वीर भारत - Veer Bharat

  • Home
  • वीर भारत - Veer Bharat

वीर भारत - Veer Bharat Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from वीर भारत - Veer Bharat, Gaming Video Creator, Manayata Tech Park, Thanisandra, .

वीर भारत भारतीय सैनिकों के साहस और बलिदान को श्रद्धांजलि है। बहादुरी, भारत-पाकिस्तान युद्ध और देश को गौरवान्वित करने वाले नायकों की कहानियों को जानें। भारत के निडर योद्धाओं को सलाम करने में हमारे साथ शामिल हों। जय हिंद! 🇮🇳

27/07/2025

🇮🇳 प्रिय हिन्दुस्तानी भाइयों और बहनों,
हमारा देश सिर्फ एक नक्शे पर खींची गई लकीर नहीं —
यह हमारी माँ है, हमारी आत्मा है,
जिसके लिए हमारे जवान अपने प्राण तक न्योछावर कर देते हैं।

हर सुबह सूरज उगता है भारत माँ की चरणों को चूमने,
और हर रात सितारे जागते हैं उसके गर्व को निहारने।

हमारे सैनिक बर्फीली चोटियों पर भी डटे हैं,
रेगिस्तानों की तपती रेत में भी खड़े हैं,
सिर्फ इसलिए कि हम सुकून से सांस ले सकें।

हर साँस में भारत बसता है,
हर धड़कन में वंदे मातरम् गूंजता है।

आओ भाइयों और बहनों,
आज हम सब मिलकर एक स्वर में कहें:
👉 “हम भारतीय हैं — और हमें उस पर गर्व है!”

✨ देश के लिए जियेंगे, देश के लिए मरेंगे।
✨ भारत सिर्फ एक नाम नहीं — यह हमारी पहचान है।

जय हिन्द! 🇮🇳 जय भारत! 🙏 वंदे मातरम्!

"तिरंगा वो नहीं जो सिर पर बाँधा जाए, ये वो है जो दिल में बसाया जाए।"
19/07/2025

"तिरंगा वो नहीं जो सिर पर बाँधा जाए, ये वो है जो दिल में बसाया जाए।"

A Letter to Sri Lanka 🇱🇰 — From an Indian 🇮🇳Lately, I’ve come across videos being labeled as “India” to mock and shame, ...
12/07/2025

A Letter to Sri Lanka 🇱🇰 — From an Indian 🇮🇳

Lately, I’ve come across videos being labeled as “India” to mock and shame, when in reality, they aren’t even from our country. One such video is clearly from Sri Lanka, yet in the comments, people are falsely claiming it’s from India.

Why spread misinformation just to humiliate another country?
Who are we really fooling?

Dear Sri Lankans,
As an Indian, I kindly ask—let’s not allow lies to fuel division. Let’s respect each other, stand for truth, and not let fake narratives destroy the dignity of any nation.

We’re neighbors. Let’s choose respect over ridicule. 🙏

श्रीलंका को एक पत्र 🇱🇰 — भारत की ओर से 🇮🇳

हाल ही में मैंने कुछ वीडियो देखे, जिन पर "भारत" का टैग लगाकर उन्हें मज़ाक और शर्मिंदगी का ज़रिया बनाया गया।
लेकिन सच्चाई यह है कि उन वीडियो में से कई भारत के नहीं हैं।

ऐसा ही एक वीडियो मैंने देखा — जो साफ़ तौर पर श्रीलंका का है, लेकिन कमेंट्स में लोग उसे भारत का बताकर झूठ फैला रहे हैं।

आख़िर इस तरह झूठ फैलाकर हम किसे धोखा दे रहे हैं?
क्या किसी और देश को बदनाम करके हम सही कर रहे हैं?

प्रिय श्रीलंकावासियों,
एक भारतीय होने के नाते, मैं आपसे निवेदन करता हूँ —
झूठ को न फैलाएं, सच्चाई का साथ दें।
एक-दूसरे का सम्मान करें, अफ़वाहों से दूरी बनाएं।
हम पड़ोसी हैं — नफ़रत नहीं, सम्मान और भाईचारा चुनें। 🙏


Address

Manayata Tech Park, Thanisandra

560045

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when वीर भारत - Veer Bharat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share