झलको थार

झलको थार अभी तक कांच हूं इस कारण चुभता हूं ,जब आइना बन जाऊंगा तो दुनिया देखेगी।

 #बणीठणी_बोतलये प्यास बड़ी है...हम मारवाड़ी कमाल के है..ग्लोबल वार्मिंग का मारवाड़ी उपाय यही है..--------------------------...
20/06/2023

#बणीठणी_बोतल
ये प्यास बड़ी है...
हम मारवाड़ी कमाल के है..
ग्लोबल वार्मिंग का मारवाड़ी उपाय यही है..
--------------------------------------------------------------------
लोग हमें मूंजी कह सकते हैं, लेकिन हम पर्यावरण के संरक्षक है..
----------------------------------------------------------------------
अनुपयोगी को उपयोगी और कलात्मक बनाना कोई हमसे सीखे।
बाहर से हाथों का हूनर से दिखता है,अंदर ठंडक का खजाना बन गया है।प्लास्टिक कचरे का रिसाईकल करने की हमारी आदतें अनजाने में कायनात की मददगार है।एक प्लास्टिक कचरे की अनुपयोगी बोतल को उपयोगी बनाने का मतलब है,प्रकृति के संरक्षण में मदद करना।हम मारवाड़ी संसाधनों का कम उपयोग कर अपने आप को मूंजी मानकर प्रकृति के शोषक के तमगे से बचे हुए हैं...
पास में प्लास्टिक के कप बिखरे पड़े है,और ये बोतल तो बणीठणी सजी धजी बैठी कचरे बने प्लास्टिक कपों को चिढा रही है...
वस्त्र भले ही टाट के होते हो,यदि उनको बनाने वाले में सिद्धि है,तो हर चीज आकर्षक बन जाती है और उस पर सुंदर रंगीन फूंदों से जड़ा श्रृंगार हो तो सुंदरता में चार चांद लग जाते है।
टाट पर भी पैबंद तो अच्छे ही लगते हैं।
ये बोतल भी दुल्हन बनी इतरा रही है...
ये बंजारों की प्यास बुझा रही है....
©
संदेश:
फ्रीज स्वास्थ्य के लिए ही नहीं प्रकृति के लिए भी नुकसानदेह है...ग्लोबल वार्मिंग का कारण है..फ्रीज...जितना ज्यादा फ्रीज का उपयोग बढेगा, उतना ग्लेशियर पीघलेगें,समुद्र जल बढेगा,कई देश डूबेंगे... ये बोतल प्रकृति को बचा सकती है...

आ मारवाड़ मरूधरा है धोरां री धरती! जद कोई निरखण लाग जावै नी इनै तो बस निरखता ही रेवो! ऊंचा ऊंचा धोरां अठे,सरवर में दिखे ...
02/04/2023

आ मारवाड़ मरूधरा है धोरां री धरती! जद कोई निरखण लाग जावै नी इनै तो बस निरखता ही रेवो!

ऊंचा ऊंचा धोरां अठे,सरवर में दिखे नीर!
पाणी नै घी ज्यू जाणे, पूजिजे निस दिन!!

बाटो ( केर रा फूल)
25/03/2023

बाटो ( केर रा फूल)

बाड़मेर मांगे संभाग 💪
20/03/2023

बाड़मेर मांगे संभाग 💪

राजस्थान में कुल जिलों की संख्या बढ़कर 50 और संभागों की संख्या बढ़कर हुई 10
17/03/2023

राजस्थान में कुल जिलों की संख्या बढ़कर 50 और संभागों की संख्या बढ़कर हुई 10

17/03/2023

राजस्थान में 19 नए जिले सहित 3 नए संभाग की घोषणा।
राजस्थान में कुल 50 जिले और 10 संभाग ।

थार महोत्सव कार्यक्रम ( बाड़मेर) 18 मार्च से 20 मार्च 2023 तक आयोजित
11/03/2023

थार महोत्सव कार्यक्रम ( बाड़मेर) 18 मार्च से 20 मार्च 2023 तक आयोजित

Address

Barmer

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when झलको थार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share