Priyanka Agarwal

Priyanka Agarwal जो चीज तुम्हे खुशी दे
उसे दुनियां से छुपा के रखना
राधे राधे 🙏

यहां एक महिला भिखारी के पास से लाखों रुपये नकद बरामद हुए, जिन्हें उसने कूड़े के ढेर में छिपा रखा था। मोहल्ला पठानपुरा मे...
25/10/2025

यहां एक महिला भिखारी के पास से लाखों रुपये नकद बरामद हुए, जिन्हें उसने कूड़े के ढेर में छिपा रखा था। मोहल्ला पठानपुरा में पिछले 13 साल से रह रही यह दिव्यांग महिला दिमागी रूप से कमजोर बताई जा रही है।

जब लोगों ने उसके पास रखे कट्टों को खंगाला, तो नोटों और सिक्कों के ढेर निकल आए! रकम गिनते-गिनते लोगों के पसीने छूट गए।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को सुरक्षित स्थान पर भेजने का आश्वासन दिया। बरामद रकम फिलहाल जांच के अधीन है...

हमारे देश में शादी कैसी भी हो,, बिना सोने (गोल्ड) चांदी के बैगर नहीं हो सकती है ,, अब तक सोना (गोल्ड) मिडल क्लास के लिए ...
23/10/2025

हमारे देश में शादी कैसी भी हो,, बिना सोने (गोल्ड) चांदी के बैगर नहीं हो सकती है ,, अब तक सोना (गोल्ड) मिडल क्लास के लिए था तो शादियों को #जेवर बनवा लेते थे मगर..
आज जो सोने की ये हालत है इससे अब #लोवर मिडिल क्लास और #मिडल क्लास के सोना लेने में पसीने छूट जाएंगे,
सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है जबकि सोना हर रोज़ ऊपर चढ़ता जा रहा है ,, अगर यही हाल रहा तो मुश्किल से 6 महीने लगेंगे जब #सोना 2-3 लाख रुपए तक पहुंच जाएगा !!

अब किसान और गरीब आदमी अपने बच्चों की शादी में क्या बनवाएगा..??? कृप्या अपनी राय ज़रूर दें !! 💝 🙏💞

 #चीलगाड़ी वाला मकान दीपावली पर बेहतरीन सजावट के साथ लोगों के लिए आकर्षक बना यह करौली जिले के गांव कमरपुर में है जो रेलव...
22/10/2025

#चीलगाड़ी वाला मकान दीपावली पर बेहतरीन सजावट के साथ लोगों के लिए आकर्षक बना यह करौली जिले के गांव कमरपुर में है जो रेलवे पुलिस RPF में इंस्पेक्टर Radhe Kamarpur और उनकी धर्मपत्नी MosamRadhe Meena RPF भी रेलवे में सेवा दे रही है उनके यह सपनों का आशियाना काफी वायरल है हालांकि दोनों मियां बीवी रेल से जुड़े हैं और मकान पर #बंदे भारत ट्रेन होनी चाहिए🥰 पर उन्होंने #चीलगाड़ी बैठा दी😁

゚viralシ ゚viralfbreelsfypシ゚viral ゚

Dream place 😍
22/10/2025

Dream place 😍

अपनों कुलपति पूजिए,महा महोत्सव होय ।
22/10/2025

अपनों कुलपति पूजिए,महा महोत्सव होय ।

कहते हैं कि लक्ष्मी पूजन करने के बाद यदि घर में कहीं छिपकली के दर्शन हो जाए तो बहुत शुभ माना जाता है। वैसे यह मान्यता भी...
22/10/2025

