PAL PAL KI NAZAR

PAL PAL KI NAZAR 24x7

02/11/2025

जोधपुर से बड़ी खबर
खड़े ट्रेलर में घुसी बस, 18 की मौत
फलोदी जिले के मतोड़ा क्षेत्र में बड़ा हादसा

23/10/2025

उल्टा चोर कोतवाल को डांटे✍🏼
प्रतापगढ Sdm छोटूलाल शर्मा पेट्रोल पंप पर धोश जमाते हुए और फिर कल साहब की पत्नी ने पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के खिलाफ व लज्जा भंग व मारपीट का मामला दर्ज करवा दिया.........

11/10/2025

#जोधपुर पिछले दो दिनों से जोधपुर जिले के ओसियां क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक लड़की पुलिस को बुलाकर एक लड़के के साथ चली जाती है।
इस घटना के बाद लड़की के माता-पिता भी सामने आए और उन्होंने बताया कि उनकी बेटी पहले से ही विवाहित है और यहां पढ़ाई कर रही थी। दो महीने पहले भी वह पुणे चली गई थी, तब परिवार के लोग उसे वापस लेकर आए थे। परिजनों का कहना है कि उन्हें यह नहीं पता कि बेटी के मन में क्या चल रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि बेटी के मन में हैं कि आगे चलकर वह खु*द का बिजनेस शुरू करने की मन में सोच रही होगी l आपको क्या लगता है कमेंट में बताइए ?
पिता का कहना लड़की नारी निकेतन गई,आगे पढ़ाई करने का इरादा है,

सुप्रीम कोर्ट का आदेश, अब पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज करना आसान नहींसरकार की आलोचना के लिए किसी पत्रकार के खिलाफ मुकदमा दर्...
08/10/2025

सुप्रीम कोर्ट का आदेश, अब पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज करना आसान नहीं

सरकार की आलोचना के लिए किसी पत्रकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं होना चाहिएः सुप्रीम कोर्ट

बालोतरा/दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने पत्रकार अभिषेक उपाध्याय की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है।कोर्ट ने यूपी पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।कोर्ट ने अपने आदेश में लिखा है, कि पत्रकार को उसके विचार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता संविधान के अनुच्छेद 19(1) से सुरक्षित है। केवल सरकार की आलोचना के लिए किसी पत्रकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं होना चाहिए।

06/10/2025

#पचपदरा वृन्दावन धाम भगवती आश्रम में शरद पूर्णिमा को सैकड़ो श्रद्धालु को दवाई वितरण ,खिर पिलाईं गई, सैकड़ो श्रद्धालु पहुंचे आश्रम, आश्रम की ओर से सभी व्यवस्था रही सराहनीय।।
#भगवतीआश्रम
#शरदपुर्णिमा

06/10/2025

सेवा पखवाड़ा के तहत बांठिया ने किया जनसंपर्क, जनकल्याणकारी योजनाओं से कराया अवगत

श्री गुरुकृपा वेद विद्यालय में बटुकों ने वैदिक मंत्रोच्चार से किया बांठिया का स्वागत

बालोतरा।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपत बांठिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर प्रदेश भाजपा द्वारा चलाये जा रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जाकर व्यापारियों से वार्ता की।
सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य बांठिया ने क्षेत्र के दुदवा गाँव मे दुकानदारों से वार्ता कर जीएसटी रिफॉर्म के बारे में जानकारी देते हुए केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत करवाते हुए लाभ लेने का आव्हान किया।
उन्होंने ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने पिछले दस वर्षों में देश की आर्थिक संरचना को मजबूत किया है। जीएसटी सुधार (GST Reforms) के माध्यम से व्यापार जगत को एक पारदर्शी और सरल कर प्रणाली मिली है, जिससे व्यापार में सुगमता आई है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार “सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास” की नीति पर कार्य कर रही है, और इसी दिशा में अनेक जनकल्याणकारी योजनाएँ लागू की गई हैं — जिनसे आमजन, किसान, व्यापारी और युवाओं को प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा हैबांठिया ने कहा कि भाजपा केवल राजनीति नहीं बल्कि सेवा का माध्यम है। सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ता प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को “सेवा, समर्पण और जनकल्याण” के रूप में मना रहे हैं।इस दौरान भाजपा महामंत्री कमल प्रजापत,युवा नेता अशोक जोशी,किशनाराम मेघवाल,सवाई भील, सवाई प्रजापत सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

