12/08/2025
फ्री वाई-फाई बना साइबर ठगों का हथियार, सार्वजनिक स्थानों पर रहें सतर्क : एसपी सिद्धांत जैन //
-रेलवे स्टेशन, मॉल, बस अड्डों पर फैलाया जा रहा असुरक्षित नेटवर्क का जाल; निजी जानकारी चुराकर खाली किए जा रहे बैंक खाते,
एसपी ने दी चेतावनी – अनजान नेटवर्क से बचें, धोखाधड़ी होने पर तुरंत 1930 पर करें संपर्क,
फतेहाबाद, 12 अगस्त। जिले के पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन, आईपीएस ने आमजन से सार्वजनिक स्थानों पर मुफ्त वाई-फाई का उपयोग करते समय सतर्कता बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधी रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, मॉल और कैफे जैसे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर असुरक्षित वाई-फाई नेटवर्क का जाल बिछाकर लोगों की निजी जानकारी चुरा रहे हैं। एसपी जैन ने बताया कि आज के डिजिटल युग में लोग शॉपिंग, बैंकिंग और बिल भुगतान जैसे कार्य ऑनलाइन माध्यम से कर रहे हैं। हालांकि यह सुविधा जहां एक ओर जीवन को आसान बना रही है, वहीं दूसरी ओर साइबर अपराधियों के लिए अवसर भी पैदा कर रही है। साइबर ठग फ्री वाई-फाई के माध्यम से मोबाइल या लैपटॉप में सेंध लगाकर बैंक डिटेल्स, पासवर्ड और अन्य संवेदनशील जानकारी चुरा लेते हैं, जिससे लोगों के खातों से पैसे उड़ाए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने चेताया कि किसी भी अज्ञात या असुरक्षित वाई-फाई नेटवर्क से डिवाइस को न जोड़ें। फ्री इंटरनेट के लालच में अपनी कोई भी गोपनीय जानकारी साझा न करें। इसके अलावा किसी भी संदिग्ध लिंक या पॉप-अप पर क्लिक करने से भी बचें। उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति साइबर धोखाधड़ी का शिकार होता है तो घबराए नहीं, बल्कि तुरंत राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें या www.cybercrime.gov.in पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें। साथ ही, निकटतम पुलिस थाना अथवा संबंधित बैंक को भी इसकी जानकारी देना आवश्यक है। एसपी जैन ने नागरिकों से अपील की है कि वे इंटरनेट का इस्तेमाल करते समय सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की अनदेखी न करें। जागरूकता ही साइबर अपराध से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है।