Hindustan Bedhadak News

Hindustan Bedhadak News निष्पक्ष खबर ,सबसे पहले आप तक

29/07/2025

बांसवाड़ा पहुंचे रेंज आईजी गौरव श्रीवास्तव अपराध गोष्ठी के तहत ली मीटिंग दिए उचित दिशा निर्देश

29/07/2025

बांसवाड़ा भाजपा नगर मंडल पदाधिकारी मिले जिला कलेक्टर से कई समस्या से करवाया अवगत

29/07/2025

गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के प्रमाणीकरण के लिए आंबावाड़ी अस्पताल में पहुंची केंद्र स्तरीय टीम

बांसवाड़ा।
राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम (NQAS) के तहत प्रमाणीकरण प्रक्रिया के लिए केंद्र स्तरीय दो सदस्यीय टीम बुधवार को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आंबावाड़ी (आयुष्मान आरोग्य मंदिर) पहुंची। टीम ने अस्पताल की व्यवस्थाओं, रिकॉर्ड, मरीजों की प्रतिक्रिया और स्टाफ के ज्ञान का मूल्यांकन किया।
टीम में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. पंकज कुमार मिश्रा (मेडिकल कॉलेज, सहरसा) एवं डॉ. प्रीति (उत्तर प्रदेश) शामिल थीं। दोनों विशेषज्ञों ने अस्पताल के समग्र प्रबंधन, संसाधनों के उपयोग, आईईसी डिस्प्ले, स्वच्छता, और प्रोटोकॉल के अनुपालन की गहराई से जांच की।
टीम ने मरीजों से संवाद कर उनकी संतुष्टि जानी और कर्मचारियों का साक्षात्कार लेकर सेवाओं से संबंधित जानकारी भी एकत्र की। जांच के आधार पर टीम चेकलिस्ट अनुसार अंक प्रदान करेगी। यदि सभी मापदंडों पर अस्पताल खरा उतरा, तो उसे राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाणीकरण प्रदान किया जाएगा।
इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. खुशपाल सिंह राठौड़, नोडल अधिकारी डॉ. भरतराम मीणा, प्रभारी डॉ. हरीश कटारा, डीपीओ ललित सिंह झाला एवं डॉ. वनिता त्रिवेदी, मयंक पंडया, प्रियंका चाहर
उपस्थित रहे। डॉ. राठौड़ ने टीम को जिले की भौगोलिक व स्वास्थ्य संबंधी विशिष्टताओं की जानकारी दी।

फोटो कैप्शन: आंबावाड़ी अस्पताल में स्टाफ का साक्षात्कार लेती टीम की सदस्य एवं विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण करती केंद्र स्तरीय टीम।

*कार्यालय महानिदेशक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, राजस्थान*                    *डूंगरपुर में आरोपी श्री जीवण लाल हाल सहायक उ...
29/07/2025

*कार्यालय महानिदेशक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, राजस्थान*



*डूंगरपुर में आरोपी श्री जीवण लाल हाल सहायक उप निरीक्षक पुलिस को 5,000/- रूपये रिश्वत राशि लेते हुये रंगे हाथों किया गिरफ्तार।*

जयपुर, दिनांक 29.07.2025। ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर ए.सी.बी. चौकी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, डूंगरपुर द्वारा आज कार्यवाही करते हुय आरोपी श्री जीवण लाल सहायक उप निरीक्षक, पुलिस थाना चौरासी जिला डूंगरपुर को परिवादी से 5,000/- रूपये रिश्वत राशि लेते हुये रंगे हाथों पकड़ा गया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि ए.सी.बी. चौकी, डूंगरपुर को एक शिकायत इस आशय की मिली कि परिवादी के भाई व भतीजे को पुलिस थाना चौरासी (झौंथरी) के श्री जीवण लाल सहायक उप निरीक्षक द्वारा थाने मे ले जाकर बन्द कर दिया गया। परिवादी द्वारा पुलिस थाना चौरासी पर जाकर श्री जीवनलाल सहायक उप निरीक्षक को उसके भाई व भतीजे को बन्द क्यो किया है पुछा तो आरोपी ने कहाँ 4 महीने पहले एक अन्य व्यक्ति व भतीजे ने लाबासादोड में झगडा किया था। जिस पर परिवादी द्वारा अपने भाई को छोडने का कहाँ तो आरोपी ने कहाँ की को लाओ और शंकर को ले जाओ। जिस पर अन्य व्यक्ति को लाया व परिवादी के भाई को छोडा गया परिवादी द्वारा अपने भतीजे व अन्य व्यक्ति को छोडने का कहाँ तो आरोपी द्वारा 10,000/- रूपये की रिश्वत राशि मागी गई। जिस पर दिनांक 26.07.2025 को नियमानुसार रिश्वत मांग सत्यापन रूबरू वार्ता करवाई गई। जिसमें आरोपी द्वारा परिवादी से 3000/- रूपये रिश्वत राशि ली गई व शेष 7000/- रूपये ग्रहण करने की सहमति देने की पुष्टि हुई।

जिस पर ए.सी.बी. रेंज उदयपुर के श्री प्रहलाद सिंह कृष्णिया, उप महानिरीक्षक पुलिस के सुपरविजन में आज दिनांक 29.07.2025 को श्री राजेन्द्र सिंह, पुलिस निरीक्षक व अन्य के द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुये आरोपी श्री जीवण लाल पटेल निवासी गांव कनबा पुलिस थाना बिछीवाडा जिला डूंगरपुर हाल सहायक उप निरीक्षक, पुलिस थाना चौरासी जिला डूंगरपुर को परिवादी से अपनी मांग अनुसार 5,000/-रूपये रिश्वत राशि लेते हुये रंगे हाथों पकड कर रिश्वत राशि बरामद की गई।
आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है।