श्री गुरुकृपा वेद विद्यालय का किया अवलोकन:-
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य बांठिया ने बायतु क्षेत्र में संचालित श्री गुरुकृपा वेद विद्यालय संस्थान का अवलोकन कर बटुकों (विद्यार्थियों) से चर्चा की।इस दौरान बांठिया का बटुकों (विद्यार्थियों) द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
सस्थान संरक्षक दमाराम गौड़ सहित अन्य प्रतिनिधियों ने जानकारी साझा की।इस दौरान बांठिया ने कहा कि वैदिक काल में जिस शिक्षा प्रणाली का विकास हुआ उसे वैदिक शिक्षा प्रणाली कहते है। पूरे वैदिक काल में शिक्षा का प्रशासन एवं संगठन तो सामान्यतः एक सा रहा परन्तु समय की परिस्थितियों और ज्ञान एवं कला कौशल के क्षेत्र में विकास के साथ-साथ उसकी पाठ्यचर्या और शिक्षण विधियों में विकास होता रहा। उन्होंने ने कहा कि वैदिक शिक्षा प्रणाली आधुनिक भारतीय शिक्षा प्रणाली का नींव का पत्थर है। उसी के आधार पर आधुनिक शिक्षा प्रणाली का विकास हुआ है। सच बात तो यह है कि वैदिक कालीन शिक्षा प्रणाली हमारी संस्कृति पर आधारित थी और संस्कृति से हम अलग हो नहीं सकते। आज भी हमारी शिक्षा के उद्देश्य मूल रूप से वही हैं जो वैदिक काल में थे। वैदिक काल की भाँति हम आज भी समस्त ज्ञान-
विज्ञान, कौशल और तकनीकी को शिक्षा की पाठ्यचर्या में सम्मिलित करते हैं। आज भी शिक्षक और शिक्षार्थियों के बीच मधुर सम्बन्ध स्थापित है।

02/10/2025

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 साल पुरे होने पर पुरे देश में शताब्दी समारोह कार्यक्रम आयोजित हुए।

जोधपुर में दो स्पा सेंटर पर कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है, ये भी पता चला है की कई नामी लोग इस स्पा सेंटर पर जाते थे, वहा...
02/10/2025

जोधपुर में दो स्पा सेंटर पर कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है, ये भी पता चला है की कई नामी लोग इस स्पा सेंटर पर जाते थे, वहाँ काम करने वाली एक विदेशी युवती HIV पॉजिटिव पाई गई है जिससे कई बड़े घरों में टेंशन बढ़ गई है वही इस स्पा कार्यवाही मे तीन विदेशी महिलाओ सहित 15 लोग गिरफ्तार #पब्लिकरिएक्शन

02/10/2025

बुराई पर अच्छाई की विजय के महापर्व 'विजयादशमी' की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं

