26/07/2025
सभी ग्रामवासियों को सुचित किया जाता है कि दिनांक 29/07/2025 को देवधाम जोधपुरिया से सुबह 6.30 पर कावड़ भरकर #राहोली के प्राचीन मंदिर भूतेश्वर महादेव के चढ़ाई जाएगी और उसी दिन राहोली ग्रामवासियों की तरफ से सहस्र घट का कार्यक्रम भी रखा गया है
जो भी इच्छुक साथी कावड़ यात्रा में सम्मिलित होना चाहते है वह इन दिये गये नम्बरों पर संपर्क करें
9414352206
8690223585
कावड़ यात्रा में जाने वाले प्रत्येक यात्रियों के लिए मात्र 300 रुपए का टोकन रखा गया उसमें आप सभी को भगवा रंग की पोशाक और कावड़, राहोली से देवधाम जोधपुरिया जाने की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी
समय और स्थान: 29/07/2025 मंगलवार प्रात:5.30 AM पर सभी को मेन मार्केट राहोली
वहां से जोधपुरिया के लिए गाड़ी रवाना की जाएगी
जो भी इच्छुक श्रद्धालु जाना चाहे पहले सभी अपना नाम लिखवा ले और टोकन ले ले ताकि हम उसके हिसाब से कावड़ की सामग्री की व्यवस्था कर ले
टोकन के लिए संपर्क करे
9414352206,8690223585
धन्यवाद 🙏🙏