ABN News India

ABN News India हर खबर सच के साथ

*प्रेस नोटः- थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर*दिनांक 27.06.2025थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा सरकारी धन का गबन करने से ...
27/06/2025

*प्रेस नोटः- थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर*

दिनांक 27.06.2025

थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा सरकारी धन का गबन करने से सम्बन्धित दो नफर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा वांछित/वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी नगर ज्योतिश्री के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक बृजानंद सिहं, थाना को0 देहात बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में-

आज दिनांक 27.06.25 को व0उ0नि0 अरुण कुमार पाटिल मय उ0नि0 शिव कैलाश म0उ0नि0 शर्मिला वर्मा मय हमराह आरक्षी जयप्रकाश,आरक्षी जगदीश,आरक्षी राहुल,आरक्षी धन्नू व महिला आरक्षी सोनी मौर्य थाना हाजा से रवाना होकर देखभाल क्षेत्र जांच प्रार्थना पत्र , पेंडिग विवेचना , तलाश वांछित/ वारंटी की गिरफ्तारी में थाना क्षेत्र में मामूर थे कि थाना स्थानीय पर वादी संजय कुमार पुत्र आशाराम (खण्ड विकास अधिकारी विकास खण्ड बलरामपुर) नि0 जुआजाता थाना को0 नगर जनपद बस्ती की लिखित तहरीर पर मु0अ0सं0 480/2024 धारा 316(5) बीएनएस बावत विपक्षीगणों द्वारा शासकीय धनराशि के दुरुपयोग के सम्बन्ध में पंजीकृत कराया गया था जिससे संबंधित 02 वांछित अभियुक्त 1- अरून कुमार सिह पुत्र विष्णू सिंह वर्तमान ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत बैजपुर निवासी ग्राम बैजपुर थाना को0देहात को परेड ग्राउंड के पास से 2. आरती रावत पत्नी अखिलेश रावत निवासिनी ग्राम अमेठिया सलेमपुर थाना काकोरी जनपद लखनऊ वर्तमान ग्राम विकास अधिकारी (ग्राम सचिव) वि0ख0सदर बलरामपुर को ग्राम कोइलरा के पास से मुखविर की सूचना पर गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरणः-
1- अरून कुमार सिह पुत्र विष्णू सिंह वर्तमान ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत बैजपुर निवासी ग्राम बैजपुर थाना को0देहात
2. आरती रावत पत्नी अखिलेश रावत निवासिनी ग्राम अमेठिया सलेमपुर थाना काकोरी जनपद लखनऊ वर्तमान ग्राम विकास अधिकार (ग्राम सचिव) वि0ख0सदर बलरामपुर

गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का विवरणः-
1.व0उ0नि0 अरुण कुमार पाटिल
1- उ0नि0 शिवकैलाश
2-म0उ0नि0 शर्मिला वर्मा
3-आरक्षी जयप्रकाश सिंह
4-आरक्षी जगदीश भारती
5-आरक्षी राहुल वर्मा
6-आरक्षी धन्नू प्रसाद
7-महिला आरक्षी सोनी मौर्या

गुमशुदा की तलाशयह व्यक्ति दिन रविवार दिनांक 14.7.2024 को शाम 6:00 बजे अपनी साइकिल से घर से निकाला था जो अभी तक घर नहीं प...
16/07/2024

गुमशुदा की तलाश

यह व्यक्ति दिन रविवार दिनांक 14.7.2024 को शाम 6:00 बजे अपनी साइकिल से घर से निकाला था जो अभी तक घर नहीं पहुंचा।
नाम-अतुल कुमार
पिता का नाम- श्री सुभाष चंद्र शुक्ल
ग्राम- खमरिया पोस्ट देवरिया
थाना- कोतवाली देहात बलरामपुर
जिला- बलरामपुर
यह व्यक्ति मुख बधिर है ना बोल सकता है और ना ही सुन सकता है यदि किसी व्यक्ति को दिखाई पड़े तो कृपया नीचे दिए गए नंबरों पर सूचना देने की कृपा करें।
मो 8853141057
/8837510899/9621325097

04/06/2024

श्रावस्ती लोकसभा

साकेत मिश्रा भारतीय जनता पार्टी 89712

राम शिरोमणि वर्मा समाजवादी पार्टी 114196

04/06/2024

बलरामपुर ब्रेकिंग न्यूज

उपचुनाव गैसड़ी विधानसभा

शैलू सिंह भारतीय जनता पार्टी 12411

राकेश यादव समाजवादी पार्टी 12459

शैलू सिंह 48 वोट से पीछे

04/06/2024

उपचुनाव गैसड़ी विधानसभा

शैलू सिंह भारतीय जनता पार्टी 6612

राकेश यादव समाजवादी पार्टी 5694

शैलू सिंह 918 वोट से आगे

04/06/2024

मतगणना अपडेट लोकसभा श्रावस्ती

राम शिरोमणि वर्मा 33001

सकेत मिश्रा बीजेपी 19883

9415 से राम शिरोमणि वर्मा आगे

25/05/2024

*अपडेट*
संसदीय सीट श्रावस्ती ( विधानसभा बलरामपुर , तुलसीपुर , गैसड़ी ) के लिए प्रातः 11 बजे तक वोट प्रतिशत - 26.79 (पुरुष 26.21, महिला 27.45)