कहते हैं कि लक्ष्मी पूजन करने के बाद यदि घर में कहीं छिपकली के दर्शन हो जाए तो बहुत शुभ माना जाता है। वैसे यह मान्यता भी है कि घर में छिपकली दिखे तो समझो लक्ष्मी आई हैं...
अब लक्ष्मीजी अगर सचमुच छिपकली बनकर आतीं, तो शायद दीवारों पर दौड़ती नहीं, बैंक बैलेंस में दौड़ लगातीं! 💰😅
दरअसल यह मान्यता शास्त्रों में नहीं, बल्कि लोक विश्वासों में है। यह लोक विश्वास भी प्राणी मात्र से प्रेम करने एवं उसे बचाने के लिए है। हम भारतीय इसीलिए विश्व में अपनी अलग पहचान रखते हैं। हमारे यहाँ हर किसी प्राणी को किसी न किसी का अवतार मानकर उसके संरक्षण की पूरी व्यवस्था कर ली जाती हैं और हम जीवों से प्रेम करने लग जाते हैं ।अगर इतनी मान्यताएँ नहीं होती या लोक विश्वास नहीं होता तो शायद हम भी चीन- कोरिया जैसे होते।🥺😐
छिपकली को कहीं शुभ माना गया, कहीं अशुभ। यहाँ तक भी सुना है कि छिपकली अगर काट लेती है तो कुछ ही पल में इंसान की मृत्यु हो जाती है। पानी भी नहीं पीने देती, अब यह बात कहाँ तक सत्य है पता नहीं।😊
शास्त्रों की बात करें तो गरुड़ पुराण में बस इतना ज़रूर कहा गया है (सुना है) कि अगर छिपकली शरीर के किसी भाग पर गिरे तो उसका एक अलग अर्थ होता है, दाएँ- बाएँ के अनुसार लेकिन वहाँ भी “लक्ष्मी का अवतार” जैसी कोई बात नहीं है। एक बार बचपन में मेरे ऊपर भी गिरी थी, शुभ हुआ या अशुभ हुआ कुछ पता नहीं चला।🧐🧐
सच तो यह है कि छिपकली न लक्ष्मी हैं, न अभिशाप । वह बस प्रकृति का एक छोटा-सा “कीट नियंत्रक” है, जो चुपचाप दीवारों पर गश्त लगाती रहती है ताकि घर मच्छरों और कीड़ों से सुरक्षित रहे। घर को कीटों से मुक्त रखती है , शायद इसीलिए इसे लक्ष्मी कहते हैं।🤔🤔
छिपकली को देखकर डर लगता है। ज्यादातर लोग डर जाते हैं। मुझे भी लगता है, इसलिए घर के अंदर जब कभी छिपकली आ जाती है तो झाड़ू- डंडा लेकर उसके पीछे पड़ जाती हूँ, जब तक कि वह बाहर नहीं निकल जाती। हाँ ! बाहर के बरामदे में खूब सारी घूमती रहती है। वहाँ मैं उनको घूमने देती हूँ, बिल्कुल भी डिस्टर्ब नहीं करती। और जब से पता चला है, अवतार मानकर इस भोले जीव का दर्शन भी कर लेती हूँ। 😘😜🥰
तो अगली बार जब छिपकली दिखे या लक्ष्मी पूजा के दिन दिखे तो डरिए मत… दर्शन कर लीजिए और बस इतना कह दीजिए —
“स्वागत है देवी, पर थोड़ा नीचे उतरिए, दिल की धड़कन बढ़ जाती है!” 😅💚
अभी भी देखिए यह कैसे उल्टी लटकी हुई है।इसे देखकर तो मुझे भी डर लग रहा। पता नहीं कब गिर जाए। आज पता नहीं कहां से बाहर के बरामदे में छोटे-छोटे बहुत सारे कीट- पतंगे निकल आए ये लक्ष्मी भी उनके आसपास घूम रही है सोचा इस भोली आत्मा लक्ष्मी पर भी कुछ बात कर ली जाए।😍🥰
मेरी इस पोस्ट का यही #संदेश - कोई भी जीव किसी का अवतार हो न हो हमेशा जीवों से प्रेम कीजिए।😍🤩
आप सभी को दीपों के उत्सव दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएँ , अनेकानेक बधाइयाँ 💐 💐 💐

#लक्ष्मी #अवतार #छिपकली #मान्यताएँ #लोकविश्वास

21/10/2025

゚viralfbreelsfypシ゚viral ゚ ゚viralシ

बच्चों ने जिद करके ये घरौंदा बनाया है।वो हर बार बनाते हैं स्कूल में दीपावली पर ।मैं अनुमति दे भी देती हूं क्योंकि ये क्ल...
19/10/2025

बच्चों ने जिद करके ये घरौंदा बनाया है।वो हर बार बनाते हैं स्कूल में दीपावली पर ।
मैं अनुमति दे भी देती हूं क्योंकि ये क्ले आर्ट सीखने का सबसे सुंदर तरीका है ।वो क्ले आर्ट जो पब्लिक स्कूलों का सबसे फेवरेट शगल है प्रैप क्लासेज के लिए।
साथ ही साथ ये लोक परंपरा से बच्चों को परिचित कराता है और सीखने में श्रम के अतिरिक्त धन लागत शून्य है क्योंकि मिट्टी से ज़्यादा जीरो इंवेस्टमेंट वाली शायद ही कोई सामग्री हो।

