Gajendra Kashyap

Gajendra Kashyap महर्षि कश्यप

मिर्जा गालिब ने कहा है....       उम्र भर गालिब यही भूल करता रहाधूल चेहरे पर थी ओर आईंना साफ करता रहा !।
01/11/2025

मिर्जा गालिब ने कहा है....
उम्र भर गालिब यही भूल करता रहा
धूल चेहरे पर थी ओर आईंना साफ करता रहा !।

आज एक कार्यक्रम में शामिल हुए हमारे लोकप्रिय नेता मा श्री धर्मेन्द्र कश्यप नि सांसद जी का हमारे छोटे बेटे उज्जवल कश्यप उ...
31/10/2025

आज एक कार्यक्रम में शामिल हुए हमारे लोकप्रिय नेता मा श्री धर्मेन्द्र कश्यप नि सांसद जी का हमारे छोटे बेटे उज्जवल कश्यप उर्फ सार्थक को आशीर्वाद प्राप्त हुआ

इस *युग* का नाम *कलयुग* ✍️ऐसे ही नहीं पड़ा...यहां लोग *अच्छा* करने से *ज़्यादा* 🙄अच्छा बनने का *दिखावा* करते हैं...!! 😔💯
31/10/2025

इस *युग* का नाम *कलयुग* ✍️
ऐसे ही नहीं पड़ा...
यहां लोग *अच्छा* करने से *ज़्यादा* 🙄
अच्छा बनने का *दिखावा* करते हैं...!! 😔💯

*"बेवजह नहीं पड़ती है रिश्तों में दरार**कोई अपना ही ज़हर घोलता है अपनों में..."**"-गजेन्द्र कश्यप
30/10/2025

*"बेवजह नहीं पड़ती है रिश्तों में दरार*
*कोई अपना ही ज़हर घोलता है अपनों में..."*

*"-गजेन्द्र कश्यप

*"काश!**सब लोग उतने ही अच्छे हो जाएं**जितने अच्छे वो स्टेटस डालते हैं।"*
30/10/2025

*"काश!*
*सब लोग उतने ही अच्छे हो जाएं*
*जितने अच्छे वो स्टेटस डालते हैं।"*

ज़िंदगी में यदि खुश रहना है,तो हक़ीक़त को अपनाना सीखों। 😊😊
28/10/2025

ज़िंदगी में यदि खुश रहना है,
तो हक़ीक़त को अपनाना सीखों। 😊😊

अगर तुम जलते हो तो ये जलन तुम्हारे दिल को खाएगी,हमें फर्क नहीं पड़ेगा, हमारी खुशियाँ और बढ़ जाएगी।ध्यान रखना, तुम्हारा गुस...
28/10/2025

अगर तुम जलते हो तो ये जलन तुम्हारे दिल को खाएगी,
हमें फर्क नहीं पड़ेगा, हमारी खुशियाँ और बढ़ जाएगी।
ध्यान रखना, तुम्हारा गुस्सा और नफ़रत ही,
हमें कामयाब होने की नई वजह दिलाएगी

सच्चे लोग *दिल* में उतनी *जगह* नहीं बना पाते,जितने *मतलबी* और *चापलूस* लोग बना लेते हैं..।
27/10/2025

सच्चे लोग *दिल* में उतनी *जगह* नहीं बना पाते,
जितने *मतलबी* और *चापलूस* लोग बना लेते हैं..।

बहुत कड़वा हैं भाई   तुम अपने जाति की बात करो तो अधिकार,और हम करे तो जातिवाद, ये कैसा दोगलापन है भाई
27/10/2025

बहुत कड़वा हैं भाई
तुम अपने जाति की बात करो तो अधिकार,
और हम करे तो जातिवाद, ये कैसा दोगलापन है भाई

दिल भी जीते है और रौब भी बरकरार है ! संघर्ष हमारा जारी है,वक्त का इंतज़ार है !!✌️✌️
27/10/2025

दिल भी जीते है और रौब भी बरकरार है !
संघर्ष हमारा जारी है,वक्त का इंतज़ार है !!
✌️✌️

26/10/2025

शुभ रात्रि
सब कुछ मेहंगा हो गया पर मचिस कीमत आज भी 1 रुपए की है पता है आग लगाने वालो की कीमत कभी नहीं बढ़ती है मेरे भाई

छठ महापर्व के द्वितीय अनुष्ठान खरना की आप सभी को ढ़ेरों शुभकामनाएँ।
26/10/2025

छठ महापर्व के द्वितीय अनुष्ठान खरना की आप सभी को ढ़ेरों शुभकामनाएँ।

Address

Bareilly

Telephone

+919837777274

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gajendra Kashyap posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share