Jks xyz news rajashthan

Jks xyz news rajashthan इस Chanal पर News से Releted video Upload होती रहती है 🗞️📰
News k लिए सम्पर्क करें -8058047249

कभी-कभी आज़ादी के लिए सिर्फ इंसान ही नहीं, जानवर भी विद्रोह कर बैठते हैं।ये कहानी है “मनुएला” नाम की उस जांबाज़ गाय की —...
30/07/2025

कभी-कभी आज़ादी के लिए सिर्फ इंसान ही नहीं, जानवर भी विद्रोह कर बैठते हैं।

ये कहानी है “मनुएला” नाम की उस जांबाज़ गाय की —
जो पोलैंड के एक कसाईखाने से फरार हो गई,
नदी पार की, और पास के एक टापू में जा छुपी।

उसे पकड़ने की कई कोशिशें हुईं,
मगर आख़िरकार मालिक ने हथियार डाल दिए और कहा —
“रहने दो, इसने अपनी आज़ादी खुद हासिल की है!”

आज मनुएला उस टापू पर खुली हवा में घूमती है —
ज़िंदा मिसाल कि आज़ादी पर हक़ सिर्फ इंसानों का नहीं होता।

🐄✨

7 महीने की प्रेग्नेंट होने के बावजूद ओलंपिक में खेलकर मैडल जीत लाई, लेकिन अफसोस, इस बेटी को अभी तक किसी ने बधाई नहीं दी।
30/07/2025

7 महीने की प्रेग्नेंट होने के बावजूद ओलंपिक में खेलकर मैडल जीत लाई, लेकिन अफसोस, इस बेटी को अभी तक किसी ने बधाई नहीं दी।

महिला पुलिस अधिकारी ने बच्चे की जान बचाई.........
30/07/2025

महिला पुलिस अधिकारी ने बच्चे की जान बचाई.........

पूर्णिया मे पति आजाद आर्यन ने पत्नी के लिये करोड़ो का घर बनवाया, पत्नी को बाइक फोर व्हीलर गिफ्ट भी किया था मगर पत्नी ने स...
30/07/2025

पूर्णिया मे पति आजाद आर्यन ने पत्नी के लिये करोड़ो का घर बनवाया, पत्नी को बाइक फोर व्हीलर गिफ्ट भी किया था मगर पत्नी ने सारे धन दौलत को ठुकरा कर डिलीवरी बॉय के साथ भाग गई | आखिर ऐसी पत्नी को पति से चाहिये क्या, ऐसा कौन सा कमी रह गया पति के प्यार मे जो ऐसा सजा मिला 🤔

डॉक्टर पहले गर्भ में पल रहे लिंग की जांच करती बाद में मोटी रकम लेकर अपने क्लीनिक पर ही करती गर्भपात... अपराध में बेटा भी...
27/07/2025

डॉक्टर पहले गर्भ में पल रहे लिंग की जांच करती बाद में मोटी रकम लेकर अपने क्लीनिक पर ही करती गर्भपात... अपराध में बेटा भी देता था साथ ।

25/07/2025

यह पशु हरसोरा उप तहसील के श्मशान घाट में पड़ा हुआ है जो की है बीमार लग रहा है लोग यहां से आ जा रहे हैं लेकिन इसकी कोई सूचना नहीं दे पा रहा है इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि पशुपालन विभाग इसकी मदद करें । मैं इसकी सूचना पशुपालन विभाग को दे रहा हूं ताकि जल्द से जल्दी इसकी मदद हो सके ।

गुजरात के वडोदरा की 29 वर्षीय निशिता राजपूत ने एक ऐसी मिसाल कायम की है, जो हर भारतीय को गर्व महसूस कराएगी। पिछले 10 वर्ष...
24/07/2025

