Bhai Behan

Bhai Behan Dosto aapko hmare page pr all digital tipe ke video or health ke guide video milenge, please support

06/06/2025

भाड़ में जाए ये तुम्हारे नये कपड़े ये दिखावा किसी गरीब को पेट भर खाना नहीं दे सकते मत पूछो किसी कि जात पात, रोटी शिक्षा ईलाज दो बिना जात पात, में दिल्लावर खान कादरी हर एक आदमी से अर्ज करता हु आप किसी गरीब को ना सताए रोटी के वास्ते उसको केमेरा कि नहीं रोटी कि जरूरत है यारों पर क्या करें मदद के नाम पर सिर्फ ढोंग है इस समय में,"मदद" शब्द का मतलब अक्सर फोटो खिंचवाना, सोशल मीडिया पर डालना, और वाहवाही लूटना बन गया है। लेकिन अगर दिल से सोचें, तो असली मदद किसे कहते हैं?
असली मदद वह होती है जो किसी की ज़िंदगी में सच में बदलाव लाए। एक भूखे को खाना देना, एक बच्चे को किताबें और स्कूल पहुंचाना, या किसी बीमार को दवा दिलवा देना — यही वो काम हैं जो इंसानियत की असली मिसाल हैं।
मदद का मतलब सिर्फ पैसा देना नहीं होता। किसी को समय देना, उसे रास्ता दिखाना, या उसका हौसला बढ़ाना भी बड़ी मदद है। ज़रूरतमंद को वही चीज़ देना जो उसकी ज़िंदगी को बेहतर बनाए —यही असली सेवा है।
दिखावे से पेट नहीं भरता। ताली से इलाज नहीं होता। हमें अपनी नीयत और नज़र दोनों को साफ रखना होगा — ताकि हमारी मदद किसी की मुस्कान का कारण बन सके, ना कि हमारी शोहरत का।

05/06/2025
20/05/2025

जिसकी बराबरी नहीं कि जा सकती, उसकी बदनामी शुरू हो जाती है,ये सच्च हे आज के जमाने का मेरे दोस्त, इसलिए जमाने पे नहीं अपने परिवार पर ध्यान दो

बचपन की मस्ती ❤️❤️
05/10/2024

बचपन की मस्ती ❤️❤️

Address

Barmer

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bhai Behan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bhai Behan:

Share