बलरामपुर एम्स कान्वेंट स्कूल भगवतीगंज  बलरामपुर  का निरीक्षण जिला विद्यालय निरीक्षक बलरामपुर गोविन्द राम जी द्वारा किया ...
22/04/2024

बलरामपुर एम्स कान्वेंट स्कूल भगवतीगंज बलरामपुर का निरीक्षण जिला विद्यालय निरीक्षक बलरामपुर गोविन्द राम जी द्वारा किया गया निरीक्षण के दौरान कक्षा 1 से कक्षा 9 तक कक्षाएं संचालित पाई गई प्रधानाचार्य वीरेंद्र शुक्ला से मान्यता की कॉपी मांगने पर किसी प्रकार की कोई कापी उपलब्ध नहीं कराई गई प्रधानाचार्य ने बताया कि कक्षा 9 के छात्र छात्रों का नामांकन पब्लिक सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज अगरहवा बलरामपुर से है इन छात्र/छात्रों को वहां भेज दिया जाएगा तत्काल विद्यालय बंद करने के लिए प्रधानाचार्य को निर्देशित किया पुनः निरीक्षण के दौरान अगर अवैध तरीके से विद्यालय संचालन किया जाता है तो माध्यमिक शिक्षा नियमावली के अंतर्गत प्रधानाचार्य व प्रबंधक के खिलाफ नियम अनुसार विधिक कार्यवाही कर एफ आई आर दर्ज करा दिया जाए आप अपना स्पष्टीकरण एक सप्ताह के भीतर कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर उपलब्ध कराए।
इस संबंध में विद्यालय के प्रबंधक से दूरभाष पर संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि उनकी अस्थाई मान्यता कक्षा 5 तक 2021 में 1 साल के लिए की गई थी वह पूरी हो चुकी है आगे की मान्यता का प्रयास किया जा रहा है उन्होंने बताया कि जिले में एक सैकड़ा से अधिक स्कूल बिना मान्यता के चल रहे हैं लेकिन उन पर ना तो बेसिक शिक्षा ना ही माध्यमिक शिक्षा अधिकारी कार्रवाई कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि जनपद में बहुत से विद्यालय बिना मान्यता के संचालित हो रहे हैं जिसमें प्रत्येक विद्यालय से शिक्षा विभाग के अधिकारी को मोटी रकम प्राप्त हो रही है जिस कारण उक्त विद्यालयों पर किसी प्रकार का कोई कार्यवाही नहीं किया जा रहा है प्रबंधक ने जिला विद्यालय निरीक्षक के ड्राइवर पर विभागीय अधिकारी के सह पर सुविधा शुल्क मांगने का आरोप लगाया है। बहरहाल एम्स कान्वेंट स्कूल भगवतीगंज बिना मान्यता के कक्षा 1 से 9वीं तक संचालित हो रहा है वहीं इसी विद्यालय के प्रबंधक अगरहवा में पब्लिक सिटी मोंटसरी इंटर कॉलेज चला रहे हैं। जिसकी मान्यता हाई स्कूल तक होने की है लेकिन इंटर तक खुलेआम स्कूल संचालित हो रहा है इतना ही नहीं इन्हीं के भाई एवं परिवार से जुड़े लोग जुआ थान पर आर एल शांति पब्लिक स्कूल दसवीं की मान्यता पर इंटर संचालित कर रहे हैं इसी नाम से जुआ थान बाजार में न्यू आर एल शांति पब्लिक स्कूल बिना मान्यता के संचालित करने की चर्चा है। अब सवाल यह उठता है कि बेसिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग अवैधानिक तरीके से चल रहे स्कूलों पर कड़ी कार्रवाई के बजाय खाली निरीक्षक व जांच के साथ नोटिस देने की कार्रवाई तक ही सिमट कर रह गया है

03/03/2024

बलरामपुर- सेंट जॉर्ज कान्वेंट स्कूल के दूसरे ब्रांच निकट धुसाह बलरामपुर में बहुत धूमधाम से वार्षिक उत्सव और पुरस्कार वितरण समारोह के साथ-साथ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया वही इस कार्यक्रम में बहुत से विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रित किया गया।

मुख्य अतिथि श्री पलटू राम जी सदर विधायक बलरामपुर, श्री कैलाश नाथ शुक्ला जी,विधायक तुलसीपुर, श्रीमती स्वाति तिवारी भाजपा अध्यक्ष, आदि अतिथि उपस्थित रहे।

विद्यालय प्रबंधक जी0डी0 पांडे और प्रधानाचार्य रजनी कसेरा ने बैच और स्मृति चिन्ह से इन विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित किया । उसके पश्चात सभी विशिष्ट अतिथियों ने विज्ञान के मॉडल का निरीक्षण किया। जिसके आधार पर बच्चों को मेधावी और बुद्धिमत्ता के आधार पर पुरस्कृत किया गया ।इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें कुछ गानों जैसे-लुक छूप ना जाओ जी, मुझे माफ करना ओम साई राम, मैं निकला गड्डी लेके, महाभारत नामक गानों पर बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया ।

