
24/04/2025
हिंदी , मराठी , गुजराती , तमिल , बंगाली कौन सी भाषा बोलते हो ये नहीं पूछा ... गुजरात , महाराष्ट्र , तमिलनाडु , कर्नाटक , बंगाल , बिहार , यूपी कहां से हो ये भी नहीं पूछा .... दलित , ब्राह्मण , जाट, ठाकुर , बनिया , यादव ,OBC क्या हो ये भी नहीं पूछा ...। सिर्फ हिन्दू थे ये उनके लिए काफी था। और हम यहां जाति , प्रांत , भाषा के लिए लड़ रहे है।
पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए सभी हिंदुओं को भावपूर्ण श्रद्धांजलि 🙏🙏🙏🙏अब तो सुधर जाओ