29/07/2025

सीएम दौरे से पहले आईजी गौरव श्रीवास्तव ने लिया सभा स्थल का जायजा, कानून व्यवस्था सुधारने के दिए संकेत – लापरवाह पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई

बांसवाड़ा जिले के दौरे पर पहुंचे रेंज आईजी गौरव श्रीवास्तव ने आगामी 2 अगस्त को संभावित मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दौरे को लेकर तैयारियों का जायजा लिया। कॉलेज ग्राउंड में सीएम सभा स्थल पर लगाए गए वॉटरप्रूफ डोम का निरीक्षण करते हुए उन्होंने साफ कहा कि कानून व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा।

आईजी श्रीवास्तव ने बताया कि सभा स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे और इसके लिए पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी एवं जिला कलेक्टर के साथ समन्वय कर अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने दो टूक कहा कि अगर किसी पुलिस अधिकारी की लापरवाही सामने आती है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हाल ही में हुए भाजपा विधायक के धरने और कांग्रेस विधायक के थाने के बाहर धरने की घटनाओं पर आईजी ने कहा कि पुलिस को आमजन के प्रति संवेदनशील रवैया अपनाना चाहिए। साथ ही बॉर्डर इलाकों में बढ़ती तस्करी पर भी विस्तार से चर्चा कर सख्त निगरानी के संकेत दिए।

Byet: गौरव श्रीवास्तव, आईजी रेंज

29/07/2025

बांसवाड़ा सीएम की सभा स्थल का जायजा लेने पहुंचे आईजी गौरव श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी,ADSP राजेश भारद्वाज,डीएसपी गोपीचंद मीणा और कोतवाली और सदर थाना सीआई रहे मौजूद

29/07/2025

आगामी 2 अगस्त को मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सभा स्थल पर युद्ध स्तर पर चल रही तैयारी।

बांसवाड़ा आगामी 2अगस्त को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रस्तावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन की ओर से कॉलेज के सामने ग्राउंड के अंदर युद्ध स्तर पर डोम लगाने की तैयारी चल रही है बारिश के मौसम होने के चलते वाटरप्रूफ डोम लगाने का काम लगातार जारी है सीएम के कार्यकम को तैयारियों को लेकर उदयपुर रेंज आईजी गौरव श्रीवास्तव ने भी सीएम कार्यक्रणवके सभा स्थल का जायजा लिया वही पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के साथ व्यवस्थाओं को लेकर उचित दिशा निर्देश दिए ।

ग्राउंड जीरो से पीटीसी किशन सेन

29/07/2025

बांसवाड़ा आगामी 2 अगस्त को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर

29/07/2025

रेंज आईजी गौरव श्रीवास्तव का बांसवाड़ा दौरा, त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में टेका माथा

बांसवाड़ा। उदयपुर रेंज के आईजी गौरव श्रीवास्तव मंगलवार को बांसवाड़ा दौरे पर पहुंचे। उनके आगमन पर पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। दौरे के दौरान आईजी गौरव श्रीवास्तव ने त्रिपुरा सुंदरी मंदिर पहुंचकर मां के दरबार में धोक लगाई और क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की। इस धार्मिक यात्रा में पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी भी साथ रहे। आईजी का यह दौरा प्रशासनिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

29/07/2025

बांसवाड़ा शहर में चोरों का आतंक जारी: हथियारों से लैस गिरोह फिर सीसीटीवी में कैद, वार्डवासियों ने सुरक्षा बढ़ाने की उठाई मांग

बांसवाड़ा। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के रतलाम रोड और गोशाला के बीच एक बार फिर चोरों का आतंक देखने को मिला है। धारदार हथियारों से लैस चोरों की हरकतें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं। बताया जा रहा है कि यह गिरोह चोरी की नीयत से रोजाना इलाके में सक्रिय रहता है। इससे पहले भी चार से पांच नकाबपोश युवक हथियारों के साथ क्षेत्र में देखे जा चुके हैं। लगातार बढ़ती वारदातों से क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने और सीसीटीवी फुटेज में नजर आए आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग की है। लोगों का कहना है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो क्षेत्र में बड़ी आपराधिक घटना हो सकती है।

29/07/2025

लगातार बारिश से कागदी डेम उफान पर, पांच गेट खोल 5200 क्यूसेक पानी की निकासी जारी; माही डेम के भी जल्द खुल सकते हैं गेट???

बांसवाड़ा। जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते कागदी डेम का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है। जल स्तर नियंत्रित करने के लिए मंगलवार को डेम के पांच गेट खोले गए हैं। इनमें से दो गेट एक-एक मीटर तथा तीन गेट डेढ़-डेढ़ मीटर तक खोले गए हैं, जिससे करीब 5200 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।

पानी की रफ्तार और दृश्य को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग कागदी डेम पर पहुंच रहे हैं। प्रशासन द्वारा डेम के पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यदि बारिश इसी तरह जारी रही तो माही डेम के गेट भी कभी भी खोले जा सकते हैं, जिससे निचले क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया गया है।

Address

Jaipur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hindustan Bedhadak News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Hindustan Bedhadak News:

Share