15/08/2025
जनपद बलरामपुर विकासखंड व शिक्षा क्षेत्र बलरामपुर के ग्राम पंचायत शेखरपुर में उच्च प्राथमिक विद्यालय में झंडा रोहण के बाद तत्काल झंडे को उतार कर रख दिया गया और विद्यालय बंद कर दिया गया, उक्त विद्यालय में बच्चों को 15 अगस्त जैसे महान पर्व पर भी एक टॉफी नसीब नहीं हुआ जबकि शासन से मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के तहत विद्यालयों में मिड डे मील के माध्यम से हलवा लड्डू अथवा खीर स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों को देने का आदेश है। विद्यालय में कार्यरत अध्यापकों से फोन के माध्यम से जानकारी लेने पर पता चला की हमारा तबीयत खराब है इसलिए विद्यालय नहीं पहुंच सके तो किसी ने कहा कि हम पास के विद्यालय में झंडा रोहण करके बाहर चले आए जो अध्यापक गए हो उनसे आप जानकारी प्राप्त करें।
अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि उक्त विद्यालय किसके सहारे चल रहा है क्या वहां पर कार्यरत अध्यापकों में से किसी की कोई जिम्मेदारी नहीं है।
जांच का विषय यह है कि उक्त विद्यालय में झंडा भी नहीं लगा हुआ है कृपया इसे उच्च अधिकारी संज्ञान में लेने का कष्ट करें।