
21/12/2024
*राजस्थान में 7 साल बाद भरेगा अर्द्धकुंभ मेला:10 लाख श्रद्धालु आने की संभावना, चौहटन में 29-30 दिसंबर को होगा आयोजन..!!*
*बाड़मेर*
बाड़मेर जिले के चौहटन में अर्द्ध कुंभ के नाम से विख्यात सुंईया मेला 7 साल बाद 30 दिसंबर को लगेगा। इस बार पंच योग में आने वाले मेले में देश-विदेश से श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है
शनिवार को जिला कलेक्टर टीना डाबी, एसपी नरेंद्र सिंह मीना, सीईओ सिद्धार्थ सहित उपखंड अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया
एसपी ने कहा- साल 2017 में 1400 पुलिस अधिकारियों और जवानों को तैनात किया था। इस पर इसे बढ़ाकर 2900 कर दिया है। हमारा टारगेट है कि सुंईया मेले के आयोजन सुव्यस्थित तरीके हो
दरअसल, पौष माह, अमावस्या, सोमवार व्यातिपात योग एवं मूल नक्षत्र का जब मिलान होता है, तभी सुंईया अर्द्धकुंभ का आयोजन होता है। इस बार 7 साल बाद मेला भरा जा रहा हैं इसे अर्द्ध कुंभ इसलिए कहा जाता है कि क्योंकि कुंभ मेले में स्नान करने से आधा महात्म्य यहां स्नान करने का है
चौहटन स्थित पहाडों के बीच बारह मास बहने वाले झरने के पानी से स्नान किया जाता है। 29 व 30 दिसंबर को लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचने की संभावना है। इसको लेकर जिला प्रशासन बीते एक माह से तैयारियां कर रहा है
शनिवार को कलेक्टर टीना डाबी, एसपी नरेंद्र सिंह मीना सहित अधिकारियों ने मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया
शनिवार को बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी, एसपी नरेंद्र सिंह मीना, सीईओ सिद्धार्थ पलनीचामी, एडीएम राजेंद्र सिंह चांदावत, एसडीएम कुसुमलता, वीरमाराम, बद्रीनारायण, तहसीलदार रमेश कुमार, मंहत जगदीशपुरी, जिला परिषद सदस्य रूप सिंह राठौड़ सहित अधिकारियों ने सभी तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान सुईया कपालेश्वर, डूंगरपुरी मठ सहित पूरे मेले की बारिकी से बिंदुंवार अवलोकन किया
जिला कलेक्टर टीना डाबी ने स्नानगर, पहाड़ी पर मंदिरों के रास्तों पर कुछ स्थानों पर रैलिंग लगाकर सुरक्षा व्यवस्था दुरस्त करने के निर्देश दिए है अधिकारियों और कर्मचारियों को जिम्मेदारी एवं कर्तव्यों के साथ व्यवस्थाओं को अंजाम देने के निर्देश दिए है। साथ ही किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों से प्रोग्रेस रिपोर्ट भी ली है
एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने कहा- राजस्थान का अर्द्ध कुंभ सुंईया मेला 29 व 30 दिसंबर को चौहटन कस्बे में भरा जाएगा। इसमें अनुमानित 10- 15 लाख लोग पहुंचने की संभावना है। पूरी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले लिया है। साल 2017 में 1400 अधिकारी और जवानों को लगाया था। लेकिन इस बार हमनें 2900 अधिकारी और जवानों का लगाया गया है
प्रत्येक सेक्टर वाइज एडिशनल एसपी उनके अंडर में दो डिप्टी एसपी समेत पर्याप्त मात्रा में जाब्ता लगाया गया है। पूरे कस्बे और पहाड़ी इलाके की भी व्यवस्था देख ली है। पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा ले लिया है असामाजिक तत्वों में अगले दिनों में कार्रवाई की जाएगी संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था का आकलन कर दिया है। चौहटन के सुंईया मेला को शांति पूर्ण तरीके संपन्न करवाएंगे
*मेले के दौरान रहेगी ऐसी व्यवस्था*
उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान ने बताया- 29 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक यात्रियों को चौहटन कस्बे के अंदर छोड़ने के लिए वाहनों को अंदर प्रवेश दिया जाएगा। उसके बाद श्रद्धालुओं को पार्किंग स्थलों से पैदल चलकर आना होगा। इस बार मंदिरों तक पहुंचने के लिए अलग-अलग चौड़े रास्ते बनाए गए हैं। जिससे किसी एक स्थल पर अधिक भीड़ नहीं हो। इसके अलावा यात्रियों से संबंधित सूचनाओं के आदान-प्रदान एवं प्रशासनिक सहयोग और शिकायत के लिए कंट्रोल रूम बनाए गए हैं
सहायक मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त
जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलेक्टर टीना डाबी ने सुंईया मेले के लिए चौहटन उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान को मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है इसके अलावा यहां नके सेड़वा, रामसर, शिव और बाड़मेर उपखंड अधिकारी को सहायक मेला मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया हैं
in any subject