Haryana Super Fast News

Haryana Super Fast News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Haryana Super Fast News, Media/News Company, Bangaon.

https://www.youtube.com/live/zlc-W3auTbA?si=WTBjRLqzcIUB_s6Iबनगांव/फतेहाबाद श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव श्री सत्यनाराय...
17/08/2025

https://www.youtube.com/live/zlc-W3auTbA?si=WTBjRLqzcIUB_s6I

बनगांव/फतेहाबाद

श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव श्री सत्यनारायण मंदिर से लाइव प्रसारण देखे हरियाणा सुपर फास्ट न्यूज सोशल मीडिया चैनल पर,,,
वीडियो को लाइक, शेयर और चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूले,, धन्यवाद

16/08/2025
https://youtube.com/shorts/ULOjo8CLW9o?si=FIR1SssoDRS8fbe9फतेहाबाद -  बस अड्डा पुलिस चौकी की कार्रवाई: फतेहाबाद की बतरा ...
15/08/2025

https://youtube.com/shorts/ULOjo8CLW9o?si=FIR1SssoDRS8fbe9

फतेहाबाद - बस अड्डा पुलिस चौकी की कार्रवाई: फतेहाबाद की बतरा कॉलोनी में खाली जगह पर उगे भांग के पौधे किए नष्ट//देखिए पूरी विडियो,,

चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूले//

लाल किले से PM मोदी ने 12वीं बार तिरंगा फहराया, भगवा पगड़ी में दिखा नया अंदाज़
15/08/2025

लाल किले से PM मोदी ने 12वीं बार तिरंगा फहराया, भगवा पगड़ी में दिखा नया अंदाज़

"शहीदों के सपनों का भारत बनाना हम सभी का कर्तव्य – एसपी सिद्धांत जैन"स्वतंत्रता दिवस की 79 वीं वर्षगांठ पर एसपी ने जिलेव...
14/08/2025

"शहीदों के सपनों का भारत बनाना हम सभी का कर्तव्य – एसपी सिद्धांत जैन"

स्वतंत्रता दिवस की 79 वीं वर्षगांठ पर एसपी ने जिलेवासियों को दी शुभकामनाएं, सौहार्द एवं भाईचारे की भावना को प्रोत्साहित करने तथा ‘नशा मुक्त फतेहाबाद’ में जनसहयोग का आह्वान,
‘हर घर तिरंगा’ अभियान में अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित करने का भी किया आग्रह*
फतेहाबाद, 14 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस की 79 वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस ने जिले के समस्त नागरिकों वरिष्ठजन, युवाओं, महिलाओं एवं बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि "स्वतंत्रता दिवस हमें उन अमर शहीदों और वीर स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान की याद दिलाता है, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें आज़ादी दिलाई। यह दिन हम सभी को अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने तथा राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा हेतु समर्पण भाव से कार्य करने की प्रेरणा देता है।"उन्होंने कहा कि "जिला पुलिस आमजन की सुरक्षा, शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।"
सामाजिक समरसता और एकजुटता की आवश्यकता पर बल देते हुए एसपी जैन ने कहा कि "हमें मिलकर समाज में सौहार्द, समरसता और भाईचारे का वातावरण सुदृढ़ करना है तथा 'नशा मुक्त फतेहाबाद' के संकल्प को सफल बनाने के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं।"
उन्होंने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह करते हुए कहा कि "यह अभियान राष्ट्रभक्ति की भावना को जागृत करने का एक माध्यम है, जिसमें प्रत्येक नागरिक की सहभागिता आवश्यक है।"
अंत में, पुलिस अधीक्षक ने जिलेवासियों से अपील की कि वे स्वतंत्रता दिवस को गरिमा, अनुशासन एवं उत्साह के साथ मनाएं तथा कानून-व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन को पूर्ण सहयोग प्रदान करें।

आप क्या सोचते हैं?
14/08/2025

आप क्या सोचते हैं?

आपकी क्या राय है?
13/08/2025

आपकी क्या राय है?

