BALRAMPUR UP

BALRAMPUR UP बलरामपुर के लोगों के लिए समर्पित

बलरामपुर, उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित एक जिला है । यह राप्ती नदी के किनारे पर स्थित है और बलरामपुर जिले का जिला मुख्यालय है । बलरामपुर को दिनांक 25 मई, 1997 को जिला बनाया गया । बलरामपुर जिले से सिद्धार्थ नगर, श्रावस्ती, गोंडा जिला क्रमशः पूर्व-पश्चिम और दक्षिण दिशा में स्थित हैं और जिले के उत्तर में नेपाल स्थित हैं । सबसे लोकप्रिय हिंदू पूजा स्थलों में से एक तुलसीपुर में जिला मुख्यालय से लगभग 2

7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है । इसे देवी पाटन के नाम से जाना जाता है । इस मंदिर में हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार देवी दुर्गा के 51 “शक्तिपीठों” में शामिल होने का गौरव प्राप्त है । जिले का क्षेत्रफल 336917 हेक्टेयर का है । जिसमें कृषि सिंचित क्षेत्र 221432 हेक्टेयर है| जिले के उत्तर में हिमालय श्रंखला है | जिसे तराइ क्षेत्र कहा जाता है| बलरामपुर 27.43 ° N 82.18 ° E पर स्थित है भारत की सबसे बड़ी चीनी उत्पादन इकाई बीसीएम-बलरामपुर चिनी मिल्स लिमिटेड , बलरामपुर में स्थित है । पद्मश्री मीनाक्षी सरावगी के प्रबंध निदेशक और बीसीएम की मालिक हैं ।
जिले की कुल जनसंख्या: 21,48,795
पुरूष: 11,14,839
महिला: 10,33,956
मुख्य भाषाएं : हिंदी,अवधी, उर्दू
तहसील: जिले में तीन तहसील है बलरामपुर, उतरौला, तुलसीपुर
नगर पालिका: जिले में दो नगर पालिका है बलरामपुर, उतरौला
नगर पंचायत: जिले में दो नगर पंचायत है तुलसीपुर और पचपेड़वा
ग्राम पंचायत: जिले में 108 ग्राम पंचायतें हैं

04/08/2025

अब भारत मे पेश है पलास्टिक की सरिया
ये भारतीय ठेकेदारो द्वारा पहली बार पेश किया गया है

रक्षाबंधन पर उत्तर प्रदेश में महिलाओं को मिलेगी निःशुल्क बस यात्रा की सुविधाUPSRTC की बसों में 08 अगस्त की सुबह 06 बजे स...
04/08/2025

रक्षाबंधन पर उत्तर प्रदेश में महिलाओं को मिलेगी निःशुल्क बस यात्रा की सुविधा
UPSRTC की बसों में 08 अगस्त की सुबह 06 बजे से 10 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक निःशुल्क यात्रा कर सकेंगी प्रदेश की बेटियाँ

01/08/2025

मैं बेगुनाह हूं।छांगुर बाबा

लखनऊ में आज ED रिमांड पेशी के दौरान अवैध धर्मांतरण मामले में आरोपी छांगुर ने कहा- 'वसीउद्दीन, मो. अहमद, संतोष मुझे फंसा रहे,मुझसे रुपयों की मांग कर रहे हैं,मैंने कुछ नहीं किया'...

#छांगुरबाबा #गैंसड़ी #पचपेड़वा #तुलसीपुर #बलरामपुर #श्रावस्ती #उतरौला #बलरामपुर

तुलसीपुर में सहकारी समिति के बाहर यूरिया का इंतजार कर रहे किसान बताया जाता है कि पिछले 10 दिनों से किसानों को यूरिया नही...
30/07/2025

तुलसीपुर में सहकारी समिति के बाहर यूरिया का इंतजार कर रहे किसान बताया जाता है कि पिछले 10 दिनों से किसानों को यूरिया नहीं मिल रही है
माननीय कृषि मंत्री श्री Surya Pratap Shahi जी ये माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का दूसरा घर कहा जाने वाला तुलसीपुर है कृप्या यूरिया के संकट को दूर कराने का कष्ट करें

08/07/2025

उतरौला, बलरामपुर
जलालुद्दीन उर्फ छांगुर की सहयोगी नीतू के घर पर बुलडोजर गरजा

जलालुद्दीन ने जमीनों पर अवैध कब्जा किया

बलरामपुर के उतरौला में बुलडोजर एक्शन जारी

धर्मांतरण कराता था जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा
जलालुदीन छांगुर की सहयोगी नीतू के मकान पर चला बुलडोज़र

ब्रेकिंगगैसड़ी को तहसील बनाने के लिए भाजपा पूर्व विधायक शैलेश कुमार सिंह उर्फ शैलू ने मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव संजय प्...
03/07/2025

ब्रेकिंग

गैसड़ी को तहसील बनाने के लिए भाजपा पूर्व विधायक शैलेश कुमार सिंह उर्फ शैलू ने मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद को दिया ज्ञापन...

07/05/2025

पड़ोस में रात्रि के 1.30 बजे का नजारा कुछ ऐसा था
जय हिंद जय भारत

डरना मत जब 7 मई को बजे युद्ध वाला सायरन, कैसा होता है, क‍ितनी दूर तक आवाज करता है, यह यहाँ जानने की कोसिस करते हैं ।7 मई...
06/05/2025

डरना मत जब 7 मई को बजे युद्ध वाला सायरन, कैसा होता है, क‍ितनी दूर तक आवाज करता है, यह यहाँ जानने की कोसिस करते हैं ।

7 मई को तेज सायरन सुनें तो घबराएं नहीं, यह मॉक ड्रिल है.

