
24/12/2024
मेरे द्वारा एक पत्र अध्यक्ष जी को दिया गया ,अध्यक्ष जी द्वारा रजिस्ट्री के लिए कहा गया तब मेरे द्वारा रजिस्ट्री की गई ।
*समस्त कार्य कारणी, बरेली बार* *एसोसिएशन ,बरेली* *(यूपी)*
अपना वायदा निभाए
नहीं तो इस्तीफा देवे
------------------------------------
समस्त कार्य कारणी, बरेली बार को हम सब अधिवक्ता यह याद दिलाना चाहते हैं कि
*1- बरेली बार को बार कौंसिल ऑफ यूपी से एफिलैटेड कराया जावे*
*2- बरेली बार का चुनाव एक वर्ष का किया जावे*
*3- खाली पड़े चेंबर्स का वितरण किया*जावे*
*4-*न्यायालयों में व्याप्त* *भ्रष्टाचार पर प्रभावी अंकुश* *लगाया जाए एवं अधिवक्ता को** *आ रही रोज मर्रा की* *परेशानियों का निराकरण किया** *जावे*
लेकिन अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि इन महत्व पूर्ण कार्य आप सभी के द्वारा नहीं किये गए है जबकि आप सभी का कार्यकाल लगभग एक वर्ष का होने जा रहा है।
आप सभी का यह दायित्व है कि अपनी शपथ ग्रहण की तिथि से एक वर्ष के भीतर यह कार्य पूर्ण कराये
*अन्यथा*
*पूरी कार्य कारणी इस्तीफा देवे।*
यदि आप सभी के द्वारा ऐसा नहीं किया जाता है
तब
*पूरी कार्य कारणी के खिलाफ*
*एक सतत आंदोलन शुरू किया जायेगा।*
शंकर कुमार सक्सेना एडवोकेट
बरेली बार एसोसिएशन ,बरेली ( यूपी) भारत