Rishu mishra

Rishu mishra राजनीति
क्रिकेट
मोटिवेशन
जय जय श्री राम
🚩🚩🚩🚩🚩
💐💐💐💐💐

इतना बड़ा अन्याय आदमी घर में भी नहीं सो सकता। 🤭🤔😱😱🤣वैसे जो काटकर ले गए हैं करेंगे क्या??
16/07/2025

इतना बड़ा अन्याय आदमी घर में भी नहीं सो सकता। 🤭🤔😱😱🤣
वैसे जो काटकर ले गए हैं करेंगे क्या??

महाज्ञानी। अवध ओझा सर की यह बात मुझे बहुत पसंद आई🔥हाल ही में पंचायत वेबसरीज में एक डायलॉग था जिसमें विनोद कहता है कि"हम ...
16/07/2025

महाज्ञानी। अवध ओझा सर की यह बात मुझे बहुत पसंद आई🔥

हाल ही में पंचायत वेबसरीज में एक डायलॉग था जिसमें विनोद कहता है कि

"हम ग़रीब हैं, गद्दार नहीं"

अब ओझा सर इसी डायलॉग पर रिएक्शन देते हुए कहते हैं कि

हम ग़रीब हैं, गद्दार नहीं, इसीलिए तुम ग़रीब हो क्योंकि अमीर होने की पहली एलिजिबिलिटी ही गद्दारी है🔥

कभी कभी अवध ओझा सर भी तगड़ा और सच बोल देते हैं।

Avadh ojha Avadh Ojha Sir Motivation
Avadh Ojha sir Avadh Ojha Sir Fan's

16/07/2025

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुझसे कहते हैं, आपका रास्ता अलग मेरा अलग, क्योंकि मैंने उनके पूछे गये प्रश्न का उनके मन मुताबिक उत्तर नहीं दिया।

वह मुसलमानों से नहीं कहते,, कि तुम्हारा रास्ता अलग मेरा रास्ता अलग-

बहुत सटीक जवाब ,, अब रोज मिलेगा 🔥🔥

Akhilesh Yadav Aniruddhachary Ji Maharaj Anirudhacharyaji Maharaj

16/07/2025

बारिश कहां कहां हो रही है 💦💦 ❤️🥰

#बारिश #मौसम

सनातन धर्म सबसे उत्तम है 🚩🚩🚩💐❤️🙏   AI By X #सनातनहमारीपहचान #सनातनofभारत #सनातनविचार
16/07/2025

सनातन धर्म सबसे उत्तम है 🚩🚩🚩💐❤️🙏 AI By X
#सनातनहमारीपहचान
#सनातनofभारत
#सनातनविचार

घर वापसी पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं ❤️💐🙏 #सनातनहमारीपहचान #सनातनसंस्कार
16/07/2025

घर वापसी पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं
❤️💐🙏
#सनातनहमारीपहचान
#सनातनसंस्कार

16/07/2025

फोटो अच्छी नहीं आई एक तसला और लाओ, फोटो के चक्कर में गिर गए #नेता_जी.
🤭🤭🧐🧐

 #राहुल_गांधी दिलों पर राज करते हैं, जज साहब से भी नहीं रहा गया सेल्फ़ी ले ही ली।🤔🧐Rahul Gandhi
16/07/2025

#राहुल_गांधी दिलों पर राज करते हैं, जज साहब से भी नहीं रहा गया सेल्फ़ी ले ही ली।🤔🧐

Rahul Gandhi

16/07/2025

Big shout out to my newest top fans! Sanchit Varma, Jagnarayan Yadav, Madhu Mishra, Pandit Anoop Mishra, Yagyadev Dev Tripathi, Âbhîßhêk Vêrmâ, D N Verma, पत्रकार अश्वनी मिश्रा बलरामपुर, पवन मिश्रा

16/07/2025

#बांग्लादेश में #हिंदुओं के साथ बर्बरता, मानवता और भाईचारे के वैश्विक ठेकेदार चुप ! अल्प संख्यकों के हितैषी चुप, पूरी विश्व बिरादरी चुप।फिलिस्तीन और इराक की चिंता में छाती पीटने वाला भारतीय इकोसिस्टम चुप।

क्या गुनाह है इस बेचारे का ? ये कि एक हिन्दू है, काफिर है, इसलिए इसे धरती पर रहने का अधिकार नहीं है।😡

मरने वाले का नाम लाल चंद उर्फ सोहाग है जो ढाका में स्क्रैप का व्यापारी था। जजिया न देने पर इसकी विभत्स हत्या की गई, बिल्कुल परंपरागत तरीके से, जैसा #आसमानी_किताब में लिखा है।
हिन्दू एक लुप्त होती प्रजाति है


MYogiAdityanath Narendra Modi MyGovIndia Akhilesh Yadav Mamata Banerjee Sheikh Hasina - শেখ হাসিনা

अच्छी बात है आप ने जानकारी दे दी लेकिन चोर अगर अनपढ़ हुआ तो 😂🤣😅😁🤪अपने पोस्टर से मशहूर कनपुरिया कलाकार      Annu Awasthi ...
16/07/2025

अच्छी बात है आप ने जानकारी दे दी लेकिन चोर अगर अनपढ़ हुआ तो 😂🤣😅😁🤪
अपने पोस्टर से मशहूर कनपुरिया कलाकार

Annu Awasthi

ये नीचे बैठें 4 वहीं महाशुरवीर बहादुर जांबाज़ दुकानदार है जिन्होंने खाटूश्यामजी में तेज बारिश के दौरान श्रद्धालुओं द्वार...
16/07/2025

ये नीचे बैठें 4 वहीं महाशुरवीर बहादुर जांबाज़ दुकानदार है जिन्होंने खाटूश्यामजी में तेज बारिश के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा बारिश से बचने के लिए दुकानों में शरण लेने पर उन्हें लाठियों से बूरी तरह पीटा था।
इन चारों को यह तो सोचना चाहिए था कि जहां हर दिन हजारों लोग श्रृद्धा से आते हैं उनका इन्हें सहयोग सम्मान सुरक्षा करनी चाहिए न कि ऐसे लाठियों से पीट देना चाहिए।
बारिश प्राकृतिक आपदा है जिसमें कोई भी कहीं भी शरण ले तो इसमें बूराई क्या है।
खैर अब वहां जाने वाले श्रद्धालुओं को भी ऐसे उदण्ड मक्कार अपराधिक प्रवृति वाले दुकानदारों से उचित दूरी रखनी चाहिए।
50 वाली ध्वजा निशान 500 में, 30 वाला नारियल 100 में, 25 वाली मोली 75 में,51 वाला प्रसाद 251 में लेकर आप ओर हम सब ने इन्हे सिर पर बैठा लिया है, धनकुबेर बनने के बाद कहा रहम दया परोपकार सहृदयता जैसे गुण मानव काया में रह पाते हैं तो फिर अगली दफा सारा पूजा पाठ का सामना अपने अपने लोकल शहर कस्बे बाजार के व्यापारी दुकानदार भाईयों से लेकर जाएं जो दाम भी वाजिब लेंगे ओर महंगाई में आमदनी करवाने पर दिली दुआ भी देंगे।
खाटू वाला सबकी भली करें।

बोलो हारे के सहारे कि जय हो।।

✍️✍️

Address

Balrampur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rishu mishra posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share