Etv News Banda

Etv News Banda Every small and big information of Banda district, with the correct and accurate information, we wil

12/06/2025

3 साल की मासूम दुष्कर्म पीड़ित बच्ची की मौत के मामले में क्या बोले पूर्व मंत्री विशंभर प्रसाद निषाद गौर से सुनिए #बाँदा

लखनऊ सपा ने सभी जिला कार्यकारिणी की भंगफ्रंटल और विधानसभा स्तर के संगठन भी किया भंगकुशीनगर जिलाध्यक्ष को छोड़कर सभी जिला...
11/06/2025

लखनऊ
सपा ने सभी जिला कार्यकारिणी की भंग

फ्रंटल और विधानसभा स्तर के संगठन भी किया भंग

कुशीनगर जिलाध्यक्ष को छोड़कर सभी जिला कार्यकारिणी भंग

विधान सभा अध्यक्षों सहित विधान सभा कार्यकारिणी भंग

फ्रन्टल संगठन के जिलाध्यक्षों सहित जिला कार्यकारिणी तत्काल प्रभाव से भंग

2027 विधानसभा चुनाव से पहले सपा का बड़ा संगठनात्मक बदलाव

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, झांसी मानिकपुर रूट पर 6 ट्रेन रद्द, क्योकि ट्रैक पर होगा दोहरीकरण का कार्य
11/06/2025

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, झांसी मानिकपुर रूट पर 6 ट्रेन रद्द, क्योकि ट्रैक पर होगा दोहरीकरण का कार्य

बांदा और आस-पास के जनपदों में लगातार वाहन चोरी घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह को पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा पंजीकृत गैं...
11/06/2025

बांदा और आस-पास के जनपदों में लगातार वाहन चोरी घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह को पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा पंजीकृत गैंग (D-54) के रुप में किया गया घोषित ।

गैंग के लीडर रज्जू कोरी द्वारा अन्य सदस्यों के साथ मिलकर चोरी की घटनाओं को दिया जाता है अंजाम । गैंग लीडर रज्जू कोरी पर विभिन्न धाराओं में दर्ज हैं कई मामले ।

पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा जनपद बांदा और आस-पास के जनपदों में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह को वाहन चोरी का पंजीकृत गैंग घोषित किया गया है । गौरतलब हो कि जनपद महोबा के थाना कबरई क्षेत्र के ग्राम मकरबई का रहने वाला रज्जू कोरी पुत्र विजयराम द्वारा गैंग बनाकर अपने साथी अमित यादव उर्फ बुग्गी पुत्र बसंता, मुक्कु केवट पुत्र रामकिशोर निवासीगण ग्राम दुरेंडी थाना मटौंध व अन्य के साथ मिलकर संगठित रूप से वाहन चोरी तथा अन्य घटनाओं को अंजाम देते हैं, यही आपराधिक कृत्य इनके धनार्जन का पेशा है । पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा कार्यवाही करते हुए इस गिरोह को “वाहन चोरी का एक पंजीकृत आपराधिक गैंग(D-54)” के रुप में घोषित किया गया है । रज्जू कोरी इस गैंग का लीडर तथा अमित यादव व मुक्कु केवट इस गैंग के सदस्य है । पुलिस द्वारा इस गैंग के अन्य सदस्यों की पहचान की जा रही है । गैंग के अभियुक्तों पर गैंगस्टर सहित अन्य धाराओं के अन्तर्गत कठोर कार्यवाही की जायेगी ।
*अभियुक्तों का विवरण-*
1. रज्जू कोरी पुत्र विजयराम निवासी मकरबई थाना कबरई जनपद महोबा । (गैंगलीडर)
2. अमित यादव उर्फ बुग्गी पुत्र बसंता निवासी सतरंगपुरवा मजरा दुरेंडी थाना मटौंध जनपद बांदा । (सदस्य)
3. मुक्कु केवट पुत्र रामकिशोर निवासी काशीपुरवा मजरा दुरेंडी थाना मटौंध जनपद बांदा । (सदस्य)
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त रज्जू कोरी-*
1. मु0अ0सं0 1183/11 धारा 394/411 भादवि थाना कबरई जनपद महोबा ।
2. मु0अ0सं0 1219/11 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना कबरई जनपद महोबा ।
3. मु0अ0सं0 1400/11 धारा 3(1) गैंगेंस्टर एक्ट थाना कबरई जनपद महोबा ।
4. मु0अ0सं0 2355/12 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली महोबा जनपद महोबा ।
5. मु0अ0सं0 1103/13 धारा 3 यूपी गुण्डा एक्ट थाना कबरई जनपद महोबा ।
6. मु0अ0सं0 45/14 धारा 392/411 भादवि थाना कबरई जनपद महोबा ।
7. मु0अ0सं0 633/14 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना कबरई जनपद महोबा ।
8. मु0अ0सं0 634/14 धारा 41/411 भादवि थाना कबरई जनपद महोबा ।
9. मु0अ0सं0 1156/14 धारा 2/3 गैंगेंस्टर एक्ट थाना कबरई जनपद महोबा ।
10. मु0अ0सं0 06/15 धारा 302 भादवि थाना कबरई जनपद महोबा ।
11. मु0अ0सं0 19/16 धारा 224 भादवि थाना कोतवाली महोबा जनपद महोबा ।
12. मु0अ0सं0 396/16 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली महोबा जनपद महोबा ।
13. मु0अ0सं0 145/23 धारा 379/411 भादवि थाना मटौंध जनपद बांदा ।
14. मु0अ0सं0 148/23 धारा 379/411 भादवि थाना मटौंध जनपद बांदा ।
15. मु0अ0सं0 149/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मटौंध जनपद बांदा ।
16. मु0अ0सं0 136/23 धारा 457/380 भादवि थाना गौरिहार जनपद छतरपुर(म0प्र0) ।
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त अमित यादव उर्फ बुग्गी-*
1. मु0अ0सं0 136/23 धारा 457/380 भादवि थाना गौरिहार जनपद छतरपुर(म0प्र0) ।
2. मु0अ0सं0 145/23 धारा 379/411 भादवि थाना मटौंध जनपद बांदा ।
3. मु0अ0सं0 148/23 धारा 379/411 भादवि थाना मटौंध जनपद बांदा ।
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त मुक्कू केवट-*
1. मु0अ0सं0 186/16 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना मटौंध जनपद बांदा ।
2. मु0अ0सं0 136/23 धारा 457/380 भादवि थाना गौरिहार जनपद छतरपुर(म0प्र0) ।
3. मु0अ0सं0 145/23 धारा 379/411 भादवि थाना मटौंध जनपद बांदा ।
4. मु0अ0सं0 148/23 धारा 379/411 भादवि थाना मटौंध जनपद बांदा ।

बिजली समस्या को लेकर बिसंडा के ग्राम साथी के किसानों ने बबेरू बिजली घर का घेराव किया
11/06/2025

बिजली समस्या को लेकर बिसंडा के ग्राम साथी के किसानों ने बबेरू बिजली घर का घेराव किया

बिजलीखेड़ा मोहल्ले में एक टाल कि दुकान में लगी शार्ट सर्किट से लगी आग, लगभग 10 लाख रुपये का लकड़ी का सामान जलकर राख
11/06/2025

बिजलीखेड़ा मोहल्ले में एक टाल कि दुकान में लगी शार्ट सर्किट से लगी आग, लगभग 10 लाख रुपये का लकड़ी का सामान जलकर राख

स्थानांतरण सूची निरीक्षक/उपनिरीक्षकगण जनपद बांदा ।
11/06/2025

स्थानांतरण सूची निरीक्षक/उपनिरीक्षकगण जनपद बांदा ।

10/06/2025

पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा अपराध पर प्रभावी नियंत्रण एवं आपराधिक घटनाओं के त्वरित अनावरण व अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु क्रियान्वित की गई "नाकाबंदी योजना" सुनिए

09/06/2025

सोनम रघुवंशी का मामले में एडीजी कानून व्यवस्था अमिताभ यश का बयान

08/06/2025

बांदा में दुष्कर्म के आरोप में जेल से छूटकर बाहर आए युवक को मारी गोली

Address

Swaraj Colony
Banda
210001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Etv News Banda posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Etv News Banda:

Share