Sports with Vinod

Sports with Vinod ❣️🎉आपको यहां मिलेगी क्रिकेट जगत की ताजा और सुनी अनसुनी खबरें, इस लिए पेज को फॉलो करके रखें🏏🇳🇪
❤️😊 आपका सपोर्ट हमारी मेहनत🏆🇳🇪

शोएब अख्तर ने कहा मैं हैरान हूं, बोलने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. ये देखकर दुख हुआ. हैंडशेक न करने पर बहुत कुछ कहा ज...
15/09/2025

शोएब अख्तर ने कहा मैं हैरान हूं, बोलने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. ये देखकर दुख हुआ. हैंडशेक न करने पर बहुत कुछ कहा जा सकता है, लेकिन मेरी नजर में इसे भूल जाना ही बेहतर है. घर के अंदर भी झगड़े होते हैं, पर उन्हें खत्म करके आगे बढ़ना चाहिए. क्रिकेट का असली मतलब यही है कि मैच के बाद हाथ मिलाइए और गरिमा बनाए रखिए.

आज की जीत पहलगाम के पीड़ितों और हमारी रक्षा करने वाले हमारे बहादुर सशस्त्र बलों को समर्पित है। भारत की भावना मैदान के अं...
15/09/2025

आज की जीत पहलगाम के पीड़ितों और हमारी रक्षा करने वाले हमारे बहादुर सशस्त्र बलों को समर्पित है। भारत की भावना मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह जीवित है। जय हिंद

भारतीय टीम के टी ट्वेंटी कप्तान सूर्य कुमार यादव ने पाकिस्तान से जीत के बाद बड़ा बयान दिया है, उन्होंने मैच प्रजेंटेशन म...
14/09/2025

भारतीय टीम के टी ट्वेंटी कप्तान सूर्य कुमार यादव ने पाकिस्तान से जीत के बाद बड़ा बयान दिया है, उन्होंने मैच प्रजेंटेशन में कहा पहलगाम में आतंकी हमले की। वजह से मासूमों की जान गई हम उनके साथ हैं। मैं पाकिस्तान से इस जीत को। उन सैनिकों और नागरिकों के नाम करना चाहता हूं जिन्होंने अपनी जान गंवाई। बता दे कि भारतीय टीम ने पाकिस्तान को एशिया कप के मुकाबले में सात विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। एक लाइक जरूर करें।

पाकिस्तान की हार से निराश हुए पाकिस्तानी फैंस 😂😂😂
14/09/2025

पाकिस्तान की हार से निराश हुए पाकिस्तानी फैंस 😂😂😂

14/09/2025
साहेब के नसों में सिंदूर नहीं व्यापार दौड़ रहा है..
14/09/2025

साहेब के नसों में सिंदूर नहीं व्यापार दौड़ रहा है..

एशिया कप 2025 का रोमांचक मुकाबला करीब है और भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत को लेकर माहौल गर्म हो चुका है। दोनों देशों ने अपनी-...
12/09/2025

एशिया कप 2025 का रोमांचक मुकाबला करीब है और भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत को लेकर माहौल गर्म हो चुका है। दोनों देशों ने अपनी-अपनी स्पिन आर्मरी मजबूत कर ली है। पाकिस्तान ने मोहम्मद नवाज, अबरार अहमद और सूफियान मुकीम जैसे स्पिनर्स को टीम में शामिल किया है, वहीं भारत के पास कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती जैसे धुरंधर मौजूद हैं। पाकिस्तान के हेड कोच माइक हेसन का कहना है कि उनकी टीम पांच बेहतरीन स्पिनर्स के साथ भारत को सख्त चुनौती देने के लिए तैयार है। उन्होंने मोहम्मद नवाज की फॉर्म को टीम के लिए बड़ा फायदा बताया। दूसरी ओर, भारत के कुलदीप यादव और बाकी स्पिनर्स भी किसी भी पिच पर खेल का पासा पलटने की क्षमता रखते हैं।

