वारा प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम का आयोजन एचडीएफसी बैंक, बलिया शाखा के शाखा प्रबंधक श्री सतीश कुमार राव द्वारा किया गया। इस अवसर पर दो लाभार्थियों को ₹4,00,000 (चार लाख रुपये) के चेक, दो लाभार्थियों को ₹4,37,500 (चार लाख सैंतीस हज़ार पाँच सौ रुपये) के चेक तथा एक लाभार्थी को ₹2,63,000 (दो लाख त्रेसठ हज़ार रुपये) का चेक वितरित किया गया। लाभार्थियों ने सरकार की इस योजना के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना युवाओं को स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता की दिशा में सशक्त बना रही है। आज मेले का निरीक्षण संयुक्त आयुक्त, उद्योग विभाग, श्री रंजन चतुर्वेदी द्वारा किया गया। उन्होंने मेले की उत्कृष्ट व्यवस्थाओं, आकर्षक प्रदर्शनी और अनुकरणीय आयोजन की सराहना की। विशेष रूप से उन्होंने “मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना” स्टॉल को स्वदेशी मेले का मुख्य आकर्षण केंद्र बताया और उसकी सफल प्रस्तुति से अत्यंत प्रभावित हुए। उन्होंने उपयुक्त उद्योग, बलिया, श्री रवि कुमार शर्मा को इस भव्य आयोजन के सफल संचालन एवं उत्कृष्ट प्रबंधन के लिए हार्दिक बधाई और प्रशंसा प्रदान की। मेले में विभिन्न ODOP उत्पादों, स्थानीय वस्तुओं और शासकीय योजनाओं के स्टॉल लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहे। वहीं, सांस्कृतिक मंच पर प्रस्तुत लोकगीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया और मेले के वातावरण को उत्सवमय एवं जीवंत बना दिया। स्वदेशी मेला-2025 न केवल स्थानीय उत्पादों और उद्यमियों को प्रोत्साहित कर रहा है, बल्कि यह आयोजन प्रदेश में आत्मनिर्भरता, स्वदेशी भावना और उद्यमिता के प्रसार की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल सिद्ध हो रहा है।

 #पुलिस  #अधीक्षक  #बलिया  ओमवीर सिंह के निर्देशन में उभांव पुलिस ने पेश की मिशाल-थाना उभांव पुलिस ने इंसानियत दिखाते हु...
14/10/2025

#पुलिस #अधीक्षक #बलिया ओमवीर सिंह के निर्देशन में उभांव पुलिस ने पेश की मिशाल-

थाना उभांव पुलिस ने इंसानियत दिखाते हुए अचेतावस्था में पड़े 75 वर्षीय वृद्ध को सीपीआर देकर बचाया जीवन-

थाना उभांव पुलिस टीम द्वारा स्थानीय वार्ड नंबर 8 में मानवीय संवेदनाओं का मिसाल पेश करते हुए पुलिस ने अचेतावस्था में पड़े एक वृद्ध को सीपीआर देकर उनकी जान बचाई। समय रहते पहुंची पुलिस की तत्परता से वृद्ध की सांसें फिर से चलने लगीं। फिलहाल उन्हें सीएचसी सीयर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।

उल्लेखनीय है कि वार्ड नंबर-08 मंत्री जी गली निवासी सुरेंद्र प्रसाद (75 वर्ष) अपने घर में अकेले रहते थे। दो दिनों से उनके घर का दरवाजा न खुलने और कोई गतिविधि न दिखने पर पड़ोसियों को आशंका हुई । उन्होंने इसकी सूचना सुरेंद्र प्रसाद के रिश्तेदार बब्लू प्यारे को दी। बब्लू प्यारे जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने आसपास के लोगों की मदद से लकड़ी की सीढ़ी के सहारे ऊपर की खिड़की खोलकर घर के अंदर प्रवेश किया।

अंदर देखने पर वृद्ध अपने बिस्तर पर अचेत अवस्था में पड़े थे। उन्हें मृत समझते हुए तुरंत इसकी सूचना सीयर पुलिस चौकी प्रभारी मुकेश कुमार को दी गई । सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी मुकेश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पहली मंजिल पर कमरे में पहुंचकर उन्होंने देखा कि वृद्ध की सांसें धीमी चल रही थीं, बिना देर किए *पुलिसकर्मियों ने वृद्ध को नीचे लाकर उन्हें सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रीससिटेशन) देना शुरू किया।

पुलिस कर्मियों के अथक प्रयास से कुछ ही देर में वृद्ध की सांसें सामान्य होने लगीं तो उन्हें एम्बुलेंस से सीएचसी सीयर भेजा गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी है।

परिजनों के अनुसार, सुरेंद्र प्रसाद के दो पुत्र अजय कुमार व विजय कुमार मुंबई में सब्जी का कारोबार करते हैं। पत्नी के निधन के बाद वे अकेले ही अपने घर में रह रहे थे।

स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई और मानवीय संवेदना की सराहना की है।

Address

Ballia
277303

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when बलिया24न्यूज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share