09/01/2024
राष्ट्र प्रथम।
हम इंटरनेशनल डेस्टिनेशंस में मुख्यतया 3 डेस्टिनेशन्स सर्व करते हैं। थाईलैंड, बाली और दुबई। मालदीव्स कभी भी हमारी प्रियोरोटी में नही रहा, न हमने कभी हमारी एडवरटाइज में उसे प्रोमोट किया। कारण उसका महँगा होना और Query Raised Vs Query Matured का परसेंटेज बहुत कम होना।
फिर भी न न करके भी आठ-10 पेकेज़ साल के मालदीव्स के बेच ही लेते थे क्यों कि उसमे करना कुछ नही होता बस ग्राहक को प्रॉपर्टी पसंद करवानी होती है। माले एयरपोर्ट पर उतरते ही प्रोपेरटीस के काउंटर बने होते हैं, जैसे अपने यहां एयरपोर्ट पर टेक्सी वालो के काउंटर होते है।
वहां प्रॉपर्टी वाले गेस्ट को पिक कर लेते हैं। फिर उनका ट्रांसफर तीन प्रकार से या तो स्पीड बोट, या सी प्लेन या फिर इंटरनल फ्लाइट। मतलब हमे सिर्फ प्रॉपर्टी ही बुक करनी है बाकी प्रॉपर्टी वाला मैनेज करेगा। मालदीव्स में पेकेज़ जैसा कुछ नही है।
सारांश हॉलीडेज, हम ट्रेवल इंडस्ट्री की बहुत छोटी सी चींटी है। अभी वाले ताज़ा मालदीव विवाद में हम ज्यादा कुछ तो नही कर सकते लेकिन बात देश की इज़्ज़त की है, हमारे देश के प्रधानमंत्री को Clown बोलने की है, भारत के सभी होटलों को बदबूदार बताने की है तो हमने आज अपनी वेबसाइट से मालदीव्स के सारे पेकेज़स हटा दिए है, और प्रण करते हैं की भविष्य में भी कभी मालदीव्स का पेकेज, प्रॉपर्टी या फ्लाइट टिकट नही बेचेंगे।
राष्ट्र प्रथम।
✍️✍️Kamal Ramwani Saransh