21/11/2025
आजकल सोशल मिडिया पर सच्चाई और अच्छाई का साथ देने वाले, अच्छे कन्टेंट डालने वाले और सोशल मिडिया स्टार और इन्फ्लुजर् की पदवी धारण किए हुए नकली लोगों की हालत का जिक्र पर पत्थर के माध्यम से.....
आज सुबह सुबह किसी काम के लिए घर से बाहर जाना हुआ पैदल हि चल दिए क्योंकि हम कोई स्टार नहीं है इसलिए। थोड़ी दूर गए तो देखा सड़क पर एक बहुमूल्य पत्थर ऐसे ही पडा था, हर आने जाने वाला राहगीर ठोकर मार कर उस पत्थर को अनदेखा करके आगे बढ़ रहा था
जब मेरी नज़र उस पत्थर पर पड़ी तो उससे उसकी दास्तां पूछी तो पत्थर ने बड़ी भावुकता से कहा " मैं एक अच्छी खान का बेशकीमती पत्थर हूँ लेकिन आज मैं यहाँ सड़क पर धूप- छाँव व बदलते मौसम की मार और आने जाने राहगीरों की ठोकर खा रहा हूँ लेकिन मुझे किसी ने जानने की कोशिश नहीं कि जिसकी वजह से में बेशकीमती होते हुए भी ऐसे उपेक्षित पड़ा हूँ।" मैंने भी उसकी बात सुनकर थोड़ा अफ़सोस जताया और आगे बढ़ गई
थोड़ी दूर जाने के बाद देखा कुछ लोगों की भीड़ इकट्ठा हो रखी थी तो मैंने भी उत्सुकतावस अपने कदमों को उस ओर बढ़ाने शुरू किये, वहां जाकर देखा तो एक निम्न किस्म की खान ( बिना क्वालिटी की खदान) का एक बेहद खराब पत्थर पड़ा था, तो मैंने लोगों से पूछा यहाँ क्या हो रहा है भाई तो किसी ने जवाब दिया "ये पत्थर देख रहे हो यह अमूल्य और चमत्कारी पत्थर है।"
मैंने पुछ- आपको कैसे पता वो अमूल्य और चमत्कारी है?
तो वो बोले:- हमने भी सुना है हकीकत क्या है पता नहीं।
तो मैंने सोचा और जानकारी इकट्टी की जाए तो पता चला यह पत्थर किसी गाड़ी से गिर गया था और सड़क पर पड़ा था उसी वक्त कोई राहगीर उधर से निकला और उससे टकराकर गिरते गिरते बचा तो उसने इसे किनारे रख दिया है और उस पर लिख दिया " आप बड़े कीमती और चमत्कारी हो।"
फिर क्या था लोगों की भीड़ जमने लगी कोई दूर खड़ा आशीर्वाद ले रहा है कोई उसे लिपटकर सुकून महसूस कर रहा है, कोई इस आस में है कि काश एक दिन के लिए ये मुझे मिल जाए।
मतलब उस चमत्कारी और निम्न कोटि की खान से निकले पत्थर की फेन फॉलोविंग देखिये।
मैने मन ही मन मुस्कराते हुए उस पत्थर देवता को नमन किया और वहाँ से चल दी।
अब पूरे रास्ते में यही बात चल रही है दिमाग में कि कौन महान है, और आज के लोग किसमें ज्यादा रूचि रखते है। लोगों की परख और मानसिकता कैसी है।
🙏😂 भावार्थ को समझने की कोशिश करें अन्यथा ना 🙏😂 Anita Choudhary GreatestHighlights