16/09/2025
बरेली: बैगुल बांध पर सिंचाई विभाग की बड़ी कार्रवाई, 4.5 एकड़ कीमती सरकारी भूमि कब्ज़ा मुक्त
बरेली में सिंचाई विभाग ने अधिशासी अभियंता के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई करते हुए बैगुल बांध के किलोमीटर 10.770 पर लगभग साढ़े चार एकड़ कीमती सरकारी भूमि को अवैध कब्ज़ाधारियों से मुक्त कराया।
कार्रवाई के बाद विभाग ने सुरक्षा के लिए पूरी जमीन को तीनों ओर आरसीसी पोल और कंटीले तार से घेरकर अपने नियंत्रण में ले लिया है।
हालांकि इस दौरान स्थानीय चौकी से कोई सहयोग नहीं मिला, लेकिन सिंचाई विभाग ने अपनी सख़्ती और मजबूत कार्यवाही से सरकारी ज़मीन को आज़ाद कराकर मिसाल पेश की है।
👉 पूरी ख़बर देखें और सही जानकारी सबसे पहले पाएँ।