ग्रामीण क्षेत्रों में नशा जागरूकता व पुनर्वास की मुहिम हुई तेज//फतेहाबाद, 12 अगस्त। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईप...
12/08/2025

ग्रामीण क्षेत्रों में नशा जागरूकता व पुनर्वास की मुहिम हुई तेज//
फतेहाबाद, 12 अगस्त। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा-निर्देशन में जिलेभर में नशा मुक्ति और अपराध नियंत्रण के लिए निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज एएसआई सुंदर के कुशल नेतृत्व में नशा मुक्ति टीम द्वारा गांव समैण के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों के बीच एक जागरूकता सेमिनार आयोजित किया गया।
सेमिनार के दौरान विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव, उससे होने वाले शारीरिक व मानसिक नुकसान, और इससे बचाव के उपायों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। पुलिस टीम ने युवाओं को समझाया कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को बर्बाद करता है, बल्कि परिवार और समाज में भी गंभीर समस्याएं उत्पन्न करता है।
इसके उपरांत टीम ने गांव समैण की विभिन्न गलियों और चौराहों पर पैदल मार्च कर ग्रामीणों को नशे के प्रति जागरूक किया। इस दौरान गांव से 7 ड्रग पीड़ित व्यक्तियों को चिन्हित किया गया, जिन्हें आवश्यक काउंसलिंग दी गई। अभियान के तहत, गांव जापतेवाला में 2 नव-चिन्हित व 5 पूर्व-चिन्हित पीड़ितों को तथा गांव दिगोह के 4 पूर्व-चिन्हित पीड़ितों को भी टीम द्वारा काउंसलिंग दी गई। इन सभी को नशे से मुक्ति हेतु सहायता के रूप में आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक दवाएं भी उपलब्ध कराई गईं।

फ्री वाई-फाई बना साइबर ठगों का हथियार, सार्वजनिक स्थानों पर रहें सतर्क : एसपी सिद्धांत जैन //-रेलवे स्टेशन, मॉल, बस अड्ड...
12/08/2025

फ्री वाई-फाई बना साइबर ठगों का हथियार, सार्वजनिक स्थानों पर रहें सतर्क : एसपी सिद्धांत जैन //

-रेलवे स्टेशन, मॉल, बस अड्डों पर फैलाया जा रहा असुरक्षित नेटवर्क का जाल; निजी जानकारी चुराकर खाली किए जा रहे बैंक खाते,

एसपी ने दी चेतावनी – अनजान नेटवर्क से बचें, धोखाधड़ी होने पर तुरंत 1930 पर करें संपर्क,

फतेहाबाद, 12 अगस्त। जिले के पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन, आईपीएस ने आमजन से सार्वजनिक स्थानों पर मुफ्त वाई-फाई का उपयोग करते समय सतर्कता बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधी रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, मॉल और कैफे जैसे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर असुरक्षित वाई-फाई नेटवर्क का जाल बिछाकर लोगों की निजी जानकारी चुरा रहे हैं। एसपी जैन ने बताया कि आज के डिजिटल युग में लोग शॉपिंग, बैंकिंग और बिल भुगतान जैसे कार्य ऑनलाइन माध्यम से कर रहे हैं। हालांकि यह सुविधा जहां एक ओर जीवन को आसान बना रही है, वहीं दूसरी ओर साइबर अपराधियों के लिए अवसर भी पैदा कर रही है। साइबर ठग फ्री वाई-फाई के माध्यम से मोबाइल या लैपटॉप में सेंध लगाकर बैंक डिटेल्स, पासवर्ड और अन्य संवेदनशील जानकारी चुरा लेते हैं, जिससे लोगों के खातों से पैसे उड़ाए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने चेताया कि किसी भी अज्ञात या असुरक्षित वाई-फाई नेटवर्क से डिवाइस को न जोड़ें। फ्री इंटरनेट के लालच में अपनी कोई भी गोपनीय जानकारी साझा न करें। इसके अलावा किसी भी संदिग्ध लिंक या पॉप-अप पर क्लिक करने से भी बचें। उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति साइबर धोखाधड़ी का शिकार होता है तो घबराए नहीं, बल्कि तुरंत राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें या www.cybercrime.gov.in पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें। साथ ही, निकटतम पुलिस थाना अथवा संबंधित बैंक को भी इसकी जानकारी देना आवश्यक है। एसपी जैन ने नागरिकों से अपील की है कि वे इंटरनेट का इस्तेमाल करते समय सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की अनदेखी न करें। जागरूकता ही साइबर अपराध से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है।

Address

Bangaon

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Haryana Super Fast News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share