゚ ゚viralfbreelsfypシ゚viral ゚viralシ

काशी में मणिकर्णिका घाट पर चिता जब शांत हो जाती है तब मुखाग्नि देने वाला व्यक्ति चिता भस्म पर 94 लिखता है। यह सभी को नही...
16/10/2025

काशी में मणिकर्णिका घाट पर चिता जब शांत हो जाती है तब मुखाग्नि देने वाला व्यक्ति चिता भस्म पर 94 लिखता है।

यह सभी को नहीं मालूम है। खांटी बनारसी लोग या अगल बगल के लोग ही इस परम्परा को जानते हैं। बाहर से आये शवदाहक जन इस बात को नहीं जानते।

जीवन के शतपथ होते हैं। 100 शुभ कर्मों को करने वाला व्यक्ति मरने के बाद उसी के आधार पर अगला जीवन शुभ या अशुभ प्राप्त करता है। 94 कर्म मनुष्य के अधीन हैं। वह इन्हें करने में समर्थ है पर 6 कर्म का परिणाम ब्रह्मा जी के अधीन होता है।हानि-लाभ, जीवन-मरण, यश- अपयश ये 6 कर्म विधि के नियंत्रण में होते हैं।

अतः आज चिता के साथ ही तुम्हारे 94 कर्म भस्म हो गये। आगे के 6 कर्म अब तुम्हारे लिए नया जीवन सृजित करेंगे।
अतः 100 - 6 = 94 लिखा जाता है।

गीता में भी प्रतिपादित है कि मृत्यु के बाद मन अपने साथ 5 ज्ञानेन्द्रियों को लेकर जाता है। यह संख्या 6 होती है। मन और पांच ज्ञान इन्द्रियाँ।
अगला जन्म किस देश में कहाँ और किन लोगों के बीच होगा यह प्रकृति के अतिरिक्त किसी को ज्ञात नहीं होता है। अतः 94 कर्म भस्म हुए 6 साथ जा रहे हैं।
विदा यात्री। तुम्हारे 6 कर्म तुम्हारे साथ हैं।

आपके लिए इन 100 शुभ कर्मों का विस्तृत विवरण दिया जा रहा है जो जीवन को धर्म और सत्कर्म की ओर ले जाते हैं एवं यह सूची आपके जीवन को सत्कर्म करने की प्रेरणा देगी......