इसके साथ ही बच्चों ने एकांकी नाटक जैसे एसिड अटैक,कृष्ण सुदामा, आदि के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया । जिसमें बच्चे अखंड सिंह, महक उपाध्याय, पंखुड़ी मोदनवाल,अन्नपूर्णा सिंह, आदर्श सरोज, सिद्धार्थ वर्मा, विप्लव सिंह,रोशन चौधरी,आयुष तिवारी, शालिनी चौधरी,काव्या सिंह आदि बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दिखाई जो बहुत ही शानदार रहा।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रबंधक जीडी पांडे, अध्यक्ष जानवी पांडे, प्रधानाचार्या रजनी कसेरा तथा सभी अध्यापक तथा अध्यापिकाएं एम०बी० पांडे, रितु, नेहा, निहारिका, दिलीप ओझा, कांति दुबे , आकांक्षा , मुस्कान श्रीवास्तव, रामकरन, उपस्थित रहे विद्यालय के प्रबंधक जीडी पांडे जी ने सभी प्रोग्राम को देखकर आभार व्यक्त किया । उन्होंने कहा यह हमारे लिए और हमारे विद्यालय के लिए एक गौरवमयी पल है जिसके कारण हमारा विद्यालय प्रगति के पथ पर अग्रसर है।

27/01/2024

75वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई
महेंद्र कुमार पटेल

26/01/2024

आज दिनाँक 26/01/24 को नगर के अंग्रेजी माध्यम सेंट जॉर्ज कॉन्वेंट स्कूल बलरामपुर में बड़े ही धूम धाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक जी. डी पांडेय जी ने महापुरुषों के प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया , उसके तुरंत बाद प्रबंधक जी के द्वारा ही झंडा रोहण का कार्यक्रम संपन्न किया गया । वहीं इस राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्या जाह्नवी पांडेय जी , सभी अध्यापक अध्यापिकायें एम. बी पांडेय सर , राम करन सर , दिलीप ओझा सर , मुस्कान श्रीवास्तव सेकंड , नेहा मैम , रीतू मैम , कांति मैम, मुस्कान मैम , आकांक्षा मैम, आदि टीचर्स मौजूद रहे।
वहीं सभी बच्चों के द्वारा गणतंत्र दिवस पर स्पीच और देश भक्ति गानों पर शानदार डांस प्रस्तुत किया गया जो बहुत खूबसूरत रहा।
क्लास फोर्थ और सेकेंड के बच्चे आदर्श, अखंड सिंह, अविनाश मिश्रा ,
आदित्य , अंबिकेश सिंह के द्वारा "आरंभ है प्रचंड " नामक गाने पर डांस प्रस्तुत किया गया जो बहुत ही शानदार रहा। साथ ही "वन इंडिया माशेप " गाने पर बच्चे अन्नपूर्णा सिंह , अंशिका शुक्ला, आराध्या सिंह , शालिनी चौधरी, आँचल, आदि बच्चों ने डांस प्रस्तुत किया जो बहुत ही अद्भुत रहा। इसके पश्चात क्लास फोर्थ के बच्चे आदर्श सरोज , अखंड , सर्वेश यादव ,अविनाश मिश्रा, लारेव वारसी आदि बच्चों ने "संदेशे आते हैं " नामक गाने पर डांस प्रस्तुत किया जो बहुत अच्छा था उसके पश्चात क्लास नर्सरी और यू .केजी के बच्चे लवि पांडेय, महक उपाध्याय, वर्षा सिंह , रिया सिंह , लक्ष्य तिवारी, अनुराधा मिश्रा , रेयांश श्रीवास्तव, अभी शुक्ला आदि बच्चों के द्वारा " नन्हा मुन्हा राही हूँ " नामक गाने पर बहुत ही अद्भुत डांस प्रस्तुत किया गया। वहीं कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक जी ने भाषण दिया और देश के अमर शहीद बलिदानियों को याद किया और अपने बच्चों को उनके द्वारा किये गए कार्यों के बारे बताया जिससे बच्चों में देश प्रेम की भावना विकसित की जा सके। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को मिठाई वितरित किया गया।

22/01/2024

ब्रेकिंग

अयोध्या।
पीएम मोदी राम मंदिर परिसर में पहुंच गए हैं। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी ने उनका स्वागत किया। अब प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां तेज हो गई है। 12.20 प्राण प्रतिष्ठा की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। मंदिर परिसर में पहले से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

समारोह के लिए आमंत्रित किए गए वीवीआईपी गेस्ट लगातार मंदिर परिसर में पहुंच रहे हैं। मोहन भागवत से लेकर अमिताभबच्चन, सचिन तेंदुलकर सहित कई हस्तियां मौजूद हैं। सोनू निगम के भजन के बाद अब शंकर महादेवन की प्रस्तुति दे रहे हैं।

Address

Balrampur

Telephone

+917523898900

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ABN News India posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to ABN News India:

Share