Apna Bansi

Apna Bansi Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Apna Bansi, News & Media Website, Bansi.

सिद्धार्थनगर के जागरूक नागरिकों के लिए सूचना और जागरूकता का पेज। यहाँ हम स्थानीय समस्याओं, भ्रष्टाचार और नागरिक सुविधाओं से जुड़े मुद्दों को उजागर करते हैं और लोगों को सही जानकारी व मार्गदर्शन देते हैं।

21/09/2025
21/09/2025

जुड़िए जागरूक नागरिक मंच से। यह ग्रुप हमारे सिद्धार्थनगर के किसी भी शहर, कस्बे या गाँव के जागरूक नागरिकों के लिए है। यहाँ हम स्थानीय समस्याओं, भ्रष्टाचार और सामाजिक मुद्दों पर चर्चा करेंगे और सही अधिकारियों तक अपनी आवाज़ पहुँचाने में एक-दूसरे की मदद करेंगे। जुड़िए और अपने जैसे लोगों को भी आमंत्रित करें।

 #ब्रेकिंग भाजपा पार्टी ने गौरी शंकर अग्रहरि को उन्हें पार्टी विरुद्ध आचरण के कारण तात्काल प्रभाव से निकाल दिया है। सूत्...
15/09/2025

#ब्रेकिंग भाजपा पार्टी ने गौरी शंकर अग्रहरि को उन्हें पार्टी विरुद्ध आचरण के कारण तात्काल प्रभाव से निकाल दिया है।
सूत्रों से यह भी पता चला है कि वीडियो में जो लड़की है वह अंडरएज हो सकती है। साथ ही, वीडियो बनाने वाली महिला के बारे में भी कहा जा रहा है कि वह इस रैकेट की वरिष्ठ शख्सियत या संचालक लगती है।
यह सब मिलकर गंभीर आशंका पैदा करता है कि सिद्धार्थनगर में किसी अवैध सेक्स रैकेट का संचालन हो रहा हो, जिसमें नाबालिग लड़कियों के शामिल हों!

जबकि गौरी शंकर अग्रहरी का बयान है कि वीडियो को विपक्ष के द्वारा एडिट कर प्रचारित किया गया है।

मामला जो भी हो, पुलिस को गहराई से जांच करनी चाहिए और मामले की पूरी तरह से जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करनी चाहिए।

09/09/2025

आम आदमी पार्टी के बौद्ध प्रांत अध्यक्ष इमरान लतीफ ने कहा कि प्रशासन और क्षेत्रवासियों के सहयोग से डुमरियागंज में ईद मिलादुन्नबी जुलूस शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ, जबकि पूर्व विधायक की नफ़रती चालें नाकाम साबित हुईं।

09/09/2025

नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली के इस्तीफ़ा देने से कुछ ही मिनट पहले, जनरेशन-ज़ी (Gen Z) प्रदर्शनकारियों ने संसद परिसर में घुसकर इमारतों में से एक को आग के हवाले कर दिया।

प्रदर्शनकारियों ने ओली के भक्तपुर स्थित बालकोट आवास और अन्य वरिष्ठ नेताओं के घरों को भी आग लगा दी। ये हिंसक विरोध उस सोशल मीडिया प्रतिबंध के ख़िलाफ़ शुरू हुए थे, जिसे बाद में वापस ले लिया गया।

घटनास्थल से आए दृश्यों में हज़ारों प्रदर्शनकारी संसद भवन पर धावा बोलते नज़र आए, जबकि चारों ओर से धुएँ के काले और धूसर गुबार उठते देखे गए।

09/09/2025

| नेपाल के PM ओली ने दिया इस्तीफा

🏅 भ्रष्टाचार का बड़ा ईनाम?IAS अस्मिता लाल, जिलाधिकारी बागपत ने   डॉ. दीपा सिंह को गंभीर लापरवाही और अनियमितताओं के आरोप ...
09/09/2025

🏅 भ्रष्टाचार का बड़ा ईनाम?

IAS अस्मिता लाल, जिलाधिकारी बागपत ने डॉ. दीपा सिंह को गंभीर लापरवाही और अनियमितताओं के आरोप में निलंबित करने की सिफ़ारिश प्रमुख सचिव, उत्तर प्रदेश शासन को भेजी थी।

लेकिन हैरानी की बात ये है कि—कार्यवाही तो दूर की बात, स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें “बड़ा इनाम” देते हुए #रामपुर का नया बना दिया है।

  MYogiAdityanath ने आज लोक भवन, लखनऊ में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा विभिन्न व्यवसायों के नवचयनि...
07/09/2025

MYogiAdityanath ने आज लोक भवन, लखनऊ में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा विभिन्न व्यवसायों के नवचयनित 1,510 अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।

इस अवसर पर उन्होंने नवचयनित युवाओं से संवाद करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पिछले साढ़े 8 वर्षों में प्रदेश सरकार ने पूरी ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ भर्ती प्रक्रिया सम्पन्न कराई है।
भर्ती पूरी तरह निष्पक्ष एवं पारदर्शी रही है और किसी भी युवा के साथ किसी भी तरह का भेदभाव नहीं किया गया है।

बांसी थाने के नए SHO गौरव सिंह बने हैं, जिनका तबादला ढे़बरूआ थाने से हुआ है।
06/09/2025

बांसी थाने के नए SHO गौरव सिंह बने हैं, जिनका तबादला ढे़बरूआ थाने से हुआ है।

सिसवा से गोरखपुर के लिए रोडवेज बस सेवा का शुभारंभ, बापी बाबा जी के सपने को मिली नई उड़ानसिसवा क्षेत्र के लोगों के लिए आज...
05/09/2025

सिसवा से गोरखपुर के लिए रोडवेज बस सेवा का शुभारंभ, बापी बाबा जी के सपने को मिली नई उड़ान

सिसवा क्षेत्र के लोगों के लिए आज ऐतिहासिक दिन रहा। उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने सिसवा बापी उपवन से इटवा–बांसी–सिद्धार्थनगर होते हुए गोरखपुर तक नई रोडवेज बस सेवा की शुरुआत की। यह बस प्रतिदिन संचालित होगी, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के यात्रियों को अब सीधी और सुगम परिवहन सुविधा मिलेगी।

बस सेवा का शुभारंभ पूर्व प्रधानाचार्य श्री राम लखन प्रसाद शुक्ल ने फीता काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि “स्वर्गीय रमापति शुक्ल बापी बाबा जी का स्वप्न था कि सिसवा से सरकारी रोडवेज बस की सुविधा मिले। आज वह सपना साकार हुआ है।”

उद्घाटन कार्यक्रम में भारी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे। बस सेवा आरंभ होने के बाद पौधरोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इसमें सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक श्री वी. के. गंगवार और डिपो इंचार्ज राहुल कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में प्रमुख अतिथियों में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला अध्यक्ष आदित्य शुक्ला, हरित क्रांति एवं शिक्षण सेवा संस्था के अध्यक्ष इंजीनियर प्रणेश शुक्ला, समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासी शामिल हुए।

सभी उपस्थित लोगों ने इस अवसर पर बापी बाबा जी के आदर्शों और विचारों को नमन किया तथा संकल्प लिया कि हर शुभ अवसर पर पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण में योगदान देंगे।

Address

Bansi
272153

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Apna Bansi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share