Active Teacher Creativities

Active Teacher Creativities Rajveer Singh
Assistant Teacher
Posted in
Model Primary School Bakainia Dixit
Block- Barkhera
District- Pilibhit (U.P.) Home District- Bulandshahr (U.P.)
(1)

06/11/2025

Tag your friends of 72825 teacher bharti #72825

10 साल, रहे बेमिसाल...शिक्षा विभाग में और एक ही विद्यालय में 10 वर्ष पूर्ण होने पर बच्चों के साथ सेलिब्रेशन ..वैसे तो तब...
06/11/2025

10 साल, रहे बेमिसाल...
शिक्षा विभाग में और एक ही विद्यालय में 10 वर्ष पूर्ण होने पर बच्चों के साथ सेलिब्रेशन ..
वैसे तो तब से विद्यालय में जॉइन किया है बच्चों के साथ पार्टी होती रहती हैं। हर एक वर्ष पूर्ण होने पर भी बच्चों के साथ सेलिब्रेशन होता है लेकिन आज का सेलिब्रेशन कुछ खास ही रहा। क्योंकि आज इस विद्यालय में सेवा देते हुए 10 साल जो पूरे हुए हैं।

आप सभी के प्यार , स्नेह और आशीर्वाद से आज बेसिक शिक्षा विभाग में 10 वर्ष का सेवाकाल सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ। मेरी प्रथम नि...
06/11/2025

आप सभी के प्यार , स्नेह और आशीर्वाद से आज बेसिक शिक्षा विभाग में 10 वर्ष का सेवाकाल सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ। मेरी प्रथम नियुक्ति 06/11/2015 को प्राथमिक विद्यालय बकैनिया दीक्षित विकास क्षेत्र बरखेड़ा जनपद पीलीभीत में हुई थी, तब से और अब तक इसी विद्यालय में हूँ। एक ही विद्यालय में संघर्ष करते हुए और शिक्षा के उत्थान के लिए अनेक नए प्रयोगों को अपनाकर विद्यालय के भौतिक एवं शैक्षिक परिवेश में आशातीत सकारात्मक सुधार करते हुए आज 10 वर्ष पूर्ण होने पर बड़ा गौरान्वित महसूस हो रहा है।
हमेशा यही प्रयास रहा कि अपनी कर्मस्थली पर बच्चों को बेहतर से बेहतर और बेहतर से बेहतरीन बना सकूं।

06/11/2025
05/11/2025

भारत के राज्य और राजधानियां #

प्रिंट मीडिया का सहृदय आभार🙏पिछले दस वर्षों में बहुत कुछ सार्थक प्रयास किये और सभी प्रयास सफल रहे।
05/11/2025

प्रिंट मीडिया का सहृदय आभार🙏
पिछले दस वर्षों में बहुत कुछ सार्थक प्रयास किये और सभी प्रयास सफल रहे।

04/11/2025

शिक्षामित्र ने लेखपाल से की अभद्रता , ऑडियो वायरल

04/11/2025

सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा..
कक्षा-4 की छात्रा छाया शर्मा की शानदार प्रस्तुति।

अत्यंत विचारणीय.... दरअसल शिक्षक से शिक्षण कार्य न करवा कर एक बहुद्देशीय कर्मचारी बना दिया गया है।   आज देश के स्कूलों म...
03/11/2025

अत्यंत विचारणीय....
दरअसल शिक्षक से शिक्षण कार्य न करवा कर एक बहुद्देशीय कर्मचारी बना दिया गया है।

आज देश के स्कूलों में एक #मौन_क्रांति चल रही है
शिक्षक थक चुके हैं, असहाय हैं और निराश हैं।
वे अपनी नौकरी छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं - कुछ चुपचाप तो कुछ भावनात्मक रूप से दूर होकर और तो और नई पीढ़ी तो अब शिक्षक बनना ही नहीं चाहती।

क्यों हो रहा है ऐसा?

