06/09/2025
Dubai के शेखों का ये नाश्ता अगर 60 साल के किसी आदमी को खिला दिया जाए तो उसके अंदर जवानी की ज्वालामुखी धधक उठती है ये लोग ऊंट को पूरा का पूरा ही धीमी आंच पर पकाते हैं और ऊंट के गोश्त पर शहद डालकर इसे खाते हैं जैस की रस मलाई।
ऊंट के गोश्त के साथ जब शहद मिलाकर खाया जाता है तो मर्द के अंदर की सोई हुई नशे जाग जाती हैं तभी तो 60 की उम्र में शेख किसी के भी खेत में हल चलाते हैं