बड़बोले अफरीदी ने शिखर धवन के खिलाफ अपने'खराब अंडा' वाले कुख्ताय बयान को भी दोहराया। पूर्व क्रिकेटर ने कहा, 'अगर मैं नाम...
12/09/2025

बड़बोले अफरीदी ने शिखर धवन के खिलाफ अपने'खराब अंडा' वाले कुख्ताय बयान को भी दोहराया। पूर्व क्रिकेटर ने कहा, 'अगर मैं नाम लूंगा ना इस वक्त तो वो बेचारे फंस जाएंगे। जिस खिलाड़ी को मैंने खराब अंडा बताया, उसका कप्तान भी उसे यह कह चुका है। अगर आप नहीं खेलना चाहते तो मत खेलिए। इसे सोशल मीडिया पर ट्वीट मत कीजिए...इसीलिए वह खराब अंडा है।'

अपने जहरीले बयानों के लिए कुख्यात पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर ने भारतीयों को आपस में बांटने की नापाक कोशिश के तहत जहरीली जुबान का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा, 'बहुत सारे मसले हैं। घरों तक पहुंच जाते हैं, घर जलाने की धमकियां देते हैं उन प्लेयर्स को। कुछ ऐसे हैं जो वहां साबित कर रहे हैं कि हम हिंदुस्तानी हैं। बेचारे जबसे पैदा हुए हैं साबित कर रहे हैं हम हिंदुस्तानी हैं। अब वे एशिया कप में जाकर कॉमेंट्री भी कर रहे हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने 14 सितंबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान टी-20 मैच को रद्द करने के लिए दाखिल याचिका पर सुनवाई करने से मना ...
11/09/2025

सुप्रीम कोर्ट ने 14 सितंबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान टी-20 मैच को रद्द करने के लिए दाखिल याचिका पर सुनवाई करने से मना कर दिया है. कोर्ट ने कहा, 'मैच होने दीजिए. हम रोक नहीं लगाएंगे'. 4 एलएलबी छात्राओं की याचिका में पहलगाम आतंकी हमले समेत दूसरी घटनाओं का हवाला देते हुए पाकिस्तान के साथ मैच को राष्ट्रीय भावनाओं का मजाक बताया गया था.

इंग्लैंड भले ही सीरीज हार गई हो लेकिन दक्षिण अफ्रीका को 300 से ज्यादा रनों से हरा करके विश्व रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है ...
09/09/2025

इंग्लैंड भले ही सीरीज हार गई हो लेकिन दक्षिण अफ्रीका को 300 से ज्यादा रनों से हरा करके विश्व रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है इसके पहले यह रिकॉर्ड भारत के नाम था।

शुभमन गिल-अबरार अहमदटीम इंडिया के उप-कप्तान शुभमन गिल और पाकिस्तान के स्पिनर अबरार अहमद का आमना-सामना भी देखने लायक होगा...
09/09/2025

शुभमन गिल-अबरार अहमद
टीम इंडिया के उप-कप्तान शुभमन गिल और पाकिस्तान के स्पिनर अबरार अहमद का आमना-सामना भी देखने लायक होगा. दोनों के बीच बैट और बॉल का मुकाबला तो खास होगा ही लेकिन इनके तेवर कैसे होंगे, इस पर भी नजर रहेगी. इसकी वजह है अबरार अहमद की एक हरकत. असल में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अबरार ने गिल को बोल्ड किया था, जिसके बाद पाकिस्तानी स्पिनर ने आंखें दिखाने के साथ ही आक्रामक इशारे करते हुए गिल को पवेलियन जाने के लिए कहा था. इस पर खूब बवाल मचा था और खुद पाकिस्तानी दिग्गजों ने भी अबरार को फटकार लगाई थी

यूनुस खान ने कहा पाकिस्तान भारत को हराया गया एशिया कप में....See more..
05/09/2025

यूनुस खान ने कहा पाकिस्तान भारत को हराया गया एशिया कप में....See more..

Address

Bargarh

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sports with Vinod posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sports with Vinod:

Share