VYRL Cinema

VYRL Cinema AAP

ये है बरेली में कार्यरत PCS अफसर ज्योति मौर्य! 10 साल पहले इनकी शादी  #सफाईकर्मी आलोक मौर्य जी से हुई! उस समय ये कुछ भी ...
29/06/2023

ये है बरेली में कार्यरत PCS अफसर ज्योति मौर्य!

10 साल पहले इनकी शादी #सफाईकर्मी आलोक मौर्य जी से हुई! उस समय ये कुछ भी नही थी!

इनके पति को हीरा ठाकुर बनने का शौक चढ़ा और त्याग , समर्पण, परिवार की सारी जिम्मेदारी अकेले अपने सिर लेकर इन्हे पढ़ाया लिखाया और इस मुकाम तक पहुंचाया कि आज ये pcs अधिकारी बन गई!

अब PCS अधिकारी बनने के बाद ज्योति मौर्य को अपने सफाईकर्मी पति के साथ चलने में शर्म आने लगी, उन्हें ये बताने में शर्मीदगी महसूस होती की उनका पति एक सफाईकर्मी है!!

इतना ही नहीं, बाहर अपने लेवल के अधिकारी के साथ अपना प्रेम प्रसंग भी शुरू कर दिया! दिन रात चैटिंग, फोन से वार्तालाप होने लगा, जब पति को शक हुआ और व्हाट्सएप खगाला तो उसे सच्चाई का पता चला कि किसी सज्जन जोकि कमांडेंट हैं उनको I LOVE YOU वाले हजारों मैसेज किए गए हैं, फिर क्या था दोनो में लड़ाई झगडे हुए!

अब मैडम जी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में तलाक को अर्जी दाखिल की है!
सूर्यवंशम का हीरा ठाकुर याद है ना......लेकिन वो फिल्म थी आलोक भाई,🤔

बाप ने कतरा कतरा करके कमाई थी इज्जत और बेटी बेच आई वैलेंटाइन डे पर एक चॉकलेट में अपनी इज्जत।  ी_हवस_दिवसतीन चीजें ध्यान ...
14/02/2023

बाप ने कतरा कतरा करके कमाई थी इज्जत और बेटी बेच आई वैलेंटाइन डे पर एक चॉकलेट में अपनी इज्जत।

ी_हवस_दिवस

तीन चीजें ध्यान देने की है......

1. वैलेंटाइन डे को सपोर्ट कौन करता है?
बॉलीवुड, टीवी सीरियल, प्राइवेट न्यूज़ चैनल ,एफएम रेडियो ,वामपंथी ,महिला वादी बुद्धिजीवी।

2. कमाई किसकी होती है?
शुरू में.....
विदेशी गिफ्ट कंपनियों की, विदेशी चॉकलेट बेकरी कंपनी की, विदेशी precaution की, बॉलीवुड फिल्मों की
बाद में......
गर्भपात करने वाले डॉक्टर्स की, अजन्मे बच्चे को बेचकर बांझपन/कैंसर/गुप्त रोग के डॉक्टर और स्त्री रोग विशेषज्ञों की, सच्ची घटनाओं पर आधारित टीवी सीरियल्स की, शॉर्ट मूवीस की, और महिला सुरक्षा के खोखले वादों पर बोट बनाने वाले और फर्जी योजनाएं चलाने वाले देश के गद्दार नेताओं की और भी छोटे बड़े..

3. इस में फंसती/मरती कौन है?
छोटे शहरों के मध्यमवर्गीय परिवार और निचले तबके की ज्यादातर पढ़ी-लिखी लड़कियां।
जिनके परिवार का कोई राजनीतिक और कानूनी पकड़ नहीं है, सीधे-साधे दुनियादारी से मतलब ना रखने वाले लोगों के परिवारों की नादान बच्चियां।

मैं जो लिखा हूं ऐसा इसमें कुछ भी नहीं जो आप नहीं जानते-समझते है।

दिसंबर से लेकर फरवरी तक एक मास्टर लेवल की स्क्रिप्ट बनाई जाती है, फिर बड़ी सफाई से प्यार, मोहब्बत, आशिकी के नाम पर बड़े स्तर पर लड़कियों को फंसाकर, मारकर अरबों खरबों रुपए का देसी विदेशी व्यापार होता है।

