11/06/2025
बांदा और आस-पास के जनपदों में लगातार वाहन चोरी घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह को पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा पंजीकृत गैंग (D-54) के रुप में किया गया घोषित ।
गैंग के लीडर रज्जू कोरी द्वारा अन्य सदस्यों के साथ मिलकर चोरी की घटनाओं को दिया जाता है अंजाम । गैंग लीडर रज्जू कोरी पर विभिन्न धाराओं में दर्ज हैं कई मामले ।
पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा जनपद बांदा और आस-पास के जनपदों में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह को वाहन चोरी का पंजीकृत गैंग घोषित किया गया है । गौरतलब हो कि जनपद महोबा के थाना कबरई क्षेत्र के ग्राम मकरबई का रहने वाला रज्जू कोरी पुत्र विजयराम द्वारा गैंग बनाकर अपने साथी अमित यादव उर्फ बुग्गी पुत्र बसंता, मुक्कु केवट पुत्र रामकिशोर निवासीगण ग्राम दुरेंडी थाना मटौंध व अन्य के साथ मिलकर संगठित रूप से वाहन चोरी तथा अन्य घटनाओं को अंजाम देते हैं, यही आपराधिक कृत्य इनके धनार्जन का पेशा है । पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा कार्यवाही करते हुए इस गिरोह को “वाहन चोरी का एक पंजीकृत आपराधिक गैंग(D-54)” के रुप में घोषित किया गया है । रज्जू कोरी इस गैंग का लीडर तथा अमित यादव व मुक्कु केवट इस गैंग के सदस्य है । पुलिस द्वारा इस गैंग के अन्य सदस्यों की पहचान की जा रही है । गैंग के अभियुक्तों पर गैंगस्टर सहित अन्य धाराओं के अन्तर्गत कठोर कार्यवाही की जायेगी ।
*अभियुक्तों का विवरण-*
1. रज्जू कोरी पुत्र विजयराम निवासी मकरबई थाना कबरई जनपद महोबा । (गैंगलीडर)
2. अमित यादव उर्फ बुग्गी पुत्र बसंता निवासी सतरंगपुरवा मजरा दुरेंडी थाना मटौंध जनपद बांदा । (सदस्य)
3. मुक्कु केवट पुत्र रामकिशोर निवासी काशीपुरवा मजरा दुरेंडी थाना मटौंध जनपद बांदा । (सदस्य)
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त रज्जू कोरी-*
1. मु0अ0सं0 1183/11 धारा 394/411 भादवि थाना कबरई जनपद महोबा ।
2. मु0अ0सं0 1219/11 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना कबरई जनपद महोबा ।
3. मु0अ0सं0 1400/11 धारा 3(1) गैंगेंस्टर एक्ट थाना कबरई जनपद महोबा ।
4. मु0अ0सं0 2355/12 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली महोबा जनपद महोबा ।
5. मु0अ0सं0 1103/13 धारा 3 यूपी गुण्डा एक्ट थाना कबरई जनपद महोबा ।
6. मु0अ0सं0 45/14 धारा 392/411 भादवि थाना कबरई जनपद महोबा ।
7. मु0अ0सं0 633/14 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना कबरई जनपद महोबा ।
8. मु0अ0सं0 634/14 धारा 41/411 भादवि थाना कबरई जनपद महोबा ।
9. मु0अ0सं0 1156/14 धारा 2/3 गैंगेंस्टर एक्ट थाना कबरई जनपद महोबा ।
10. मु0अ0सं0 06/15 धारा 302 भादवि थाना कबरई जनपद महोबा ।
11. मु0अ0सं0 19/16 धारा 224 भादवि थाना कोतवाली महोबा जनपद महोबा ।
12. मु0अ0सं0 396/16 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली महोबा जनपद महोबा ।
13. मु0अ0सं0 145/23 धारा 379/411 भादवि थाना मटौंध जनपद बांदा ।
14. मु0अ0सं0 148/23 धारा 379/411 भादवि थाना मटौंध जनपद बांदा ।
15. मु0अ0सं0 149/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मटौंध जनपद बांदा ।
16. मु0अ0सं0 136/23 धारा 457/380 भादवि थाना गौरिहार जनपद छतरपुर(म0प्र0) ।
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त अमित यादव उर्फ बुग्गी-*
1. मु0अ0सं0 136/23 धारा 457/380 भादवि थाना गौरिहार जनपद छतरपुर(म0प्र0) ।
2. मु0अ0सं0 145/23 धारा 379/411 भादवि थाना मटौंध जनपद बांदा ।
3. मु0अ0सं0 148/23 धारा 379/411 भादवि थाना मटौंध जनपद बांदा ।
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त मुक्कू केवट-*
1. मु0अ0सं0 186/16 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना मटौंध जनपद बांदा ।
2. मु0अ0सं0 136/23 धारा 457/380 भादवि थाना गौरिहार जनपद छतरपुर(म0प्र0) ।
3. मु0अ0सं0 145/23 धारा 379/411 भादवि थाना मटौंध जनपद बांदा ।
4. मु0अ0सं0 148/23 धारा 379/411 भादवि थाना मटौंध जनपद बांदा ।