
17/09/2025
भाई राजेंद्र सैनी के लिए चल रहे धरने पर बनी सहमति
भारी मन से कहना पड़ रहा है कि भाई की शहादत ने पूरे समाज को झकझोर दिया। उनकी याद और न्याय की लड़ाई में सर्व समाज की एकता ने इतिहास रच दिया है।
सहमति इस प्रकार बनी –
1️⃣ परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा
2️⃣ एक सरकारी नौकरी
3️⃣ 5 बीघा जमीन
4️⃣ सरकारी सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
5️⃣ धरना प्रदर्शन में शामिल किसी भी साथी पर कोई सरकारी केस दर्ज नहीं होगा
भाई को खोने का दर्द कभी कम नहीं होगा, लेकिन यह सहमति उनकी आत्मा को शांति दे और परिवार को संबल प्रदान करे।
इस कठिन घड़ी में साथ देने वाले सर्व समाज का हृदय से आभार और धन्यवाद।