UKG खबर

UKG खबर आप की आवाज

जिलाधिकारी ने की प्रेसवार्ता, ददरी मेले की तैयारियों की दी जानकारी।बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने शनिवार को कलेक...
08/11/2025

जिलाधिकारी ने की प्रेसवार्ता, ददरी मेले की तैयारियों की दी जानकारी।

बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मीडिया कर्मियों के साथ प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने बताया कि ऐतिहासिक ददरी मेला का शुभारंभ 6 नवंबर को माननीय परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह द्वारा भूमि पूजन के साथ किया गया।

डीएम ने कहा कि ददरी मेला बलिया की पहचान है, जिसे भव्यता और पारंपरिक स्वरूप में आयोजित किया जा रहा है। मेला क्षेत्र को 06 सेक्टर और 02 जोन में विभाजित किया गया है। लगभग 89 एकड़ भूमि में फैले इस मेले में विविध सांस्कृतिक, धार्मिक और खेलकूद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

*दुकानों का आवंटन और दर निर्धारण*

जिलाधिकारी ने बताया कि वर्ष 2024 में 557 दुकानें आवंटित की गई थीं, जबकि इस बार लगभग 1250 दुकानें लगाई जा रही हैं। बड़े दुकानों का शुल्क ₹8000 और छोटे दुकानों का ₹6000 तय किया गया है। मेले की लगभग 80 प्रतिशत दुकानें स्थापित हो चुकी हैं और श्रद्धालुओं का आगमन धीरे-धीरे बढ़ रहा है।

*सांस्कृतिक व खेलकूद कार्यक्रम*

मेले में दंगल, वॉलीबॉल, हॉकी और फुटबॉल जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। साथ ही धार्मिक, भोजपुरी मनोरंजन, लोकगायन, लोकगीत, स्थानीय कलाकारों और बॉलीवुड कलाकारों के कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। कलाकारों के लिए विशेष भारतेंदु मंच तैयार किया गया है तथा उनके लिए अलग मार्ग और व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।

*सुविधाएं और व्यवस्थाएं*

डीएम ने बताया कि मेले में जर्मन हैंगर लगाए जा रहे हैं। प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, अस्पताल, पीए सिस्टम और सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। मेला क्षेत्र में 150 शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है, जिनमें से 50 शौचालय तैयार हो चुके हैं। यातायात व्यवस्था के लिए सड़कों की चौड़ाई 80 फीट और 60 फीट रखी गई है। तीन बड़े पार्किंग स्थल बनाए गए हैं — दोपहिया वाहनों के लिए लगभग 250 और चारपहिया वाहनों के लिए 500 से अधिक वाहनों की व्यवस्था है।

*खरीदारी के लिए जोनवार व्यवस्था*

मेले को अलग-अलग जोन में विभाजित किया गया है, ताकि आगंतुक अपनी सुविधा के अनुसार खरीदारी कर सकें। साथ ही सभी कार्यों की मॉनिटरिंग ऑनलाइन सिस्टम से की जा रही है।

*पारदर्शिता और मीडिया सहयोग*

डीएम सिंह ने बताया कि मेले में मीडिया बंधुओं के लिए मीडिया सेंटर स्थापित किया जा रहा है। मेले में खर्च की गई धनराशि की ऑडिट कराई जाएगी, जिससे पारदर्शिता बनी रहे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह सहित जिले के समस्त पत्रकार उपस्थित रहे।

07/11/2025

BJP विधायक केतकी सिंह ने ददरी मेला व चेयरमैन संत कुमार गुप्ता को लेकर दिया बड़ा बया।

07/11/2025

बलिया में पुलिस ने एक फर्जी आईपीएस अधिकारी को गिरफ्तार किया है, जिसने खुद को आईपीएस अफसर बताकर एक लड़की से शादी की थी। आरोपी की पहचान सुधीर कुमार राम के रूप में हुई है, जो हृदयपुर का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से खाकी वर्दी, आईडी कार्ड, आधार कार्ड, स्टार, अशोक स्तंभ और टैबलेट बरामद किए हैं।

जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के क्रम में वेंडिंग जोन की आज ददरी मेला परिसर में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में गठित ...
07/11/2025

जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के क्रम में वेंडिंग जोन की आज ददरी मेला परिसर में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में गठित कमेटी के समक्ष खुली नीलामी की गई।जिसमें मीडिया बंधु,दर्शक और बोलीकर्ता सहित अधिकारी उपस्थित रहे। यू ट्यूब से लाइव किया गया। आज निम्न नीलामी की बोली लगाई गई ---
(१) एस के कंस्ट्रक्शन,उमाशंकर और कपिलेश्वरी फर्म सहित कुल तीन फर्मों ने प्रतिभाग किया।
(२)वेंडिंग जोन से प्राप्त विगत वर्ष 2024 में धनराशि 4.65 लाख रुपए के सापेक्ष इस बार वर्ष 2025 में 7.85 लाख सर्वाधिक बोली लगाई गई जो पिछले वर्ष से 3.20 लाख रुपए अधिक है।
---मुख्य राजस्व अधिकारी

