News BOX

News BOX UP NEWS BOX HINDI MAGAZINE AND NEWS PORTAL

16/09/2025

यूरिया खाद की कालाबाजारी किसान तिगुने दाम पर खरीदने को मजबूर

ग्राम प्रधान के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की मांग। संपूर्ण समाधान दिवस में मंडलायुक्त को दिया शिकायती प्रार्थना पत्र। ब्य...
03/02/2024

ग्राम प्रधान के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की मांग। संपूर्ण समाधान दिवस में मंडलायुक्त को दिया शिकायती प्रार्थना पत्र। ब्यूरो-एन के मिश्र बांदा-आज दिनांक को नरैनी तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर,विश्व हिंदू गौरक्षा समिती नरैनी के अध्यक्ष सोनू करवरिया ने मंडलायुक्त को शिकायती प्रार्थना पत्र सौंपते हुए बताया कि महुआ ब्लाक द्वारा संचालित रिसौरा ग्राम पंचायत की गौशाला में प्रति दिन दो से चार गौवंश भूख से तड़प तड़प कर जमीन पर बैठ जाती हैं और कुछ ही दिनों में मृत हो जाती हैं। हमारी गौरक्षा समिति द्वारा कई बार इस गौशाला को देखा गया। जिसमें हमेशा भूख से मृत होते हुए गौवंश पाए जाते थे,जिसकी जानकारी हमेशा उच्चाधिकारियों को दी जाती थी जिस पर जिलाधिकारी बांदा ने इस प्रकरण को समझा और ग्राम प्रधान रिसौरा को नोटिस भी जारी कराया गया था। परन्तु प्रधान के द्वारा नोटिस का जवाब फर्जी तरीके से देकर प्रशासन को गुमराह करने की कोशिश की गई। जिलाधिकारी के नोटिस जारी करने के बावजूद ग्राम प्रधान द्वारा रिशौरा गौशाला में सुधार नहीं किए गए है।...

ग्राम प्रधान के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की मांग।

ब्रह्मण समाज को गाली देना सचिव को पड़ा भारी,सवर्ण आर्मी में दिखा आक्रोश। ब्यूरो -एन.के.मिश्र  बाँदा- कमासीन ब्लॉक के तिलौ...
02/02/2024

ब्रह्मण समाज को गाली देना सचिव को पड़ा भारी,सवर्ण आर्मी में दिखा आक्रोश। ब्यूरो -एन.के.मिश्र बाँदा- कमासीन ब्लॉक के तिलौसा ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी धर्मेंद्र प्रजापति ने एक व्यक्ति से फ़ोन पर पूरे ब्राह्मण समाज को गाली देने का ऑडियो वायरल हुआ, जिससे ब्राह्मण समाज के खुले अपमान से आक्रोश आ गया। जब यह प्रकरण जिलाध्यक्ष सवर्ण आर्मी उमेश तिवारी को पता चला तो उन्होंने तुरंत सवर्ण आर्मी के जिला उपाध्यक्ष रत्नेश द्विवेदी को सवर्ण आर्मी टीम के साथ कमासीन थाने में एफ आई आर दर्ज कराने के निर्देश दिए, तत्पश्चात अध्यक्ष उमेश तिवारी ने फ़ोन कर एस ओ कमासीन को ऐसे असामाजिक तत्व पर त्वरित एफ आई आर दर्ज करने को कहा। एस ओ ने सचिव के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कर लिया गया है। जिलाध्यक्ष सवर्ण आर्मी उमेश तिवारी बताते हैं की ब्राह्मणों द्वारा कभी भी किसी समाज को टारगेट कर उन्हें गाली या अपशब्द नहीं बोले गए,फिर भी असामाजिक लोग सवर्ण को टारगेट कर उन्हें अपमानित करने में पीछे नहीं हटते। कुछ तो मात्र वोट बैंक के लिए हमारे धर्म ग्रंथों का अपमान करते है मगर अब सवर्ण जाग गया हैं। अब ऐसा नहीं चलेगा जो भी व्यक्ति समाज को या धर्म ग्रंथों का अपमान करेगा उस पर कड़ी से कड़ी विधिमान्य कार्यवाही करवाई जाएगी। जिलाउपाध्यक्ष सवर्ण आर्मी धर्मेंद्र कुमार बताते हैं सवर्णों ने कभी भी किसी भी समाज का अहित नहीं चाहा है,अपितु सवर्णों द्वारा समाज में शांति और प्रेम बाटने का काम किया गया है मगर कुछ राजनीति के चापलूसों द्वारा सवर्ण के खिलाफ जहर बोने का कार्य किया जा रहा है।...

