Active Teacher Creativities

Active Teacher Creativities Rajveer Singh
Assistant Teacher
Posted in
Model Primary School Bakainia Dixit
Block- Barkhera
District- Pilibhit (U.P.) Home District- Bulandshahr (U.P.)

कैशलेश के लिए डेटा संकलन का कार्य शुरू हुआ..!!जल्द ही सभी शिक्षकों को कैशलेश इलाज की सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी..!!
13/09/2025

कैशलेश के लिए डेटा संकलन का कार्य शुरू हुआ..!!

जल्द ही सभी शिक्षकों को कैशलेश इलाज की सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी..!!

13/09/2025

Physical Exercise after Morning Assembly

सफलता एक दिन में नहीं बल्कि एक दिन अवश्य मिलती है।लेकिन हमें उसके लिए निरन्तर सकारात्मक प्रयास करने पड़ते हैं। बिना थके औ...
12/09/2025

सफलता एक दिन में नहीं बल्कि एक दिन अवश्य मिलती है।
लेकिन हमें उसके लिए निरन्तर सकारात्मक प्रयास करने पड़ते हैं। बिना थके और बिना रुके अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहो, सफलता स्वयं चलकर आपके कदम चूमेगी, लेकिन उसके लिए धैर्य रखना नितांत आवश्यक है।
हमने तो यही किया और परिणाम सकारात्मक रहा।
यहां आपके समक्ष दो तस्वीर प्रस्तुत हैं- इनमें एक तस्वीर 15 अगस्त 2016 की है और दूसरी तस्वीर 15 अगस्त 2025 की है। अब इन दोनों तस्वीरों को आप अपनी पारखी नजरों से देखकर बताइये कि क्या-क्या बदलाव हुए हैं।
Department of Basic Education Uttar Pradesh

किताबें हमारी सबसे अच्छी मित्र हैं।"Books are our best friends"कक्षा और पुस्तकालय साथ-साथ..!!!हमने ये बीच में जो मेज डलव...
11/09/2025

किताबें हमारी सबसे अच्छी मित्र हैं।
"Books are our best friends"
कक्षा और पुस्तकालय साथ-साथ..!!!
हमने ये बीच में जो मेज डलवाई हैं उनका प्रयोग कई तरह से कर सकते हैं।
यहां बैठकर बच्चे पुस्तलकय की पुस्तकों का अध्ययन बकर सकते हैं और यहां बैठकर बच्चे लूडो, कैरम आदि खेल भी खेल सकते हैं। अंत्याक्षरी, गायन और नृत्य प्रतियोगिता भी कराई जा सकती है(शनिवार)।

10/09/2025
 #खुशखबरीआज हमारे विद्यालय के बच्चों के लिए बहुत ही खुशी का दिन रहा। एक तो यह कि आज विद्यालय कई दिनों के बाद खुला। दूसरा...
08/09/2025

#खुशखबरी
आज हमारे विद्यालय के बच्चों के लिए बहुत ही खुशी का दिन रहा। एक तो यह कि आज विद्यालय कई दिनों के बाद खुला। दूसरा- जैसे ही उन्हें मालूम हुआ कि हमारे बैठने के लिए डेस्क व बेंच आ गयी हैं अब हमें ग्रीन मैट पर नीचे नहीं बैठना पड़ेगा। बच्चे डेस्क-बेंच को देखकर फूले नहीं समा रहे थे। उनके चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी।
आज 08 सितम्बर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर हमारे विद्यालय में शासन के निर्देशानुसार बच्चों के बैठने के लिए डेस्क और बेंच प्राप्त हुईं। इन्हें देखकर बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सभी बच्चों में होड़ सी लगी थी कि सबसे पहले हम अपनी कक्षाओं में इन्हें डालें और उन पर जल्दी से बैठें। आखिरकार कक्षाओं में पुरानी बैठक व्यवस्था यानी ग्रीन मैट को आनन-फानन में हटाया गया और उनके स्थान पर डेस्क-बेंच लगवाई गईं।
अब यह तय कर पाना बड़ा मुश्किल हो रहा था कि इन्हें किस तरह से लगवाया जाए कि सभी बच्चे हमारे टच में रहें, कोई भी बच्चा पीछे न बैठे। फिर क्या था हमारे दिमाग में एक फोटो दिखाई पड़ी जो हमने कुछ दिनों पहले फेसबुक पर देखी थी, फिर हमने भी उसी के अनुसार डेस्क और बेंच को अपनी कक्षा में इस तरह से लगवाया कि कक्षा का कोई भी बच्चा #बैक_बेंचर न रहे। लेकिन हमने इसमें कुछ नयापन शामिल कर दिया ( #बीच_की_खाली_जगह_में_पुस्तकालय_स्थापित_करके)
अब यह कक्षा पहले से अधिक सुसज्जित, व्यवस्थित और अनुशासित लग रही थी। हमने बच्चों के पढ़ने के लिए बीच वाली जगह में कुछ वर्गाकार मेज बिछवाकर उनके लिए पुस्तकालय भी स्थापित कर दिया।
अब हमारी यह कक्षा की बैठक व्यवस्था बहुत ही सुंदर लग रही है।
अब आप बताइए हमारे बच्चों के लिए हमारी कक्षा की बैठक व्यवस्था आपको कैसी लगी? और अपना सुझाव भी अवश्य दें कि इसे और अधिक आकर्षक कैसे बनाया जा सकता है?
🙏🙏🙏