20/09/2025

#बहरोड जिले के औद्योगिक क्षेत्र में #पेंट बनाने वाली कंपनी #फटा #बॉयलर

18/09/2025

#बाड़मे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा 19 सितंबर से 21तक, 19 परीक्षा केन्द्रों पर प्रत्येक पारी में 5016 अभ्यर्थी शामिल होंगे
परीक्षा आयोजन के लिए माकूल इंतजाम,बाड़मेर के लिए जोधपुर से चलेगी परीक्षा स्पेशल रेलगाड़ी
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से बाड़मेर जिला मुख्यालय पर 19 से 21 सितंबर तक 19 परीक्षा केन्द्रों पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा आयोजित होगी इस दौरान प्रत्येक पारी में 5016 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे परीक्षा आयोजन के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से माकूल इंतजाम किए गए है रोडवेज बसों के अलावा रेलवे की ओर से जोधपुर से बाड़मेर के लिए परीक्षा स्पेशल रेलगाड़ियां चलाई जाएगी
परीक्षा समन्वयक एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत ने बताया कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी प्रश्न पत्र पुस्तिका अपने साथ घर नहीं ले जा सकेंगे और परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले संबंधित परीक्षा केन्द्र का गेट बंद हो जाएगा अभ्यर्थियों को परीक्षा से दो घंटे पहले संबंधित सेंटर पर पहुंचना होगा उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान नकल एवं अवांछनीय गतिविधियों की रोकथाम के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से माकूल इंतजाम किए गए है परीक्षा केन्द्रों पर पर्यवेक्षकों के साथ पर्याप्त मात्रा मंे पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा में प्रथम पारी का समय प्रातः 10 से 12 बजे एवं दूसरी पारी का समय दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक रहेगा उन्होंने बताया कि केन्द्राधीक्षकों परीक्षा केन्द्र के गेट बंद होने से पांच मिनट पहले गेट पर आवश्यक रूप से पहुंचने के निर्देश दिए गए है परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के समय अभ्यर्थियों के पहचान पत्र की फोटो और एडमिट कार्ड पर लगी फोटो का चेहरा मिलना जरूरी है, अन्यथा प्रवेश नहीं दिया जाएगा उन्हांेने बताया कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा के दौरान 19 से 21 सितंबर तक सोशल मीडिया पर पेपर के एनालिसिस करने पर रोक लगाई गई है पेपर समाप्ति के बाद कोचिंग संचालक, टीचर या फिर कोई अन्य व्यक्ति पेपर को लेकर सोशल मीडिया पर एनालिसिस या डिस्कशन नहीं कर सकेगा
*अनुचित साधनों के उपयोग पर होगी कड़ी कार्यवाही* अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत ने बताया कि परीक्षा संचालन में किसी प्रकार से अनुचित साधनों का उपयोग, अनियमित एवं अविधिपूर्वक गतिविधियों अधिनियम की धारा 2 (च) के अन्तर्गत यथा परिभाषित में संलिप्तता पाई जाती है तो उनके विरूद्ध राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा भर्ती के अनुचित साधनों की रोकथाम के अध्युपाय अधिनियम 2022 एवं (संशोधन) अधिनियम, 2023 के संख्यांक (17) के अनुसार 10 लाख से लेकर अधिकतम 10 करोड़ रूपए तक के दंड तथा 10 वर्ष से लेकर आजीवन कारावास तक की सजा के प्रावधान किया गया है इसके तहत कठोर दंडात्मक कानूनी कार्यवाही की जा सकती है ऐसे परीक्षार्थियों को आगामी परीक्षा देने से विवर्जित भी किया जाएगा उन्होंने बताया कि यह कानून परीक्षार्थियों के अलावा उन सब पर भी लागू होगा,जो परीक्षा संचालन में शामिल है
*अभ्यर्थियों के लिए यह रहेगा ड्रेस कोड* परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को जिंस पहनकर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी महिला अभ्यर्थियों को बालों में सामान्य रबड़ बैड पहन कर आने पर ही प्रवेश दिया जाएगा परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर आना होगा अभ्यर्थियों की सख्ती से जांच पड़ताल करने के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा पुरुष अभ्यर्थी को आधी-पूरी बाजू का शर्ट, टी-शर्ट पहन कर आने पर ही परीक्षा केन्द्र मंे प्रवेश दिया जाएगा जबकि महिला अभ्यर्थी सलवार सूट, साड़ी, आधी-पूरी बाजू का कुर्ता पहन कर आ सकते हैं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती के दौरान परीक्षार्थी 19 से 23 सितंबर तक सरकारी बसों में प्रवेश पत्र दिखाकर निःशुल्क यात्रा कर सकेंगे
*बाड़मेर-जोधपुर परीक्षा स्पेशल 19 एवं 20 को* ट्रेन 04825 बाड़मेर-जोधपुर परीक्षा स्पेशल 19 एवं 20 सितंबर को 2 ट्रिप के लिए चलेगी ट्रेन बाड़मेर से रात्रि 12.30 बजे प्रस्थान कर सुबह 5.30 बजे जोधपुर पहुंचेगी। जबकि ट्रेन 04826 जोधपुर-बाड़मेर परीक्षा स्पेशल 19 एवं 20 तक 2 ट्रिप के लिए संचालित होगी। यह ट्रेन वापसी में जोधपुर से शाम 5.30 बजे प्रस्थान कर रात्रि 11 बजे बाड़मेर पहुंच जाएगी इनका बायतु, बालोतरा, समदड़ी, धुंधाड़ा, लूनी, बासनी एवं भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर ठहराव होगा। इसमें अभ्यर्थियों के लिए 11 अनारक्षित स्लीपर एवं 1 एसएलआर सहित कुल 12 कोच लगेंगे

Address

Barmer

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when PAL PAL KI NAZAR posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share