The desert voice

The desert voice any time aveleable

26/03/2024

#बाड़मेर : सर्वसमाज की मीटिंग में फैसला, रविंद्र सिंह भाटी लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

Ravindra Singh Bhati

26/03/2024

आ गए आ गए
100% आ गए ...।
✌️
Ravindra Singh Bhati

सिंधी समाज के कथित युवा इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलोवर्स बढ़ाने के चक्कर में लड़कियों के कपड़े पहन कर समाज को बदनाम करन...
06/02/2024

सिंधी समाज के कथित युवा इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलोवर्स बढ़ाने के चक्कर में लड़कियों के कपड़े पहन कर समाज को बदनाम करने वाले विडियो बना रहे हैं
कृपया करके ऐसे लोगों का विरोध जताएं और फॉलो ना करें
ताकि हमारे समाज में कोई गलत संदेश न जाए और हमारी संस्कृति का भी बचाव हो
#सिन्धी_समाज #बाड़मेर #जैसलमेर
@फ़ॉलोअर्स

05/02/2024

- M***i Salman Azhari
***iSalmanAzhari

ऐसे मत निहारिए में बेचारा नहीं हूं बस वक्त साथ नहीं दे रहा है।मेरे इम्तिहानों के दिन चल रहे हैं ओर में लगातार फैल होते ज...
02/02/2024

ऐसे मत निहारिए में बेचारा नहीं हूं बस वक्त साथ नहीं दे रहा है।मेरे इम्तिहानों के दिन चल रहे हैं ओर में लगातार फैल होते जा रहा हूं फिर भी हिम्मत नहीं हारी लेकिन मेरी जो हिम्मत थी उन्होंने मेरा साथ छोड़ दिया है लेकिन मैं बेबस पड़ा हूं उसकी खबर तक नहीं है
ऐसे मत देखिये में सिर्फ बेबस हूं बेचारा नहीं हूं मेरा भी एक समय था जब हिन्दुस्तान के खजाने की चाबियां मेरी टेबल पर पड़ी रहती थी मेरे अपनों ने मेरे साथ अच्छा नहीं किया उन्होंने ही मुझे इम्तिहान देने के लिए अपनी सफ से धीरे धीरे काटना शुरू कर दिया ऐसी तो मेरी कोई ग़लती ही नहीं थी हमने जिस पेड़ को उगाने में सबसे ज्यादा पसीना बहाया जब वो पेड़ छायादार हुआ तो हमें ही बेदखल कर दिया गया
लेकिन फिर भी मैं खड़ा हूं उन लोगों के लिए जो मेरे से हजारों उम्मीदें लगाये बैठे हैं मुझे तो पता भी नहीं कि मेरे साथ अभी क्या क्या हुआ है
आपने देखा होगा बाहर दरवाजे पर चंद लोग टोपी ओर अजरख वाले मायूस खड़े हैं मेरा उनसे दूर दूर तक कोई रिश्ता नहीं है वो दूसरे धर्म को मानते हैं मेरा मजहब दूसरा है लेकिन फिर भी पता नहीं क्यों जब भी मैं मुसीबत में होता हूं तो उनकी रातों की नींदें हराम हो जाती है वो हमेशा मेरे साथ खड़े रहे यहां तक कि समाज ने भी एक समय के बाद मेरा साथ छोड़ दिया लेकिन इन दूसरे मजहब को मानने वाले लोगों ने मेरा साथ नहीं छोड़ा क्योंकि मेरे परिवार ने यही सब कमाया है जो आज दरवाजे के बाहर मायूस खड़े रो रहे हैं, में चाहता तो इतना अमीर बन सकता था कि सल्तनत के सुल्तान भी लाइन में खड़े रहते लेकिन जब ये सोचा कि जाना तो खाली हाथ ही है
ऐसे मत निहारिए में फिर उठूंगा फिर लड़ूंगा क्यों कि बहुतों की उम्मीद अब भी मुझ में ही बसी है
बस आप सब दुआ करिये ये दिन भी गुजर जायें

