29/07/2025
गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के प्रमाणीकरण के लिए आंबावाड़ी अस्पताल में पहुंची केंद्र स्तरीय टीम
बांसवाड़ा।
राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम (NQAS) के तहत प्रमाणीकरण प्रक्रिया के लिए केंद्र स्तरीय दो सदस्यीय टीम बुधवार को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आंबावाड़ी (आयुष्मान आरोग्य मंदिर) पहुंची। टीम ने अस्पताल की व्यवस्थाओं, रिकॉर्ड, मरीजों की प्रतिक्रिया और स्टाफ के ज्ञान का मूल्यांकन किया।
टीम में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. पंकज कुमार मिश्रा (मेडिकल कॉलेज, सहरसा) एवं डॉ. प्रीति (उत्तर प्रदेश) शामिल थीं। दोनों विशेषज्ञों ने अस्पताल के समग्र प्रबंधन, संसाधनों के उपयोग, आईईसी डिस्प्ले, स्वच्छता, और प्रोटोकॉल के अनुपालन की गहराई से जांच की।
टीम ने मरीजों से संवाद कर उनकी संतुष्टि जानी और कर्मचारियों का साक्षात्कार लेकर सेवाओं से संबंधित जानकारी भी एकत्र की। जांच के आधार पर टीम चेकलिस्ट अनुसार अंक प्रदान करेगी। यदि सभी मापदंडों पर अस्पताल खरा उतरा, तो उसे राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाणीकरण प्रदान किया जाएगा।
इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. खुशपाल सिंह राठौड़, नोडल अधिकारी डॉ. भरतराम मीणा, प्रभारी डॉ. हरीश कटारा, डीपीओ ललित सिंह झाला एवं डॉ. वनिता त्रिवेदी, मयंक पंडया, प्रियंका चाहर
उपस्थित रहे। डॉ. राठौड़ ने टीम को जिले की भौगोलिक व स्वास्थ्य संबंधी विशिष्टताओं की जानकारी दी।
फोटो कैप्शन: आंबावाड़ी अस्पताल में स्टाफ का साक्षात्कार लेती टीम की सदस्य एवं विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण करती केंद्र स्तरीय टीम।