Fly Your Knowledge

Fly Your Knowledge Fly Your Knowledge best knowledge and motivation page in Facebook mobile number

31/05/2025
कैमल गर्ल के नाम से मशहूर एला हार्पर एक दुर्लभस्थिति के साथ पैदा हुई थी जिसके कारण उनके घुटने पीछे की और झुक गए थे। ये 1...
25/02/2025

कैमल गर्ल के नाम से मशहूर एला हार्पर एक दुर्लभस्थिति के साथ पैदा हुई थी जिसके कारण उनके घुटने पीछे की और झुक गए थे। ये 1880 के दशक में Touring Freak Show की स्टार थी जिसके लिए इन्हें 200 डॉलर प्रति सप्ताह मिलता था।

पंखों वाला पर्वत क्या आप जानते हैं कि सतयुग में पंखों वाले पर्वत हुआ करते थे
24/02/2025

पंखों वाला पर्वत क्या आप जानते हैं कि सतयुग में पंखों वाले पर्वत हुआ करते थे

  पशुपतिनाथ मंदिर के बाहर एक घाट स्थित है जिसे आर्य घाट के नाम से जाना जाता है। पौराणिक काल से ही केवल इसी घाट के पानी क...
23/02/2025

पशुपतिनाथ मंदिर के बाहर एक घाट स्थित है जिसे आर्य घाट के नाम से जाना जाता है। पौराणिक काल से ही केवल इसी घाट के पानी को मंदिर के भीतर ले जाए जाने का प्रावधान है, अन्य किसी भी स्थान का जल अंदर लेकर नहीं जाया जा सकता। पशुपतिनाथ विग्रह में चारों दिशाओं की ओर किये हुए एक-एक मुख हैं और एक मुख ऊपर की ओर है। प्रत्येक मुख के दाएं हाथ में रुद्राक्ष की माला और बाएं हाथ में कमंडल है। भगवान शिव के यह पांचों मुख अलग-अलग गुणों वाले हैं, जो मुख दक्षिण की ओर है उसे अघोर मुख कहा जाता है, पश्चिम की ओर के मुख को सद्योजात, पूर्व और उत्तर की ओर मुख को क्रमशः तत्वपुरुष और अर्धनारीश्वर कहा जाता है। जो मुख ऊपर की ओर है, इसे ईशान मुख कहा गया है।

क्या आप जानते हैं कि गंगाजल खराब क्यों नहीं होता • हिंदू धर्म में गंगा नदी का एक खास स्थान है और इसे सबसे पवित्र नदी की ...
22/02/2025

क्या आप जानते हैं कि गंगाजल खराब क्यों नहीं होता • हिंदू धर्म में गंगा नदी का एक खास स्थान है और इसे सबसे पवित्र नदी की उपाधि दी गई है और इससे जुड़ी सबसे खास बात है कि इस नदी का पानी कभी खराब नहीं होता.

• ऐसा माना जाता है कि गंगा नदी में स्नान करने से सभी पाप धुल जाते हैं, लेकिन यह सवाल आपके मन में भी आता होगा कि ऐसी क्या खासियत है इसका पानी कभी खराब नहीं होता

• वैज्ञानिक शोधों के अनुसार गंगा जल में ऐसे विषाणु होते हैं जो पानी को सड़ाने वाले कीटाणुओं को पैदा ही नहीं होने देते और इसी वजह से गंगा का पानी लंबे समय तक खराब नहीं होता

• गंगा नदी गंगोत्री से निकलकर हरिद्वार से अलकनंदा में मिलती है और इसमें गंधक सल्फर खनिज खास लवण और जड़ी बूटियां मिल जाती है और इसी कारण से जल औषधि गुणों से परिपूर्ण रहता है.

पुराने गंदे वस्त्र उतारकर नए वस्त्र पहनाते समय एक छोटा बालक रोता है किन्तु माँ उसके रोने की परवाह किये बिना वह वस्त्र बद...
21/02/2025

पुराने गंदे वस्त्र उतारकर नए वस्त्र पहनाते समय एक छोटा बालक रोता है किन्तु माँ उसके रोने की परवाह किये बिना वह वस्त्र बदलती है क्योंकि वह जानती है की उसके बालक के लिए क्या उचीत है उसी प्रकार भगवान अपने भक्त के इच्छा की परवाह किये बिना उसे सफलता और निष्फलता देता है क्योंकि वह जानता है की उसके भक्त के लिए क्या उचीत है .!

आखिर कहां पर रहते हैं हनुमान जी ❤️ सामान्य तौर पर माना जाता है कि पृथ्वी पर श्री हनुमान जी उन सभी जगह पर मौजूद रहते हैं,...
21/02/2025

आखिर कहां पर रहते हैं हनुमान जी ❤️ सामान्य तौर पर माना जाता है कि पृथ्वी पर श्री हनुमान जी उन सभी जगह पर मौजूद रहते हैं, जहां पर भगवान श्री राम का भजन, कीर्तन या पूजन चल रहा होता है. वहीं मान्यता यह भी है कि श्री हनुमान जी आज भी कैलास पर्वत के उत्तर दिशा की ओर एक खास स्थान पर निवास करते हैं. श्री हनुमान जी के निवास स्थल का वर्णन कई ग्रंथों में मिलता है. पुराणों के अनुसार श्री हनुमान जी कलियुग में गन्धमादन पर्वत पर निवास करते हैं।

18/12/2024

मैं जीवन लिखूं तो तुम...
अपना साथ समझना...

मैं सुकून लिखूं तो तुम...
अपने हाथों में मेरा हाथ समझना...

मैं मोहब्बत लिखूं तो तुम...
मेरे दिल पर अपना राज समझना...

मैं खामोशी लिखूं तो...
तुम्ही हो.. मेरा हर अल्फाज समझना...!!

17/12/2024

"हम तेरे लगते" तो कुछ भी नहीं मगर.

बिन तेरे न "जाने क्यों उदास" रहते हैं.

Address

Sukhwinder Singh
Bareta
151501

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Fly Your Knowledge posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Fly Your Knowledge:

Share