04/09/2025
*जैसलमेर में शिकार करने से रोकने पर किसान की हत्या:सोते समय सिर पर धारदार हथियार से वार किए; 2 गिरफ्तार, पूछताछ जारी*
*जैसलमेर*
जैसलमेर के फतेहगढ़ उपखंड क्षेत्र के डांगरी गांव में बीती रात पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला हुआ। सुबह जानकारी मिलने पर गंभीर घायल खेत सिंह पुत्र नाथू सिंह निवासी, सुमेलनगर डांगरी को बाड़मेर स्थित सरकारी हॉस्पिटल लेकर गए जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया
सांगड़ थाना पुलिस को जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची जैसलमेर एसपी अभिषेक शिवहरे ने बताया- पुलिस ने घटना में शामिल 2 मुख्य आरोपियों लाडू खान व आलम खान को डिटेन किया है व गाडी भी पकड़ ली है एक अन्य बदमाश की तलाश की जा रही है। घटना किसी पुरानी रंजिश या शिकार की घटना को रोकने को लेकर होना बताई जा रही है पुलिस मामले की जांच कर रही है
मृतक खेत सिंह पर हुआ जानलेवा हमला
*शिकार की घटना बताई जा रही है वजह*
जानकारी के अनुसार, खेत सिंह (50) निवासी सुमेलनगर, डांगरी गांव ने कुछ दिन पहले गांव के ही रहने वाले लाडू खान और आलम खान को शिकार करने जाते समय रोका था। जिसकी रंजिश को तीन लोगों ने मिलकर खेत सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि खेत सिंह उस समय सो रहा था। सोते समय खेत सिंह के सिर पर हथियारों के साथ लाडू खान और आलम खान ने एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर हमला किया खेत सिंह किसान है
*रातभर घायल अवस्था में खेत पर पड़ा रहा*
बताया जा रहा है कि बीती रात खेत सिंह पर जानलेवा हमला कर बदमाश मौके से फरार हो गए। खेत सिंह रात भर घटनास्थल पर घायल बेसुध पड़ा रहा। सुबह पास के खेतों के लोगों ने जब घायल खेत सिंह को देखा तो उसे फतेहगढ़ हॉस्पिटल लाए जहां इलाज के बाद उसे बाड़मेर रेफर किया गया। बाड़मेर में इलाज के दौरान खेत सिंह की मौत हो गई
*पुलिस ने 2 आरोपियों को पकड़ा*
जैसलमेर एसपी अभिषेक शिवहरे ने बताया- सांगड़ थाना पुलिस ने घटना में शामिल 2 मुख्य बदमाशों लाडू खान और आलम खान को डिटेन किया है घटना में शामिल गाडी को भी पुलिस ने बरामद किया है पुलिस तीसरे आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है