22/07/2025
बलिया नगर पालिका के सीमा विस्तार को लेकर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के प्रयासों से अब और 19 नए गांव शामिल किए जा रहे हैं, जिससे कुल गांवों की संख्या 64 हो जाएगी। पहले नगर पालिका क्षेत्र में 45 गांव शामिल थे। CRO त्रिभुवन ने इस संबंध में जानकारी दी है। इन गांवों को नगर पालिका परिषद बलिया में सम्मिलित होने से सड़क, नाला-नाली, साफ-सफाई, पथ प्रकाश व्यवस्था, जल संयोजन, सौन्दर्यीकरण, पार्क व्यवस्था आदि सुविधाओं में वृद्धि होगी।
उत्तर प्रदेश लखनऊ के पत्र संख्या 818/वी0आई0पी0/रा0म0 (स्व0प्र0)परि0/2025 दिनांक 03.07.2025 के क्रम में जिलाधिकारी महोदय द्वारा नगर पालिका परिषद बलिया के समीपवर्ती ग्रामों को सम्मिलित कर नगर पालिका का सीमा विस्तार कराये जाने हेतु नगर विकास विभाग, लखनऊ को प्रस्ताव प्रेषित किया गया है।
1- नगर पालिका परिषद बलिया के सीमा विस्तार हेतु पूर्व में प्रेषित 45 ग्रामों यथा-जमुआ, गोपालपुर, अराजी माफी पिपरा, मुर्की, सहोदरा, सहरसपाली, तिखमपुर, सोनाडाबर, पटखौली मु0 यारपुर, पुरन्दरपुर मु0 हरपुर, रघुनाथपुर, अमृतपाली, अराजी माफी अमृतपाली, बहादुरपुर, जीराबस्ती, देवकली, परिखरा, छोड़हर, अगरसण्डा, सर्फुद्दीनपुर उर्फ मुबारकपुर, सर्फुद्दीनपुर, खाप सर्फुद्दीनपुर, माल्देपुर, तारनपुर, परसीपट्टी, बहेरी, प्रेमचक, निधरिया, लच्छिरामपुर, भगवानपुर, जलालपुर, हैबतपुर, हैबतपुर खाप, रामपुर महावल, नसीराबाद, खाप नसीराबाद, खाप भगवानपुर, बिजौरा, देवरियांकलां, देवरिया खुर्द, मंसूरपुर, परमन्दापुर, कचारा, खोडीपाकड, खाप खोड़ीपाकड, के अलावा नगर पालिका परिषद बलिया के समीपवर्ती 19 ग्रामों यथा- उदयपुरा, अखार, बाबूराम के छपरा, खेमन छपरा, बन्धुचक, माधोमठ, टकरसन, शंकरपुर, दरामपुर, बह्ममाईन, गोठउली, ईश्वरपुरा, संवरूबॉध, मोहन छपरा, खाप टेकार, शिवरामपुर, पडरी, किशुननगर, दुबौली को सम्मिलिति करते हुए कुल 64 ग्रामों को सम्मिलित किया गया है।