Anita Choudhary

Anita Choudhary मैं एक सामाजिक कार्यकर्त्ता, शिक्षिका, लेखिका, वक्ता और एक जिम्मेदार नागरिक हूँ। देशहित में समर्पित ज
(1)

समाज सेवा सर्वोपरी, मानव एवं सम्पूर्ण जीव जगत के हित मे जीवन समर्पित

21/11/2025

आजकल सोशल मिडिया पर सच्चाई और अच्छाई का साथ देने वाले, अच्छे कन्टेंट डालने वाले और सोशल मिडिया स्टार और इन्फ्लुजर् की पदवी धारण किए हुए नकली लोगों की हालत का जिक्र पर पत्थर के माध्यम से.....
आज सुबह सुबह किसी काम के लिए घर से बाहर जाना हुआ पैदल हि चल दिए क्योंकि हम कोई स्टार नहीं है इसलिए। थोड़ी दूर गए तो देखा सड़क पर एक बहुमूल्य पत्थर ऐसे ही पडा था, हर आने जाने वाला राहगीर ठोकर मार कर उस पत्थर को अनदेखा करके आगे बढ़ रहा था

जब मेरी नज़र उस पत्थर पर पड़ी तो उससे उसकी दास्तां पूछी तो पत्थर ने बड़ी भावुकता से कहा " मैं एक अच्छी खान का बेशकीमती पत्थर हूँ लेकिन आज मैं यहाँ सड़क पर धूप- छाँव व बदलते मौसम की मार और आने जाने राहगीरों की ठोकर खा रहा हूँ लेकिन मुझे किसी ने जानने की कोशिश नहीं कि जिसकी वजह से में बेशकीमती होते हुए भी ऐसे उपेक्षित पड़ा हूँ।" मैंने भी उसकी बात सुनकर थोड़ा अफ़सोस जताया और आगे बढ़ गई
थोड़ी दूर जाने के बाद देखा कुछ लोगों की भीड़ इकट्ठा हो रखी थी तो मैंने भी उत्सुकतावस अपने कदमों को उस ओर बढ़ाने शुरू किये, वहां जाकर देखा तो एक निम्न किस्म की खान ( बिना क्वालिटी की खदान) का एक बेहद खराब पत्थर पड़ा था, तो मैंने लोगों से पूछा यहाँ क्या हो रहा है भाई तो किसी ने जवाब दिया "ये पत्थर देख रहे हो यह अमूल्य और चमत्कारी पत्थर है।"
मैंने पुछ- आपको कैसे पता वो अमूल्य और चमत्कारी है?
तो वो बोले:- हमने भी सुना है हकीकत क्या है पता नहीं।
तो मैंने सोचा और जानकारी इकट्टी की जाए तो पता चला यह पत्थर किसी गाड़ी से गिर गया था और सड़क पर पड़ा था उसी वक्त कोई राहगीर उधर से निकला और उससे टकराकर गिरते गिरते बचा तो उसने इसे किनारे रख दिया है और उस पर लिख दिया " आप बड़े कीमती और चमत्कारी हो।"
फिर क्या था लोगों की भीड़ जमने लगी कोई दूर खड़ा आशीर्वाद ले रहा है कोई उसे लिपटकर सुकून महसूस कर रहा है, कोई इस आस में है कि काश एक दिन के लिए ये मुझे मिल जाए।
मतलब उस चमत्कारी और निम्न कोटि की खान से निकले पत्थर की फेन फॉलोविंग देखिये।
मैने मन ही मन मुस्कराते हुए उस पत्थर देवता को नमन किया और वहाँ से चल दी।
अब पूरे रास्ते में यही बात चल रही है दिमाग में कि कौन महान है, और आज के लोग किसमें ज्यादा रूचि रखते है। लोगों की परख और मानसिकता कैसी है।
🙏😂 भावार्थ को समझने की कोशिश करें अन्यथा ना 🙏😂 Anita Choudhary GreatestHighlights

नमस्कार🙏 मैं आपसे एक छोटी सी हेल्प के लिए गुजारिश कर रही हूं कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बच्चें जो शुल्क वहन...
13/11/2025