गुजरात के वडोदरा की 29 वर्षीय निशिता राजपूत ने एक ऐसी मिसाल कायम की है, जो हर भारतीय को गर्व महसूस कराएगी। पिछले 10 वर्षों से वह वंचित बच्चियों की शिक्षा के लिए धन जुटा रही हैं और अब तक 34,500 बच्चियों की स्कूल फीस के रूप में 3.8 करोड़ रुपये जमा कर चुकी हैं। निशिता ने 12 साल की उम्र से अपने पिता गुलाब सिंह के साथ मिलकर यह अभियान शुरू किया, जो स्वयं समाजसेवा में सक्रिय हैं। उनकी प्रेरणा से निशिता ने शिक्षा को प्राथमिकता दी, क्योंकि उनका मानना है, “पानी का दान 4 घंटे और भोजन 72 घंटे का प्रभाव देता है, लेकिन शिक्षा का प्रभाव पीढ़ियों तक रहता है।”

निशिता ने स्थानीय गैर-लाभकारी स्कूलों के साथ मिलकर काम शुरू किया। वह दानदाताओं से चेक के जरिए धन जुटाती हैं, जो सीधे स्कूलों के नाम पर होते हैं, ताकि पारदर्शिता बनी रहे। हर साल वह 30 चेक रोज़ जमा करती हैं, और दानदाता बच्चों की प्रगति की जानकारी पाते हैं। 2019 में, अमेरिका के ल्यूवा पटेल समाज ने 14 लाख और स्थानीय वरिष्ठ समुदाय ने 25 लाख रुपये का योगदान दिया। निशिता ने 120 मेडिकल स्टोर और 30 लैब में जरूरतमंद महिलाओं के लिए 10-15% छूट की व्यवस्था भी की।

2021 में उनकी शादी के बाद भी उन्होंने गैर-जरूरी खर्चों को टालकर 251 बच्चियों की फीस और 21 के लिए 5,000 रुपये की FD कराई। उनकी यह कहानी हमें सिखाती है कि एक व्यक्ति का समर्पण समाज को बदल सकता है। आइए, निशिता राजपूत के इस नेक कार्य को दिल से नमन करें और उनकी कहानी को साझा कर औरों को प्रेरित करें!

आप भी करते है जनरल डिब्बे में सफर और खाना पानी को लेकर रहते है परेशान तो आपके लिए खुशखबरी है दरअसल अब जनरल डिब्बे में भी...
24/07/2025

आप भी करते है जनरल डिब्बे में सफर और खाना पानी को लेकर रहते है परेशान तो आपके लिए खुशखबरी है दरअसल अब जनरल डिब्बे में भी आपके सीट के सामने में आएगी बढ़िया खाना वो भी महज सिर्फ 80 रुपया में मिलेगा दाल, चावल, के साथ सब्जी, रोटी आचार भी खाने के लिए चम्मच भी दी जायेगी इससे जनरल कोच में सफर करने वाले लोगों को सुविधा होगी.

"Unveiling History: The 4,500-Year-Old Tunic at the Egyptian Museum"        and Kashmir's armless archer and Paralympics...
24/07/2025

"Unveiling History: The 4,500-Year-Old Tunic at the Egyptian Museum"

and Kashmir's armless archer and Paralympics medallist Sheetal Devi edged out quadruple amputee Payal Nag of Odisha to win the gold in a much anticipated clash of the Khelo India Para Games here on Sunday.
In the battle between two teenagers, defending champion Sheetal came from behind to successfully bag her second gold medal of the Games at the Jawaharlal Nehru Stadium.
Pitted against the 17-year-old Payal, Sheetal, 18, triumphed 109-103 in their compounddunnyery open final match.
Current Issue
Payal doesn't have all the four limbs as she lost them due to electrocution when she was a child, and she shoots with prosthetic legs.
The sunny conditions at the national capital didn't deter the competitive spirit of the archers as 40-year-old Rakesh Kumar and the 30-year-old Jyoti Baliyan also won gold medals in their respective events.
Jharkhand's Vijay Sundi beat Haryana's Vikas Bhakar 6-4 in the men's recurve open gold medal match while Haryana's Pooja won the women's recurve open gold after beating Maharashtra's Rajshri Rathod 6-4.
All eyes were on the women's compound gold medal match between Sheetal and Payal.

