22/10/2025
कहते हैं कि लक्ष्मी पूजन करने के बाद यदि घर में कहीं छिपकली के दर्शन हो जाए तो बहुत शुभ माना जाता है। वैसे यह मान्यता भी है कि घर में छिपकली दिखे तो समझो लक्ष्मी आई हैं...
अब लक्ष्मीजी अगर सचमुच छिपकली बनकर आतीं, तो शायद दीवारों पर दौड़ती नहीं, बैंक बैलेंस में दौड़ लगातीं! 💰😅
दरअसल यह मान्यता शास्त्रों में नहीं, बल्कि लोक विश्वासों में है। यह लोक विश्वास भी प्राणी मात्र से प्रेम करने एवं उसे बचाने के लिए है। हम भारतीय इसीलिए विश्व में अपनी अलग पहचान रखते हैं। हमारे यहाँ हर किसी प्राणी को किसी न किसी का अवतार मानकर उसके संरक्षण की पूरी व्यवस्था कर ली जाती हैं और हम जीवों से प्रेम करने लग जाते हैं ।अगर इतनी मान्यताएँ नहीं होती या लोक विश्वास नहीं होता तो शायद हम भी चीन- कोरिया जैसे होते।🥺😐
छिपकली को कहीं शुभ माना गया, कहीं अशुभ। यहाँ तक भी सुना है कि छिपकली अगर काट लेती है तो कुछ ही पल में इंसान की मृत्यु हो जाती है। पानी भी नहीं पीने देती, अब यह बात कहाँ तक सत्य है पता नहीं।😊
शास्त्रों की बात करें तो गरुड़ पुराण में बस इतना ज़रूर कहा गया है (सुना है) कि अगर छिपकली शरीर के किसी भाग पर गिरे तो उसका एक अलग अर्थ होता है, दाएँ- बाएँ के अनुसार लेकिन वहाँ भी “लक्ष्मी का अवतार” जैसी कोई बात नहीं है। एक बार बचपन में मेरे ऊपर भी गिरी थी, शुभ हुआ या अशुभ हुआ कुछ पता नहीं चला।🧐🧐
सच तो यह है कि छिपकली न लक्ष्मी हैं, न अभिशाप । वह बस प्रकृति का एक छोटा-सा “कीट नियंत्रक” है, जो चुपचाप दीवारों पर गश्त लगाती रहती है ताकि घर मच्छरों और कीड़ों से सुरक्षित रहे। घर को कीटों से मुक्त रखती है , शायद इसीलिए इसे लक्ष्मी कहते हैं।🤔🤔
छिपकली को देखकर डर लगता है। ज्यादातर लोग डर जाते हैं। मुझे भी लगता है, इसलिए घर के अंदर जब कभी छिपकली आ जाती है तो झाड़ू- डंडा लेकर उसके पीछे पड़ जाती हूँ, जब तक कि वह बाहर नहीं निकल जाती। हाँ ! बाहर के बरामदे में खूब सारी घूमती रहती है। वहाँ मैं उनको घूमने देती हूँ, बिल्कुल भी डिस्टर्ब नहीं करती। और जब से पता चला है, अवतार मानकर इस भोले जीव का दर्शन भी कर लेती हूँ। 😘😜🥰
तो अगली बार जब छिपकली दिखे या लक्ष्मी पूजा के दिन दिखे तो डरिए मत… दर्शन कर लीजिए और बस इतना कह दीजिए —
“स्वागत है देवी, पर थोड़ा नीचे उतरिए, दिल की धड़कन बढ़ जाती है!” 😅💚
अभी भी देखिए यह कैसे उल्टी लटकी हुई है।इसे देखकर तो मुझे भी डर लग रहा। पता नहीं कब गिर जाए। आज पता नहीं कहां से बाहर के बरामदे में छोटे-छोटे बहुत सारे कीट- पतंगे निकल आए ये लक्ष्मी भी उनके आसपास घूम रही है सोचा इस भोली आत्मा लक्ष्मी पर भी कुछ बात कर ली जाए।😍🥰
मेरी इस पोस्ट का यही #संदेश - कोई भी जीव किसी का अवतार हो न हो हमेशा जीवों से प्रेम कीजिए।😍🤩
आप सभी को दीपों के उत्सव दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएँ , अनेकानेक बधाइयाँ 💐 💐 💐
#लक्ष्मी #अवतार #छिपकली #मान्यताएँ #लोकविश्वास