
20/06/2023
#बणीठणी_बोतल
ये प्यास बड़ी है...
हम मारवाड़ी कमाल के है..
ग्लोबल वार्मिंग का मारवाड़ी उपाय यही है..
--------------------------------------------------------------------
लोग हमें मूंजी कह सकते हैं, लेकिन हम पर्यावरण के संरक्षक है..
----------------------------------------------------------------------
अनुपयोगी को उपयोगी और कलात्मक बनाना कोई हमसे सीखे।
बाहर से हाथों का हूनर से दिखता है,अंदर ठंडक का खजाना बन गया है।प्लास्टिक कचरे का रिसाईकल करने की हमारी आदतें अनजाने में कायनात की मददगार है।एक प्लास्टिक कचरे की अनुपयोगी बोतल को उपयोगी बनाने का मतलब है,प्रकृति के संरक्षण में मदद करना।हम मारवाड़ी संसाधनों का कम उपयोग कर अपने आप को मूंजी मानकर प्रकृति के शोषक के तमगे से बचे हुए हैं...
पास में प्लास्टिक के कप बिखरे पड़े है,और ये बोतल तो बणीठणी सजी धजी बैठी कचरे बने प्लास्टिक कपों को चिढा रही है...
वस्त्र भले ही टाट के होते हो,यदि उनको बनाने वाले में सिद्धि है,तो हर चीज आकर्षक बन जाती है और उस पर सुंदर रंगीन फूंदों से जड़ा श्रृंगार हो तो सुंदरता में चार चांद लग जाते है।
टाट पर भी पैबंद तो अच्छे ही लगते हैं।
ये बोतल भी दुल्हन बनी इतरा रही है...
ये बंजारों की प्यास बुझा रही है....
©
संदेश:
फ्रीज स्वास्थ्य के लिए ही नहीं प्रकृति के लिए भी नुकसानदेह है...ग्लोबल वार्मिंग का कारण है..फ्रीज...जितना ज्यादा फ्रीज का उपयोग बढेगा, उतना ग्लेशियर पीघलेगें,समुद्र जल बढेगा,कई देश डूबेंगे... ये बोतल प्रकृति को बचा सकती है...