Kshytiz clan

Kshytiz clan A Writer , Editor, Standup comedian & Part time Youtuber . AVAILABLE FOR PAID PROMOTION

धर्म एव हतो हन्ति धर्मो रक्षति रक्षितः । तस्माद्धर्मो न हन्तव्यो मा नो धर्मो हतोऽवधीत् ।
‘‘जो पुरूष धर्म का नाश करता है, उसी का नाश धर्म कर देता है, और जो धर्म की रक्षा करता है, उसकी धर्म भी रक्षा करता है । इसलिए मारा हुआ धर्म कभी हमको न मार डाले, इस भय से धर्म का हनन अर्थात् त्याग कभी न करना चाहिए ।’’

गर्व है
07/05/2025

गर्व है

भारत में 1 गद्दार ढूंढोगे तो 4 मिल जाएंगे , पहलगाम हमले के बाद देश में एक तरफ जहां बेहद गुस्सा है और लोग आतंकवाद के खिला...
28/04/2025

भारत में 1 गद्दार ढूंढोगे तो 4 मिल जाएंगे ,

पहलगाम हमले के बाद देश में एक तरफ जहां बेहद गुस्सा है और लोग आतंकवाद के खिलाफ एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं. साथ ही इस हमले का असर जम्मू-कश्मीर के पर्यटन पर भी देखने को मिल रहा है. वहीं बॉलीवुडिया अभिनेता अतुल कुलकर्णी जम्मू-कश्मीर पहुंचे हैं और उन्होंने नागरिकों से बड़ी संख्या में पहलगांव की भर भर के तारीफ करते हुए वहां की यात्रा करने की अपील की है ...

इनकी तारीफ में 2 शब्द जरूर कहें

ये Himachal की solang valley है , कश्मीर से ज्यादा सुंदर नहीं है तो कम भी नहीं है , और सबसे बड़ी बात यहां आपकी जान को को...
24/04/2025

ये Himachal की solang valley है ,
कश्मीर से ज्यादा सुंदर नहीं है तो कम भी नहीं है ,
और सबसे बड़ी बात यहां आपकी जान को कोई खतरा भी नहीं है ,

उससे भी बड़ी बात यहां आपके द्वारा खर्च किया गया पैसा जिहादियों की जेब में नहीं , सनातनियों की जेब में जाता है |
#देवभूमि #हिमाचलप्रदेश #सोलांग

केसरी फिल्म के अंत में अक्षय कुमार (ईशर सिंह) एक कम उम्र के शांतिदूत को ये बोलकर छोड़ देता है - "ओए तू तो बच्चा है"पर बा...
20/04/2025

केसरी फिल्म के अंत में अक्षय कुमार (ईशर सिंह) एक कम उम्र के शांतिदूत को ये बोलकर छोड़ देता है - "ओए तू तो बच्चा है"

पर बाद में सैंकड़ों से अकेले लड़ते हुए अक्षय कुमार को वही छोटा शांतिदूत तलवार घोंप देता है..

इससे क्या शिक्षा मिलती है ??

24/03/2025

ये कैसी शेरनी है जो एक हिंदू भाई को देखते ही मिमियाने लगी 🤔
कोई VIRAL कराओ भाई इस SHERNI को 😂🤭😜

सबसे बड़ा सवाल है कि आख़िर मुस्कान जैसी स्त्रियों को क्या चाहिए? मुस्कान ने जिस साहिल के साथ मिलकर सौरभ को मारा उस साहिल...
20/03/2025

सबसे बड़ा सवाल है कि आख़िर मुस्कान जैसी स्त्रियों को क्या चाहिए?

मुस्कान ने जिस साहिल के साथ मिलकर सौरभ को मारा उस साहिल और सौरभ में ज़मीन आसमान का अंतर है,

साहिल शराबी है, उसका कमरा बोतलों से भरा पड़ा है
सौरभ सभ्य व्यक्ति था, कोई भी नशा नहीं करता था

साहिल दिखने में ही चरसी लगता है
सौरभ दिखने में स्मार्ट लगता था

साहिल ठेठ बेरोज़गार और ढोंगी है
सौरभ वेल एजुकेटेड और विदेश में सेटल था

साहिल एक टूटे फूटे घर में रहता था
सौरभ एक रईस घराने से आता था

एक व्यक्ति जिसमें प्रत्येक क्वॉलिटी थी उस व्यक्ति को इस महिला ने एक शराबी और बेढंग के व्यक्ति के लिए मार दिया।

उम्मीद है मेरी तरह आप सबकी होली भी बेहतरीन गई हो 🙏❤️HAPPY Holi Dosto ❤️😉🫰
14/03/2025

उम्मीद है मेरी तरह आप सबकी होली भी बेहतरीन गई हो 🙏❤️
HAPPY Holi Dosto ❤️😉🫰

17/02/2025

हमसे 5 मिनट का ये scene नहीं देखा जाएगा ,
सोचो उसने सबकुछ सहा था और उफ्फ तक नहीं की ,
सिर्फ हमारे धर्म की खातिर 🥹🥹
जय हो छत्रपति शंभाजी महाराज की
#छत्रपतीसंभाजीमहाराज

कुंभ नहाने आए हैं कर्नाटक से। ये सब पाखंड छोड़ पढ़ लिए रहते तो कंप्यूटर इंजीनियर की डिग्री होती और प्रोफेशनल क्रिकेटर बन...
16/02/2025

कुंभ नहाने आए हैं कर्नाटक से। ये सब पाखंड छोड़ पढ़ लिए रहते तो कंप्यूटर इंजीनियर की डिग्री होती और प्रोफेशनल क्रिकेटर बन इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट और कट एंड बोल्ड का रिकॉर्ड तुम्हारे नाम होता 😁
वाया - कालीन भैया

09/02/2025

ये बढ़िया था गुरु 😃🤭😜
Video बनाने वाले को 100 तोपों की सलामी 🔥🔥

ZERO चेक कर लो😃🤭🔥
08/02/2025

ZERO चेक कर लो😃🤭🔥

31/01/2025

Kumbh के गिद्धों को ठोंक दिया आज रंगा से ने 🔥😍🚩Anand Ranganathan on Mahakumbh 2025 | Yogi Adityanath

Address

Bareilly

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kshytiz clan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kshytiz clan:

Share

Category