Shrikant Awasthi Anuj

Shrikant Awasthi Anuj कभी टूट कर बिखरो तो आ जाना मेरे पास,
,,,,,,,,,,,,,मुझे अपने जैसे लोग बहुत पसन्द हैं।

07/09/2025

अब मुझे प्यार की तुम दुहाई न दो,
बेवफाओं मुझे तुम सफाई न दो,
सुकून मिलता है,मुझको अब हर दर्द से,
ज़ख्म दे दो ,,,मगर तुम दवाई न दो।

18/08/2025

इस रंग बदलती दुनिया में इंसान बदलते रहते हैं,
कुछ ऐसे भी है जिनके अरमान बदलते रहते है,
दुकान रहती है वहीं समान बदलते रहते है
और घर घर ही रहता है लेकिन मेहमान बदलते रहते हैं।

बरसो पहले जो कर गई अलविदा मुझे,कल फिर मिली बाजार में, फर्क सिर्फ इतना था उसकी गाड़ी बड़ी थी,,,,, और मेरी दाढ़ी बड़ी थी।
17/08/2025

बरसो पहले जो कर गई अलविदा मुझे,
कल फिर मिली बाजार में,
फर्क सिर्फ इतना था उसकी गाड़ी बड़ी थी,
,,,, और मेरी दाढ़ी बड़ी थी।

17/08/2025

भक्त एक शिव का चला शिव को मनाने के लिए, हाथ में एक लोटा जल चढ़ाने के लिए, जब गया मंदिर के अन्दर घंटा बजाने के लिए देखकर सोने का घंटा,पाप मन में आ गया, चढ़ गया भोले के ऊपर घंटा चुराने के लिए, बोले भोलेनाथ देखो दुनिया चढ़ाती फूल,फल ये तो खुद ही चढ़ गया घंटा चुराने के लिए।

कुंतेश्वर महादेव 🚩🚩
21/06/2024

कुंतेश्वर महादेव 🚩🚩

12/06/2024

Address

Barabanki

Telephone

+919984656031

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shrikant Awasthi Anuj posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share