26/08/2025
जैसलमेर जिले के रातड़ीया (भणीयाणा) निवासी एवं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी परिवार के सक्रिय सदस्य भाई दूदाराम सारण की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मृत्यु अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक खबर है।
कल रात से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे पत्र में भाई दूदाराम सारण ने अपने अंतिम शब्दों में सरकार और प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने साफ तौर पर लिखा कि किस तरह प्रशासन की मिलीभगत चल रही है और दबाव की स्थिति में उन्हें यह कड़ा कदम उठाना पड़ा।
हम सभी RLP परिवार इस दुख की घड़ी में परिजनों के साथ खड़े हैं। पूरी पार्टी की टीम धरणा स्थल पर मौजूद है और जब तक भाई के परिवार को न्याय नहीं मिलेगा तब तक संघर्ष जारी रहेगा।
होनी को टाल तो नहीं सकते, लेकिन राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी परिवार भाई दूदाराम सारण के परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगा।
🙏 भावपूर्ण श्रद्धांजलि भाई दूदाराम सारण 🙏