News 24 Dainik

News 24 Dainik Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from News 24 Dainik, Broadcasting & media production company, Bareilly Kotwaali.

हमारा लक्ष्य है - जनता की बात, जनता तक पहुंचाना।
राजनीति, अपराध, प्रशासन, रोजगार, शिक्षा और हर खबर की पूरी सच्चाई सिर्फ यहीं एक भरोसेमंद डिजिटल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा निष्पक्ष और सबसे तेज़ खबरें अपडेट रहने के लिए लाइक और शेयर करें

21/08/2025

बरेली अपडेट: GST रेड से लेकर उर्स विवाद,शोध पीठों की उपेक्षा और रामगंगानगर में नाराज़गी, बरेली की आज की 5 बड़ी खबरें,

बरेली में आज बड़े घटनाक्रम सामने आए—
👉 JJ Enterprises पर GST का छापा, कर चोरी की जांच
👉 आला हजरत व पंडित राधेश्याम शोध पीठ उपेक्षा से सियासी विवाद में
👉 रामगंगानगर हाउसिंग योजना में बुनियादी सुविधाएँ नदारद, रहवासी नाराज़
👉 उर्स-ए-रज़वी में भड़काऊ नारेबाजी, 20 अज्ञात पर FIR
👉 स्कूल वैन की टक्कर से मासूम की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश

#बरेली

21/08/2025

बहराइच–सुल्तानपुर में खाद संकट पर सियासी घमासान: सपा का प्रदर्शन, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

प्रदेश में खाद संकट गहराने के साथ ही राजनीति भी गरमा गई है। बहराइच में सपा ने जोरदार प्रदर्शन कर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा, वहीं भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह जीतू ने इस्तीफा देकर सरकार पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया। उधर, सुल्तानपुर के जयसिंहपुर में भी सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक के नेतृत्व में तहसील परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। बढ़ते खाद संकट ने विपक्ष को हमलावर बना दिया है, जबकि सत्ताधारी दल के भीतर से भी असंतोष की आवाजें उठने लगी हैं।

#खादसंकट #बहराइच #सुल्तानपुर #सपा #भाजपा #किसानसंकट #उत्तरप्रदेशराजनीति #किसानआंदोलन #सियासीघमासान

21/08/2025

गाजीपुर हत्याकांड: मां का इंसाफ के लिए आंचल फैलाकर गुहार, पिता ने स्कूल पर लगाया लापरवाही का आरोप

गाजीपुर के सनबीम स्कूल महराजगंज में कक्षा 10 के छात्र आदित्य वर्मा की हत्या के बाद जिले में गम और गुस्से का माहौल है। परिजनों ने डीएम और एएसपी से इंसाफ की मांग की। मां ने बिलखकर आरोपियों को उम्रकैद की सजा देने की अपील की, वहीं पिता ने स्कूल प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए मान्यता रद्द करने की मांग की। पुलिस जांच में सामने आया है कि विवाद 15 अगस्त से चल रहा था, जिसका अंजाम सोमवार को खूनी वारदात के रूप में सामने आया।

#गाजीपुरहत्याकांड #गाजीपुरसमाचार

21/08/2025

संभल-मुरादाबाद: कारोबारी को हनी ट्रैप में फंसा 20 लाख की वसूली की साजिश, ऑडियो वायरल – सिपाही समेत तीन गिरफ्तार, सरगना फरार

पश्चिमी यूपी के संभल में हनी ट्रैप गिरोह का खुलासा, कारोबारी से 20 लाख वसूली की साजिश का ऑडियो सामने आया। पुलिस ने महिला, फैसल और यूपी-112 में तैनात सिपाही रिजवान बेग को गिरफ्तार कर जेल भेजा। गिरोह का सरगना बाबर फरार है। आरोपी कारोबारी का अश्लील वीडियो बनाकर दुष्कर्म केस में फंसाने की धमकी देकर रुपये वसूल रहे थे। पुलिस ने सिपाही को निलंबित कर सरगना की तलाश तेज कर दी है।
#हनीट्रैपगिरोह #संभल #मुरादाबाद

20/08/2025

मतदाता सूची घोटाला सुप्रीम कोर्ट पहुँचा: एसआईटी जांच की मांग, राहुल गांधी ने लगाया 'वोट चोरी' का आरोप

सुप्रीम कोर्ट में एक अहम याचिका दायर की गई है जिसमें मतदाता सूची में गड़बड़ियों की जांच के लिए पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में एसआईटी गठित करने की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि स्वतंत्र ऑडिट पूरा होने तक मतदाता सूची का संशोधन रोका जाए। मामला राहुल गांधी के भाजपा और चुनाव आयोग पर "वोट चोरी" के आरोपों से जुड़ा है। महाराष्ट्र और कर्नाटक में मतदाता सूची में असामान्य वृद्धि ने पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

20/08/2025

बदायूं में डीएपी व यूरिया की भारी किल्लत, छोटे किसान बेहाल – समितियों की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

बदायूं जनपद की कई सहकारी समितियों में डीएपी और यूरिया के स्टॉक खत्म होने से छोटे किसानों को प्राइवेट दुकानों से महंगे दामों पर खाद खरीदनी पड़ रही है। म्याऊं, जरीफनगर, सैदपुर सहित कई क्षेत्रों में स्टॉक न मिलने पर किसानों में आक्रोश है, जबकि प्रशासन पर्याप्त उपलब्धता का दावा कर रहा है। शाहजहांपुर के किसानों द्वारा खाद ले जाने और बड़े किसानों द्वारा पहले से स्टॉक जमा करने से हालात और बिगड़ गए हैं।