ब्रह्मण समाज को गाली देना सचिव को पड़ा भारी,सवर्ण आर्मी में दिखा आक्रोश।ब्यूरो -एन.के.मिश्र

27 मार्च 2023 का धारा 419,420,506 में मुकदमा दर्ज विवेचक उप निरिक्षक रिंकू तिवारी मस्त। बांदा आज दिनांक 17 नवंबर 2023 को...
17/11/2023

27 मार्च 2023 का धारा 419,420,506 में मुकदमा दर्ज विवेचक उप निरिक्षक रिंकू तिवारी मस्त। बांदा आज दिनांक 17 नवंबर 2023 को जनपद हमीरपुर की तहसील मौदहा अंतर्गत ग्राम पंचायत इचौली निवासी जितेंद्र कुमार सिंह पुत्र गुलाब सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि इचौली में स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया के पूर्व बैंक मैनेजर राम शरण प्रजापति,उप प्रबंधक भगत सिंह ने निजी लाभ के लिए अपने अधिकारों का दुर्पयोग करते हुए गबन करने ,धनराशि हड़पने का पीड़ित ने लगाया आरोप।...

27 मार्च 2023 का धारा 419,420,506 में मुकदमा दर्ज विवेचक उप निरिक्षक रिंकू तिवारी मस्त। बांदा आज दिनांक 17 नवंबर 2023 को जनपद हमीर.....

विशिष्ट अतिथि के रूप में डाॅक्टर शहला रहमानी असिस्टेंट प्रोफेसर इलाहाबाद विश्वविद्यालय उपस्थित रहीं। बांदा- आज दिनांक 12...
12/11/2023

विशिष्ट अतिथि के रूप में डाॅक्टर शहला रहमानी असिस्टेंट प्रोफेसर इलाहाबाद विश्वविद्यालय उपस्थित रहीं। बांदा- आज दिनांक 12/11/2023 को बाँदा में विश्वविद्यालय जामिया मीलिया (दिल्ली) से आयीं प्रोफेसर ( डाॅ0 ) तरन्नुम सिद्दीकी डिपार्टमेंट ऑफ वीमेंंस स्टडी का चिराग़फाउंडेशन बांदा के द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया । साथ ही इलाहाबाद से आयीं डाॅक्टर शहला रहमानी असिस्टेंट प्रोफेसर इलाहाबाद विश्वविद्यालय भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं । इस अवसर पर दीपावली महोत्सव भी मिलकर मनाया गया साथ सम्मान समारोह में उपस्थित रहीं हिन्दू बहनों को इस अवसर पर सह-संरक्षक चिराग़फाउंडेशन अकील अहमद खान व डाॅक्टर सबीहा रहमानी द्वारा उपहार भी प्रदान किए गए ।...

विशिष्ट अतिथि के रूप में डाॅक्टर शहला रहमानी असिस्टेंट प्रोफेसर इलाहाबाद विश्वविद्यालय उपस्थित रहीं। बांदा- आज ....

सिटी रिपोर्टर-नरेंद्र सिंह थापा विधुत विभाग को कई बार लिखित संज्ञान कराया,समाचार पत्र में भी प्रकाशित हुआ :- दीपक (बहनोई...
12/11/2023

सिटी रिपोर्टर-नरेंद्र सिंह थापा विधुत विभाग को कई बार लिखित संज्ञान कराया,समाचार पत्र में भी प्रकाशित हुआ :- दीपक (बहनोई) बांदा आज दिनांक 12 नवंबर 2023 को प्रातः 8:15 बजे बांदा जनपद की कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सेंट मैरी विद्यालय के पीछे ज्योति नगर स्थित पन्नीलाल विश्वकर्मा जिला विद्यालय निरीक्षक ऑफिस में हेड क्लर्क के पद पर तैनात उनके पुत्र सत्यम उम्र 18 वर्ष ऊपर छत पर झालर लगाने के दौरान घर के अति निकट गुजरे हुए 11 हजार किलो वाट के तार से करंट लग जाने के कारण मृत्यु हो गई बताया गया।...

सिटी रिपोर्टर-नरेंद्र सिंह थापा विधुत विभाग को कई बार लिखित संज्ञान कराया,समाचार पत्र में भी प्रकाशित हुआ :- दीपक (ब...