यह वैलेंटाइन कोई त्यौहार नहीं है यह बड़े लेवल का बिजनेस इवेंट है।

फरवरी का महीना सबसे खतरनाक महीना होता है लड़कियों के लिए, इसलिए

मैं आदित्य सिंह
आप सभी से विशेष अनुरोध करता हूं कि आप अपनी बहन बेटी और बच्ची का विशेष ध्यान रखें, क्योंकि जो दूसरी बच्चियों के साथ हो रहा है वह आपकी बच्ची के साथ नहीं होगा इसकी कोई गारंटी नहीं है।
इन सब चीजों से बचा सकता है उसको तो वह आपका संस्कार इसलिए बच्चों को संस्कारी बनाएं।
कुछ भी अचानक से नहीं होता है ,
कुछ होने के पीछे बहुत बड़ा कारण होता है ।
फरवरी के इस महीने में जैसा कि मैंने गिनाया है ऊपर यह सभी फायदे उन सबको होंगे लेकिन आपका सामाजिक नुकसान आर्थिक नुकसान यहां तक आपका जीवन नष्ट हो जाएगा याद रखें।

मेरे द्वारा कही गई इन बातों पर कृपया आप सभी सज्जन विचार करें अमल करें और ध्यान दें कि आपके साथ आप की मर्यादा के साथ कोई खिलवाड़ ना कर सके।

मैंने अगर कुछ गलत बोला है तो मैं क्षमा प्रार्थी
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

07/02/2023
 #इटावा: थाना भरथना अन्‍तर्गत बुजुर्ग व्‍यक्ति के रेलवे ट्रैक पर आत्‍महत्‍या करने की सूचना पर   ने तत्‍काल मौके पर पहुंच...
07/02/2023

#इटावा: थाना भरथना अन्‍तर्गत बुजुर्ग व्‍यक्ति के रेलवे ट्रैक पर आत्‍महत्‍या करने की सूचना पर ने तत्‍काल मौके पर पहुंचकर शारीरिक रूप से कमजोर होने के कारण आत्‍महत्‍या कर रहे बुजुर्ग को समझाकर रेलवे ट्रैक से हटवाकर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया ।
UP Police Etawah Police

 #गोरखपुर : थाना रामगढ़ताल अन्‍तर्गत एक्‍सीडेंट की सूचना पर   ने तत्‍काल मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल 04 व्‍यक्तियो...
04/02/2023

#गोरखपुर : थाना रामगढ़ताल अन्‍तर्गत एक्‍सीडेंट की सूचना पर ने तत्‍काल मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल 04 व्‍यक्तियों को अस्‍पताल में भर्ती कराकर उनकी जान बचायी ।

UP Police Gorakhpur Police

बेहोश पड़े व्‍यक्ति को अस्‍पताल में कराया भर्ती कराया UP Police Hamirpur Police Dainik Jagran
04/02/2023

बेहोश पड़े व्‍यक्ति को अस्‍पताल में कराया भर्ती कराया
UP Police Hamirpur Police Dainik Jagran

 #हरदोई : प्रभारी निरीक्षक यूपी-112 द्वारा स्कूल के बच्चों को 112 की जनोपयोगी सेवाओं के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें...
03/02/2023

#हरदोई : प्रभारी निरीक्षक यूपी-112 द्वारा स्कूल के बच्चों को 112 की जनोपयोगी सेवाओं के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें पंपलेट और स्टीकर देकर जागरूक किया गया। UP Police Hardoi Police

प्रदेश के विभिन्न जनपदों में नियुक्त पुलिस अधिकारियों द्वारा यूपी-112 मुख्यालय, लखनऊ में आयोजित 1.5 दिवसीय रिफ़्रेशर प्र...
03/02/2023

प्रदेश के विभिन्न जनपदों में नियुक्त पुलिस अधिकारियों द्वारा यूपी-112 मुख्यालय, लखनऊ में आयोजित 1.5 दिवसीय रिफ़्रेशर प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में उन्हें 112 की कार्य प्रणाली व तकनीकी जानकारी दी गयी . UP Police

 #बाराबंकी: कोतवाली नगर अन्‍तर्गत सड़क दुर्घटना की सूचना पर   ने तत्‍काल मौके पर पहुंच दुर्घटना में घायल 02 व्‍यक्ति व म...
03/02/2023

#बाराबंकी: कोतवाली नगर अन्‍तर्गत सड़क दुर्घटना की सूचना पर ने तत्‍काल मौके पर पहुंच दुर्घटना में घायल 02 व्‍यक्ति व मासूम को अस्‍पताल पहुंचाकर बचाई जान ।

UP Police Barabanki Police

Address

Rampur Jaspura Tahshil Pailani Jila Banda
Banda
210126

Telephone

08081051103

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when VYRL Cinema posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to VYRL Cinema:

Share