Shivani kumari fans

Shivani kumari fans Follow for more

ये वही गन है जिससे अंग्रेजों को मारते हुए अंतिम गोली बचने परवीर भगत सिंह ने खुद को गोली मार ली और शहीद हो गए. ये सिर झुक...
01/12/2025

ये वही गन है जिससे अंग्रेजों को मारते हुए अंतिम गोली बचने पर

वीर भगत सिंह ने खुद को गोली मार ली और शहीद हो गए. ये सिर झुके उनकी शहादत में जो शहीद हो गए हमारी हिफाजत में। जय हिंद

पापा ने कहा था चंद पैसो के लालच में बेटे कभीगलत चीज़ो का प्रचार नहीं करना आज पापा कीपुण्यतिथि है, श्रद्धांजलि जरूर दे, ओ...
01/12/2025

पापा ने कहा था चंद पैसो के लालच में बेटे कभी
गलत चीज़ो का प्रचार नहीं करना आज पापा की
पुण्यतिथि है, श्रद्धांजलि जरूर दे, ओम शान्ति ओम

भारत की पहली किन्नर डॉक्टर: डॉ. प्रिया की हिम्मत ने बना डाला इतिहास 🌈👩‍⚕️केरल की डॉ. प्रिया ने वो मुकाम हासिल किया है, ज...
01/12/2025

भारत की पहली किन्नर डॉक्टर: डॉ. प्रिया की हिम्मत ने बना डाला इतिहास 🌈👩‍⚕️

केरल की डॉ. प्रिया ने वो मुकाम हासिल किया है, जिसे छूना लाखों के लिए सपना होता है। ट्रांसजेंडर होते हुए भी उन्होंने साबित कर दिया कि पहचान नहीं, काबिलियत मायने रखती है। भारत की पहली किन्नर डॉक्टर बनकर उन्होंने इतिहास ही नहीं, सामाजिक सोच को भी झकझोर कर रख दिया।

डॉक्टरी की राह उनके लिए सीधी नहीं थी — कॉलेज में दाखिले से लेकर पढ़ाई तक, समाज की हिकारत भरी नजरें, सवाल उठाती जुबानें, और सिस्टम की अनदेखी... लेकिन प्रिया ने हर चुनौती को अपने आत्मविश्वास और मेहनत से जवाब दिया।

उन्होंने दुनिया को ये दिखाया कि ट्रांसजेंडर होना कमजोरी नहीं, बल्कि एक अनोखी ताकत है। वो ताकत जो लोगों को झुका नहीं, सिर उठाकर चलना सिखाती है। उनकी सफलता उन सभी युवाओं के लिए उम्मीद की एक किरण है, जो ‘अलग’ कहे जाने के डर से अपने सपनों को दबा देते हैं।

आज डॉ. प्रिया सिर्फ एक डॉक्टर नहीं हैं — वो साहस, संघर्ष और सफलता की पहचान बन चुकी हैं। एक ऐसी मिसाल, जिसे आने वाली पीढ़ियाँ याद रखेंगी।

🌟🇮🇳

🌊 नर्मदा का सच्चा बेटा — हरिओम सिंह बैस 💪🇮🇳जहाँ लोग अपनी जान बचाने के लिए नदी से दूर रहते हैं,वहीं हरिओम सिंह बैस, मध्य ...
30/11/2025

🌊 नर्मदा का सच्चा बेटा — हरिओम सिंह बैस 💪🇮🇳

जहाँ लोग अपनी जान बचाने के लिए नदी से दूर रहते हैं,
वहीं हरिओम सिंह बैस, मध्य प्रदेश पुलिस के एक हेड कॉन्स्टेबल,
पिछले 7 सालों से धुआंधार फॉल्स में डूबते लोगों को बचाने का काम कर रहे हैं। 🛟❤️

🔥 अब तक 200 से ज़्यादा लोगों की जान बचा चुके हैं —
कभी हादसे में फँसे, तो कभी आत्महत्या के इरादे से कूदे हुए लोग…
लेकिन हर बार हरिओम जी ने बिना सोचे-समझे नदी में छलांग लगाई। 🙏

