sochane wali bat

sochane wali bat on thise page news and media breaking news all news and world wide top news my page

पंजाब के किसान संपूर्ण सिंह रेलवे की गलती से शताब्दी ट्रेन के मालिक बने. अदालत ने मुआवजा न मिलने पर ट्रेन और स्टेशन मास्...
15/08/2025

पंजाब के किसान संपूर्ण सिंह रेलवे की गलती से शताब्दी ट्रेन के मालिक बने. अदालत ने मुआवजा न मिलने पर ट्रेन और स्टेशन मास्टर का ऑफिस कुर्क करने का आदेश दिया था

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में स्थित एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल सेंट जोसेफ की है। कक्षा 7 में पढ़ने वा...
08/08/2025

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में स्थित एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल सेंट जोसेफ की है। कक्षा 7 में पढ़ने वाली 13 वर्षीय छात्रा के साथ यह घिनौनी हरकत उसके ही गणित शिक्षक मोहित मिश्रा ने की, जो करीब 15 दिनों से उसे मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान कर रहा था।

राज्यसभा में विपक्ष के सांसदों ने आज जमकर हंगामा किया। हालात कुछ इस तरह बन गए कि सदन में महिला मार्शलों को बुलाना पड़ गय...
06/08/2025

राज्यसभा में विपक्ष के सांसदों ने आज जमकर हंगामा किया। हालात कुछ इस तरह बन गए कि सदन में महिला मार्शलों को बुलाना पड़ गया। हालांकि हंगामे के बीच समुद्र में माल वहन विधेयक 2025 ध्वनि मत से पास कर दिया गया।

Police Dragged BJP Leader: गुना में एक बीजेपी नेता को घसीटकर ले जाने एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में पुलिस अ...
06/08/2025

Police Dragged BJP Leader: गुना में एक बीजेपी नेता को घसीटकर ले जाने एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी और कुछ पुलिसकर्मी बीजेपी नेता और पूर्व पार्षद लालाराम लोधा को घसीटकर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. भाजपा नेता की फजीहत वाला वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।

UP News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के ऊंची दनकौर गांव से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बेरोजगार युवक...
06/08/2025

UP News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के ऊंची दनकौर गांव से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बेरोजगार युवक के बैंक खाते में अचानक अरबों रुपये ट्रांसफर होने के मैसेज ने हड़कंप मचा दिया है। जानकारी के अनुसार, युवक का नाम दीपक उर्फ दीपू है। उसके कोटक महिंद्रा बैंक खाते में शुक्रवार 01 अगस्त 2025 को 1 अरब 13 लाख 55 हजार करोड़ रुपये जमा होने का मैसेज आया। इस घटना ने न केवल स्थानीय लोगों बल्कि पुलिस और आयकर विभाग को भी चौंका दिया।
दीपक उर्फ दीपू ग्रेटर नोएडा के ऊंची दनकौर गांव का निवासी है। हाल ही में कोटक महिंद्रा बैंक में अपना खाता खोला था। वह इस खाते का उपयोग UPI के जरिए लेन-देन के लिए करता था। लेकिन 01 अगस्त को दीपक के मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसमें दावा किया गया कि उसके खाते में 10,01,35,60,00,00,00,00,00,01,00,23,56,00,00,00,00,299 रुपये जमा हुए हैं। यह राशि यह राशि इतनी बड़ी थी कि इसे देखकर दीपक समेत पूरा इलाका स्तब्ध रह गया।
इस मैसेज के बाद दीपक ने बैंक से संपर्क करने की कोशिश की। लेकिन उसे बताया गया कि उसका खाता फ्रीज कर दिया गया है। इसके बाद मामला स्थानीय पुलिस और आयकर विभाग तक पहुंचा। जिन्होंने इसकी जांच शुरू की। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में हलचल मचा दी और लोग तरह-तरह की अटकलें
इस मामले में थाना दनकौर पुलिस ने शुरुआती जांच में इसे एक तकनीकी गड़बड़ी बताया। पुलिस के अनुसार, यह मैसेज NAVI UPI ऐप पर एक तकनीकी खराबी (टेक्निकल ग्लिच) के कारण आया हो सकता है, जिसके चलते ऐप पर गलत बैलेंस दिखाई दिया। जब दीपक ने अपने खाते को अन्य प्लेटफॉर्म, जैसे कि PhonePe, पर चेक किया, तो उसका बैलेंस शून्य ही दिखा। इसके अलावा बैंक स्टेटमेंट की जांच में भी खाते में कोई राशि जमा नहीं होने की पुष्टि हुई।पुलिस और आयकर विभाग अब इस मामले की गहन जांच कर रहे हैं। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या यह वाकई एक तकनीकी त्रुटि थी, या इसके पीछे कोई बड़ा साइबर अपराध या मनी लॉन्ड्रिंग का मामला हो सकता है। पुलिस ने बैंक से भी इस संबंध में विस्तृत जानकारी मांगी है और बैंक प्रबंधक के साथ मिलकर लेन-देन के स्रोत का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

