Ashish Tiwari

Ashish Tiwari Follow

पहली तस्वीर के बारे में आप सब जानते ही हैं , दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश यशवंत वर्मा के आवास में आग लगने के बाद मि...
24/09/2025

पहली तस्वीर के बारे में आप सब जानते ही हैं , दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश यशवंत वर्मा के आवास में आग लगने के बाद मिले भारी मात्रा में नकदी के जले हुए ढेर मिले थे । अब यह इलाहबाद हाईकोर्ट के जज हैं।

वहीं दूसरी तस्वीर है छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रहने वाले 83 वर्षीय जागेश्वर प्रसाद अवधिया की, जिनकी ज़िंदगी एक झूठे आरोप ने तबाह कर दी। 1986 में सिर्फ़ ₹100 की रिश्वत लेने का इल्ज़ाम लगा, और उसी ने उनकी नौकरी, परिवार और सम्मान सब कुछ छीन लिया।

आज, पूरे 39 साल बाद हाईकोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया, लेकिन इतने लंबे इंतज़ार ने उनके जीवन को गहरी चोट दी है। एक ईमानदार कर्मचारी को रिश्वतखोर कहकर अपमानित किया गया, उनकी पत्नी का दुखों से दम टूट गया, बच्चों की पढ़ाई छूट गई, परिवार समाज से अलग-थलग पड़ गया।

जागेश्वर अवधिया कहते हैं – “न्याय तो मिला, लेकिन किस कीमत पर? मेरा पूरा परिवार बर्बाद हो गया।” अब वे सिर्फ़ सरकार से अपनी बकाया पेंशन और मदद की उम्मीद कर रहे हैं ताकि बाकी दिन सुकून से जी सकें।

उनके बेटे नीरज आज भी याद करते हैं – “पापा का नाम साफ़ हो गया, लेकिन हमारा बचपन और जवानी लौटकर नहीं आएगी।”

यह घटना सिर्फ़ एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि भारतीय न्याय प्रणाली की उस कड़वी हकीकत को दिखाती है, जहाँ न्याय की देरी कभी-कभी न्याय से भी बड़ी सज़ा बन जाती है।

चीन-पाकिस्तान को बड़ा झटका: BLA पर संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका ने लगाया वीटो :  संयुक्त राष्ट्र में चीन और पाकिस्तान को ...
19/09/2025

चीन-पाकिस्तान को बड़ा झटका: BLA पर संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका ने लगाया वीटो : संयुक्त राष्ट्र में चीन और पाकिस्तान को करारा झटका लगा है। पाकिस्तान की लंबे समय से कोशिश थी कि बलूचिस्तान में सक्रिय बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) को संयुक्त राष्ट्र की 1267 प्रतिबंध सूची में शामिल कराया जाए। लेकिन इस बार अमेरिका ने प्रस्ताव पर वीटो लगा दिया।

दरअसल, पाकिस्तान ने दावा किया था कि अफगानिस्तान में BLA और उसके जैसे संगठनों के करीब 60 ठिकाने मौजूद हैं और ये पाकिस्तान में आ*तंकी गतिविधियों के लिए जिम्मेदार हैं। पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र को यह विश्वास दिलाने की कोशिश की कि BLA को आ*तंकवादी संगठन घोषित करना ज़रूरी है। लेकिन अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने पाकिस्तान की दलील को ठुकरा दिया और कहा कि BLA का सीधा संबंध अलकायदा या ISIS जैसी नेटवर्क से नहीं है।

इस फैसले के बाद संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान और उसके हमेशा के साथी चीन दोनों को बड़ा झटका लगा है। चीन इसलिए भी परेशान है क्योंकि बलूचिस्तान में उसके चाइना-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) के कई प्रोजेक्ट लगातार BLA के हमलों का शिकार होते रहे हैं। चीन चाहता था कि BLA पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बने, लेकिन अमेरिका ने साफ संदेश दिया कि वह पाकिस्तान के हर दावे पर आंख मूंदकर भरोसा करने को तैयार नहीं है।

तमिलनाडु का मारिना बीच दुनिया का दूसरा सबसे लंबा शहरी समुद्र तट है? इसकी लंबाई करीब 13 किलोमीटर है और यह चेन्नई की शान म...
14/09/2025

तमिलनाडु का मारिना बीच दुनिया का दूसरा सबसे लंबा शहरी समुद्र तट है? इसकी लंबाई करीब 13 किलोमीटर है और यह चेन्नई की शान माना जाता है।