100 शुभ कर्मों की गणना धर्म और नैतिकता के कर्म-
1.सत्य बोलना
2.अहिंसा का पालन
3.चोरी न करना
4.लोभ से बचना
5.क्रोध पर नियंत्रण
6.क्षमा करना
7.दया भाव रखना
8.दूसरों की सहायता करना
9.दान देना (अन्न, वस्त्र, धन)
10.गुरु की सेवा
11.माता-पिता का सम्मान
12.अतिथि सत्कार
13.धर्मग्रंथों का अध्ययन
14.वेदों और शास्त्रों का पाठ
15.तीर्थ यात्रा करना
16.यज्ञ और हवन करना
17.मंदिर में पूजा-अर्चना
18.पवित्र नदियों में स्नान
19.संयम और ब्रह्मचर्य का पालन
20.नियमित ध्यान और योग सामाजिक और पारिवारिक कर्म
21.परिवार का पालन-पोषण
22.बच्चों को अच्छी शिक्षा देना
23.गरीबों को भोजन देना
24.रोगियों की सेवा
25.अनाथों की सहायता
26.वृद्धों का सम्मान
27.समाज में शांति स्थापना
28.झूठे वाद-विवाद से बचना
29.दूसरों की निंदा न करना
30.सत्य और न्याय का समर्थन
31.परोपकार करना
32.सामाजिक कार्यों में भाग लेना
33.पर्यावरण की रक्षा
34.वृक्षारोपण करना
35.जल संरक्षण
36.पशु-पक्षियों की रक्षा
37.सामाजिक एकता को बढ़ावा देना
38.दूसरों को प्रेरित करना
39.समाज में कमजोर वर्गों का उत्थान
40.धर्म के प्रचार में सहयोग आध्यात्मिक और व्यक्तिगत कर्म
41.नियमित जप करना
42.भगवान का स्मरण
43.प्राणायाम करना
44.आत्मचिंतन
45.मन की शुद्धि
46.इंद्रियों पर नियंत्रण
47.लालच से मुक्ति
48.मोह-माया से दूरी
49.सादा जीवन जीना
50.स्वाध्याय (आत्म-अध्ययन)
51.संतों का सान्निध्य
52.सत्संग में भाग लेना
53.भक्ति में लीन होना
54.कर्मफल भगवान को समर्पित करना
55.तृष्णा का त्याग
56.ईर्ष्या से बचना
57.शांति का प्रसार
58.आत्मविश्वास बनाए रखना
59.दूसरों के प्रति उदारता
60.सकारात्मक सोच रखना सेवा और दान के कर्म
61.भूखों को भोजन देना
62.नग्न को वस्त्र देना
63.बेघर को आश्रय देना
64.शिक्षा के लिए दान
65.चिकित्सा के लिए सहायता
66.धार्मिक स्थानों का निर्माण
67.गौ सेवा
68.पशुओं को चारा देना
69.जलाशयों की सफाई
70.रास्तों का निर्माण
71.यात्री निवास बनवाना
72.स्कूलों को सहायता
73.पुस्तकालय स्थापना
74.धार्मिक उत्सवों में सहयोग
75.गरीबों के लिए निःशुल्क भोजन
76.वस्त्र दान
77.औषधि दान
78.विद्या दान
79.कन्या दान
80.भूमि दान, नैतिक और मानवीय कर्म
81.विश्वासघात न करना
82.वचन का पालन
83.कर्तव्यनिष्ठा
84.समय की प्रतिबद्धता
85.धैर्य रखना
86.दूसरों की भावनाओं का सम्मान
87.सत्य के लिए संघर्ष
88.अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाना
89.दुखियों के आँसू पोंछना
90.बच्चों को नैतिक शिक्षा
91.प्रकृति के प्रति कृतज्ञता
92.दूसरों को प्रोत्साहन
93.मन, वचन, कर्म से शुद्धता
94.जीवन में संतुलन बनाए रखना

विधि के अधीन 6 कर्म
95.हानि
96.लाभ
97.जीवन
98.मरण
99.यश
100.अपयश

महादेव 🙏🏻🚩

वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज की अस्वस्थ्य स्थिति में अब धीरे-धीरे सुधार के संकेत मिलने लगे हैं। हाल ही मे...
15/10/2025

वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज की अस्वस्थ्य स्थिति में अब धीरे-धीरे सुधार के संकेत मिलने लगे हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे खुद ही बता रहे हैं कि उनके हाथों की स्थिति अब सामान्य हो चुकी है। वे कहते हैं कि हाथ से काम हो रहा है, कल से बेहतरी दिख रही है और आंखें भी खुल रही हैं। बताते चलें कि प्रेमानंद महाराज केली कुंज आश्रम में ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। उन्हें प्रतिदिन डायलिसिस कराया जा रहा है। उनके पूरे शरीर में सूजन बनी हुई है, जबकि दोनों हाथों पर पट्टियां लिपटी हुई हैं।

(और कितने सारे वीडियो वायरल हो गई की परमानंद महाराज जी अब नहीं रहे हैं ऐसे फेक न्यूज़ मत डालिए भाई प्लीज,)

आप लोग से विनती है आप लोग ऐसा न्यूज़ मत डालिए आप लोग प्रार्थना कीजिए कि गुरुदेव जल्दी ठीक हो जाए!

जो परमानंद महाराज जी को चाहते हैं और राधे-राधे जरूर लिखें और उनके स्वस्थ होने की कामना करें 👉 राधे राधे 🙏

श्री राधावल्लभ लाल जी महाराज के संध्या दर्शन❤️🙏🏻15.10.2025
15/10/2025

श्री राधावल्लभ लाल जी महाराज के संध्या दर्शन❤️🙏🏻15.10.2025

15/10/2025

सबकी लाज
रखना माँ🛐🙏


゚viralfbreelsfypシ゚viral ゚ ゚viralシ

Address

Marwadi College
Bangalore
855108

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Priyanka Agarwal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share