UKG खबर

  • Home
  • UKG खबर

UKG खबर आप की आवाज

23/07/2025

बलिया में गंगा नदी का बढ़ते जलस्तर को लेकर सपा के राष्ट्रीय सचिव अवलेश सिंह का गम्भीर आरोप। गंगा नदी अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जिससे बाढ़ का खतरा बना हुआ है। जिसको लेकर इन्होंने भजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

22/07/2025

बलिया शहर में महाबीरी झंडा नगर कमेटी के तरफ से निकाली गयी भव्य जुलूस।

22/07/2025

यूपी के बलिया में गवर्नमेंट रेलवे पुलिस ने बलिया रेलवे स्टेशन पर साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे एक युवक के पास से चेकिंग के दौरान पकड़ा एक करोड़ अस्सी लाख रुपये की नगदी। जी.आर.पी. पुलिस द्वारा पकड़ा गया युवक भारी मात्रा में नगद रुपये लेकर झांसी से हुआ था ट्रेन में सवार, बिहार के छपरा की तरफ लेकर जा रहा था नगदी। जीआरपी पुलिस ने युवक के ट्रॉली बैग से बरामद किया नगदी। बिहार चुनाव से जुड़ा हो सकता है पकड़ा गया नगदी। बरामद नगदी चुनाव में इस्तेमाल किए जाने के संबंध में आयकर विभाग जांच में जुटी। दस्तावेजों की कर रही है जांच।

Byte- शवी रतन गौतम, (CO, GRP)

22/07/2025

बलिया में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे एक युवक से GRP पुलिस ने एक करोड़ 80 लाख रुपये बरामद किया-

22/07/2025

बलिया के कदम चौराहा पर ट्रैक्टर एजेंसी के खुलने से किसानों को काफी फायदा देने का वादा। उन्हें अपनी पसंद का ट्रैक्टर खरीदने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा और एजेंसी पर कोई दिक्कत नहीं होगी। ठाकुर अश्वनी सिंह ने ट्रैक्टर एजेंसी का शुभारंभ हो चुका है, जिसमें किसानों को कई सुविधाएं मिलेंगी। फाइनेंस से लेकर तमाम सुविधा देने का दावा। सबसे सस्ता और सबसे अच्छा देने का वादा किया है।

22/07/2025

बलिया के नरही वसूली कांड के मुख्य आरोपी पन्ने लाल को मिली जमानत
- सुप्रीम कोर्ट से मिली पन्ने लाल को मिली राहत
- करीब एक वर्ष पहले नरही थाना के भरौली चौराहा पर एडीजी व डीआईजी ने की थी छापेमारी।

22/07/2025

बलिया नगर पालिका के सीमा विस्तार को लेकर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के प्रयासों से अब और 19 नए गांव शामिल किए जा रहे हैं, जिससे कुल गांवों की संख्या 64 हो जाएगी। पहले नगर पालिका क्षेत्र में 45 गांव शामिल थे। CRO त्रिभुवन ने इस संबंध में जानकारी दी है। इन गांवों को नगर पालिका परिषद बलिया में सम्मिलित होने से सड़क, नाला-नाली, साफ-सफाई, पथ प्रकाश व्यवस्था, जल संयोजन, सौन्दर्यीकरण, पार्क व्यवस्था आदि सुविधाओं में वृद्धि होगी।

उत्तर प्रदेश लखनऊ के पत्र संख्या 818/वी0आई0पी0/रा0म0 (स्व0प्र0)परि0/2025 दिनांक 03.07.2025 के क्रम में जिलाधिकारी महोदय द्वारा नगर पालिका परिषद बलिया के समीपवर्ती ग्रामों को सम्मिलित कर नगर पालिका का सीमा विस्तार कराये जाने हेतु नगर विकास विभाग, लखनऊ को प्रस्ताव प्रेषित किया गया है।
1- नगर पालिका परिषद बलिया के सीमा विस्तार हेतु पूर्व में प्रेषित 45 ग्रामों यथा-जमुआ, गोपालपुर, अराजी माफी पिपरा, मुर्की, सहोदरा, सहरसपाली, तिखमपुर, सोनाडाबर, पटखौली मु0 यारपुर, पुरन्दरपुर मु0 हरपुर, रघुनाथपुर, अमृतपाली, अराजी माफी अमृतपाली, बहादुरपुर, जीराबस्ती, देवकली, परिखरा, छोड़हर, अगरसण्डा, सर्फुद्दीनपुर उर्फ मुबारकपुर, सर्फुद्दीनपुर, खाप सर्फुद्दीनपुर, माल्देपुर, तारनपुर, परसीपट्टी, बहेरी, प्रेमचक, निधरिया, लच्छिरामपुर, भगवानपुर, जलालपुर, हैबतपुर, हैबतपुर खाप, रामपुर महावल, नसीराबाद, खाप नसीराबाद, खाप भगवानपुर, बिजौरा, देवरियांकलां, देवरिया खुर्द, मंसूरपुर, परमन्दापुर, कचारा, खोडीपाकड, खाप खोड़ीपाकड, के अलावा नगर पालिका परिषद बलिया के समीपवर्ती 19 ग्रामों यथा- उदयपुरा, अखार, बाबूराम के छपरा, खेमन छपरा, बन्धुचक, माधोमठ, टकरसन, शंकरपुर, दरामपुर, बह्ममाईन, गोठउली, ईश्वरपुरा, संवरूबॉध, मोहन छपरा, खाप टेकार, शिवरामपुर, पडरी, किशुननगर, दुबौली को सम्मिलिति करते हुए कुल 64 ग्रामों को सम्मिलित किया गया है।