2018 में उन्हें “जीवन रक्षा पदक” से सम्मानित किया गया था,
पर असली सम्मान तो हर उस मुस्कुराते चेहरे में है,
जो आज उनकी वजह से ज़िंदा है। 🌈

👏 सलाम है इस शांत नायक को,
जो सच में “नदी का बेटा” है —
नर्मदा की गोद में जानें बचाने वाला हीरो। 🫶

🇮🇳💙

नीरजा भनोट का नाम सुनते ही शरीर में एक सिरहन-सी पैदा हो जाती है। आंखें नम और सिर गर्व से झुक जाता है कि इतनी छोटी-सी उम्...
30/11/2025

नीरजा भनोट का नाम सुनते ही शरीर में एक सिरहन-सी पैदा हो जाती है। आंखें नम और सिर गर्व से झुक जाता है कि इतनी छोटी-सी उम्र कोई इतना बहादुर हो सकता है कि अपनी जान की परवाह किए बिना 360 लोगों की जिंदगी बचा जाए। 7 सितंबर 1963 को चंडीगढ़ के एक पंजाबी परिवार में जन्मी नीरजा ने आज से 31 साल पहले यानी 5 सितंबर, 1986 को अपनी जिंदगी गंवा हाईजैक हो चुके प्लेन में मौजूद लोगों की जान बचाई थी। नीरजा की कराची में आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। वे पैन अमेरिकन वर्ल्ड एयरवेज की कर्मचारी थीं। मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहे पैन एम फ्लाइट 73 को कराची में चार आतंकियों ने हाईजैक कर लिया तब वे प्लेन में सीनियर एयर होस्टेस थीं। उन्होंने प्लेन में सवार 360 पैसेंजर्स की जान बचाई थी।
आतंकियों के प्लान को किया फेल
आतंकी प्लेन को इजराइल में किसी निर्धारित जगह पर क्रैश कराना चाहते थे लेकिन नीरजा ने उनका प्लान फेल कर दिया। इस घटना से बचकर निकले यात्री माइकल थेक्सटन ने एक बुक लिखी थी। इस बुक में माइकल ने दावा किया कि उन्होंने हाईजैकर्स को बात करते हुए सुना था कि वे जहाज को 9/11 की तरह इजराइल में किसी निर्धारित निशाने पर क्रैश कराना चाहते थे। हाईजैक के दौरान आतंकियों ने नीरजा और उसकी सहयोगियों को बुलाया और कहा कि वो सभी यात्रियों के पासपोर्ट इक्ट्ठा करें ताकि वो किसी अमेरिकन नागरिक को मारकर पाकिस्तान पर दबाव बना सकें। नीरजा ने सभी यात्रियों के पासपोर्ट इकट्ठे किए लेकिन विमान में बैठे 5 अमेरिकी यात्रियों के पासपोर्ट छुपाकर बाकी सभी आतंकियों को सौंप दिए। आतंकियों ने एक ब्रिटिश को विमान के गेट पर लाकर पाकिस्तानी सरकार को धमकी दी कि यदि पायलट नहीं भेजा तो वह उसको मार देंगे। लेकिन नीरजा ने उस आतंकी से बात करके ब्रिटिश नागरिक को भी बचा लिया।
अंधेरे में गोलियां चलाते रहे आतंकी
जब 4 हथियारबंद लोगों ने प्लेन को हाईजैक किया तब फ्लाइट में 360 यात्री और 19 क्रू मेंबर्स थे। प्लेन हाईजैक के बाद चालक दल के तीनों सदस्य यानी पायलट, को-पायलट और फ्लाइट इंजीनियर कॉकपिट छोड़कर भाग गए थे। प्लेन का फ्यूल समाप्त हो गया और अंधेरा छा गया। नीरजा इसी वक्त का इंतजार कर रही थी। अंधेरे में उसने तुरंत प्लेन के सारे इमरजेंसी गेट खोल दिए। यात्री उन गेट्स से बाहर कूदने लगे। यात्रियों को अंधेरे में प्लेन से कूदकर भागता देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसमें कुछ यात्री घायल जरूर हुए लेकिन इनमें से 360 पूरी तरह से सुरक्षित थे। सभी यात्रियों को बाहर निकाल नीरजा जैसे ही प्लान से बाहर जाने लगी तभी उन्हें बच्चों के रोनी आवाज सुनाई दी।