गुजरो जो तुम इधर से तो गुजरो ये सोचकर
रहते हैं रंजोगम के मारे यहीं कहीं 😢

30/01/2024

*दुखद खबर_सड़क हादसे में पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह की पत्नी चित्रा सिंह का निधन, बेटा अभी गंभीर हालत में*😭😭

28/01/2024
26/01/2024

*दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त*

*मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी*
🇮🇳Happy republic day 🇮🇳❤️

22/01/2024

अपने सीनों में, मेरे ज़ख़्म को ताज़ा रखना
मेरी तामीर का, तुम फिर से इरादा रखना।

22/01/2024

Ravindra Singh Bhati

कौन कहता है की अमीन खान का आख़िरी चुनाव था !जब जब ईमानदारी बैबाकी ओर सच्चाई का नाम लिया जाऐगा तब तब अमीन खान को याद किया...
21/01/2024

कौन कहता है की अमीन खान का आख़िरी चुनाव था !
जब जब ईमानदारी बैबाकी ओर सच्चाई का नाम लिया जाऐगा तब तब अमीन खान को याद किया जाऐगा !!

आज के सूचना सहायक की परीक्षा में पूछा गया प्रश्न

Amin Khan
Salman Sher Khan

बहन क्रिकेटर अनीशा बानों कानासर (शिव) बाड़मेर का अंतराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट में चयन होने पर बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामन...
21/01/2024

बहन क्रिकेटर अनीशा बानों कानासर (शिव) बाड़मेर का अंतराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट में चयन होने पर बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं 💐

Anesa Bano

“उम्मीद कभी दुनियाँ से नहीं,दुनियाँ बनाने वाले से होनी चाहिए” ☝️
24/10/2023

“उम्मीद कभी दुनियाँ से नहीं,
दुनियाँ बनाने वाले से होनी चाहिए” ☝️

29/09/2023

सिंधी मुस्लिम कल्याण बोर्ड बनने पर सिंधी मुस्लिम संघर्ष समिति के सभी साथियों को बधाई..!!💐💐

28/09/2023

सिवाय इब्लिस के जहाँ में.....
सभी तो खुशियाँ मना रहे हैं____" 😕
سرکار کی آمد مرحباﷺ

माडल स्कूल देतानी के प्रिंसिपल पद पर कार्यरत इब्राहीम खान देतानी के साथ एक 12 वर्षीय बच्ची का इन्तकाल साथ ही कई बच्चों क...
24/09/2023

माडल स्कूल देतानी के प्रिंसिपल पद पर कार्यरत इब्राहीम खान देतानी के साथ एक 12 वर्षीय बच्ची का इन्तकाल साथ ही कई बच्चों के गम्भीर घायल होने की खबर दुखद है ।

शिक्षा जगत में अपनी ईमानदारी समर्पण की मिशाल व पिछड़े मुस्लिम समाज में शिक्षा की क्रान्ति लाने का काम आप कर रहे थे आप ।

अपने बूते अशिक्षित मुस्लिम समुदाय को शिक्षा जगत में जोड़ने के साथ साथ माडल स्कूल देतानी में एक बेहतर शिक्षा का माहौल आपने बनाकर सभी के लिए प्रेरणादायी कार्य कर रहे थे ।

एक शिक्षक की क्षति समाज की नस्लों की क्षति होती है आपके जाने के साथ साथ समाज की अपूरणीय क्षति हुई है ।

अल्लाह से दुआ है मरहूम को मगफिरत अता
करें परिवार को सब्र अता करे
तथा जो बच्चे घायल है उनको शिफ़ा अता करे ।

प्लीज घायल बच्चों के लिए दुआ की गुज़ारिश 🤲

Address

Barmer

Telephone

+919588095348

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The desert voice posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The desert voice:

Share