Manoj Singh

Manoj Singh

 #ब्रेकिंग: ईरान-इज़रायल संघर्ष बढ़ने के बीच कतर ने अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है।
23/06/2025

#ब्रेकिंग: ईरान-इज़रायल संघर्ष बढ़ने के बीच कतर ने अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है।

23/06/2025

मैं पहले बदमाश को भगा देता हूँ फिर उसके घर छापा मारने का नाटक करता हूँ।
#यूपी #कानपुर पुलिस के दरोगा आदित्य बाजपेई ने बदमाश अनूप शुक्ला को अपने सामने भगा दिया। दरोगा के कुछ सेकेंड बाद ही 2 गाड़ियों में पुलिस फोर्स वहां दबिश दी। तब तक बदमाश भाग चुका था। DCP ने दरोगा आदित्य बाजपेई और सिपाही विजय राज को सस्पेंड करने का आदेश दिया। पुलिस कमिश्नर ने दोनों पर जांच बैठाई।

CCTV फुटेज में बदमाश ट्रॉली बैग लेकर दरोगा के सामने आराम से जाता दिखाई दे रहा है 👇

कुछ समय पहले अमेरिका ने ईरान के सभी तीनों परमाणु ठिकानों पर 5 से 30 टन का बंम गिरा कर नष्ट करने का दावा किया। सभी परमाणु...
22/06/2025

कुछ समय पहले अमेरिका ने ईरान के सभी तीनों परमाणु ठिकानों पर 5 से 30 टन का बंम गिरा कर नष्ट करने का दावा किया।
सभी परमाणु ठिकाने 90 मीटर पहाड़ के नीचे थे।

AI 171 का ब्लैक बॉक्स मिला, BJ मेडिकल कॉलेज के मलबे में से मिला ब्लैक बॉक्स…Emergency Locator Transmeter👇
13/06/2025

AI 171 का ब्लैक बॉक्स मिला, BJ मेडिकल कॉलेज के मलबे में से मिला ब्लैक बॉक्स…

Emergency Locator Transmeter👇

12/06/2025

उड़ते ही 50 सेकेंड में क्रैश हो गया एयर इंडिया का विमान !!

12/06/2025

अहमदाबाद विमान दुर्घटना में विश्वाश कुमार रमेश की जान बच गई है,सीट 11 ए दुर्घटना में बच गए हैं।

11/06/2025

पाकिस्तानी नागरिक सिराजुल हक लॉन्ग टर्म वीजा पर भारत आया। 10 साल पहले सिराजुल ने सेटिंग करके भारत का पेनकार्ड बनवा लिया। इसी कार्ड के जरिए उसने आधार कार्ड, वोटर कार्ड, आयुष्मान कार्ड बनवा लिए उसकी हेल्प चांद अख्तर और शेख सूबेदार ने की आज UP की कुशीनगर पुलिस ने तीनों को पकड़ा है।

यूपी के जिला सिद्धार्थनगर में संगीता पति कन्नन को कार से लेकर मंदिर गई। प्रसाद में जहर मिला दिया। बेहोश होते ही बॉयफ्रें...
11/06/2025

यूपी के जिला सिद्धार्थनगर में संगीता पति कन्नन को कार से लेकर मंदिर गई। प्रसाद में जहर मिला दिया। बेहोश होते ही बॉयफ्रेंड संग मिलकर पति को पुल से नदी में धक्का दे दिया। पुलिस ने संगीता और बॉयफ्रेंड अनिल शुक्ला को गिरफ्तार किया। दोनों का 5 साल से अफेयर था, पति विरोध करता था।

11/06/2025

उत्तर प्रदेश – गोंडा के BJP जिलाध्यक्ष अमर किशोर को पार्टी से निकाला गया !!

अमर किशोर जिलाध्यक्ष होने के नाते पार्टी की बीमार/निष्ठावान महिला कार्यकर्ता को रात में पार्टी दफ्तर पर लाए थे और "चक्कर" आने पर बाहों का सहारा देते दिखे थे।

11/06/2025

नोएडा पुलिस ने "भारत 24" न्यूज चैनल की एंकर #शाजिया_निसार और "अमर उजाला" डिजिटल के एंकर आदर्श झा को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

शाजिया के घर से पुलिस को 34.50 लाख रुपए कैश मिला। इन पर चैनल के वरिष्ठ लोगों को यौन शोषण के आरोप में फंसाने की धमकी देकर 65 करोड़ रुपए रंगदारी मांगने का आरोप है।

"भारत 24" प्रबंधन ने ये FIR कराई थी, जिसके प्रमुख जगदीश चंद्रा हैं।

यूपी : वाराणसी पुलिस ने पैसा लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन कराने वाले 21 कथित पंडा–पुजारियों को गिरफ्तार कर जेल भेज...
10/06/2025

यूपी : वाराणसी पुलिस ने पैसा लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन कराने वाले 21 कथित पंडा–पुजारियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

निखिल पांडेय, प्रतीक सिंह, माेनू सिंह, गुरुप्रसाद जायसवाल, विशाल पांडेय, ईशान मिश्रा, विनायक मिश्रा, संकठा प्रसाद, लकी पांडेय, राजू पांडेय, रंधावा विश्वकर्मा, अमीर, छोटू पांडेय, संजय पांडेय, मनीष पांडेय, सचिन जायसवाल, गोलू साहनी, अजय कुमार, बृजेश कुमार, पवन साहनी, अजय जेल भेजे गए।

10/06/2025

#यूपी #कौशांबी रेप कांड पुलिस ने बिना किसी सबूत के रेप के आरोपी का चालान कर दिया था आरोपी को कोर्ट ने छोड़ दिया।

Address

Basti

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Manoj Singh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share