06/11/2025

कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर समाजवादी पार्टी के नेता शशिकांत चतुर्वेदी ने सेवा शिविर का कैंप लगाया। इन्होंने इस अवसर पर ददरी मेला को लेकर पर तंज करते हुए कहा यह बड़ी बात।

06/11/2025

बलिया के सहतवार नगर पंचायत में कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। समाजवादी पार्टी के नेता नीरज सिंह गुड्डू के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में चैनाराम बाबा के पोखरा और मंदिर परिसर को रोशनी से सजाया गया। इस अवसर पर भव्य भण्डारे का आयोजन किया गया, जिसमें हज़ारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। नीरज सिंह गुड्डू ने अपने क्षेत्र की जनता के लिए सुख समृद्धि की कामना की और आशीर्वाद मांगा कि 2027 में अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बने और PDA की सरकार बने।

05/11/2025

कार्तिक पूर्णिमा के दिन ऐतिहासिक ददरी मेला का दृश्य

05/11/2025

कार्तिक पूर्णिमा के दिन ऐतिहासिक ददरी मेला की दृश्य।

कार्तिक पूर्णिमा में रहा मुख्य आकर्षण --- (१)सांस्कृतिक मंच पर प्रणव सिंह कान्हा ने गाया थीम सॉन्ग   "हमको बागी बलिया कह...
05/11/2025

कार्तिक पूर्णिमा में रहा मुख्य आकर्षण ---
(१)सांस्कृतिक मंच पर प्रणव सिंह कान्हा ने गाया थीम सॉन्ग
"हमको बागी बलिया कहते है,हम सबके दिलों में रहते है।"
(२)दशावतार नाट्य मंच में भगवान विष्णु के दस अवतार को नाट्य मंचन व गायन के माध्यम से सुंदर प्रस्तुति दी गई।
(३)म्यूजिक आर्ट के कलाकार छोटी बाल कलाकार इशानी, सहित विजय,गणेश आदि सहित शिवम मिश्रा भजन गायक और सुधांश बाल कलाकार तबला वादक ने श्रद्धालुओं के मन को मोहा।
(४)50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने सांस्कृतिक मंच के कार्यक्रम को देख आनंद लिया
(५) गंगा आरती और उसकी मनमोहक व्यवस्था से श्रद्धालु प्रभावित हुए और 50 हजार से अधिक श्रद्धालु ने गंगा आरती की।
(६)दीपावली के कार्यक्रम कार्तिक पूर्णिमा की शुभकामनाएं दीपक दीवाली का मनमोहक दृश्य विशेष आकर्षण का बिंदु था।

04/11/2025

जिसके इशारे पर चेयरमैन का अधिकार छीना गया अब उसके खिलाफ भी होगी कार्यवाही। पूर्व मंत्री,आनंद स्वरूप शुक्ल ने बलिया नगर पालिका अध्यक्ष संत कुमार गुप्ता को लेकर दिया बहुत बड़ा बयान। कहा इनके खिलाफ जिसके इशारे पर कार्रवाई की गई है उसके खिलाफ बिहार चुनाव के बाद मैं स्वयं मुख्यमंत्री से मिलकर कराऊंगा कार्रवाई। और कहा कि जिस तरीके से ददरी मेला का स्वरूप दिखाई देना चाहिए उस तरह से दिखाई नहीं दे रहा है। यह कहीं ना कहीं जिला प्रशासन फेल है। ददरी मेला को लेकर पूर्व मंत्री ने जिला प्रशासन पर एक से बढ़कर एक गंभीर आरोप लगाया है। इन्होंने कहा कि संत कुमार गुप्ता ने 2023 में बहुत अच्छा मेला लगाया था लेकिन पिछले साल से ही उनको बहुत ज्यादा परेशान करना शुरू कर दिया गया था। लेकिन इस बार तो पराकाष्ठा ही पार कर दिया गया। जिसको लेकर मुख्यमंत्री से मिलकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कराऊंगा।

04/11/2025

पूर्व मंत्री, आनंद स्वरूप शुक्ला ने कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए लगाएं का सेवी शिविर का कैम्प। कार्तिक पूर्णिमा और ऐतिहासिक ददरी मेला को लेकर कहा ये बात।

04/11/2025

डॉ रितेश सोनी के तरफ से कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर आए हुए श्रद्धालुओं के लिए स्वास्थ्य शिविर का कैंप लगाकर लोगों की सेवा कर रहे है। वही इस मौके पर पहुंचे जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ एस० के० यादव ने फीता काटकर इस शिविर का उद्घाटन किया।

Address

Ballia
Ballia
277001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when UKG खबर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share