#बदायूं #किसानसमस्या #डीएपीकिल्लत #यूरियाकीकमी
#कृषिसंकट #खादसंकट #सहकारिसमिति
#मध्यप्रदेशकिसान #छोटेकिसान #कृषि_समाचार

#उत्तरप्रदेशन्यूज़
#किसान_परेशान

20/08/2025

उर्स-ए-रज़वी संपन्न: कुल की रस्म में उठे दुआ के हाथ, अमन और इंसानियत का दिया पैग़ाम

Description:
बरेली में उर्स-ए-रज़वी का समापन कुल की पाक रस्म के साथ हुआ जहाँ लाखों जायरीन ने मुल्क की अमन-चैन और फ़िलिस्तीन के लिए दुआएँ मांगीं। इस्लामिया मैदान और दरगाह परिसर में दिन भर उलमा-ए-इकराम की तकरीरों से माहौल रूहानी रहा। मंच से हिंदू-मुस्लिम भाईचारे और तालीम को बढ़ावा देने का पैग़ाम दिया गया। प्रशासनिक इंतज़ामों की भी खुलकर सराहना हुई।

:
#उर्सएरज़वी #बरेलीशरीफ #कुलकीरस्म #अमनओमोहब्बत #फिलिस्तीनकेलिएदुआ #हिंदू_मुस्लिमभाईचारा #अमनकीदुआ

20/08/2025

अब्बास अंसारी को हाईकोर्ट से बड़ी राहत- बहाल हो सकती है विधायकी, मऊ सीट पर नहीं होगा उपचुनाव

हेट स्पीच मामले में एमपी/एमएलए कोर्ट द्वारा सुनाई गई दो साल की सजा पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। हाईकोर्ट के इस फैसले से अब्बास अंसारी की विधानसभा सदस्यता बहाल होने का रास्ता साफ हो गया है और मऊ सदर सीट पर उपचुनाव कराने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। कोर्ट ने उनकी क्रिमिनल रिवीजन याचिका स्वीकार करते हुए सजा पर स्थगन आदेश जारी कर दिया, जिससे उनके समर्थकों में खुशी की लहर है।

:

19/08/2025

देश की धड़कनें तेज — चाँद की दहलीज़, सड़कों की रफ्तार, संसद की सरगर्मी और जनता की आवाज़, सब एक ही दिन में!

चंद्रयान-3 की ऐतिहासिक लैंडिंग की तैयारी से लेकर मणिपुर हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट की सख्ती, संसद के विशेष सत्र की हलचल, मुंबई-गोवा एक्सप्रेसवे का उद्घाटन और शेयर बाज़ार की रिकॉर्ड तेजी तक – आज देश में विज्ञान, राजनीति, विकास, सुरक्षा और सामाजिक मुद्दों से जुड़े कई अहम और असरदार घटनाक्रम सामने आए। यूपी में ड्रोन फोरेंसिक लैब शुरू हुई, भूमाफीाओं पर शिकंजा कसा गया और छात्रों को Chevening स्कॉलरशिप जैसा सुनहरा अवसर मिला। उर्स-ए-रज़वी व गंगा महारानी शोभायात्रा ने सद्भाव का संदेश दिया, जबकि किसानों और वन्यजीव घटनाओं ने व्यवस्थाओं को सतर्क रहने की याद दिलाई।






19/08/2025

बदायूं में दर्दनाक हादसा – घाव चाटने से फैला रेबीज, छोटी सी लापरवाही से मासूम की मौत

बदायूं के सुजातगंज बेला गांव में दो साल के अदनान की रेबीज से मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया। दुखद बात यह है कि बच्चे को कुत्ते ने काटा नहीं था, बल्कि केवल उसकी घायल जगह को चाटा था, जिसे परिवार ने हल्की घटना समझकर अनदेखा कर दिया।
एक महीने बाद बच्चा पानी से डरने लगा, अजीब हरकतें करने लगा, लेकिन इलाज कराने तक देर हो चुकी थी।
इस घटना से हमें यह सीख मिलती है कि
👉 छोटे बच्चों को बाहर खेलते समय ध्यान दें
👉 चोट लगने पर तुरंत घाव को अच्छे से साफ करें
👉 अगर कुत्ता पास आए या घाव को छुए तो बिना देर किए डॉक्टर से संपर्क करें
👉 एंटी-रेबीज वैक्सीन ही जिंदगी बचा सकती है, इसे हर हाल में लगवाएं
जनहित में अपील: इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि कोई और मासूम केवल जानकारी की कमी से अपनी जान न गंवाए।

19/08/2025

उर्स-ए-रज़वी 2025: आला हजरत का पैग़ाम – मोहब्बत और वतनपरस्ती को बनाएं अपनी ज़िंदगी का मिशन

बरेली में चल रहे 106वें उर्स-ए-रज़वी में देश-विदेश से लाखों जायरीन उमड़ पड़े हैं। सज्जादानशीनों ने अपने पैग़ाम में कहा कि मुसलमान दीन-ए-इस्लाम पर मज़बूती से क़ायम रहें और मसलक-ए-अहले सुन्नत के दायरे में रहते हुए मुल्क की तरक्की और समाज में मोहब्बत फैलाने का काम करें। आला हजरत की तालीम मोहब्बत, भाईचारे और इंसानियत को आम करने की दावत देती है। दरगाह परिसर में उलमा की मौजूदगी, नातिया मुशायरे और चादरपोशी के साथ पूरे शहर में अकीदत और अमन का माहौल देखने को मिल रहा है।

Address

Bareilly Kotwaali

Telephone

+919368656205

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News 24 Dainik posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News 24 Dainik:

Share