22/07/2025

कार्यक्रम में आने वाले मुगलसराय से भाजपा विधायक और जयसवाल क्लब के संस्थापक रमेश जयसवाल और जयसवाल क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज जायसवाल, गाजीपुर से सदर विधायक जय किशन साहू समेत तमाम नगर पालिका के अध्यक्ष और वैश्य समाज के कई बड़े नेता इस कार्यक्रम में आने वाले थे आरोप है कि इन सभी लोगों को पुलिस ने रोक दिया है। इसके बावजूद भी जो लोग मौजूद रहे उनके उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरुआत की गई और बनिया बिरादरी के ऊपर प्रताड़ना को लेकर वक्ताओं ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोले। रसड़ा चेयरमैन विनय शंकर जायसवाल का बयान

22/07/2025

रसड़ा में महामंडलेश्वर और चेयरमैन के बीच हुए विवाद को लेकर राजनीतिक तूल पकड़ा,व्यपारियों में जबरदस्त आक्रोश, भाजपा को हो सकता है। बहुत बड़ा नुकसान, अरविंद गांधी,राष्ट्रीय अध्यक्ष,भारतीय वैश्य चेतना महासभा ने कहा ये बात।

एतद्द्वारा सूचित किया जाता है कि श्री दयाशंकर सिंह, मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) परिवहन विभाग, उत्तर प्रदेश लखनऊ क...
21/07/2025

एतद्द्वारा सूचित किया जाता है कि श्री दयाशंकर सिंह, मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) परिवहन विभाग, उत्तर प्रदेश लखनऊ के पत्र संख्या 817/वी0आई0पी0/रा0म0 (स्व0प्र0)परि0/2025 दिनांक 03.07.2025 के क्रम में जिलाधिकारी महोदय द्वारा ग्रामसभा हल्दी को नगर पंचायत का दर्जा दिलाये जाने हेतु नगर विकास विभाग, लखनऊ को प्रस्ताव प्रेषित किया गया है।
1- नवसृजित नगर पंचायत हल्दी के 09 राजस्व ग्राम हल्दी, चौबेबेल गंगबरार, चौबेबेल, भरसौता, बन्धुचक, सुल्तानपुर, ननदपुर, परसिया, कपूरपाह जिसमें 05 ग्रामसभा हल्दी, भरसौता, सुल्तानपुर, नन्दपुर, परसिया सम्मिलित है।
2-इसका कुल गाटा संख्या 3954 क्षेत्रफल 1693.572हे0 व आबादी 26101 है।
3-ग्रामसभा हल्दी को नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त होने से सड़क, नाला-नाली, साफ-सफाई, पथ प्रकाश व्यवस्था, जल संयोजन, सौन्दर्यीकरण, पार्क व्यवस्था आदि सुविधाओं में वृद्धि होगी।

21/07/2025

बलिया में पत्रकार को फर्जी मुकदमे में फसाने को लेकर जिले के सभी पत्रकारों ने प्रदर्शन किया और कोतवाल पर कार्यवाही की मांग की। उन्होंने डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री समेत उच्च अधिकारियों को पत्र भेजा,बाँसडीह कोतवाल पर कार्यवाही करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की गई है।

बलिया जनपद के मुहल्ला जापलिंगंज रामलीला के उत्तर साइड के निवासी स्वर्गीय रामसागर सिंह समाजसेवी और स्कूलों के प्रबंधक थे।...
21/07/2025

बलिया जनपद के मुहल्ला जापलिंगंज रामलीला के उत्तर साइड के निवासी स्वर्गीय रामसागर सिंह समाजसेवी और स्कूलों के प्रबंधक थे। उनका निधन हो गया है, और उनका दाह संस्कार 21 जुलाई 2025 को प्रातः 8 बजे किया जाएगा।

शोक संदेश

समाजसेवी और स्कूल प्रबंधक के रूप में स्वर्गीय रामसागर सिंह के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। उनके निधन से समाज को एक बड़ा झटका लगा है।

दाह संस्कार की जानकारी

- दिनांक: 21 जुलाई 2025
- समय: प्रातः 8 बजे
- स्थान: जापलिंगंज रामलीला के उत्तर साइड

स्वर्गीय रामसागर सिंह के परिवार और प्रियजनों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं। उनके निधन से जो शून्य उत्पन्न हुआ है, उसे भरना मुश्किल होगा।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when UKG खबर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share