बालिकाओं में सुरक्षा,आत्मविश्वास का संवर्धन होगा। बांदा - शोहदो में भय भरने के उद्देश्य से आज बाँदा में मिशन शक्ति के चौ...
14/10/2023

बालिकाओं में सुरक्षा,आत्मविश्वास का संवर्धन होगा। बांदा - शोहदो में भय भरने के उद्देश्य से आज बाँदा में मिशन शक्ति के चौथे चरण में में बाँदा पुलिस की CO अम्बुजा त्रिवेदी ने एक नई सुरुआत । उन्होंने स्कूल की बच्चीयों में आत्मविश्वास बढ़ाने के लिये बच्चियों के साथ सेल्फी ली और इसे *सेल्फी विद शक्ति दीदी* का नाम दिया, साथ ही बच्चियों को कहा कि इस उनके साथ की सेल्फी को अपनी DP पर लगाए और फेसबुक, इंस्टाग्रामऔर अन्य सोसल मीडिया में शेयर करें। पुलिस का यह कदम सार्थक नज़र आ रहा है क्योंकि इस कदम से पुलिस की क़रीबी होने का संकेत मिलता और अपनापन लगता है और साथ ही यदि शोहदा के द्वारा यदि व्हाट्सएप, या सोसल मीडिया का इस्तेमाल करके परेशान किया जाता है तो पुलिस के साथ सेल्फ़ी होने से शोहदा की हिम्मत ही नही होगी, की किसी प्रकार की छेडछाड करे, यह कदम शक्ति दीदी को दोस्त बनाएगा शायद यही उद्देश्य उत्तर प्रदेश सरकार का भी है और यह कोशिस यकीनन बच्चियों में शक्ति का संचार करेगा और मिशन शक्ति का उद्देश्य सार्थक होता नजर आएगा जरूरत है पूरे प्रदेश में *सेल्फी विद शक्ति दीदी* जैसी सोंच लागू किया जाए, यह समूचे प्रदेश में किया गया तो शायद पुलिस के साथ सेल्फी डीपी में लगाने से पुलिस के साथ का अहसाह शोहदों के हौसले तोड़ दे ।

बालिकाओं में सुरक्षा,आत्मविश्वास का संवर्धन होगा। बांदा - शोहदो में भय भरने के उद्देश्य से आज बाँदा में मिशन शक्ति...

बांदा -डॉक्टर मधुसूदन कुशवाहा जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी बांदा ने अवगत कराया है कि सामाजिक परिवर्तन के महानायक समाजवाद...
13/10/2023

बांदा -डॉक्टर मधुसूदन कुशवाहा जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी बांदा ने अवगत कराया है कि सामाजिक परिवर्तन के महानायक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य सदस्य विधान परिषद व पूर्व मंत्री उ0प्र0 दिनांक 15/10/2023 दिन रविवार को सुबह 08 बजे लखनऊ से चलकर 11 बजे औगासी घाट से बबेरू होते हुये बाँदा राष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव जी०आई०सी० मैदान बाँदा कार्यक्रम में सम्मिलित होगें । व कार्यक्रम समाप्ति उपरान्त उसी मार्ग से लखनऊ वापसी करेगें। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी शुभ चिन्तक साथी राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य जी को बाँदा फतेहपुर की सीमा औगासी घाट में स्वागत कर रिसीब करेगें तथा कार्यक्रम स्थल तक छोडेगें व वापसी प्रस्थान करने तक उनके साथ रहेगे...

बांदा -डॉक्टर मधुसूदन कुशवाहा जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी बांदा ने अवगत कराया है कि सामाजिक परिवर्तन के महानायक...

बच्चों के यौन उत्पीड़न के संवेदनशील मुद्दों हेतु 2012 में पॉक्सो एक्ट लागू,मुख्य उद्देश्य बच्चों को यौन उत्पीड़न से सुरक...
13/10/2023

बच्चों के यौन उत्पीड़न के संवेदनशील मुद्दों हेतु 2012 में पॉक्सो एक्ट लागू,मुख्य उद्देश्य बच्चों को यौन उत्पीड़न से सुरक्षित रखना:- अन्जू काम्बोज (अपर जिला जज,बांदा) बांदा / आज दिनांक 13 अक्टूबर, 2023 को सांय 04:00 बजे से मण्डल कारागार-बांदा में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण- नई दिल्ली, उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,लखनऊ के निर्देशानुसार यौन अपराधों से बाल सुरक्षा अधिनियम-2012 (पॉक्सो एक्ट), के सम्बंध में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन हेमन्त कुमार कुशवाहा, अपर जिला जज /विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट)-बांदा की अध्यक्षता में किया गया।...

बच्चों के यौन उत्पीड़न के संवेदनशील मुद्दों हेतु 2012 में पॉक्सो एक्ट लागू,मुख्य उद्देश्य बच्चों को यौन उत्पीड़न से ...

Address

Civil Lines
Banda
210001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News BOX posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News BOX:

Share