
06/10/2024
कोलकता में वर्तमान की घटनाओ पर आधारित एक माता का पांडाल बनाया है, जिसमें माता के सामने रेप पीड़िता का मृत शरीर है, माता ने शर्म से आँखे ढक ली है, शेर की गर्दन झुकी हुई है और विरोध स्वरूप बैक ग्राउंड का कपड़ा काले रंग का है
बाजू में महिला डाक्टर की वर्दी टंगी हुई है।
यहां शस्त्र विहीन दुर्गा प्रतिमा हिंदू समाज की असहाय अवस्था को दर्शा रही है और इसलिए शक्ति का वाहन सिंह भी सिर झुकाए बैठा हुआ है।
जय माता दी 👣