Bagi Ballia

Bagi Ballia Ballia, Uttar Pradesh, Bharat

मेरी विधायक निधि एटीएम की तरह है: दयाशंकर*परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने शनिवार को कहा कि मेरा निधि एटीएम की तरह है, जिसक...
21/04/2025

मेरी विधायक निधि एटीएम की तरह है: दयाशंकर
*
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने शनिवार को कहा कि मेरा निधि एटीएम की तरह है, जिसका उपयोग कोई भी विकास कार्य के लिए कर सकता है। कहा जल परिवहन के साथ ही यहां इंजीनियरिंग कॉलेज का सपना भी जल्द पूरा होगा। मंडी में पैकेजिंग हाउस बनने जा रहा है। नाविकों को प्रशिक्षित करने के लिए कॉलेज का प्रस्ताव दिया गया है। कहा कि पूरे विधानसभा में छोटी-बड़ी सड़कों के साथ 390 करोड़ का बाईपास भी बनने जा रहा है। अभी तक करीब 61 सड़कें स्वीकृत हुईं हैं जिसका शिलान्यास व लोकार्पण हो रहा है। इसके पूर्व परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने हल्दी व शिवपुर दियर चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान 39 करोड़ की लागत के श्रीरामपुर घाट सेतु से बिहार पहुंच मार्ग, सीताकुंड चैनछपरा से हरिहरपुर मार्ग, हुलासो सती हल्दी मस्जिद मार्ग, कदम चौराहा जगन्नाथ चौधरी की मूर्ति से दुबहड़ रिंग बंधा, शिवपुर दियर नंबरी से प्रानपुर होते हुए बिहार बार्डर तक 38 करोड़ की लागत से मार्ग निर्माण, कदम चौराहा से बेदुआं निहोरा नगर मार्ग, सहतवार से बांसडीह रेलवे स्टेशन तक 30 करोड़ से चौड़ीकरण, रोहुआ पुरास मार्ग, दोपही संपर्क मार्ग, जसा़ंव सोनवानी शेर मार्ग पटखौली संपर्क मार्ग, सीताकुंड चैनछपरा से बंजरहां, दोपही से पिंडारी, हल्दी से रणधीर सिंह के घर तक व नीरुपुर बिगहीं आदि मार्ग का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इस दौरान पूर्व विधायक भगवान पाठक, पूर्व प्रमुख गुड्डू राय, जिला मंत्री अरुण सिंह बंटू, मंडल अध्यक्ष रिंकू दुबे, अनिल पांडेय, घनश्याम दास जौहरी, झलक सिंह, डब्लू ओझा, प्रधान संजय यादव आदि मौजूद रहे।

*जवान का शव पहुंचते ही मचा कोहराम, पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप*रेवती थाना क्षेत्र के दलछपरा गांव में शुक्रवार को फौजी द...
05/04/2025

*जवान का शव पहुंचते ही मचा कोहराम, पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप*

रेवती थाना क्षेत्र के दलछपरा गांव में शुक्रवार को फौजी दीपक यादव का शव पहुंचते ही कोहराम मच गया। फौजी के अंतिम दर्शन को जुटी भीड़ दीपक यादव को न्याय दो का नारा लगाते हुए शव दरवाजे पर रखकर धरने पर बैठ गई। ग्रामीणों की मांग है कि दीपक यादव की मौत मामले की उच्चस्तरीय जांच हों। यही नहीं, इस मांग पर जिला प्रशासन के उच्चाधिकारी या मुख्यमंत्री की ओर आश्वासन जब तक नहीं मिलेगा, शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। परिजनों का आरोप हैं कि दीपक ने खुदकुशी नहीं की है, उसकी हत्या की गई है।

बताया जा रहा हैं कि दीपक करीब 10 वर्ष से सेना के मेडिकल कोर में कार्यरत थे, उनकी तैनाती राजस्थान के सूरतगढ़ में थी। मृत जवान दीपक की पत्नी गोल्डी का कहना है कि एक अप्रैल की रात हमारी बात अपने पति से हो रही थी। उसके बाद सेना के अधिकारियों का फोन आया कि अपने पति के भाई का नंबर दे दीजिए। मैंने इनके छोटे भाई का नंबर दिया। इसके बाद जब मैनें पुन: फोन किया तो पता चला कि उनकी मौत हो गई है। मृतक के पत्नी ने यूनिट के कुछ जवानों पर हत्या का आरोप लगाया है।

Address

Ballia
277001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bagi Ballia posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share