सांसद का बेटा सड़क पर निकले तो लोग सलाम करतेलेकिन आदिवासी समुदाय के विष्णु मुंडा ने एक हाथ न होने के बावजूद JPSC की परीक...
30/11/2025

सांसद का बेटा सड़क पर निकले तो लोग सलाम करते
लेकिन आदिवासी समुदाय के विष्णु मुंडा ने एक हाथ न होने के बावजूद JPSC की परीक्षा पास कर बने अफसर
फिर भी आदिवासी होने की वजह से बधाई नहीं दी।

एक्टर किसी एक्ट्रेस की इज़्ज़त बचाये तो हिट हो जातेलेकिन गैं: गरे'प का शिकार हुई सुनीता कृष्णन अब तक 24 हजार से ज्यादा ब...
30/11/2025

एक्टर किसी एक्ट्रेस की इज़्ज़त बचाये तो हिट हो जातेलेकिन गैं: गरे'प का शिकार हुई सुनीता कृष्णन अब तक 24 हजार से ज्यादा बच्चियों को तःस्करी से बचा चुकी हैंफिर भी किसी ने सुनीता को आशीर्वाद नहीं दिया

बड़े एक्टर के पिता का देहांत हो जाए तो सब श्रद्धांजलि देतेलेकिन छोटा एक्टर होने की वजह से जिमी शेरगिल केपिता का हुआ निधन...
30/11/2025

बड़े एक्टर के पिता का देहांत हो जाए तो सब श्रद्धांजलि देते
लेकिन छोटा एक्टर होने की वजह से जिमी शेरगिल के
पिता का हुआ निधन फिर भी किसी ने ॐ शांति नहीं लिखा

पलक मुच्छल एक ऐसी हस्ती हैं जिन्होंने अपनी गायकी से ना केवल लाखों दिलों को छुआ है, बल्कि हजारों बच्चों की जिंदगी भी बचाई...
30/11/2025

पलक मुच्छल एक ऐसी हस्ती हैं जिन्होंने अपनी गायकी से ना केवल लाखों दिलों को छुआ है, बल्कि हजारों बच्चों की जिंदगी भी बचाई है। अपने 'पलक पलाश चैरिटेबल फाउंडेशन' के तहत उन्होंने अब तक लगभग 3947 बच्चों की मुफ्त हार्ट सर्जरी करवाई है, जिससे उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो चुका है।

ट्रम्प का विमान देखकर भारतीय खूब तारीफ करतेलेकिन द्रौपदी मुर्मू जी ने राफेल विमान में उड़ान भरने वाली पहली राष्ट्रपति बन...
30/11/2025

ट्रम्प का विमान देखकर भारतीय खूब तारीफ करते
लेकिन द्रौपदी मुर्मू जी ने राफेल विमान में उड़ान भरने वाली पहली राष्ट्रपति बनकर रचा इतिहास
फिर भी किसी ने उन्हें बधाई नहीं दी।

अमिताभ की तबियत बिगड़ जाए तो हवन पूजा होते... लेकिन बूढ़े माँ-बाप का इकलौता सहारा सैनिक इंद्र सिंह देश के लिए बःलिदान हो...
30/11/2025

अमिताभ की तबियत बिगड़ जाए तो हवन पूजा होते... लेकिन बूढ़े माँ-बाप का इकलौता सहारा सैनिक इंद्र सिंह देश के लिए बःलिदान हो गए... फिर भी किसी भारतीय ने जय हिन्द नहीं लिखा।

Address

Barabanki

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shivani kumari fans posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share