हर साल यहां 2 करोड़ से ज्यादा लोग घूमने आते हैं। पर्यटक हों या स्थानीय लोग, यह बीच सबके लिए एक जादुई अनुभव लेकर आता है।

यहां मौजूद 100 साल पुराना लाइटहाउस, रेस्क्यू स्टेशन और खेल के मैदान इसे और भी खास बना देते हैं। यह सिर्फ एक बीच नहीं, बल्कि इतिहास और आधुनिकता का संगम है।

सुबह के समय हजारों लोग यहां योग और रनिंग करते दिखते हैं, वहीं किनारे पर मछुआरे अब भी पारंपरिक तरीके से मछली पकड़ते हैं। यही वजह है कि मारिना बीच भारत ही नहीं, दुनिया के सबसे अनोखे समुद्री तटों में गिना जाता है। 🌊

मकान मालिक कितनाअच्छा आदमी हैंअपने घर के नीचे से अंडर पास बनवाया है...!
14/09/2025

मकान मालिक कितना

अच्छा आदमी हैं

अपने घर के नीचे से अंडर पास बनवाया है...!

14/09/2025

नेपाल की पूर्व सुप्रीम कोर्ट चीफ जस्टिस सुशीला कार्की ने देश की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ले ली है। वह अंतर...
13/09/2025

नेपाल की पूर्व सुप्रीम कोर्ट चीफ जस्टिस सुशीला कार्की ने देश की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ले ली है। वह अंतरिम सरकार का नेतृत्व करेंगी। यह कदम उस समय उठाया गया जब प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के अचानक इस्तीफे के बाद नेपाल कई दिनों से राजनीतिक अनिश्चितता के दौर से गुजर रहा था।

शपथ ग्रहण के बाद राष्ट्रपति ने उनसे कहा—‘‘अब देश बचाइए, सफल रहिए।’’ इसके जवाब में कार्की ने केवल ‘‘धन्यवाद’’ कहा। हालांकि, इस समारोह का संसद के दोनों सदनों के प्रमुखों ने बहिष्कार किया। प्रतिनिधि सभा के स्पीकर देवराज घिमिरे और राष्ट्रीय सभा के अध्यक्ष नारायण दहाल निमंत्रण के बावजूद उपस्थित नहीं हुए। घिमिरे ओली की पार्टी से सांसद हैं, जबकि दहाल प्रचण्ड की पार्टी से। दोनों ही संसद भंग के फैसले का विरोध कर रहे हैं।

Sushila Karki, Nepal,

सब्जी बेचकर आ रहे किसान से बदमाश ने लूटे 20 हजार रूपये, पुलिस ने कुछ ही घंटे में कर दिया खुलासा, आरोपी अंकित सिंह की टां...
13/09/2025

सब्जी बेचकर आ रहे किसान से बदमाश ने लूटे 20 हजार रूपये, पुलिस ने कुछ ही घंटे में कर दिया खुलासा, आरोपी अंकित सिंह की टांग में मारी गोली, लूटे गए 20 हजार रूपये हुए बरामद, मामला गोंडा जिले के नवाबगंज क्षेत्र का

13/09/2025

अफ्रीका में कुछ किसान हाथियों को डराने के लिए खेतों के चारों ओर मधुमक्खी बाड़ (मधुमक्खी के छत्ते) का उपयोग करते हैं, जिस...
25/08/2025

अफ्रीका में कुछ किसान हाथियों को डराने के लिए खेतों के चारों ओर मधुमक्खी बाड़ (मधुमक्खी के छत्ते) का उपयोग करते हैं, जिससे जानबरों को नुकसान पहुंचाए बिना फसलों की रक्षा होती है।
#अनोखेfacts

सच को तो तमीज़ ही नहीं बात करने की।झूठ को देखो कितना मीठा बोलता है।🥀❤️
25/08/2025

सच को तो तमीज़ ही नहीं बात करने की।
झूठ को देखो कितना मीठा बोलता है।🥀❤️

मर्यादा में रहकर भी बेहद खूबसूरत दिखा जा सकता है ।।जरूरी नहीं सुंदर दिखने के लिए अपने संस्कार त्यागने पड़े ।।🙏🙏🙏
22/08/2025

मर्यादा में रहकर भी बेहद खूबसूरत दिखा जा सकता है ।।

जरूरी नहीं सुंदर दिखने के लिए अपने संस्कार त्यागने पड़े ।।

🙏🙏🙏

Address

Bangalore
HDHD

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ashish Tiwari posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ashish Tiwari:

Share