नमस्कार🙏 मैं आपसे एक छोटी सी हेल्प के लिए गुजारिश कर रही हूं कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बच्चें जो शुल्क वहन करके तैयारी नहीं कर सकते उनके लिए मैंने एक योजना बनाई है यूट्यूब चैनल के माध्यम से सभी प्रतियोगिताओं के सभी विषयों की विस्तृत और व्याख्यात्मक कक्षाएं शुरू कर रही हूं जिसमें घर बैठी माताएं, बहनें और वो बंधु जो ऑफलाइन कोचिंग में नहीं जा सकते तथा कोचिंगों की भारी फीस वहन करने में असमर्थ हैं।
इसके लिए मुझे आप सभी से हेल्प की जरूरत है आप यूट्यूब चैनल पर उन बच्चों को जोड़ने का प्रयास करे जिनको ये जरूरत है उन तक ये संदेश जरूर पहुंचाए।
🙏 मैं भी एक छोटे से प्रयास से शिक्षा को हर घर तक ले जाने का संकल्प लेना चाहती हूँ लेकिन मुझे आप जैसे बड़े बुजुर्गों और सफल व्यक्तियों का मार्गदर्शन और सपोर्ट चाहिए @टॉप फ़ैन

मेरा उद्देश्य शिक्षा को बढ़ावा देना और समाज को एक नई दिशा देना है, इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए हम प्रतियोगी पर...

05/08/2025

💐🥺 किसानों व मजदूरों की प्रखर आवाज तथा कई राज्यों के राज्यपाल रहे चौधरी सत्यपाल जी मलिक के निधन हो जाने के समाचार अत्यंत दुःखद व पीड़ादायक है।
🙏मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि उनकी दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें @टॉप फ़ैन

🥺अश्रुपूरित सादर श्रध्दाजंलि💐थार परिवार की वरिष्ठ सदस्या, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, पूर्व जिला प्रमुख बाङमेर आदरणीया म...
05/08/2025

🥺अश्रुपूरित सादर श्रध्दाजंलि💐
थार परिवार की वरिष्ठ सदस्या, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, पूर्व जिला प्रमुख बाङमेर आदरणीया मदन कौर जी बाई जी के दुःखद निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है।
📌एक युग का अंत
उनका जीवन सरलता, सेवा और समर्पण की मिसाल था।

17/07/2025

🙏राम राम सा आप सभी भाई बन्धुओं और मित्रों का👩‍❤️‍👩
क्या हाल चाल है सबके

17/07/2025

क्या जमाना आ गया है भाई लोगों🥺🙏
सब लोग बस एक दूसरे को नीचा दिखाने की होड़ में लगे हुए है, सोशल इन्फ्लुसर में आपसी तनातनी है कि कोई मसाला मिल जाए और उसके चक्कर में अच्छी खासी फेन फोल्लोविग बना ली जाए, बच्चे, बूढ़े, नौजवान सबको बस न्यू रिलीज हुई फिल्म को पहले देखने की ललक।
आधुनिकता के युग में हम लोग किस दिशा में जा रहे है किसी को कुछ पता नहीं, हर किसी को प्यास है कि दूसरे की इज्जत उछले और हम लोग उसकी वाहवाही लुटे।
सोशल मिडिया पर ऐसे घटिया विडीओ डालने वाले ऐसे कांड करने वालों से ज्यादा गए गुज़रे होते है क्योंकि उन्होंने तो ये काम चोरी-छिपे किया था उस टाइम किसी अन्य की मानसिकता पर कोई असर नहीं हुआ,लेकिन तुम लोग ये विडीओ वायरल कर कर के सब लोगों की मानसिकता को बिगाड़ रहे हो।
आज के जमाने में 5 साल के बालक से लगाकर 85 साल के बुजुर्ग तक सभी सोशल मिडिया का उपयोग कर रहे है जब वो ऐसे विडीओ और फोटो देखते है तो उनकी भी भावनाएं भ्रष्ट होती है।
अगर वास्तव में ऐसे कृत्य करने वाले लोगों को दंड देना चाहते हो तो सामाजिक स्तर पर क़ानून या पंचायत के माध्यम से करो, यहाँ सोशल मिडिया पर रायता फैलाने से क्या हासिल होगा।
काफी सोशल मीडिया यूजर को मेरी पोस्ट से परेशानी होगा किंतु मेरा कहना है कि आज के जमाने में कोई दूध का धुला हुआ नहीं है सब के घट में पाप है लेकिन जिनके बुरे दिन आए हुए है उनके घड़े फुट रहे हैं।
आजकल "डूईया( चम्मच) उठ कर ढक्कनी(ढक्कन) को मेणा(ताना) दे, के बाई तू इति काई लूलूडी रेवे" @टॉप फ़ैन

30/05/2025

नमस्कार
मित्रों कैसे हो आप सभी🙏✨

💐🥲🙏
14/02/2025

💐🥲🙏

🥲😭💐
14/02/2025

🥲😭💐

😭😭
14/02/2025

😭😭

🥲
14/02/2025

🥲

Address

Barmer

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Anita Choudhary posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Anita Choudhary:

Share