09/04/2025
महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के सावली तहसील का सदागड हेटी गांव अब पूरे जिले में मिसाल बन गया है। यह गांव राज्य का पहला ऐसा आदिवासी सौर गांव बन गया है जहां गर्मी के इस मौसम में भी बिजली का बिल शून्य आ रहा है। गांव में कुल 19 घर और एक स्कूल है। सभी घरों की छतों पर एक-एक किलोवाट के सोलर पैनल लगाए गए हैं, जबकि स्कूल के लिए एक अलग सौर परियोजना स्थापित की गई है। कुल मिलाकर 20 किलोवाट सौर ऊर्जा की स्थापना की गई है, जिससे हर महीने करीब 2400 यूनिट बिजली बन रही है। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत गांव के लोगों को प्रति किलोवाट 30,000 रुपये की सब्सिडी का फायदा मिला है। इस योजना को सिर्फ 20 दिनों में जमीन पर उतारा गया। महावितरण, जिला प्रशासन और जिला परिषद ने मिलकर सभी जरूरी कदम उठाए और ग्रामीणों की आर्थिक मदद के लिए एक स्थानीय को-ऑपरेटिव संस्था ने लोन भी उपलब्ध कराया। अब यह गांव पूरी तरह सौर ऊर्जा पर चल रहा है और यहां के लोगों को बिजली बिल की चिंता नहीं करनी पड़ रही।
Jay shree shyam Solar Solution
Ministry of New and Renewable Energy (MNRE), Government of India
PMO India
[Solar-powered village, Chandrapur success story, renewable energy India]