उत्तराखंड के उत्तरकाशी से एक दिल दहला देने वाली खबर आई. यहां के धराली गांव में बादल फट गया.तेज बारिश और कीचड़-पत्थरों का...
06/08/2025

उत्तराखंड के उत्तरकाशी से एक दिल दहला देने वाली खबर आई. यहां के धराली गांव में बादल फट गया.तेज बारिश और कीचड़-पत्थरों का तूफान आया,जिसने कुछ ही पलों में घर-दुकानों को बहा दिया.अभी तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और कई लोग लापता हैं.राहत टीमें जुट गई हैं, लेकिन पहाड़ी इलाके में हालात को संभालना आसान नहीं हैं।

सीहोर जिले में तीन स्पेशल ट्रेन की सौगात भारतीय रेलवे ने दी है. सप्ताह में तीन सीहोर से उज्जैन के बीच चलने वाली स्पेशल ट...
06/08/2025

सीहोर जिले में तीन स्पेशल ट्रेन की सौगात भारतीय रेलवे ने दी है. सप्ताह में तीन सीहोर से उज्जैन के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन रेलवे ने कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए चलाई हैं. स्पेशल ट्रेन से शिवभक्तों को सीहोर पहुंचने में आसानी होगी. सीहोर से उज्जैन के बीच चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेन अनारक्षित होंगी.

दरअसल, कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की भव्य कावड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने सीहोर से उज्जैन जाने वाले शिवभक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चलाने का निर्णय लिया है. 6, 7 और 8 अगस्त यानी तीन दिन चलने वाली स्पेशल ट्रेन सीहोर से उज्जैन के बीच चलेगी.
ये भी पढ़ें-भोपाल पुलिस की अनूठी पहल, 'पहले खुद सुधरेंगे, फिर दूसरों को सुधारेंगे', कुल 11 पुलिसकर्मियों का काटा चालान
तीन दिनों के लिए उज्जैन से सीहोर के लिए ​​​​​​चलाई गई स्पेशल ट्रेन
गौरतलब है कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के नेतृत्व में शिवभक्त सीहोर के सीवन नदी से जल भर कर कुबेरेश्वर धाम 11 किमी तक पैदल निकाली जाएगी. कावड़ यात्रा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु सीहोर पहुंच रहे हैं इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने आगामी तीन दोनों के लिए स्पेशल ट्रेन उज्जैन से सीहोर के लिए चलाई है.

सीहोर जिले में उमड़े शिवभक्त
सीहोर जिले में उमड़े शिवभक्त
कावड़ यात्रियों के दबाव कम करने के लिए चलाई जा रहीं विशेष ट्रेन
सीहोर से उज्जैन के बीच सप्ताह में तीन दिन चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेन के बारे में जानकारी देते हुए रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि उज्‍जैन और सीहोर में अतिरिक्‍त यात्री दबाव को ध्‍यान में रखते हुए उज्‍जैन एवं सीहोर के बीच आगामी 6, 7 और 8 अगस्‍त को अनारक्षित स्‍पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी.

कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के नेतृत्व में शिवभक्त सीहोर के सीवन नदी से जल भरकर कुबेरेश्वर धाम 11 किमी तक पैदल जाएंगे. इस यात्रा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु सीहोर पहुंच रहे हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए रेलवे ने तीन दोनों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई है.
ये भी पढ़ें-22 Days Digital Arrest: ईडी अफसर बनकर बुजुर्ग दंपत्ति को 22 दिनों तक रखा डिजिटल अरेस्ट, 7 लाख का लगाया चूना
उज्‍जैन सीहोर उज्‍जैन स्‍पेशल ट्रेन 6, 7 और 8 अगस्‍त को चलेगी

रिपोर्ट के मुताबित ट्रेन संख्‍या 09309/09310 उज्‍जैन सीहोर उज्‍जैन स्‍पेशल 6, 7 और 8 अगस्‍त, 2025 को चलेगी. वहीं, ट्रेन संख्‍या 09309 उज्‍जैन सीहोर स्‍पेशल उज्‍जैन से 11.50 बजे चलेगी और 14.00 बजे सीहोर पहुंचेगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्‍या 09310 सीहोर उज्‍जैन स्‍पेशल सीहोर से 15.10 बजे चलेगी और 17.40 बजे उज्‍जैन पहुंचेगी.

ट्रेन दोनों दिशाओं में मक्‍सी एवं शुजालपुर रेलवे स्‍टेशनों पर रुकेगी
उल्लेखनीय है उज्‍जैन – सीहोर के बीच स्‍पेशल ट्रेन के रूप में गाड़ी संख्‍या 69213 उज्‍जैन इंदौर मेमू रेक का उपयोग करने के कारण यह ट्रेन 06 से 08 अगस्‍त, 2025 तक निरस्‍त रहेगी. 6 से 8 अगस्‍त, 2025 तक गाड़ी संख्‍या 59319 उज्‍जैन भोपाल पैसेंजर उज्‍जैन से एक घंटा विलम्‍ब से चलेगी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर टैरिफ बढ़ाने को लेकर बड़ी घोषणा की है एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा है कि वो ...
05/08/2025

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर टैरिफ बढ़ाने को लेकर बड़ी घोषणा की है एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा है कि वो अगले 24 घंटे में भारत पर भारी टैरिफ बढ़ाने जा रहे हैं।

23 वर्षीय ईश्वरभान प्लीहा अपनी 20 वर्षीय पत्नी सुषमा प्लीहा के साथ अपने घर में सो रहे थे. इसी दौरान एक सांप उनके बिस्तर ...
03/08/2025

23 वर्षीय ईश्वरभान प्लीहा अपनी 20 वर्षीय पत्नी सुषमा प्लीहा के साथ अपने घर में सो रहे थे. इसी दौरान एक सांप उनके बिस्तर पर आ गया और देखते ही देखते दोनों पति-पत्नी के शरीर में अपना जहर उतार दिया.

दरअसल हाल ही में 71वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार 2023 की घोषणा हुई है. जिसमें शाहरुख खान ने अपना पहला नेशनल अवॉर्ड फिल्म...
01/08/2025

दरअसल हाल ही में 71वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार 2023 की घोषणा हुई है. जिसमें शाहरुख खान ने अपना पहला नेशनल अवॉर्ड फिल्म ‘जवान’ के लिए बतौर बेस्ट एक्टर जीता है. एक्टर की ये फिल्म साल 2023 में रिलीज हुई थी. जिसमें वो दीपिका पादुकोण और नयनतारा के साथ नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़े थे.

इंदौर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. ऑनलाइन गेम की लत में फंसे 13 साल के मासूम ने खुदकुशी कर ली. मामला शहर के अन...
01/08/2025

इंदौर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. ऑनलाइन गेम की लत में फंसे 13 साल के मासूम ने खुदकुशी कर ली. मामला शहर के अनुराग नगर का है, जहां सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले अकलंक जैन ने फांसी लगाकर जान दे दी. अकलंक फ्री फायर समेत कई ऑनलाइन गेम खेला करता था. बीते कुछ महीनों में इंदौर से ऐसे ही 10 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जहां ऑनलाइन गेम की वजह से मासूमों ने अपनी जान गंवाई है। ***de

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के सैदनगली थाना क्षेत्र के देहरा मिलक गांव में एक 25 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या क...
01/08/2025

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के सैदनगली थाना क्षेत्र के देहरा मिलक गांव में एक 25 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान दुष्यंत की बेटी रुचि के रूप में हुई है, जो टीजीटी की छात्रा थी. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.ब्लैकमेलिंग से तंग आकर 25 साल की लड़की ने हाथ पर सुसाइड नोट लिख कर अपनी जान दे दी. नोट में मनचलों पर गंभीर आरोप लगाए है. उसे डर था कि कागज पर लिखा नोट कोई फाड़ ने दे ***de

Address

Chhipabarod Baran
Baran
325221

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when sochane wali bat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share