7 मई को मॉक ड्रिल के तहत युद्ध का सायरन बज सकता है.
यह सायरन प्रशासनिक भवनों, पुलिस मुख्यालय, फायर स्टेशन पर लगाए जाते हैं. सायरन की आवाज 2-5 किलोमीटर तक सुनाई दे सकती है.

अगर 7 मई को अचानक कोई तेज और डरावनी सायरन की आवाज सुनें तो घबराएं नहीं. यह कोई आपात स्थिति नहीं, बल्कि एक मॉक ड्रिल यानी युद्ध जैसी स्थिति की तैयारी का अभ्यास है. इस दौरान एक ‘जंग वाला सायरन’ बजेगा, ताकि लोगों को बताया जा सके कि युद्ध या हवाई हमले जैसी स्थिति में क्या करना होता है?

1971 की जंग के बाद यह पहली बार है क‍ि भारत सरकार ने ऐसा मॉक ड्रिल करने का आदेश द‍िया है.

ऐसे में आपके ल‍िए यह जानना जरूरी है क‍ि ये सायरन आखिर होता क्या है? कहां लगाए जाते हैं? इनकी आवाज कैसी होती है? कितनी दूरी तक सुनाई देती है? और जब ये बजता है तो लोगों को क्या करना चाहिए?
यहां आपको इन सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे.

@ जंग वाला सायरन कहां लगाया जाता है?

ये सायरन आमतौर पर प्रशासनिक भवनों, पुलिस मुख्यालय, फायर स्टेशन, सैन्य ठिकानों और शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में ऊंचाई पर लगाए जाते हैं. इनका मकसद कि सायरन की आवाज ज्‍यादा से ज्‍यादा दूर तक पहुचाना होता है. दिल्ली-नोएडा जैसे बड़े शहरों में इन्हें खासतौर पर संवेदनशील इलाकों में लगाया जा सकता है. देश के हर शहर में इसे लगाया जा सकता है.

@ युद्ध वाला सायरन होता कैसा है?

’जंग वाला सायरन’ दरअसल एक तेज आवाज वाला वॉर्निंग सिस्टम होता है. यह युद्ध, एयर स्‍ट्राइक या आपदा जैसी आपात स्थिति की सूचना देता है. इसकी आवाज में एक लगातार ऊंचा-नीचा होता हुआ कंपन होता है, जिससे यह आम हॉर्न या एंबुलेंस की आवाज से बिल्कुल अलग पहचाना जा सके ।

@ इसकी आवाज कैसी होती है, और कितनी दूर तक जाती है?

जंग वाले सायरन की आवाज बेहद तेज होती है. आमतौर पर यह 2-5 किलोमीटर की रेंज तक सुनाई दे सकती है. आवाज में एक साइक्‍ल‍िक पैटर्न होता है. यानी यह धीरे-धीरे तेज होती है, फिर घटती है और ये क्रम कुछ मिनटों तक चलता है. एंबुलेंस का सायरन जहां 110-120 डेस‍िबल की आवाज करता है, वहीं जंग वाला सायरन 120-140 डेस‍िबल की आवाज करता है.

@ भारत में पहले कब बजा था ‘जंग वाला सायरन’?

भारत में जंग वाले सायरन का उपयोग 1962 के चीन युद्ध, 1965 और 1971 के भारत-पाक‍िस्‍तान जंग के दौरान किया गया था. उस समय ये सायरन विशेष रूप से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और अमृतसर जैसे शहरों में लगाए गए थे. इसके अलावा कारगिल युद्ध के दौरान बॉर्डर से लगे इलाकों में इनका उपयोग क‍िया गया था.

@ जब सायरन बजे तो क्या करें?

सायरन बजने का मतलब है कि लोग तुरंत सुरक्षित स्थानों की ओर रवाना हों. लेकिन मॉक ड्रिल के दौरान आप पैन‍िक न हों. सिर्फ खुले इलाकों से हट जाएं. घरों या सुरक्षित इमारतों के अंदर जाएं. टीवी, रेडियो और सरकारी अलर्ट्स पर ध्यान दें. अफवाहों से बचें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें.
@ कितनी देर में जगह खाली करनी होती है?

असली युद्ध जैसे हालात में पहले सायरन से लेकर 5 से 10 मिनट के अंदर सुरक्षित स्थान तक पहुंचना होता है. यही कारण है कि मॉक ड्रिल की मदद से लोगों को सिखाया जाता है कि कैसे जल्दी और शांतिपूर्वक बाहर निकलें.
#7मई

05/05/2025

हैदराबाद में प्रदर्शन के दौरान BJP नेता की जुबान फिसली, बोले– "जय हो जय हो पाकिस्तान"

ब्रेकिंग समाजवादी पार्टी पूर्व मंत्री सलिल सिंह उर्फ टीटू सिंह ने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से की मुलाक़...
04/05/2025

ब्रेकिंग
समाजवादी पार्टी पूर्व मंत्री सलिल सिंह उर्फ टीटू सिंह ने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से की मुलाक़ात....

इस तरह किसी का नाम किसी पार्टी से नहीं जोड़ना चाहिए आज कल अकसर लोग किसी न किसी पार्टी के सदस्य हैं
04/05/2025

इस तरह किसी का नाम किसी पार्टी से नहीं जोड़ना चाहिए आज कल अकसर लोग किसी न किसी पार्टी के सदस्य हैं

Address

Balrampur
Balrampur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BALRAMPUR UP posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share