
17/03/2025
Podcast 02 ll
रावत त्रिभुवन सिंह के साथ इस खास पॉडकास्ट में हमने 2024 बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा चुनाव पर विस्तार से चर्चा की। इसमें जातिवाद के असर, रविंद्र सिंह भाटी के लोकसभा चुनाव लड़ने और हरीश चौधरी द्वारा विधानसभा में पढ़ी गई "ठाकुर वाली कविता" पर बात की गई। साथ ही, तामलोर ग्राम पंचायत में पानी के नाम पर हो रहे भेदभाव के आरोपों पर चर्चा की गई। थार एक्सप्रेस, मानवेंद्र सिंह, जसवंत सिंह और वर्तमान में रॉयल फैमिली की लाइफस्टाइल से जुड़े कई दिलचस्प पहलुओं को भी जानने की कोशिश की गई। करीब 45 मिनट के इस इंटरव्यू में बाड़मेर में नेताओं के समर्थकों द्वारा सोशल मीडिया, खासकर ट्विटर पर समाज में खाई पैदा करने जैसे अहम मुद्दों को भी कवर किया गया है। पॉडकास्ट देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Podcast 02 ll रावत त्रिभुवन सिंह के साथ इस खास पॉडकास्ट में हमने 2024 बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा चुनाव पर विस्तार से चर्चा की। इस....