1. #कागज़ी_झंझाल_में_फंसे_हैं_शिक्षक
अब पढ़ाना प्राथमिकता नहीं रहा।
रोज़ाना की दिनचर्या बन गई है —
"फ़ोटो भेजो", "प्रमाण दो", "रिपोर्ट अपलोड करो"।
कक्षा में उनकी उपस्थिति घट रही है,
स्क्रीन के सामने की उपस्थिति बढ़ रही है।

---

2. #तकनी_पर_अत्यधिक_ज़ोर
हर विषय, हर उम्र, हर स्तर पर
जबरदस्ती डिजिटल टूल्स, ऐप्स और स्मार्ट बोर्ड
थोप दिए गए हैं।
शिक्षण एक #यंत्रवत_प्रक्रिया बन गई है —
जिसमें मानवीय संपर्क लगभग गायब ही होता जा रहा है।

---

3. #इवें_मैनेजर_बनते_शिक्षक
हर दिन कोई न कोई दिवस मनाना अनिवार्य ही हो गया है —
योग दिवस, मातृभाषा दिवस, पर्यावरण दिवस.. वगैरा वगैरा..
शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के बजाय, प्रदर्शन का मापदंड बन गया है — कितने इवेंट करवाए।
प्रधानाचार्य और शिक्षक दोनों इस "शो" में फंसे हुए हैं।

---

4. #ग्रामीण_शिक्षकों_की_हालत
दो या तीन शिक्षक, सैकड़ों बच्चों के लिए जिम्मेदार।
पढ़ाने के अलावा - मिड-डे मील, छात्रवृत्ति, यूनिफॉर्म, साइकिल और सरकारी रिपोर्टिंग भी उन्हीं की जिम्मेदारी।
अब शिक्षा नहीं, #डेटा_इकट्ठा_करना ही मुख्य काम बनकर रह गया है।

---

5. #मानसिक_तनाव_और_आत्मसम्मान_में_गिरावट
हर कार्य पर निगरानी और “प्रमाण” की मांग ने भरोसा ही खत्म कर दिया है।
छात्रों के तनावपूर्ण व्यवहार को संभालना,
माता-पिता की अवास्तविक अपेक्षाएं
शिक्षकों को #भावनात्मक_रूप से थका देती हैं।

---

6. #शिक्षा_का_मूल_उद्देश्य_खो_सा_गया_है
पाठ्यक्रम पूरा कराने का भारी दबाव है।
विषयों की संख्या बढ़ती ही जा रही है।

विद्यालय अब व्यक्तित्व निर्माण की जगह नहीं रहे।
आज की शिक्षा एक #प्रदर्शन_परियोजना बनकर रह गई है।
शिक्षक और छात्र का रिश्ता — जो कभी शिक्षा की आत्मा हुआ करता था—
अब संख्याओं और समय सीमाओं में खो सा गया है।
छात्र अब शिक्षक को #सेव_प्रदाता मानते हैं,
मार्गदर्शक या सम्माननीय व्यक्ति नहीं।

---

विचार करने का समय है
शिक्षा का केंद्र #बच्चा_और_शिक्षक होना चाहिए —
ना कि रिपोर्ट और आंकड़े।
यदि शिक्षक को स्वतंत्रता, सम्मान और भरोसा नहीं मिला,
तो आने वाली पीढ़ी की शिक्षा निर्जीव ही हो जाएगी।

हमें शिक्षक पर दोबारा विश्वास करना होगा।
क्योंकि यदि शिक्षक चला गया —
विद्यालय तो रह जाएगा, पर शिक्षा नहीं।

C/p

゚viralシfypシ゚viralシal

🎉 I earned the emerging talent badge this week, recognizing me for creating engaging content that sparks an interest amo...
03/11/2025

🎉 I earned the emerging talent badge this week, recognizing me for creating engaging content that sparks an interest among my fans!

03/11/2025

अरे द्वारपालों! कन्हैया से कह दो..
कक्षा-4 के निहाल द्वारा सुदामा का किरदार निभाने का प्रयास किया गया। इनका यह पहला प्रयास था मुझे उम्मीद है कि एक दो बार करके देखेंगे तो बेहतर सुधार किया जा सकता है।
बच्चे करके ही सीखते हैं। बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ उनकी रुचि के अनुसार उनमें छिपी प्रतिभाओं को भी निखारने की आवश्यकता है।

03/11/2025

72825 बैच के सभी साथियों को सेवा में 10 वर्ष पूर्ण होने पर कोटि-कोटि बधाई एवं शुभकामनाएं
🎂🌷🙏

Address

Barkhera
Barkhera

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Active Teacher Creativities posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share