30/07/2025
📢 रोड टैक्स के बाद भी टोल टैक्स क्यों?
🚗 जब हम एक नई गाड़ी खरीदते हैं, तो पहले ही सरकार को भारी रोड टैक्स चुकाते हैं – कहीं 9%, कहीं 10%, कहीं 15% तक!
तो फिर सवाल उठता है कि जब पूरी ज़िंदगी का रोड टैक्स हम पहले ही दे चुके हैं, तो ये टोल टैक्स किस बात का❓
💰 सरकार कहती है – सड़क हमने बनाई है,
लेकिन हम कहते हैं – सड़क जनता के पैसों से बनी है!
📺 हर टोल पर एक स्क्रीन होनी चाहिए, जिस पर लिखा हो:
इस सड़क पर कुल खर्चा कितना आया?
अब तक जनता ने कितना टोल टैक्स चुका दिया?
और कब तक ये टैक्स लिया जाएगा?
🛣️ सबसे बड़ा सवाल – क्या टोल टैक्स कभी खत्म होंगे?
या फिर ये लूट की कहानी यूं ही चलती रहेगी?
❗ और हैरानी की बात ये है –
राजस्थान के कई इलाकों में तो सड़कें टूट-फूट कर खड्डों में बदल चुकी हैं, फिर भी वहां से टोल टैक्स लिया जा रहा है!
क्या इसे ही "विकास" कहते हैं?
✊ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सरकार से यह सवाल हमेशा पूछती रहेगी!
जनता के हक़ की आवाज़ उठाती रहेगी!
अब वक्त है, जागरूक होने का – और सवाल पूछने का।
🙏
मैं आपका अपना –
भगत सिंह चौधरी
(RLP परिवार का सच्चा सिपाही)
#टोलटैक्स #रोडटैक्स #जनता_से_लूट #राष्ट्रीयलोकतांत्रिकपार्टी #भगतसिंहचौधरी #हककीबात #सरकारसेसवाल