Arpit kumar Vlog

 #संतरामपालजी_का_संघर्षसंत रामपाल जी का संघर्ष अध्यात्म के नाम पर अज्ञान परोसने वाले धर्मगुरुओं के अज्ञान को उजागर कर मा...
02/09/2024

#संतरामपालजी_का_संघर्ष
संत रामपाल जी का संघर्ष
अध्यात्म के नाम पर अज्ञान परोसने वाले धर्मगुरुओं के अज्ञान को उजागर कर मानव समाज को शास्त्र अनुकूल ज्ञान देने के लिए संत रामपाल जी महाराज को अनेक संघर्षों का सामना करना पड़ा।
Watch Sant Rampal Ji YouTube

06/03/2024
संत रामपाल जी महाराज द्वारा चलाई गई दहेज मुक्त समाज की मुहिम से आज लाखों बेटियां शांतिपूर्वक सुखी जीवन जी रही हैं। और पह...
23/02/2024

संत रामपाल जी महाराज द्वारा चलाई गई दहेज मुक्त समाज की मुहिम से आज लाखों बेटियां शांतिपूर्वक सुखी जीवन जी रही हैं। और पहले जो बेटियों की भ्रूण हत्या होती थी वह समाप्त हो रही है संत रामपाल जी महाराज के प्रयास से आप समाज में बेटा बेटी का अंतर समाप्त हो रहा है।
SaintRampalJi




अब बेटी बोझ नहीं।

10 Satlok Ashrams on 17-20 February on the Realization day of Saint Rampal Ji Maharaj, the great man who brought Satyayu...
17/02/2024

10 Satlok Ashrams on 17-20 February on the Realization day of Saint Rampal Ji Maharaj, the great man who brought Satyayug in Kalyug.

A huge Bhandara is being organized in which the whole world is invited.
17th January 1988


#विश्व_का_सबसे_बड़ा_भंडारा






🎋संत रामपालजी महाराज का जीवन परिचय व् आध्यात्मिक संघर्ष🎋संत रामपाल जी महाराज का जन्म 8 सितंबर 1951 को गांव धनाना, जिला स...
11/02/2024

🎋संत रामपालजी महाराज का जीवन परिचय व् आध्यात्मिक संघर्ष🎋

संत रामपाल जी महाराज का जन्म 8 सितंबर 1951 को गांव धनाना, जिला सोनीपत, हरियाणा में जाट किसान परिवार में हुआ, जिन्होंने हम जीवों के उद्धार के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर दिया।
अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद संत ऱामपालजी महाराज हरियाणा प्रांत में सिंचाई विभाग में जूनियर इंजीनियर की पोस्ट पर 18 वर्ष कार्यरत रहे। इसी दौरान संत रामपाल जी महाराज जी ने 17 फरवरी सन् 1988 को फाल्गुन महीने की अमावस्या को परम संत रामदेवानंद जी से नाम दीक्षा प्राप्त की। उनके अनुयायी इस दिवस को बोध दिवस के रूप में मनाते हैं।

अपने गुरु जी से नाम दीक्षा लेकर दृढ भक्ति करने के बाद संत रामपाल जी महाराज जी को 1994 में स्वामी रामदेवानंद जी ने आदेश दिया कि अब आप लोगों को नाम दीक्षा दिया करो। अपने गुरुजी की आज्ञा को मानकर संत रामपाल जी महाराज ने 18 साल की अपनी नौकरी से 21/05/1995 को इस्तीफा दे दिया और पूर्णतः नामदान देने लग गए।

वर्तमान समय में संत रामपाल जी महाराज ही एकमात्र ऐसे संत है जो शास्त्रों के आधार पर लोगों को तत्वज्ञान का भेद करा रहे हैं व् लोगों को पाखंडवाद से मुक्त कर शास्त्रानुसार कबीर साहेब की सतभक्ति करने के लिए जागृत कर रहे हैं। संत रामपाल जी महाराज जी अपने तत्वज्ञान के माध्यम से लोगों को यह बताते हैं कि मनुष्य जीवन का मूल उद्देश्य क्या है, हमें किस तरह से मनुष्य जीवन में रहना चाहिए, किस की भक्ति करनी चाहिए, शास्त्रानुसार वास्तविक भक्ति विधि क्या है इन सबकी जानकारी बताते हैं।

सतगुरु रामपाल जी महाराज को लोगों तक वास्तविक तत्वज्ञान पहुँचाने के लिए अनेकों संघर्षों का सामना करना पड़ा पर उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा।

जब संत रामपाल जी महाराज ने नौकरी छोड़ी तब वह नौकरी ही उनके परिवार के निर्वाह का एकमात्र साधन थी पर अपने सतगुरु के आदेश का पालन करने के लिए और परमात्मा के बच्चों के उद्धार के लिए उन्होंने नौकरी त्याग दी। उन्होंने अपने परिवार तथा बच्चों को भगवान के भरोसे छोड़ दिया और परमात्मा के लिए अपना जीवन समर्पण कर दिया।

उन्होंने अपने कुछ भक्तों के सहयोग से गाँव गाँव, नगर नगर जाकर सत्ज्ञान का प्रचार किया। सर्व धर्मों के शास्त्रों का अध्ययन किया और उनमें से परमात्मा का सच्चा ज्ञान निकालकर भक्त समाज के सामने रख दिया।

17/11/2023

“मानुष जनम दुर्लभ है, ये मिले ना बारंबार |
जैसे तरुवर से पत्ता टूट गिरे, बहुर ना लगता डार” ||

 #सत्_भक्ति_संदेश कबीर, काया तेरी है नहीं, माया कहाँ से होय।भक्ति कर दिल पाक से, जीवन है दिन दोय।।बिन उपदेश अचम्भ है, क्...
16/11/2023

#सत्_भक्ति_संदेश
कबीर, काया तेरी है नहीं, माया कहाँ से होय।
भक्ति कर दिल पाक से, जीवन है दिन दोय।।
बिन उपदेश अचम्भ है, क्यों जिवत हैं प्राण।
भक्ति बिना कहाँ ठौर है, ये नर नाहीं पाषाण।।

सर्व सोने की लंका थी वो रावण से रणधीरम। Sant Rampal Ji Maharaj Satsang _________________________________________संत रामपाल जी महाराज से नाम दीक्षा प्राप्त कर...

नानकदेव जी के गुरु कौन थे, जो उनको बेई नदी पर मिले, उनको सचखंड/सतलोक दिखाकर लाए?जानने के लिए हिन्दू साहेबान! नहीं समझे ग...
16/11/2023

नानकदेव जी के गुरु कौन थे, जो उनको बेई नदी पर मिले, उनको सचखंड/सतलोक दिखाकर लाए?
जानने के लिए हिन्दू साहेबान! नहीं समझे गीता, वेद, पुराण पुस्तक को Sant Rampal Ji Maharaj App से डाउनलोड करके पढ़ें।




15/11/2023

अब हो तेरी सब मिटे जन्म मरण की पीर |
शवस उसवस सुमर ले दादू नाम कबीर ||



Address

Barabanki

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Arpit kumar Vlog posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share