Sheetal started with scores of 8 and 7 while Payal began with double 10s.
Payal, however, lost the upper hand in the third round where she shot a 7 for the first time and Sheetal got back to her consistent best of 9s and 10s. The deciding fifth round saw Sheetal clinching the gold.
"Firstly, Payal played very well in the final and with her continuous hard work, she will definitely get a medal for India soon. Personally, I am grateful for all the blessings bestowed by Mata Rani that I won my second gold medal at the Khelo India Para Games," Sheetal told SAl Media.
The soft-spoken Payal spoke about the technical aspects of the sport in her first Khelo India Para Games.
"Earlier, I used to shoot the arrows with two d

स्पा में दिल्ली, चूरू से बुला रखी थी युवतियां, अचानक पहुंची पुलिस तो मच गया हड़कंप, 4 युवतियों समेत 8 को किया पाबंद....👇...
24/07/2025

स्पा में दिल्ली, चूरू से बुला रखी थी युवतियां, अचानक पहुंची पुलिस तो मच गया हड़कंप, 4 युवतियों समेत 8 को किया पाबंद....👇👇

चारुल होनारिया जो उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव की रहने वाली साधारण लड़की है. चारुल होनारिया ने असाधारण हौसले और कड़ी मे...
24/07/2025

चारुल होनारिया जो उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव की रहने वाली साधारण लड़की है. चारुल होनारिया ने असाधारण हौसले और कड़ी मेहनत से एम्स दिल्ली तक का सफर तय किया है. ध्यान देंने वाली बात यह है की उनके पिता की कमाई सिर्फ 8 हजार रुपये महीना है. चारुल होनारिया ने NEET में कुल 720 में से 680 अंक हासिल किए.

सोचो… करोड़ों की सैलरी हो… लेकिन फिर भी चलाओ सिर्फ एक Nano!😳...हाँ, ये कहानी है एक ऐसे इंसान की,जो रतन टाटा के साथ काम क...
24/07/2025

सोचो… करोड़ों की सैलरी हो… लेकिन फिर भी चलाओ सिर्फ एक Nano!😳...हाँ, ये कहानी है एक ऐसे इंसान की,
जो रतन टाटा के साथ काम करता है, सालाना 50–60 लाख कमाता है,
लेकिन जब ऑफिस आता है,
तो कोई Audi, Mercedes या Fortuner नहीं…
बल्कि एक 6 साल पुरानी Tata Nano लेकर आता है।

कहानी शुरू होती है Shantanu Naidu नाम के एक सादे से लड़के से —
जो दिखने में एकदम आम है, लेकिन सोच में बहुत खास।

👔 उसके पास पैसा है, पोजिशन है, पावर है…
लेकिन फिर भी वो Nano से इतना जुड़ा हुआ क्यों है?

क्योंकि वो कोई आम कार नहीं —
वो उस इंसान का सपना है, जिसने उसे बनाया — Mr. Ratan Tata।

💬 शंतनु कहते हैं —
"Nano मेरे लिए बस एक कार नहीं… एक सपना है, एक भावना है।
जिसे Mr. Tata ने करोड़ों आम लोगों के लिए जिया था।
मैं उस भावना को बेच नहीं सकता।"

---

🧠 और यही सिखाता है —
"असली अमीरी दिखावे में नहीं… सोच में होती है।"

💡 करोड़ों कमा कर भी सादगी से जीना —
ये तभी मुमकिन है जब आपमें "कृतज्ञता" हो और "जुड़ाव" हो।

---

❤️ अगर ये सोच आपके दिल को छू गई हो —
तो बस एक ❤️ दबा दो…
क्योंकि इस दुनिया में ऐसे लोग कम ही मिलते हैं।

Address

Bansur

Telephone

+918058047249

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jks xyz news rajashthan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jks xyz news rajashthan:

Share