08/09/2025

एक दौर था, जब प्राइमरी टीचर के लिए न्यूनतम अर्हता केवल 12वीं थी, फिर स्नातक हुई। इसके कई सालों बाद विशिष्ट बी.टी.सी. आई और फिर वर्ष 2011 में प्राइमरी स्कूल में अध्यापक के लिए TET अनिवार्य हो गया। यहाँ तक भी ठीक था।
लेकिन अब माननीय सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आया है कि हर पुराने अध्यापक को जो NON TET है यानी जिन्होंने टेट पास नहीं किया है, उन सभी अध्यापकों को अगले दो वर्षों में TET पास करना अनिवार्य होगा।
हमारा मानना है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 2011 से पहले की भर्तियों पर यह व्यवस्था लागू करना उचित नहीं होगा। क्योंकि भर्ती के समय की न्यूनतम अर्हता को सेवाकाल में बदला जाना शायद ...
वैसे भी जो अध्यापक NON TET हैं उनकी उम्र लगभग 50 वर्ष से अधिक ही होगी। इस उम्र के किसी भी व्यक्ति की याददाश्त पहले जैसी नहीं रहती उसमें कमी आना स्वाभाविक ही है। इसलिए इस परीक्षा को पास करना शायद इस उम्र में किसी के लिए भी एक पहाड़ खोदने जैसा ही साबित होगा अर्थात मुश्किल कार्य है।
बाकी माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का हम स्वागत करते हैं।

  8 सितंबर- अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवससाक्षरता दिवस 2025 की थीम- "डिजिटल युग में साक्षरता को बढ़ावा देना"अब डिजिटल युग...
08/09/2025


8 सितंबर- अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस
साक्षरता दिवस 2025 की थीम- "डिजिटल युग में साक्षरता को बढ़ावा देना"
अब डिजिटल युग का जमाना है, इसलिए डिजिटल रुप से भी साक्षर बनाना है।

07/09/2025

बात टीईटी पास करने या न करने की नहीं है, विरोध तो इस बात का है कि ऐसे तो कभी भी कुछ भी कह दिया जाएगा और वह लागू हो जाएगा!!

 #खुशियां चाहे परिस्थिति कैसी भी हो और मन कितना ही उदास क्यों न हो, लेकिन एक शिक्षक जैसे ही अपने बच्चों के बीच पहुँचता ह...
06/09/2025

#खुशियां
चाहे परिस्थिति कैसी भी हो और मन कितना ही उदास क्यों न हो, लेकिन एक शिक्षक जैसे ही अपने बच्चों के बीच पहुँचता है। उसे सुकून की अनुभूति होती है। चंद घंटों के लिए ही सही परन्तु वह अपने सारे ग़म भूलकर बच्चों के साथ खुश हो जाता है।
मैं बड़ा भाग्यशाली हूँ कि ईश्वर ने मुझे अध्यापन कार्य के लिए चुना। इसके लिए मैं अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को नमन करता हूँ।

तलाश कीजिये सुकून की ये जिंदगी क्योंकि जिंदगी के मसले कभी हल नहीं होंगे।

06/09/2025

इस बार स्वतंत्रता दिवस पर विद्यालय की छोटी-छोटी छात्राओं द्वारा बहुत ही शानदार सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षक, अभिभावक व बच्चे मंत्रमुग्ध हो गए तथा अंत मे तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा परिसर गूंज उठा।
जब विद्यालय में बच्चे हैं ही इतने छोटे तो बड़े कहाँ से लाएं।
इनमें एक बच्ची कक्षा-4 की तथा बाकी सभी कक्षा-5 की छात्राएं हैं।

शिक्षक दिवस के अवसर पर समाचार-पत्र में मिला स्थान।आभार सम्मानित पत्रकार एवं सम्पादक महोदय
05/09/2025

शिक्षक दिवस के अवसर पर समाचार-पत्र में मिला स्थान।
आभार सम्मानित पत्रकार एवं सम्पादक महोदय

Address

Barkhera
Barkhera

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Active Teacher Creativities posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share